Uday Bhaskar News

Uday Bhaskar News साफ व सटीक खबरों के लिए आपके समक्ष !

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मंत्री विपुल गोयलFaridabad  : आपको बतादें की आज शन...
06/01/2024

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मंत्री विपुल गोयल

Faridabad : आपको बतादें की आज शनिवार को पंचकूला में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना रोड शो किया जिसके बाद वो संगठन की नई टीम की मीटिंग लेकर आगे के चुनावों की रणनीति पर मंथन करेंगे। नड्डा के रोड शो से बीजेपी का चुनावी शंखनाद शुरू हो गया है। अभी हाल ही में तीन राज्यों में हुई जीत से भाजपा के कार्यकर्ताओ का मनोबल मजबूत हुआ है।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने भी पंचकुला पहुँचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के रोड शो में भाग लिया। विपुल गोयल ने रोड शो कों लेकर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए संगठन ने रणनीति बना ली है और आज इसका शंखनाद भी शनिवार से पंचकूला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो के जरिए कर दिया है।

विपुल गोयल ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव को हरियाणा भाजपा विधानसभा चुनाव के सेमी फाइनल के तौर पर देख रही है और शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है उसे वो निष्ठा से निभाते हुए संगठन कों और मजबूत करेंगे व साथ मिलकर हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का काम करेंगें।

विपुल गोयल ने मीडिया के जरिए लोगों कों संदेश देते हुए कहा की यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने जो कहा है वह किया है लेकिन पूर्व में जब नारे लगते थे गरीबी हटाएंगे, लेकिन गरीबी नहीं हटती थी, बल्कि गरीब व्यक्ति अपना वोट देकर मायूस महसूस करते थे। विपुल गोयल ने कहा की आज मोदी -मनोहर युग है और आज पुरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं कों समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।

इस मौके पर प्रदेश और केंद्र से अनेक विधायक और मन्त्रीगण के अलावा तमाम राजनैतिक लोग और फ़रीदाबाद से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा मौजूद थे।

इंडस टेक औद्योगिक एक्सपो में 38 हजार से अधिक उद्यमी कर रहे भागीदारीग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस...
05/01/2024

इंडस टेक औद्योगिक एक्सपो में 38 हजार से अधिक उद्यमी कर रहे भागीदारी
ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया शुभारंभ

Faridabad : इंडस टेक मशीन टूल्स एंड ऑटोमेशन एक्सपो 2024 का आज से विधिवत आगाज हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता ने शिरकत की।
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि यह द्रोणाचार्य इवेंट का सराहनीय प्रयास है। इससे उद्यमियों को काफी लाभ होगा। मंत्री कुलस्ते ने पीएलआई 2.0 के संदर्भ में कहा कि इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है तथा इससे उद्योगों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने स्टील के बढ़ते दाम पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
वहीं भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि उद्योगों को इस तरह की औद्योगिक एगजीबिशन्स से एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिलता है। इससे उद्योगों को नई तकनीक व उत्पादों की भी जानकारी मिलती है। द्रोणाचार्य इवेंट्स फरीदाबाद में इसका आयोजन करते हैं, इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न उद्योगों के अनेको उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे जिससे उद्योगों को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक नगरी की फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में यह प्रदर्शनी लगाई गई है, यह एक बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने कहा कि इससे उद्योग काफी लाभांवित होंगे। वहीं आयोजक दीपक चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य उद्योगों को प्लेटफार्म देने के साथ-साथ उनके बिजनेस को भी आगे बढ़ाना है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसो. के प्रधान जेपी मल्होत्रा, फिमटिया के अध्यक्ष वीरभान शर्मा, मैन्युफैक्चरर्स एसो. से सुखदेव सिंह व रमणीक प्रभाकर ने शिरकत की। एगजीबिशन का आयोजन द्रोणाचार्य इवेंट द्वारा सैक्टर-12 हुडा ग्राउंड में किया जा रहा है। यह एक्सपो अब तक के सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। 100000 वर्ग मीटर में लगाई जाने वाली इस प्रदर्शनी में 700 से अधिक स्टाल लगाई जाएंगी जिनमें से 240 स्टॉल फरीदाबाद के उद्योगों की तरफ से ही लगाए गए हैं। बाकी स्टाल हरियाणा के अन्य जिलों,पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से आई इंडस्ट्रीज की तरफ से स्टॉल लगाए जाएंगे।
एक्सपो के आयोजक दीपक चौधरी, कुलदीप सिंह कुंतल, शकील खान ने बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस एक्सपो में देश विदेश के 38 हजार से अधिक उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में रोबोटिक मशीनरी तथा कंप्यूटर चालित मशीनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा जिसके द्वारा उद्योगों को आधुनिक तकनीक से जोडक़र उत्पादन की क्षमता वृद्धि की जा सकती है।
इस एक्सपो में मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद, फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, फरीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्री एसोसिएशन ,फरीदाबाद फाउंड्री एसोसिएशन, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन फरीदाबाद, हार्डवेयर एसोसिएशन, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ,नरेला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बवाना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व अन्य मुख्य एसोसिएशन का सहयोगी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने किये तिगांव विधानसभा के कई गाँवो में दौरेFaridabad  : आज विपुल गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष बनने...
05/01/2024

