N.Bharat News

N.Bharat News N.Bharat news Always ready for help https://youtube.com/channel/UCqkm_8i5wiDR7ufBhxCVtJg
(3)

राजस्थान में खैरथल तिजारा में ततारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस रिजर्व लाईन के सामने कुछ बदमाश रीको औधोगिक क्षेत्र के इस्मा...
21/04/2024

राजस्थान में खैरथल तिजारा में ततारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस रिजर्व लाईन के सामने कुछ बदमाश रीको औधोगिक क्षेत्र के इस्माईलपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़कर अपने साथ गाड़ी में उठा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हुई वारदात में एटीएम मशीन के अंदर करीबन 26 लाख रुपए की नगदी थी। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस की नाक के नीचे ही अज्ञात चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।

नर सेवा नारायण सेवाहमारे मित्र राहुल गुप्ता जी जिनका केटरिंग का काम है ने फोन द्वारा सूचना दी कि साँवरिया पैलेस ग्राम सी...
21/04/2024

नर सेवा नारायण सेवा

हमारे मित्र राहुल गुप्ता जी जिनका केटरिंग का काम है ने फोन द्वारा सूचना दी कि साँवरिया पैलेस ग्राम सीकरी मे काफी सारा भोजन बच गया है हमने तुरन्त Rajesh Sharma Rajesh Sharma जी को साथ लिया सेवा वाहन द्वारा भोजन एकत्रित किया व उस भोजन को सेक्टर 25 की झुगिबस्ती मे वँचित बच्चो को वह भोजन बिठा कर खिलाया इस तरह नाली मे व्यर्थ जाने वाले भोजन को जरूरतमन्दों का निवाला बनाया आप भी अपने ग्राम कस्बे शहर मे शादी पार्टी में बचे भोजन को जरूरतमन्दों तक पहुचाये .
#सेवावाहनफरीदाबाद N.Bharat News

सभी से क्षमा चाहता हूं जिन्होंने हमसे इस बारे में संपर्क किया था उन्होंने ये सब भेजा है।मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का मकस...
21/04/2024

सभी से क्षमा चाहता हूं जिन्होंने हमसे इस बारे में संपर्क किया था उन्होंने ये सब भेजा है।

मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं है।

एन भारत न्यूज़ किसी बात कि पुष्टि नहीं करता है यह ख़बर तथ्यों के आधार पर चलाई गई हैं

इस खबर को लेकर कोई अपना पक्ष रखना चाहे तो हमसे संपर्क करें सकता है।
095559 16335

21/04/2024

भिवाड़ी। कस्बे के मंशा चौक पर वाहनों की जांच कर रही परिवहन विभाग की टीम को देखकर एक चालक ने ट्रेलर को सड़कों पर तेज गति से दौड़ाया। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि वह रविवार सुबह मंशा चौक ओर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान ट्रेलर नम्बर आरजे 06 जीडी 1139 के चालक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक ने माल से भरे ट्रेलर के कागजात दिखाने से इंकार कर दिया तथा वाहन को भगानलए गया। वाहन की ऑनलाइन जांच करने पर पता चला कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का टैक्स जमा नहीं है। परिवहन विभाग की टीम ने पीछा किया तो ट्रेलर का चालक वाहन को तीव्र गति से भगाने लगा और एसपी कार्यालय, सब्जी मंडी के पीछे, कालीखोली रोड से खिदरपुर गांव से होते हुए सेंट गोबेन कंपनी के सामने एक खड़े एक ट्रोले का ढाला तोड़ते हुए भाग गया। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि ट्रोला चालक ने पन्द्रह मिनट तक भिवाड़ी की सड़कों पर ट्रैलर को दौड़ाया लेकिन बाद में परिवहन विभाग व भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने चालक को काबू कर शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है।

N.Bharat News

भिवाड़ी के प्रमुख समाजसेवी  अध्यक्ष शशि मां सेवा ट्रस्ट के  ग्यासी राम  गुप्ता जी का उनके अपने समाज के गुड़गांव के लोगों...
21/04/2024

