Mann Livenews Faridabad

Mann Livenews Faridabad As news Channel

Haryana ka naya Mantri mandal
21/10/2024

Haryana ka naya Mantri mandal

*मंझावली पुल, तिगांव रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें: राज्य मंत्री राजेश नागर**- जिन भी विकास कार्यों में दे...
21/10/2024

*मंझावली पुल, तिगांव रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें: राज्य मंत्री राजेश नागर*

*- जिन भी विकास कार्यों में देरी हुई उससे संबंधित अधिकारियों पर विजलेंस जांच करने के आदेश दिए*

*- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वत्रन्त्र प्रभार मंत्री राजेश नागर ने जिला में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की*

फरीदाबाद, news आप की आवाज़ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जो भी रुके हुए विकास कार्य है उनको जल्द से जल्द पूरा कराएं क्योंकि देरी से मिला विकास व्यर्थ जाता है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वत्रन्त्र प्रभार मंत्री राजेश नागर ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने खेड़ी पूल से मंझावली रोड, बल्लभगढ़ मंझावली रोड, कौराली से छज्जूपुर रोड, कौराली से बुखारपुर रोड, भतौला से खेड़ीपुल सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करे और जिन भी विकास कार्यों में देरी हुई है उसके लिए सम्बंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ जांच बिठाई जाए और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसका साथ ही उन्होंने मंझावली पूल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए के विकास कार्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं लेकिन समयबद्ध तरीके से अभी तक पूरे नहीं हुए इसके लिए सम्बंधित अधिकारी पर विजलेंस जांच बैठने के आदेश भी दिए। राज्य मंत्री राजेश नागर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी ठेकेदार काम में ढील बरत रहा है उसका टेंडर रद करके किसी और को दिया जाए तथा आगे से प्रतिष्टित ठेकेदारों को ही टेंडर दिया जाए। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्बाध रूप से जिला में चल रहे विकास कामों का बेहतर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें और कोई भी अधिकारी किसी भी दबाव में न आकर ईमानदारी से अपने ड्यूटी को निर्वहन करें।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने नगर निगम अधिकारियों की आदेश दिए की दीपावली के त्यौहार के बाद जिस भी सड़क पर रेहड़ी पटरी या कोई भी अवैध कब्जा हो जिसकी वजह से वहां जाम की स्तिथि पैदा होती हो ऐसी जगह पर तुरंत कार्यवाही करके सड़को को जाममुक्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहाकि हम सबको मिलकर जिला फरीदाबाद को नंबर वन स्मार्ट सिटी बनाना है। इसलिए कोई भी अधिकारी काम में कोताही न बरते।

बैठक में पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल एमसीएफ कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास, एडीसी डॉ आनंद शर्मा, डीसीपी जसलीन कौर, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

फरीदाबाद में आई एम ए के चुनावों पर रजिस्ट्रार सोसाइटीज सचिन ने रोक लगा दी है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस समय चल रहे प...
21/10/2024

फरीदाबाद में आई एम ए के चुनावों पर रजिस्ट्रार सोसाइटीज सचिन ने रोक लगा दी है।

ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस समय चल रहे प्रधान डॉ दिनेश गुप्ता ने जो इलेक्शन कमीशन बनाया था,वो सोसाइटी के नियमों के विरुद्ध जा कर चुनाव कराना चाहते थे।और अपने कुछ खास साथियों को फिर से प्रधान बनाना चाहते थे।

उनकी गवर्निंग बॉडी भी रजिस्ट्रार से अप्रूव्ड नहीं थी। इस बारे डॉक्टर सुरेश अरोड़ा और डॉक्टर ललित हसीजा ने रजिस्टर के ऑफिस में एक पेटीशन लगाया,जिस पर संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार ने इस चुनाव पर रोक लगा दी है। मगर चुनाव आयोग के सदस्यों डॉ राजेश जेटली, डॉ आर एन रस्तोगी और डॉ अनिल गोयल ने इस स्टे ऑर्डर का उल्लंघन करते हुए, डॉ दिनेश गुप्ता को प्रधान घोषित कर दिया है। और डॉक्टर पुनीता हसीजा, डॉक्टर एम सी गुप्ता, डॉक्टर राजीव गुंबर, डॉक्टर अजय कपूर, डॉक्टर अनुज ढींगरा,डॉक्टर राकेश शर्मा के नॉमिनेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए।