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने किये तिगांव विधानसभा के कई गाँवो में दौरे

Faridabad : आज विपुल गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले दौरे पर निकले जिसमें तिगांव विधानसभा के कई गाँवो में विपुल गोयल ने लोगों के मध्य जाकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की नीतियों से अवगत करवाया। इस मौके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की वर्षो बाद देशवासियो का सपना पुरा होने जा रहा है ज़ब रामलला अपने स्थान पर दोबारा आएंगे तो देश एक साल में ही दूसरी दिवाली मनाएगा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सबके विकास और उत्थान के बार में सोचने वाली पार्टी है। गोयल ने आगे कहा की ये मोदी- मनोहर युग है जिसमें हर सरकारी योजना कों अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य है। प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने आज तिगांव विधानसभा के गांव लालपुर, शेरपुर, डाडर और टिकावली गांव में दौरे किये।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओर सरकार में पूर्व मंत्री रहे विपुल गोयल का गांव में पहुँचने पर गाँवो की सरदारी ने गाजे बाजे के साथ विपुल गोयल का स्वागत किया और फूल मालाओ के साथ- साथ पगड़ी बाँधकर मान सम्मान किया । कई कार्यक्रम के दौरान विपुल गोयल ने लोगों से आह्वान करते हुए आने वाले चुनावों में कमल का बटन दबाकर फिर से मोदी- मनोहर सरकार बनाने की अपील की जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर और दोनों हाथ उठाकर समर्थन देकर फिर से कमल खिलाने का वायदा किया।

इस मौके पर सरपंच लाल सिंह चौहान, पंडित जानकी दास, हरीश गौतम, पारस भारद्वाज, राज कुमार राज, सुरजीत अधाना पूर्व जिला पार्षद, पूर्व सरपंच गाँव लालपुर चंदा, तारा चंद, ओम प्रकाश, विजय, शिव राम, गोविंद, पंडित जगदीश, भूदेव मेम्बर, जगदीश चौहान, सोनू मेम्बर, नीरज, वेद , चंद किरण, किशन पंडित, अमरीक सिंह, जाँगीर सिंह, महेंद्र, राजू, भजन सिंह, राजपाल, नेत राम, रमेश, हरीश, ब्रह्म सिंह, रामनिवास पटेल, कुलदीप त्यागी व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।

बिल्डरों की मनमानी के चलते मूलभूत सुविधाओं से महरूम है सेक्टरवासी : ललित नागरपूर्व विधायक के समक्ष सेक्टर-85 ई ब्लाक के ...
05/01/2024

बिल्डरों की मनमानी के चलते मूलभूत सुविधाओं से महरूम है सेक्टरवासी : ललित नागर
पूर्व विधायक के समक्ष सेक्टर-85 ई ब्लाक के लोगों ने रखी अपनी समस्याएं
Faridabad : तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-85 ई ब्लाक में रहने वाले लोग पिछले काफ़ी समय से मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है। शिकायतें करने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर में व्याप्त समस्याओं के संदर्भ में स्थानीय निवासियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में मुख्य रूप से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने शिरकत की और लोगों की समस्याओं को जाना। इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक ललित नागर को बताया कि उनके सेक्टर की अधिकांश सडक़ें टूटी पड़ी है और बदहाल है, जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतें पेश आती है, जब इन बदहाल सडक़ों को दुरूस्त करवाने के लिए वह प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों से कहते है तो उनका कहना होता है कि बिल्डर इन सडक़ों को बनवाएगा, जबकि बिल्डर से जब कहा जाता है तो वह सडक़ों को बनवाने के लिए अनाप-शनाप पैसे मांगते है। लोगों ने बताया कि यहां बिजली की भी खासी समस्या है, वह चाहते है कि उन्हें बिजली सीधे विभाग द्वारा मिले क्योंकि बिल्डर द्वारा मनमाने रेट पर बिजली दी जाती है। उन्होंने बताया बिल्डर ने यहां प्लाटिंग करके घर बनवाए थे, आज वह अनाप-शनाप मेंटेनेंस चार्ज मांगते है, जिससे लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है वहीं यहां सीवरेज की व्यवस्था भी काफी बेहाल है, आए दिन सीवरेज जाम रहते है और गंदा पानी सडक़ों पर आ जाता है, जिससे बदबू आती रहती है। इसके अलावा यहां सिक्योरिटी गार्डाे की कमी है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहता है, पार्क के नाम पर बिल्डर पैसे तो ले लेता है, लेकिन पार्क पूरी तरह से विकसित नहीं किए है। इसके अलावा यहां की सडक़ों पर स्ट्रीट लाईटें खराब पड़ी है,जिसके चलते यहां आपराधिक वारदातें घटित होने का भय बना रहता है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार बिल्डरों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है, सरकार और बिल्डरों की मनमानी के चलते यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से महरूम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का विकास केवल कागजों तक सिमटा हुआ है,्र जबकि जमीनी स्तर पर विकास शून्य है। श्री नागर ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान करवाया जाएगा और लोगों के खून पसीने की कमाई को हड़पने वाले बिल्डरों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी तथा बिल्डरों की जवाबदेही तय की जाएगी अगर उन्होंने तय समय सीमा के अंदर लोगों को सुविधाएं नहीं दी तो उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवाई जाएगी। इस मौके पर सुमेर सिंह सोरौत, केसरी नंदन सोरौत, संदीप शर्मा, वीरेंद्र सोरौत, पी एस राघव, एस एन सिंह, गोपाल नेगी, राजेश दुग्गल, राजेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह चौहान, ईश्वर, राजीव शर्मा, विकास नागर, अजय मित्तल, डा.उमेश, अमन जैन, योगेश नरवत, भविष्य वशिष्ठ सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