भिवाड़ी के प्रमुख समाजसेवी अध्यक्ष शशि मां सेवा ट्रस्ट के ग्यासी राम गुप्ता जी का उनके अपने समाज के गुड़गांव के लोगों ने अपने सानिध्य में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया आज 21 तारीख को पक्षियों के लिए पानी के21 परिंडे लगाए तथा 69 तुलसी के पौधों का वितरण किया गुप्ता जी को पगड़ी पहनकर शाल उड़ाकर तथा मोमेंट देकर अपने गुड़गांव समाज के बच्चों के बीच में बड़ी धूमधाम से बड़ी धूमधाम से मनाया गया गुप्ता जी ने भिवाड़ी में पक्षियों की पानी की व्यवस्था के लिए जगह व्यवस्था कर रहे हैं व्यवहारी के सभी स्थान पर अस्पतालों में तथा स्कूलों में पक्षियों के लिए पानी के परिंदे लगाए हैं समाज के सभी लोगों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी गायत्री परिवार द्वारा उनको आशीर्वाद दिया गया भगवान से प्रार्थना की के सदा स्वस्थ रहें मस्त रहें समाज में सेवा कार्य करते रहें

*हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद यूनिट की नशे पर  कार्यवाही | संजय कालोनी मुजेशर थाना क्षेत्र से 4.84 ...
21/04/2024

*हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद यूनिट की नशे पर कार्यवाही | संजय कालोनी मुजेशर थाना क्षेत्र से 4.84 ग्राम स्मैक ( चिट्टा) बरामद किया।*

21/04/2024

Breaking News
फरीदाबाद में बड़े पत्रकार ने रोहणी के अपने रिपोर्टर का वेतन नहीं दिया और ना ही उसका अब फोन उठा रहे हैं।
नाम का खुलासा आज शाम को।

21/04/2024

भिवाड़ी के मंशा चौक एवं कई सेक्टर की नलो में आया गंदा पानी

भिवाड़ी के मंशा चौक एवं कई सेक्टरों में बीड़ा के अधीन जलदाय विभाग की नलों में गंदा पानी आने से स्थानीय लोगों में रोष का माहौल है। नलों में गंदा पानी आने से परेशान सेक्टर वासियों ने जलदाय विभाग में बात की तो एक मैडम ने कहा कि कल तक ठीक करवा देंगे, जबकि दूसरी मैडम ने कहा कि अधिकारियों से बात करो। नलों में गंदा पानी आने से, पीने के पानी और नहाने की समस्या हो गई है, जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान है। लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।
N.Bharat News #आज

20/04/2024

डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने एनआईटी एरिया में आईटीबीपी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करवाने का दिया संदेश।
N.Bharat News #इलेक्शन

यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों पर रिफ़्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक I
20/04/2024

यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों पर रिफ़्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक I

यातायात पुलिस ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की जाएगी का...
20/04/2024

यातायात पुलिस ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

वाहन चालक यातायात नियमों का करे पालन, सुगम यात्रा के भागीदार बनें I

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से 48 लाख रुपए का लोन लेकर गबन करने वाले आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल ने किया गिर...
20/04/2024

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से 48 लाख रुपए का लोन लेकर गबन करने वाले आरोपी को आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल ने किया गिरफ्तार

19/04/2024

लोकसभा चुनाव के चलते दिल्ली, गुड़गांव, यूपी बॉर्डर एरिया से सटे इलाकों में शराब तस्करी तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगाए गए पुलिस नाकों पर चेकिंग के दौरान बरामद किए 9 लाख रुपए कैश

19/04/2024
19/04/2024

क्यों पुलिस प्रशासन चुप है!!!
टाटा स्टील के जाम को लेकर!!!

ट्रालो के पिछली नंबर प्लेट पर लगी हुई है मिट्टी क्या इनपर कार्यवाही होगी?

बाटा हार्डवेयर रोड पर स्थित है टाटा स्टील जिसके ट्रक किस तरह रोड पर खड़े होते हैं !