इस बात पर सभी आईं एम ए के सदस्यों में काफ़ी रोष है
रजिस्टर सोसाइटीज को इस बारे आगे कार्यवाही करने के लिए गुजारिश की गई है।जिससे रजिस्ट्रार ने स्टे ऑर्डर का उल्लंघन करने पर डॉ दिनेश गुप्ता और डॉ राजेश जेटली को दुबारा से रिकॉर्ड पेश करने के कहा है और बैंक के अकाउंट को इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

डॉ सुरेश अरोड़ा, पूर्व प्रधान
डॉ पुनीता हसीजा, पूर्व प्रधान
डॉ ए के अग्रवाल, पूर्व प्रधान
डॉ आर एल मोगा, पूर्व प्रधान
डॉ एम सी गुप्ता, पूर्व प्रधान
डॉ पी के बब्बर, पूर्व प्रधान
डॉ एन के शर्मा, पूर्व प्रधान
डॉ बी के शर्मा, पूर्व प्रधान
डॉ ललित हसीजा, पूर्व प्रधान
डॉ बी के शर्मा, पूर्व प्रधान
डॉ एस पी जैन, पूर्व प्रधान

20/10/2024
तिगांव से विधायक राजेश नागर को राज्यमंत्री बनने से क्षेत्र की जनता बेहद खुश_ बदरपुर बॉर्डर से तिगांव तक किया जाएगा अभूतप...
20/10/2024

तिगांव से विधायक राजेश नागर को राज्यमंत्री बनने से क्षेत्र की जनता बेहद खुश

_ बदरपुर बॉर्डर से तिगांव तक किया जाएगा अभूतपूर्व स्वागत

_डीजे, डोल नंगाडे व फूल मालाओं से स्वागत कर निकाला जाएगा रोड शो

15 साल बाद तिगांव को व 47 साल बाद 84 पाल को मंत्री पद मिलने से इलाके में खुशी की लहर

स्वागत रोड शो के दौरान होती रहेगी हेलीकॉपटर से फूलों की वर्षा





चंडीगढ/फरीदाबाद

हरियाणा में फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र से राजेश नागर को हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने से खुशी का माहौल है। यह ऐसा मौका है, जब 47 साल बाद न केवल इलाके के 84 पाल के लाडले को मंत्री पद मिला है, अपितु परिसीमन के 15 साल बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र को पहला मंत्री मिला। जनता के आशीर्वाद से भाजपा में दमदार चेहरा के रूप में उभरे राजेश नागर के स्वागत के लिए इलाके के लोग पलकें बिछाएं हुए हैं। रविवार सुबह साढे 10 बजे चंडीगढ से बदरपुर बॉर्डर पहुंचने पर राज्य मंत्री राजेश नागर का अभूतपूर्व भव्य स्वागत किया जाएगा। जहां से वे डीजे, ढोल नंगाडों के साथ लंबा काफिला के बीच तिगांव तक पहुंचेंगे। इस स्वागत रोड शो के दौरान क्षेत्र की जनता अपने लाडले राजेश नागर का भव्य स्वागत करेगी। स्वागत के दौरान बात यह भी रहेगी कि स्वागत रोड शो के दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षों होती रहेगी।