*जिप चेयरमैन विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की समीक्षा बैठक**- कहा, एम्स और पीजीआई की सिफारिश वाले...
05/01/2024

*जिप चेयरमैन विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की समीक्षा बैठक*

*- कहा, एम्स और पीजीआई की सिफारिश वाले केसों को ही मिले स्वीकृति*

*- सीटीएम और सीएमओ ने दी बैठक में दी स्वीकृत केसों की जानकारी*

फरीदाबाद, 05 जनवरी। जिला परिषद के प्रेसीडेंट/ जिप चेयरमैन विजय सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की समीक्षा बैठक हुई। जिप चेयरमैन ने कहा कि एम्स और पीजीआई की सिफारिश वाले केसों को ही स्वीकृति मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए स्वीकृति दी जाए। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आए हुए आवेदनों को भी प्राथमिकता के आधार पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वीकृति प्रदान की जाए।

जिला परिषद के प्रेसीडेंट विजय सिंह शुक्रवार को सीटीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री राहत कोष के स्वीकृत केसों की समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा बैठक में सीटीम और सीएमओ ने स्वीकृत केसों की एक एक करके विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में सीटीएम हरीराम ने मुख्यमंत्री रिलिफ फंड से संबंधित केसों बारे एक-एक करके और रिलीफ फंड के उपयोग बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने किडनी, हार्ट सहित 25 प्रकार की विभिन्न बीमारियों से आई रिपोर्ट के अनुसार केवल उन्हीं केसों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में शामिल किया गया है। जो केस एम्स या पीजीआई से फॉरवर्ड किए गए हैं।

मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की बैठक में सीएमओ द्वारा नौ केस पुराने और कुछ नए केस बैठक रखे गए।

बता दें कि 15 मार्च 2022 द्वारा प्राप्त सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार, "मुख्यमंत्री राहत कोष" से चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सहायता देने के मामलों की जांच और अनुमोदन के लिए "जिला स्तरीय समिति" का गठन किया गया है। 'हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष नियम, 1975 के तहत समय-समय पर संशोधन किया गया।
बैठक के दौरान समिति द्वारा 9 मामलों की जांच की जानी है, जिनमें से 1 मामला समय-समय पर संशोधित हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष नियम 1975 के अंतर्गत आता है।

समिति द्वारा जांच किये जाने वाले आवेदनों का विवरण:-
समिति द्वारा जांच किये जाने वाले आवेदनों का विवरण इस प्रकार है। बल्लभगढ़ की संजय कॉलोनी निवासी फुला देवी के किडनी के इलाज के लिए एक लाख छयानवे हजार छह सौ बावन रुपए, फरीदाबाद सेक्टर-7 निवासी दिल प्रसाद राय के गौचर रोग बीस हजार रुपए, फरीदाबाद पटेल नगर निवासी रिंकू देवी के स्त्री रोग के इलाज के लिए चार लाख रुपए, फरीदाबाद सेक्टर-7 निवासी नरेन्द्र सिंह के किडनी के इलाज के लिए इकीस लाख छब्बीस हजार रुपए, बल्लभगढ़ जनता कॉलोनी निवासी नीनू के दिल के इलाज के लिए चार लाख अठानवे हजार दो सौ तीस रुपए, एनआईटी पर्वतीय कॉलोनी निवासी राजू यादव के किडनी के इलाज के लिए दो लाख रुपए, एनआईटी पर्वतीय कॉलोनी निवासी वीरेश कुमार के रीढ़ की हड्डी के इलाज के लिए चौदह लाख नब्बे हजार रुपए, बड़खल मेवलामहाराजपुर निवासी बल सिंह के किडनी के इलाज के लिए बैयासी हजार चार सौ पचास रुपए और बल्लभगढ़ सेक्टर-23 निवासी ठाकुर दास डेम्ब्ला के दिल के इलाज के लिए चार लाख तरेपन हजार रुपए की धनराशि की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