देखे पूरी वीडियो।

19/04/2024

फरीदाबाद में लगातार सीएम रैलियों को लेकर क्या बोले समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी !!

अब तो सीएम के आने पर भी नहीं होती सफाई!!

N.Bharat News Ch. Krishan Pal Gurjar Kartar Singh Bhadana #आज

19/04/2024

बडकल तहसील के तहसील पर लगे वकील को पिट*वाने के गं*भीर आरोप!

देखें क्या कहना है पी*ड़ित का?

एन भारत न्यूज़ किसी बात कि पुष्टि नहीं करता है यह ख़बर तथ्यों के आधार पर चलाई गई हैं।

इस खबर को लेकर कोई अपना पक्ष रखना चाहे तो हमसे संपर्क करें सकता है।
095559 16335

#वकील

18/04/2024

फरीदाबाद हुआ शर्म*सार!!!

फरीदाबाद में मानवता हुई शर्म*सार!

किसने की ऐसी घि*नौनी हरकत!!

राष्ट्रीय बजरंग दल से दीपक आजाद पहुंचे घटना स्थल पर और उन्होंने अपराधियों के खिलाफ उचित कार्यवाही के लिए एफआईआर की मांग!

N.Bharat News Ch. Krishan Pal Gurjar MLA Rajesh Nagar Seema Trikha Kartar Singh Bhadana #आज

18/04/2024

फरीदाबाद में आया दिल दह*ला देने वाला मामला!

देखें लाइव रिर्पोट

#आज #गौ

18/04/2024

*अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन मे करीब पांच किलोमीटर का पैदल रोड शो का आयोजन*
*मोदी जी गारंटी का मतलब पूरी होने की गारंटी करतार भड़ाना पूर्व कैबिनेट मंत्री*

आज बुधवार को तिज़ारा विधान सभा क्षेत्र के भिवाड़ी मे अलवर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार भडाना और तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने अलवर से भाजपा उम्मीदवार भूपेंद्र यादव के लिए चुनाव प्रचार और जनसंपर्क किया ।इस जनसंपर्क के दौरान 5 किलोमीटर रोड शो भी किया गया जिसमे पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ बाबा बालक नाथ जी भी साथ रहे।इस जनसंपर्क से पूर्व करतार भड़ाना ने एक प्रेस वार्ता भी की जिसमे उन्होंने
बताया की मोदी जी की गारंटी का मतलब पूरी होने की गारंटी है ।उन्होंने कहा की मोदी जी विकासपुरूष है जिन्होंने रोज 20 20 घंटे जगाकर देश की सेवा का संकल्प लिया है ,करतार भड़ाना ने अलवर लोकसभा उम्मीदवार भूपेद्र यादव जी के अलवर से चुनाव लडने पर अलवरवासियों को शोभागयशाली बताया ।उन्होंने कहा की भूपेंद्र यादव मोदी जी के नवरत्नों में से एक है ।जो की सिर्फ और सिर्फ विकास के लिए जाने जाते है ।

वीडियो में दिखाई दे रहा ये नजारा तिजारा विधानसभा का है जहा पूर्व केबिनेट मंत्री और तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने अलवर से भाजपा उम्मीदवार भूपेंद्र यादव के लिए जनसंपर्क और रोड शो किया ।इस मौके पर काफी भीड़ थी जिसमे युवाओं और महिलाओं की संख्या काफी थी ।रोड शो के दौरान युवाओं ने जय श्री राम, अबकी बार फिर मोदी सरकार,अबकी बार अलवर का नेता कैसा हो भूपेंद्र यादव जैसा हो के नारे लगाए ।रोड शो के दौरान स्थानीय निवासियों ने पूर्व केबिनेट मंत्री करतार भड़ाना का फूल माला और साफा बांधकर स्वागत भी किया ।रोड शो के दौरान जेसीबी के जरिए पुष्प वर्षा भी की गई ।रोड शो और जनसंपर्क के दौरान करतार भड़ाना ने महिलाओ,बुजुर्गों और युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की ।