47 साल बाद 84 पाल को एक बार फिर मंत्री पद का मिला सम्मान



वर्ष 1977 में यहां से 84 पाल के गजराज बहादुर नागर मंत्री रहे। उस समय यह क्षेत्र मेवला महाराजपुर विधानसभा में पडता था। इसी विधानसभा से भडाना पाल के महेंद्र प्रताप मंत्री तथा वर्ष 1996 में कृष्णपाल गुर्जर बंसी लाल सरकार में मंत्री रहे। मेवला महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र बडा होने के कारण तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो सका। वर्ष 2009 में परिसीमन होने के बाद तिगांव विधानसभा से भाजपा से कृष्णपाल गुर्जर फिर से विधायक बने। वर्ष 2014 में इस विधानसभा से कांग्रेस का विधायक चुना गया। इस दौरान विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज क्षेत्र की जनता ने वर्ष 2019 में कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा के राजेश नागर को विधायक चुना। इसके बाद तिगांव इलाके की तस्वीर बदलती चली गई। क्षेत्र में विकसित हुए ग्रेटर फरीदाबाद में मिनी भारत बसता है। शिक्षित, मृदुभाषी और अत्यंत सरल स्वभाव के धनी राजेश नागर सभी के चेहते बनते चले गए। परिणामस्वरूप जनता के निरंतर मिले प्यार व आशीर्वाद से वर्ष 2024 के आए चौकाने वाले चुनाव परिणामों ने कांग्रेस को एक बार फिर पटकनी देते हुए हुए राजेश नागर को दोबारा विधायक चुनकर चंडीगढ भेजा। जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह ने राजेश नागर को मंत्री की कुर्सी पर बैठाया और आशीर्वाद दिया। अब राजेश नागर को स्वतंत्र प्रभार से राज्यमंत्री बनने से क्षेत्र ही नहीं, पूरे प्रदेश में विकास की उम्मीद जगी है। जनता को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में तिगांव विधानसभा का नाम देश व प्रदेश में अलग दिखाई देगा।

19/10/2024

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचे विपुल गोयल। हुआ जोरदार स्वागत देखिए

"झूठ चाहे जितने भी चेहरे बदल ले, सच के सामने हार ही जाता है": विपुल गोयलफरीदाबाद: दशहरे के पावन अवसर पर फरीदाबाद के नवनि...
12/10/2024

"झूठ चाहे जितने भी चेहरे बदल ले, सच के सामने हार ही जाता है": विपुल गोयल

फरीदाबाद: दशहरे के पावन अवसर पर फरीदाबाद के नवनिर्वाचित विधायक विपुल गोयल ने तालाब रोड स्थित श्री बजरंग दल दशहरा कमिटी और सेक्टर 16 में श्री महावीर दल दशहरा कमेटी लैय्या बिरादरी द्वारा आयोजित दो अलग-अलग दशहरा कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दोनों कार्यक्रमों में विपुल गोयल ने समाज को धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया।

श्री महावीर दल दशहरा कमेटी के कार्यक्रम में सहभागिता

महावीर दल दशहरा कमेटी के अध्यक्ष श्री वासुदेव सलूजा, प्रधान आरटीएन धर्म बरेजा और महासचिव राज मिगलानी के नेतृत्व में आयोजित रावण दहन के दौरान विपुल गोयल ने धर्म के हित में एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य परविन्दर मल्होत्रा शंटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा, "अगर युद्ध धर्म के आधार पर लड़ा जाए, तो बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो, जीत सदैव अच्छाई की ही होती है।"

श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति

श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के प्रधान सन्नी नारंग, सह अध्यक्ष सतीश आहूजा, कोषाध्यक्ष हेमन्त खुराना, महासचिव पीयूष ग्रोवर, उपप्रधान सचिन शर्मा और संजय अरोड़ा ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का पगड़ी बांधकर, फूलों के गुलदस्ते भेंट कर, और स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित विपुल गोयल ने हरियाणा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि "हरियाणा में सभी भाजपा विधायकों में सबसे अधिक, रिकॉर्ड 65% वोट प्राप्त कर जीतने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि झूठ चाहे जितने भी चेहरे बदल ले, सच के सामने हार ही जाता है।" इस मौके पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को और भी गौरवशाली बना दिया।