समीक्षा बैठक में यह महानुभाव रहे उपस्थित:-
बैठक में सीटीएम हरीराम, सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता, तहसीलदार भुमिका लाम्बा, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी गुरूकरण सिंह,डीआईओ एलएम मित्तल, एपीआरओ संजय कुमार , प्रवीण भारद्वाज व अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा बैठक से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन द्वारा एनआईटी क्षेत्र के गणमान्य,सामाजिक लोगों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर क...
05/01/2024

डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन द्वारा एनआईटी क्षेत्र के गणमान्य,सामाजिक लोगों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था, घरेलू हिंसा एवं ज़मीनी वाद विवाद एवं क़ानून व्यवस्था संबंधित विषयों पर चर्चा कर विवादों के संदर्भ में गणमान्य लोगों से पुलिस का सहयोग करने की करी अपील

फरीदाबाद डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन द्वारा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने में आमजन का बहुत सहयोग होता है। आमजन ही पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी देकर उन्हें पकड़वाने में मदद कर सकते है तथा किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति में आमजन की सहायता से ही पुलिस कानून व्यवस्था तथा शांति स्थापित करने में सफल हो पाती है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समाज के गणमान्य व्यक्तियों का अहम योगदान रहता है। गांव के प्रधान या सामाजिक व्यक्ति की बात गांव के ज्यादातर लोग मानते हैं और उनके द्वारा लिए गए निर्णय का अनुसरण करते हैं। इसलिए पुलिस के कार्यों में गांव समाज के गणमान्य व्यक्ति अपना सहयोग देकर पुलिस की मदद कर सकते हैं और अपराधियों और अपराधों पर नकेल कसने में कारगर साबित होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए डीसीपी एनआईटी ने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की और उन्हें समाज में नशा तस्करी करने वाले नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की और कहा कि इसकी सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी तथा पुलिस की मदद करने वाले ऐसे व्यक्तियों को इनाम भी दिया जाएगा जिससे समाज से नशा खत्म होगा और युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा को अच्छी दिशा में लगाकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकेगी। इसके अलावा समाज में घटित होने वाले अपराध जैसे चोरी, लड़ाई झगड़ा, लूट, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म जैसी वारदातों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करके या पुलिस को इसकी सूचना देकर अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें ताकि अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति भय पैदा हो और वह किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देने की हिम्मत नहीं कर सके जिससे समाज में कानून व्यवस्था और शांति स्थापित करने में मदद मिल सके। बैठक में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस उपायुक्त द्वारा दी गई हिदायत पर गंभीरता से अमल करने तथा पुलिस की हर मामले में मदद करने का विश्वास दिलाया और कहा कि वह पुलिस को सूचना देकर अपराधियों को पकड़ने में मदद करेंगे जिससे उनका समाज एक प्रगतिशील समाज बन सके।

पुलिस प्रवक्ता।

पाली चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ पाली गांव में आमजन को नशा के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड और महिला विरुद्ध अपराध के संबं...
04/01/2024

पाली चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ पाली गांव में आमजन को नशा के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड और महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में किया जागरुक

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत पुलिस चौकी पाली प्रभारी की टीम ने आमजन को साइबर महिला व बाल अपराध, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए नशा तस्करों को पकड़वाने के लिए जागरूक किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस चौकी पाली की टीम पाली गांव में पहुंची जहां पर उन्होंने आमचा उनको विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जिसमें कुछ निबंध प्रकार हैं।

नशे के दुष्परिणाम-

थाना प्रभारी ने बताया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसकर किस प्रकार अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। किशोरावस्था में नौजवान युवक शौकिया तौर पर नशा करना शुरू करते हैं परंतु धीरे-धीरे उन्हें इसकी लत पड़ जाती है जिसके पश्चात इसे छोड़ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल कार्य हो जाता है। नशा इंसान के स्वास्थ्य के ऊपर बहुत बुरा प्रभाव डालता है जिसकी वजह से उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं और इंसान को अंदर से खोखला कर देती हैं। अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर 9050891508 पर देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