#अलवर #आज #तिजारा Kartar Singh Bhadana

18/04/2024

भिवाड़ी के रीजेंसी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को, हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना ने किया संबोधित

भिवाड़ी के नीलम चौक स्थित होटल रीजेंसी में, आज हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने समाज, और जो लोग मुझे पसंद करते हैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी जो काम कर रहे हैं उसका परिणाम तो 1 या 2 साल में आएगा, लेकिन जो काम मोदी जी कर रहे हैं वह सर्व समाज के लिए काम कर रहे हैं। और भारत इस समय विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। अलवर तो क्या राजस्थान की सभी 25 सीटे हम जीत रहे हैं। इस अवसर पर भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्र के सभी पत्रकार और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

N.Bharat News Seema Trikha Kartar Singh Bhadana #आज

*लोकसभा प्रत्याशी भुपेंद्र यादव ने किया बाजार में जनसमपर्क* #तिजारा लोकसभा प्रत्याशी भुपेंद्र यादव ने बाजार में जनसमपर्क...
18/04/2024

*लोकसभा प्रत्याशी भुपेंद्र यादव ने किया बाजार में जनसमपर्क*
#तिजारा लोकसभा प्रत्याशी भुपेंद्र यादव ने बाजार में जनसमपर्क करते हुए रामनवमी उत्सव की बधाई देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का आव्हान किया। जनसंपर्क के दौरान व्यापार संघ, #दुकानदारों एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों ने भुपेंद्र यादव का स्वागत करते हुए अपना समर्थन दिया। विधायक महंत बालकनाथ ने इस अवसर पर मंहत ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर शत प्रतिशत मतदान करवायें। बाजार में कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर प्रधान जयप्रकाश यादव, दिनेश यादव, मंडल अध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, विनयपाल यादव, रामबीर शाहबादी, रामेश्वर सैनी, देशपाल यादव, अनिल बंसल, विरेन्द्र सैनी, कपिल गुप्ता, विवेक शर्मा, अनिल दहिया, बिशम्बर सैनी, नरेन्द्र पटेल, इंद्रपाल गुर्जर, रतिराम सरपंच, नवीन कसाणा, रामनिवास सरपंच, विक्रम सिंह सरपंच, सुधांशु गौतम, रविन्द्र जाटव, गुलशन गुप्ता, किशनलाल मेघवाल, अजीत चौहान सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

N.Bharat News

17/04/2024

बीजेपी 400 पार लोकसभा प्रत्याशी 12 लाख पार पर कैसे!!!!

फरीदाबाद विधानसभा 86 में माननीय मुख्यमंत्री की रैली में आयोजक द्वारा जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां पॉलीथिन बेन की हुई है सरकार द्वारा वही रैली में जनता को गंदे ड्रम में पानी की थैलियां पिलाने के लिए रखी गई आश्चर्य तब हुआ जब एक ड्रम में गुटके के पैकेट नजर आए वहीं ।
अगर हम बात करें तो फरीदाबाद में मच्छरों का आतंक पनप रहा है बीमारी का डर बना हुआ है मगर प्रशासन के द्वारा अभी तक फरीदाबाद में फॉगिंग का कार्य नहीं किया गया मगर सीएम की रैली में फागिंग की गई।

क्या आम जनता को मच्छर नहीं कटते क्या आम जनता मच्छर के काटने से बीमार नहीं होती??

वीडियो में आप देख सकते हैं मौजूदा सरकार किस तरीके से 400 पर करेगी?