धार्मिक यात्रा और रावण दहन की भव्यता

विपुल गोयल और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता और वीर बजरंगबली हनुमान के स्वरूपों के साथ नगर परिक्रमा की और बराही तालाब पहुंचे। वहां उन्होंने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों पर तीर चलाकर उन्हें अग्नि प्रज्वलित की, जिसके बाद पुतले धूं-धूं कर जल उठे और समस्त वातावरण धर्म और सत्य की जयकारों से गूंज उठा।

विपुल गोयल की इन दोनों कार्यक्रमों में उपस्थिति और उनके वक्तव्य ने स्पष्ट कर दिया कि, चाहे राजनीतिक मंच हो या सामाजिक, उनके लिए धर्म और सत्य का पालन ही सर्वोपरि है।

12/10/2024

कांग्रेस ने 20 विधानसभा सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग की है जिसमें फरीदाबाद से बड़खल, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद एनआईटी की सीट भी शामिल है

बुरे का अंत बुरा ही होता है - राजेश नागर तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर ने कई जगहों पर दशहरा कार्यक्रम में भागीदारी क...
12/10/2024

बुरे का अंत बुरा ही होता है - राजेश नागर
तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर ने कई जगहों पर दशहरा कार्यक्रम में भागीदारी की और रावण के पुतले का दहन किया

फ़रीदाबाद
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज दशहरा के दिन अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी की और जनता को दशहरा की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने रावण के पुतले का भी दहन किया।
विधायक राजेश नागर ने आज पुरी प्राणायाम, एसपीआर सोसाइटी, वर्ल्ड स्ट्रीट, इस्माइलपुर, सेक्टर 37 आदि स्थानों पर आयोजित दशहरा उत्सवों में भागीदारी कर लोगों के साथ संवाद किया। नागर ने कहा कि बुरे का अंत हमेशा बुरा ही होता है। रावण विद्वान होने के बावजूद अपनी बुराई के कारण आज हजारों वर्षों के बाद भी बुराई का प्रतीक बनकर सामने खड़ा है। नागर ने कहा कि हमें केवल पुतले का दहन करके ही नहीं रुक जाना चाहिए बल्कि अपने जीवन से समस्त बुराइयों को दूर कर देना चाहिए। नागर ने कहा कि हम सब ने अभी नौ दिन माता की नवरात्रि में भागीदारी कर अपने मन को निर्मल किया है और आज विजयदशमी के दिन बुराई के प्रतीक रावण को हम दहन कर रहे हैं तो प्रण भी लें कि अब किसी प्रकार की बुराई हमारे नजदीक नहीं आ पाएगी।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि जैसे हम और आप सभी दीवाली से पूर्व घर दफ्तर दुकान की सफाई करते हैं इसी प्रकार से हमें अपने समाज की सफाई भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को गंदा करने के लिए कोई अलग से लोग नहीं आते हैं बल्कि हमारे साथ ही रहते हैं। केवल हमारे द्वारा अनदेखा किया जाने के कारण ताकतवर हो जाते हैं। आज हम सबको प्रण लेना होगा कि हम समाज में व्याप्त हर प्रकार की बुराई के खिलाफ आवाज उठाएंगे और एकता के साथ देश व समाज को आगे बढ़ाएंगे।
राजेश नागर ने कहा कि कहते थे कि हरियाणा में कोई सरकार तीन बार नहीं आती लेकिन आप सभी ने तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार चुनकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकार्ड बताता है कि हरियाणा की जनता को विकास करने वाले मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंद हैं। मैं आप सभी को अपना वादा दोहराता हूं कि आप लोगों के लिए हमेशा सेवा में उपलब्ध रहूंगा और पहले से भी अधिक शक्ति के साथ क्षेत्र की सेवा करूंगा।

08/10/2024

Manmohan Bhadana - Winner🏆19340 votes
विजय प्राप्ति

08/10/2024

विपुल गोयल फरीदाबाद विधानसभा से जीत चुके हैं

08/10/2024

तिगांव विधानसभा सीट से राजेश नागर ने दर्ज की जीत

08/10/2024

बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से मूलचंद शर्मा ने दर्ज की जीत।