महिला विरुद्ध अपराध-

चौकी प्रभारी ने महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जागरुक करते हुए बताया कि अगर कोई महिला घर या ऑफिस से निकलती है और कोई व्यक्ति उसका पीछा करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। महिला अपनी सुरक्षा के लिए डायल 112 एप डाउनलोड करें। अगर कोई व्यक्ति महिला का आई-जाते समय पीछा करता है तो तुरंत पुलिस को डायल 112 पर सूचना दें सूचना के 5-10 मिनट के अंदर पुलिस टीम आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी।

साइबर फ्रॉड-

पुलिस टीम के द्वारा बताया कि आरोपी पीडितो को लैप्स बीमा पॉलिसि का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर,कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जाब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर इत्यादी के नाम पर फ्रॉड करते हैं। बचाव में अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसको अपनी जैसे बैंक खाते,पैन, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे। अगर किसी भी विभाग से कॉल आए तो पीडित को तुरंत सरकारी नम्बर से सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाहिए। किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल/कॉल आने पर नजरअंदाज करें। किसी की बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।

पुलिस प्रवक्ता।

देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने सांसद दीपेंद्र हुड्डा : लखन सिंगलाराज्यसभा सांसद के जन्मदिवस पर कांग्रेसी नेता न...
04/01/2024

देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने सांसद दीपेंद्र हुड्डा : लखन सिंगला
राज्यसभा सांसद के जन्मदिवस पर कांग्रेसी नेता ने कौड़ी कालोनी में बांटे कंबल
Faridabad हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुपुत्र एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिवस पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने एन.एच.-5 स्थित कौड़ी कालोनी में गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए। इस दौरान लखन सिंगला ने कहा कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा न केवल हरियाणा बल्कि देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभर रहे है, उनकी सकारात्मक सोच के चलते आज हर युवा उनके साथ जुडऩे के लिए लालियत है। श्री सिंगला ने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की जनता के हकों की आवाज को बुलंद कर रहे है वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए छत्तीस बिरादरी के हक-हकूक की आवाज को सडक़ से लेकर संसद तक उठाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार से कांग्रेस की नीतियों के प्रति लोगों का रूझान जिस तरह से बढ़ता जा रहा है, उससे स्पष्ट है कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। श्री सिंगला ने कहा कि आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिवस पर सभी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन के समक्ष उजागर करने तथा कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डालचंद डागर, खुशबू खान, कर्मबीर खटाना, विजय कुमार, सुरेंद्र यादव, सुरेंंद्र अग्रवाल, हरबिंद गोयल अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

राजकुमार वोहरा बने भाजपा फ़रीदाबाद के ज़िला अध्यक्षFaridabad  04 जनवरी। प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बीती रात हरियाण...
04/01/2024

राजकुमार वोहरा बने भाजपा फ़रीदाबाद के ज़िला अध्यक्ष

Faridabad 04 जनवरी। प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बीती रात हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारियों और ज़िला अध्यक्षों की सूची जारी की। फ़रीदाबाद के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजकुमार वोहरा को फ़रीदाबाद का नया ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। भाजपा हरियाणा द्वारा इन नियुक्तियों की जानकारी सार्वजनिक की।

फ़रीदाबाद के नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा भाजपा फ़रीदाबाद के बहुत पुराने व सक्रिय कार्यकर्ता हैंI वोहरा पूर्व में संगठन में युवा मोर्चा से लेकर मंडल और ज़िले में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। 2016 से 2020 संगठन में ज़िला उपाध्यक्ष के तौर पर और पूर्व में संगठन में महासम्पर्क अभियान के ज़िला संयोजक रहे हैं।
राजकुमार वोहरा का परिवार दशकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ से जुड़ा रहा है। इनके पिताश्री स्वर्गीय प्रेम स्वरूप वोहरा जी पाकिस्तान से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे और पाकिस्तान से भारत आकर जनसंघ के ज़िला अध्यक्ष भी रहे।
अपने पिताजी से प्राप्त संस्कारों के साथ राजकुमार वोहरा भी बाल्यकाल से जनसंघ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं।

ज़िला अध्यक्ष मनोनीत होने पर उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को ज़िला अध्यक्ष बनाकर ना केवल मुझे सम्मान दिया है अपितु पूरी पंजाबी बिरादरी का सम्मान बढ़ाया है उन्होंने कहा कि वह पूर्ण से ज़िम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा, मेहनत और कौशल के साथ भाजपा संगठन को आगे बढ़ायेंगे।

मोदी मनोहर की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचायेंगे। 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत की भूमिका तैयार करेंगे ताकि देश और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बने। वोहरा ने ज़िला अध्यक्ष मनोनीत करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सेनी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और राष्ट्रीय व प्रदेश भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया।