N.Bharat News #फरीदाबाद #आज #विधानसभा86 Seema Trikha Ch. Krishan Pal Gurjar MLA Rajesh Nagar MLA Nayanpal Rawat Fan Club #सच

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dhairya Ahuja, Ankit Gulati, Kunj Adlakha, Manish Kumar, ...
17/04/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dhairya Ahuja, Ankit Gulati, Kunj Adlakha, Manish Kumar, Iqbal Dani, Choudhary Mukesh Sorout, Neeraj Pandey, Yogesh Sharma, Sharad Sharaddha Omre, Sonu Singh, Rachna Gera, Ratti Khan, Sanjay Malik, Suman Adlakha, Khurshid Ahmed Shikariya, Akash Chaudhary Akash Chaudhary, Mohd Rafik, Satish Rajput, Jatin Sharma, Sandeep Yadav, Bobby Karotiya, Thakur Laxman Singh, Girand Singh Katheriya, Kapoor Himanshu, Mazhar Ali Palijo

17/04/2024

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के NIT 86 दौरे का किया वि*रोध।

N.Bharat News Ch. Krishan Pal Gurjar #फरीदाबाद #आज Naresh Sharma Aap

17/04/2024

देव सेना ने निकाली हिंदू भगवा रैली।

जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सारा शहर!!

N.Bharat News #फरीदाबाद #आज #हिंदू

*Breaking News !!!* लखन सिंगला को मिली हरियाणा कांग्रेस में बड़ी कमान हरियाणा के शीर्ष नेतृत्व ने लखन सिंगला को दी बड़ी जि...
16/04/2024

*Breaking News !!!*

लखन सिंगला को मिली हरियाणा कांग्रेस में बड़ी कमान

हरियाणा के शीर्ष नेतृत्व ने लखन सिंगला को दी बड़ी जिम्मेदारी

लखन सिंगला बने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार मंडल के चेयरमैन

N.Bharat News #फरीदाबाद Lakhan Kumar Singla Lakhan Singla

जेजेपी पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा से नलिन हुड्डा को बनाया अपना उम्मीदवार
16/04/2024

जेजेपी पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा से नलिन हुड्डा को बनाया अपना उम्मीदवार

*जिला कलक्टर ने भिवाड़ी जल भराव को लेकर ली बैठक** बैठक में सभी विभागों द्वारा जल भराव समस्या से निपटने के लिए अभी तक किए...
16/04/2024

*जिला कलक्टर ने भिवाड़ी जल भराव को लेकर ली बैठक*

* बैठक में सभी विभागों द्वारा जल भराव समस्या से निपटने के लिए अभी तक किए गए कार्यों को बताया*

*जिला कलक्टर ने जल भराव की मुख्य जगहों का किया निरीक्षण*

खैरथल-तिजारा, 15 अप्रैल। जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को बीडा सभागार में अधिकारियों की भिवाड़ी जल भराव समस्या से निपटने के लिए किए गए कार्यो की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा सलोनी खेमका, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पवार, एसडीएम टपूकड़ा पी सत्यनारायण, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नगर परिषद भिवाड़ी, रीको, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीयों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने बीडा, नगर परिषद भिवाड़ी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एवं रीको द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों द्वारा अभी तक की गई ड्रेनेज सफाई के बारे में समीक्षा कर सफाई की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीको को खुले आईसी चैंबर को चिन्हित कर कवर करने के निर्देश भी दिए।

जिला कलक्टर शुक्ला ने रीको को सीईटीपी प्लांट को पूर्ण रूप से संचालित कर पूर्ण शोधित पानी को औद्योगिक इकाइयों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद द्वारा नांगलिया एवं मिलकपुर गुर्जर गांव में डल रही सीवेज लाइन एवं सीवेज कनेक्शन की समीक्षा कर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रेनेज की सफाई का कार्य/ मरम्मत कार्य/ सीवेज लाइन डालते हुए अन्य विभागों की यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए पूर्व में संबंधित विभाग को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि अन्य किसी समस्या का सामना न करना पड़े। सहायक अभियंता नगर परिषद भिवाड़ी ने बताया कि एसटीपी से शोधित पानी किसानों को भी दिया जा रहा है जिस पर किसानों ने भी पानी की गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि जताई।

