Faridabad Ki Awaaz Jurm Ke Khilaf Pappu Qureshi Ke Saat

Faridabad Ki Awaaz Jurm Ke Khilaf Pappu Qureshi Ke Saat faridabad me ho rahe jurm or attyachar ke khilaf awaaz buland karni hai to aapko bhi aage aana hoga�

09/08/2023
09/08/2023
09/08/2023
09/08/2023
09/08/2023
09/08/2023
08/08/2023
31/07/2023

Shanti banaye rakhen🙏

05/07/2023
02/07/2023

बेशक मेरे अल्फाजों में अदाएगी की न्शिस्त अभी बाकी है। मैं ये तो नहीं कहता की मुकम्मल हूं,अभी आसमानों की उड़ान बाक़ी है। ए वतन तेरी मिट्टी की कसम दुष्मने हिंद की शिकस्त अभी बाकी है।

समाज सेवी पप्पू कुरैशी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी कोम के हुक्मरानों को तंज़ में आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है,की समाज के ठेकेदार बने बैठे वो लोग उस समय कहां चले जाते हैं जब समाज को उनकी जरूरत होती है।इसके सात ही उन्होंने उन आपराधिक गतिविधियों को भी दर्शाया जिनमे वो खुद व उनकी टीम आगे आए। इमामों की फरीदाबाद में ईद के मौके पर अलग अलग जगहों पर तीन घटनाएं हुईं जिसमे सेक्टर 56 में दोनो पक्षों को समझाने पप्पू कुरैशी व उनकी टीम के साथी गए तो उनपर भड़काने और जाति सूचक शब्दों का झूठा केस किया गया। बाकी आप खुद वीडियो में देख और सुन सकते हैं।...

01/07/2023

बेशक मेरे अल्फाजों में अदाएगी की न्शिस्त अभी बाकी है। मैं ये नहीं कहता की मुकम्मल हूं, आसमानों की उड़ान अभी बाकी है।ए वतन तेरी मिट्टी की कसम दुष्मने हिंद की शिकस्त अभी बाकी है।

समाज सेवी पप्पू कुरैशी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी कोम के हुक्मरानों को तंज़ में आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है,की समाज के ठेकेदार बने बैठे वो लोग उस समय कहां चले जाते हैं जब समाज को उनकी जरूरत होती है।इसके सात ही उन्होंने उन आपराधिक गतिविधियों को भी दर्शाया जिनमे वो खुद व उनकी टीम आगे आए। इमामों की फरीदाबाद में ईद के मौके पर अलग अलग जगहों पर तीन घटनाएं हुईं जिसमे सेक्टर 56 में दोनो पक्षों को समझाने पप्पू कुरैशी व उनकी टीम के साथी गए तो उनपर भड़काने और जाति सूचक शब्दों का झूठा केस किया गया। बाकी आप खुद वीडियो में देख और सुन सकते हैं।...

11/06/2023

*ख़बर है ए सी नगर फरीदाबाद से*
जहां आए दिन फरीदाबाद में लूट,मार पिटाई व हत्या की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं! वहीं एक ख़बर फरीदाबाद के ए सी नगर से सामने आई है,जहां कल रात *बाटा जामा मस्जिद के मदरसे* के अंदर लूट और मार पिटाई की घटना को एक युवक के द्वारा अंजाम दिया गया।आरोप है की युवक ने मदरसे के गेट पे खड़े होकर गली गलौच की व अपशब्दों का यूज़ किया,मदरसा संचालक मौलाना ने जब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी व धैर्य से काम लिया और मदरसे के गेट को बंद करने के लिए आए इससे युवक गुस्से में आगया और गेट को ज़ोर से धक्का मारा जिससे *बुज़ुर्ग मौलाना को सीने में चोट आई*। युवक इतने में ही नहीं रुका उसने मौलाना पर प्रहार किया जिससे मौलाना गिर गए और *युवक वहां से दान पात्र पेटी उठा के भाग निकला*। वारदात का पता चलते ही आनन फानन में समाज सेवी पप्पु कुरेशी मौके पर पहुंचे और मौलाना को बी के हॉस्पिटल में लेजा कर उनका मेडिकल करवा एन आई टी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई,सात ही पुलिस ने इस मामले में *उचित कार्यवाही का आश्वासन* दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज सेवी पप्पु कुरेशी,उनकी पूरी टीम व समाज के सभी वर्ग के लोग मौलाना को इंसाफ दिलाने के लिए कोतवाली के सामने मोजूद रहे। मेडिकल के बाद मौलाना को रात करीब 2 बजे मेडीचेक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां मौलाना की तबीयत स्थिर बताई जा रही है।

*ब्रेकिंग न्यूज़**ख़बर है फरीदाबाद से*2019 मे भी अवैध वसूली को लेकर समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने उठाई थी आवाज़। डबुआ सब्ज़ी म...
09/06/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*ख़बर है फरीदाबाद से*