दा कैसल ऑफ़ आर्ट थियेटर में मैजिशियन डॉ सीपी यादव का जादू शो आज से दिखायेगाFaridabad : आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि ...
04/01/2024

दा कैसल ऑफ़ आर्ट थियेटर में मैजिशियन डॉ सीपी यादव का जादू शो आज से दिखायेगा

Faridabad : आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि दुनिया के 12 देशों में व इंडिया गोट टैलेंट में आग के सबसे खतरनाक जादू प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित करने के बाद अपने शहर फरीदाबाद मे एक बार फिर अपना जादू प्रदर्शन करने को तैयार। हाथ की सफाई में माहिर तथा महान शो-मैन मैजिशियन डॉ सीपी यादव अपने करतबों का सिलसिला दिनांक 05.01.2024 दोपहर 1:00 बजे से जादू शो शुरू होंगे। जादू शो उद्घाटन माननीय पंडित श्री मूलचंद शर्मा, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हरियाणा सरकार करेंगे। उसके बाद शुरू होंगे प्रतिदिन 2 शो दोपहर 1बजे व शाम 7बजे, व शनिवार और रविवार को 3 शो दोपहर 1बजे, 4बजे व शाम 7बजे रहेंगे।

दा कैसल ऑफ़ आर्ट थियेटर को (THE COAT) के नाम से भी जाना जाता है। फरीदाबाद में प्रारंभ हो रहा दा कैसल ऑफ़ आर्ट थियेटर ( दा कोट) को आप गूगल पर नाम डालकर भी आप इसकी लोकेशन पर पहुंच सकते हैं। इस थिएटर का मुख्य उद्देश्य भारत की कला और संस्कृति को बचाना एवं प्रतिभावान कलाकारों को मंच देकर उन्हें उच्च शिखर तक पहुंचाना है।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मैजिशियन डॉ सीपी यादव (जादूगर सम्राट सी. पी. यादव) ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज भारतवर्ष में इतने कम जादूगर हैं कि उन्हें उंगलियों पर गिना जा सकता है। विश्व भर में प्रचलित ये प्राचीन जादू कला भारत के मनीषियों की देन है इस महान कला का इतिहास वेद पुराणों में वर्णित है। आज यह कला उपेक्षित है। विलुप्त होती इस कला को बचाए रखना हम सबका पुनीत कर्तव्य है। जिस प्रकार से सरकार ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा करती है, उन्हें संरक्षण देती है, वैसे ही जादू जैसी महान कला को बचाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि इसे भी संरक्षण दे। आज हम सब मिलकर इस भारतीय कला की अस्मिता एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए सक्रिय हो जिसमें सियासी दलो सहित जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग अपेक्षित है। मैंने इस कला के प्रचार-प्रसार व संरक्षण के लिए अपना जीवन होम दिया है उन्होंने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ये बातें कही।

उल्लेखनीय है कि जादूगरी के महानायक मैजिशियन डॉ सीपी यादव जादू कला के दुरुपयोग के सख्त खिलाफ हैं। उसी प्रकार वे तन्त्र - मन्त्र आदि से जुड़े अंधविश्वासों को तोड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे मानते हैं कि जादू की कला को चमत्कार अथवा सिद्धियों के रूप में प्रचारित करके भोले-भाले लोगों का शोषण करने वाले ढोंगियों की पोल खुलनी चाहिए। वे कहते हैं कि जिस चीज को ऑखे तो देखती हैं लेकिन जिसे आम आदमी समझ न सके, उसके लिए वह जादू अथवा चमत्कार है। इसका प्रदर्शन पूर्णरूपेण ललित कला है पर आज कुछ तथाकथित सिद्ध, महात्मा योगी बनने वाले तथा नोट दुगने करने वाले ठगों ने इस कला का दुरुपयोग किया है, जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सी.पी.यादव का शो अपने आप में एक अजूबा है। विशेष बात ये है कि उनका शो को बच्चे, महिला व बुजुर्ग सपरिवार देख सकते हे और 2 घण्टे हस्ते हसाते और सस्पेंस में कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता।

विशेष कारनामे चलते हुए पंखे से जादूगर का आर पार होना, खाली हाथों से नोटों की बारिश करना, दर्शकों में से एक लड़की को बुलवाकर उसे हवा में उड़ाना, इन्द्रजाल का रहस्यमय बक्सा आदि जादूगर सी.पी.यादव के कारनामों में से एक है। मैजिशियन डॉ सी पी यादव शहर वासियों के लिए ढेर सारे नये-नये आईटम लेकर आए हैं।