08/10/2024

1 तिगांव विधानसभा से राजेश नगर आगे l
2 फरीदाबाद विधानसभा से विपुल गोयल आगे
3 बल्लभगढ़ विधानसभा से मूलचंद शर्मा आगे
4 बड़खल विधानसभा से धनेश अदलखा आगे
5 फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फlगना आगे
6 पृथला से रघुवीर तेवतिया आगे

बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप का आह्वान एक मौका मुझे दीजिए, निश्चित रूप से क्षेत्र में बेहतर ब...
04/10/2024

बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप का आह्वान
एक मौका मुझे दीजिए, निश्चित रूप से क्षेत्र में बेहतर बदलाव करके दिखाऊंगा
कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप चुनाव से एक दिन पहले डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिले
हमारी टीम को एक-एक बूथ मजबूती के साथ संभालना होगा: विजय प्रताप
फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप चुनाव से एक दिन पहले डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिले। उन्होंने इस दौरान लोगों से कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का विकास आप सब पर निर्भर है। यदि एक मौका मुझे देते हैं तो निश्चित रूप से क्षेत्र में बेहतर बदलाव करके दिखाऊंगा। जो वादें कर रहे हैं निश्चित रूप से उन्हें पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। यही नहीं चुनाव की पूर्व संध्या पर विजय प्रताप ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करी। उन्होंने बूथों पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि एक-एक बूथ मजबूती के साथ संभालना होगा भाजपा सरकार के 10 साल आप लोगों ने देख लिए। इसके शासन में बडख़ल विधानसभा की क्या हालत हो गई। यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में हम अब आप सभी के साथ मिलकर बडख़ल क्षेत्र को बेहतर बनाना चाहते हैं। आज बडख़ल क्षेत्र में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। सडक़ें टूटी पड़ी हैं। सीवर लाइनें जाम होने से इनका पानी सडक़ों पर बह रहा है। पांच नंबर की मार्केट को देख लीजिए, वहां सालों से सीवर का पानी मुख्य रोड पर बह रहा है, लेकिन उक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ। जो विकास कार्य शुरू हुए वे पूरे ही नहीं हुए। जबकि इनके लिए जारी राशि कहां खत्म हो गई, यह किसी को पता नहीं। यदि सही तरीके से पैसा खर्च किया जाता तो ये काम अधूरे नहीं रहते। हमारा आप लोगों से आह्वान है कि एक मौका मुझे देकर देखिए। मैं वादा करता हूं कि आप लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा शहर को संवारने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है, लेकिन वहां बैठकर इस सरकार के नेताओं ने विकास की प्लानिंग न कर करप्शन की प्लानिंग कर करोड़ों रुपयों का गमन बिना विकास कार्य कराए ही कर दिया। ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का समय अब है। अपने वोट की ताकत से ऐसे लोगों को बाहर करें, जिन्होंने बडख़ल क्षेत्र का 10 साल में बुरा हाल कर दिया। उन्होंने कहा हरियाणा में सरकार बनेगी तो सवा दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसमें फरीदाबाद का भी हिस्सा होगा। इसके अलावा महिलाओं को हर माह 2 हजार रुपए सम्मान भत्ता दिया जाएगा। 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने के साथ ही बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन मिलेंगे। हर परिवार को 25 लाख का स्वास्थ बीमा मिलेगा। जिससे वह किसी भी निजी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।

03/10/2024
03/10/2024

मूलचंद शर्मा का निकला रोड शो l

आज साथियों के साथ नैन चौक से भड़ाना चौक तक पद यात्रा कर जनसंपर्क किया।आप सभी का उत्साह और साथ देखकर ह्रदय प्रफुल्लित है।...
03/10/2024

आज साथियों के साथ नैन चौक से भड़ाना चौक तक पद यात्रा कर जनसंपर्क किया।

आप सभी का उत्साह और साथ देखकर ह्रदय प्रफुल्लित है।

आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।

Address

Faridabad
121013

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mann Livenews Faridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share