जिला कलक्टर ने बीडा द्वारा ड्रेनेज सिस्टम पर बनाई जा रही डीपीआर को जल्द से जल्द पूरा करने की निर्देश दिए साथ ही उन्होंने बीड़ा द्वारा मुख्य नाले की कराई जा रही सफाई की समीक्षा भी की। उन्होंने नगर परिषद एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अवैध रूप से टैंकरों द्वारा प्रदूषित पानी को खुली नालियों में डालने वालों पर कार्यवाही करें। उन्होंने आरओ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को रीको द्वारा दी गई सूची के अनुसार शेष रही औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण करने एवं पूर्व में कंपनियों को दिए गए नोटिस की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुनः निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक के पश्चात जल भराव की मुख्य जगह नगीना गार्डन भिवाड़ी मोड़, नांगलिया, श्याम वाटिका, सिंटेक्स ओरिएंट का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बीडा द्वारा किए गए ड्रेनेज सफाई कार्य का निरीक्षण भी किया तथा आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए जल भराव की समस्या के मुख्य कारणों को समझते हुए इससे निपटने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मारवाड़ी युवा में फरीदाबाद के दूसरी बार अध्यक्ष बने युवा समाजसेवी विमल खंडेलवाल: हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं ...
15/04/2024

मारवाड़ी युवा में फरीदाबाद के दूसरी बार अध्यक्ष बने युवा समाजसेवी विमल खंडेलवाल:

हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने साथ जोड़कर राष्ट्र सेवा में अपना सहयोग दे सके विमल खंडेलवाल

मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के द्वारा रघुनाथ मंदिर सेक्टर 28 में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें युवा समाजसेवी विमल खंडेलवाल को सत्र 2024 एवं 25 का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इससे पहले भी विमल खंडेलवाल मारवाड़ी युवा मच के अध्यक्ष रह चुके हैं। मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष पवन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, अरिहंत जैन, संजय गोयल, हुलाश गट्टानी, अनिरुद्ध गोयनका,मुकेश अग्रवाल, चुनाव अधिकारी नारायण शर्मा के द्वारा दुपट्टे फूल माला व पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। नियुक्ति से पूर्व वर्तमान कार्यकारिणी ने वर्षभर लेखा-जोखा एवं मंच की वर्षभर गतिविधियों का विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। सभी ने अपने निवर्तमान अध्यक्ष महेश लोचीब के द्वारा किए गए कार्यों की भरपूर प्रशंसा की
पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच पूरे भारतवर्ष में युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है।
पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता ने सदन को अवगत कराया की युवा पीढ़ी में ही लोगों में समाज सेवा के प्रति की भावना जोड़ देने से अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। हम सब मारवाड़ी युवा मंच बढ़ाने में भरपूर प्रयास करेंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच 2017 में भी उन्होंने अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। अबकी बार मारवाड़ी समाज के 20000 परिवार के युवाओं को अपने साथ में जोड़कर फरीदाबाद के लिए मानवता के कार्यों के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा। जिस के मुख्य रूप से रक्तदान शिविर, जागरूकता अभियान, पर्यावरण, गौ माता की सेवा, दिव्यांगों के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। पूरे दिल्ली एनसीआर में रक्तदान के क्षेत्र के लिए एक चैन बनाई जाएगी जिस किसी को भी दिल्ली एनसीआर में रक्त की आवश्यकता पड़े तो लाइव रक्त की पूर्ति करवाया जा सके। राष्ट्र के विभिन्न प्रकल्प के साथ में मानवता के सभी कार्यों को प्रमुखता से किया जाएगा।
मारवाड़ी युवा मंच के सचिव के रूप में निकुंज अग्रवाल एवम प्रवीण अग्रवाल को 2024 एवं 25 के लिए मनोनीत किया गया।
मौके पर मधुसूदन माटोलिया पूर्व कोषाध्यक्ष ननीन शर्मा,रोहतास कुमार,भारत बेगवानी, अंकुश जैन, कपिल महेश्वरी,जीतू शर्मा एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Address

Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N.Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to N.Bharat News:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Faridabad

Show All

You may also like