2019 मे भी अवैध वसूली को लेकर समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने उठाई थी आवाज़।

डबुआ सब्ज़ी मंडी में आए दिन अवैध वसूली को लेकर होता रहता है विवाद।

*2 दिन पहले कुछ दुकानदारों व रिक्शा चालकों ने समाजसेवी पप्पू कुरैशी के साथ अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ उठाई थी आवाज़।

मंडी के गेटों के बाहर भी अवैध वसूली की जा रही है।

वही कल डबुआ सब्ज़ी मंडी में पड़ा छापा सब्ज़ी मंडी में अवैध वसूली को लेकर डीएसपी की मौजूदगी में पड़ा छापा।

सब्जी मंडी में दुकानदारों व रिक्शा चालकों से ज़बरन धन उगाही की जा रही थी।

डी एस पी साहब ने सूचना मिलते ही तत्काल लिया एक्शन।

डबुआ सब्जी मंडी में अवैध वसूली करते रंगे हाथों पकड़े गए युवक।

डबुआ सब्ज़ी मंडी में पार्किंग ठेकेदार की अवैध वसूली से बहुत परेशान हैं लोग।

ठेकेदार अपने दबंग गुर्गों की दबंगई से रिक्शा चालकों से ज़बरन अवैध वसूली करते थे।

*आरोप है जब रिक्शा चालकों व दुकानदारों ने टोकन देने से मना किया तो ठेकेदार के दबंग गुर्गों ने गाली गलोच की,और जान से मारने तक की धमकियां दीं।

समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने कहा अगर अवैध वसूली बंद नहीं हुई, तो अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ किया जाएगा बड़ा आंदोलन।

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों व रिक्शा चालकों में ख़ुशी की लहर।

07/06/2023

ज़रा सोचिए उस सुहागन का दर्द जिसको सुहाग तो मिला,लेकिन उसके सात जीवन का सफर शुरू होने से पहले ही ख़त्म कर दिया गया हो। उस सुहागन की मेंहदी का रंग उतरने से पहले ही उसके जीवन साथी की निर्मम हत्या करदी गई हो।जी हां ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है फरीदाबाद के कुरैशी पुर में जहां कल रात 21 साल के मोहम्मद कैफ की उसी के पड़ोसी के द्वारा धारदार हथियार से गोदकर हत्या करदी गई।
Credits by NDN24

हर मोमिन का ख़्वाब होता है की वो अपनी जिंदगी में अल्लाह के पांच फ़र्ज़ अदा करता जाए। 1 ईमान 2 नमाज़ 3 रोज़ा 4 ज़कात 5 हज...
06/06/2023

हर मोमिन का ख़्वाब होता है की वो अपनी जिंदगी में अल्लाह के पांच फ़र्ज़ अदा करता जाए। 1 ईमान 2 नमाज़ 3 रोज़ा 4 ज़कात 5 हज इनमें से एक है हज,जी हां हज इस फ़र्ज़ की अदायेगी के लिए लाखों की तादाद में लोग अरब जाते हैं।आज जनाब चौधरी आफ़ताब ज़िला मेवात गांव नूंह से M L A हज को रवाना हुए उनकी रवानगी में चौधरी इकराम, चौधरी सोनू खान व समाज सेवी पप्पु कुरेशी जी ने शिरकत की।अल्लाह जल्ले शानहू सभी हाजियों का हज क़ुबूल फरमाए और सात ही चौधरी आफताब ख़ान जी का भी सबके सदके तुफैल में क़ुबूल और मंज़ूर फरमाए। अल्लाह उनके सफर में आसानी अता फरमाए और सात ख़ैर के अपने मुक़ाम तक लाए।
आमीन या रब्बल आलमीन🥰🤲🤲
रिज़वान की क़लम से

फ़रीदाबाद के युवाओं की पहली पसंद   व समाज सेवी भाई  पप्पू कुरैशी जी ने कल एक बार फिर जीता फरीदाबाद वासियों का दिल मामला ...
05/06/2023

फ़रीदाबाद के युवाओं की पहली पसंद व समाज सेवी भाई पप्पू कुरैशी जी ने कल एक बार फिर जीता फरीदाबाद वासियों का दिल
मामला क्या था == लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे एक दलित समाज के व्यक्ति की अचानक मौत हो गई, जो की रेहड़ी पटरी वाला ही था। परिजन दूर थे जाने का कोई साधन नहीं था। पप्पू भाई को जैसे ही पता चला वो खुद हमेशा की तरह मौके पर पहुंचे और मृत को परिजनों तक पोहचाने के लिए गाड़ी का बंदोबस्त करवाया। समाज के हर वर्ग को आप पर नाज़ रहेगा।
रिज़वान की कलम से🙏
Pappu Qureshi Fbd

Address

Faridabad G Block
Faridabad
121001

Telephone

+919810980281

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad Ki Awaaz Jurm Ke Khilaf Pappu Qureshi Ke Saat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Social Media Agencies in Faridabad

Show All