जब पत्रकारों द्वारा पूछा गया की जादू शो की टिकट कहां से मिलेगी तो बताया की जादू शो की टिकट केवल और केवल हमारी वेबसाइट www.thecoat.org से ही प्राप्त कर सकते हैं। अतः आप भी जादू शो की टिकट बुक करने के लिए केवल www.thecoat.org पर जाएं और अपनी सुविधा अनुसार शो देखने की तिथि एवं समय निश्चित कर ऑनलाइन ही टिकट बुक कर सकते हैं एवं कोई प्रिंट लाने की जरूरत नहीं अपने मोबाइल पर अपनी बुकिंग आईडी दिखाएं आपको प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

सम्राट सी.पी.यादव ने मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी की जानकारी देते हुए बताया कि आज हर कोई जादू सीख सकता है क्योंकि हमने जादू सिखने के लिये मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना फरीदाबाद मे कर दी है। पत्रकारों के कहने पर उन्होने कई रोमांचक खेल भी दिखाए जिसमे उन्होंने खली हाथो से नोटों बनाकर स्टेज को भर दिया ।

इस अवसर पर समाजसेवी आर एल बोरार ने कहा की शहर मे जादूगर सम्राट सी.पी.यादव का मनोरंजन का खजाना शहर वासियों के लिए एक पारिवारिक शो है और आज हर चीज खरीदी जा सकती हे लेकिन खुशी केवल मैजिशियन डॉ सी पी यादव जैसे कला के पुजारी ही शहर दर शहर दे रहे है। शहर वासियों को शौ देखना चाहिये।

इस अवसर पर शिक्षाविद डॉक्टर एम पी सिंह ने जादू की कला कि प्राचीन हिस्ट्री के बारे में बताया और इस जादू कला को जीवन दान देने के लिए सभी पत्रकार बंधुओं से आग्रह किया कि जादू की कला को आगे बढ़ाने के लिए आप भी अपनी कलम का अवश्य ही इस्तेमाल करें और शहर वासियों से सह परिवार जादू शो देखने के लिए अपील की कि आप सभी सह परिवार जादू शो का आनंद उठाएं।

इस अवसर पर जगबीर सिंह रावत मैजिशियन ने आए हुए पत्रकार साथियों का धन्यवाद अदा किया और अनुरोध किया कि इस कला को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

उज्ज्वला योजना के तहत कनैक्शन देने के लिए विधायक राजेश नागर के सेक्टर 37 कार्यालय पर लगा कैंपविधायक के भाई सुधीर नागर ने...
04/01/2024

उज्ज्वला योजना के तहत कनैक्शन देने के लिए विधायक राजेश नागर के सेक्टर 37 कार्यालय पर लगा कैंप

विधायक के भाई सुधीर नागर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Faridabad तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर के सेक्टर 37 स्थित कार्यालय पर उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक के भाई सुधीर नागर ने शिविर में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया।

इस अवसर पर सुधीर नागर ने कहा कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी हमारी मां बहनों को परिवार के लिए भोजन बनाने के लिए भारी धुएं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी उनके लिए रसाई गैस की उज्ज्वला योजना लाए। इस योजना के तहत करोड़ों परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है। जिसके बाद से लकड़ी और कोयले पर आम गरीब व्यक्ति की निर्भरता घटी है।

सुधीर नागर ने बताया कि देश की आजादी के 10 साल के अंदर ही एलपीजी भारत में आ गई थी लेकिन अगले 55 साल में देश में केवल 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए जा सके थे जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के शासन में करीब 18 करोड़ कनेक्शन दिए गए हैं जिनमें से 10 करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं। नागर ने कहा कि भाजपा सत्ता में जनसेवा के लिए आई है। हमारे लिए देश पहले है, इसलिए देशवासी भी पहले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी की नीतियों को संपूर्ण हरियाणा में समान रूप से बढ़ाया है। जिसके लिए लोग उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा देते हैं।

शिविर में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं जिन्होंने अभी तक उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं लिया है और वह किन्हीं अन्य साधनों से घर में भोजन पकाने का काम कर रहे हैं या किसी के साथ साझेदारी में रसोई गैस पर खाना पका रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना था कि उन्हें जब कनेक्शन मिल जाएगा तो बड़ी सहूलियत हो जाएगी।

इस अवसर पर वासुदेव भारद्वाज, बलेश्वर जैलदार, सोहनपाल प्रजापति, प्रदीप त्रिपाठी, चंदन, रॉकी राजपूत, देवेन्द्र अलग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

विपुल गोयल बने भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्षFaridabad : प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर मै मुख्यमंत्री म...
04/01/2024

विपुल गोयल बने भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष

Faridabad : प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर मै मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ और जो जिम्मेदारी संगठन ने मुझे विश्वास के साथ दी है मै पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए भाजपा को मजबूत करने का काम करूंगा और 2024 में होने वाले चुनाव में दोबारा कमल खिलाकर मोदी और मनोहर सरकार बनाने का काम सभी मिलकर करेंगे।

03/01/2024

फ़रीदाबाद: राजकुमार बोहरा बनाए गए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष…

अक्षत वितरण के दौरान लोगों से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की अपील की : पूर्व मंत्री विपुल गोयलFaridabad  : आ...
03/01/2024

अक्षत वितरण के दौरान लोगों से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की अपील की : पूर्व मंत्री विपुल गोयल

Faridabad : आपको बतादें राम नगरी अयोध्या के भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए आरएसएस विहिप और संघ के सभी समविचारी संगठनों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण देने एक जनवरी से लगे हुए है और आज इसी कड़ी में शामिल होते हुए फ़रीदाबाद से पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने विहिप के ही ऑल इंडिया के कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता के साथ ओल्ड फ़रीदाबाद के बाजार में सभी दुकानदार भाईयो कों ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने कि अपील की।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये जलाएं। पूर्व मंत्री ने बताया की इस शुभ अवसर पर हर देशवासी प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अपने पड़ोस के मंदिरों में एकत्र होकर इस अवसर कों एक उत्सव की तरह मनाए क्योंकि वर्षो बाद ये शुभ दिन आया है जिसका इंतजार हर भारतवासी को था।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी दुकानदार भाइयो कों पूजीत अक्षत और प्रभु राम मंदिर का चित्र भेंट करके इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया। विपुल गोयल ने 22 जनवरी को सभी लोगों से अपने घरों, मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाने का भी आह्वान किया ।

आज ओल्ड फ़रीदाबाद के बाजार में गाजे-बाजे व जयश्रीराम के उद्घोष के साथ इस अभियान की शुरुआत हुई जिस पर बाजार के दुकानदार भाईयो ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल के निमंत्रण कों स्वीकार कर प्रधानमंत्री मोदी कों धन्यवाद देते हुए कहा की वर्षो के इंतजार के बाद रामलला अपने असल स्थान पर विराजित होंगे और वो जरूर इस उत्सव में शामिल होंगे। कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता ने बताया की देश के पांच करोड़ परिवारों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जोड़ने की कोशिश होगी और अक्षत वितरण के कार्यक्रम कों अब मंदिरो और शहर के विभिन्न इलाकों में ले जाया जाएगा।

विपुल गोयल का अक्षत वितरण के दौरान पुरे बाजार में दुकानदारों द्वारा जगह-जगह फूल मालाओ के साथ- साथ पगड़ी बाँधकर और बुक्के भेंट करके स्वागत किया और कई जगह मिठाई से मुँह मीठा करवा उनका निमंत्रण स्वीकार किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल के साथ शहर ओल्ड से विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के अलावा राजनैतिक लोग भी अक्षत वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए।

मानव रचना स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साहFaridabad  : 3 जनवरी। मानव ...
03/01/2024

मानव रचना स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह

Faridabad : 3 जनवरी। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल (एमआरआईएस), सेक्टर 21-सी का वार्षिक खेल दिवस “गति- रेसिंग विद टाइम” का आयोजन मानव रचना विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के ब्लूम्ज़ से लेकर दूसरी कक्षा तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रस्तुतियों में छात्रों ने जहां दिल जीता, वहीं खेलकूद गतिविधियों में खूब दमखम दिखाया।

कार्यक्रम की शुरुआत में बैंड प्रस्तुति के साथ स्कूली छात्रों ने अतिथियों का स्वागत किया। एमआरआईएस 21सी और चार्मवुड की कार्यकारी निदेशक श्रीमती निशा भल्ला ने स्कूल में छात्रों को खेलों के लिए बेहतरीन अवसर और अनुकूल माहौल देने के प्रयासों की खूब सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार को मशाल सौंपकर वार्षिक खेल दिवस के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा की।

एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने छात्रों को कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य पाने का संदेश दिया। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अनीस को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सम्मानित अतिथि रहीं वरिष्ठ पत्रकार सुप्रिता दास ने छात्रों को कहा कि खेल जीवन भर के लिए सीख प्रदान करते हैं। खेलों में हम या तो जीतते हैं या सीखते हैं। प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अनीस ने स्कूल की उपलब्धियों पर रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि स्कूल को हाल ही में खेलों के लिए पुरस्कृत किया गया है, जोकि दर्शाता है कि हम खेलों के लिए बेहतरीन माहौल प्रदान कर रहे हैं।

खेल उत्सव के दौरान छात्रों ने योगासन और ताइक्वांडो प्रस्तुतियों खूब हुनर दिखाया। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के अभिभावकों के लिए एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने भागीदारी निभाई। अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन पर स्कूल हैड गर्ल गुरनूर कौर ने सभी का आभार जताया।

Address

Faridabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uday Bhaskar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Faridabad

Show All