N.Bharat News

N.Bharat News N.Bharat News India Always ready for help https://youtube.com/channel/UCqkm_8i5wiDR7ufBhxCVtJg
(1)

04/02/2025

डबल #यूनिट फ्लैट के #रजिस्ट्री #घोटाले को लेकर के बड़ा खुलासा

#आजादी जांच में बड़े #आधिकारियों पर भी गिर सकती हैं गाज!!!

N.Bharat News Ch. Krishan Pal Gurjar Naresh sharma AAP BJP Delhi Nayab Saini MLA Rajesh Nagar Vipul Goel Dhanesh Adlakha DC Faridabad Saurabh Raghav Hitesh Palta AAP Ka Beta Satbir Singh Kasana #देश

04/02/2025

सलूट हैं पत्रकार को

N.Bharat News #देश #महाकुंभ

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हितेश पलटा वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा आयोजित मां सरस्वती की पूजा अर्चना में शामिल होने का सौभाग्...
03/02/2025

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हितेश पलटा वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा आयोजित मां सरस्वती की पूजा अर्चना में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

N.Bharat News Naresh sharma AAP MLA Rajesh Nagar Saurabh Raghav Hitesh Palta Hitesh Palta AAP Ka Beta

03/02/2025

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कवि सम्मेलन का आयोजन किया।

बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

N.Bharat News Ch. Krishan Pal Gurjar Faridabad Police Department BJP Delhi Nayab Saini MLA Rajesh Nagar Dhanesh Adlakha DC Faridabad Saurabh Raghav Hitesh Palta Hitesh Palta AAP Ka Beta Satbir Singh Kasana

03/02/2025

जाम लग गया और लोग करने लगे!!!

अटल ट्रेनल के दूसरी तरफ बर्फ के पहाड़ ही पहाड़

बर्फ का आनंद लेते हुए टूरिस्ट

N.Bharat News #बर्फ #अटलट्रेनल

02/02/2025

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर #बीजेपी के वरिष्ठ नेता हितेश पलटा ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया।

N.Bharat News Ch. Krishan Pal Gurjar MLA Rajesh Nagar Hitesh Palta Hitesh Palta AAP Ka Beta #कवि

02/02/2025

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल के कार्यालय का सैक्टर 56 में बन रहे डंपिंग यार्ड को लेकर के लोगों ने किया घेराव ।

N.Bharat News Ch. Krishan Pal Gurjar Faridabad Police Department BJP Delhi Naresh sharma AAP Nayab Saini MLA Rajesh Nagar Vipul Goel Dhanesh Adlakha DC Faridabad Saurabh Raghav #देश #कूड़ाघर

यह आम लोगो के लिए है खास बजट । सौरभ राघव जो डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के प्रैक्टिशनर हैं उन्होंने बजट को बेहतर बताया ...
01/02/2025

यह आम लोगो के लिए है खास बजट । सौरभ राघव जो डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के प्रैक्टिशनर हैं उन्होंने बजट को बेहतर बताया और सरकार की तारीफ़ भी की।

N.Bharat News BJP Delhi MLA Rajesh Nagar Nayab Saini DC Faridabad Saurabh Raghav #आमआदमीबजट #बजट #देश

ड्रैग ट्रैफिकिंग व मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का भय दिखाकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम...
01/02/2025

ड्रैग ट्रैफिकिंग व मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का भय दिखाकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा साइबर अपराध में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद की साइबर थाना की टीमों के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में थाना साइबर बल्लबगढ़ की पुलिस टीम ने आधार कार्ड का उपयोग ड्रैग ट्रैफिकिंग व मनी लॉन्ड्रिंग में करने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त को साइबर अपराध थाना बल्लबगढ़ में आदर्श नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर फ्रॉड के संबंध में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसके पास एक फेडेक्स इंटरनेशनल कूरियर कस्टमर केयर के एक्जीक्यूटिव के रुप में एक अनजान नम्बर से फोन आया। जिसने अपना नाम अनूप कुमार बतलाया था तथा अपनी आईडी भी बतलाई थी, उसने कहा कि मुंबई से ताइवान जा रहे आपके कूरियर को कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है और उसमें अवैध सामान मिला है। शिकायतकर्ता के द्वारा मना करने पर ठग ने कहा कि हो सकता है आपका आधार आईडी का दुरुपयोग किया गया हो। जिसके बाद उसने साइबर अपराध विभाग, मुंबई तक पहुंचाने के लिए कहा और इसके बाद ठग ने शिकायकर्ता की कॉल एक अन्य ठग को फॉरवर्ड कर दी। उसने अपना नाम बालसिंग राजपूत, डीसीपी, साइबर अपराध, मुंबई बताया गया, ठग ने शिकायतकर्ता को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तथा स्काइप प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से भेजी गई आईडी पर वीडियो कॉल करने को कहा, फिर बोले कि उनको यह जांचना है कि कही शिकायतकर्ता का आधार का दुरुपयोग तो नही किया जा रहा। इसके उपरांत ठगो ने कहा कि शिकायतकर्ता के आधार कार्ड का उपयोग अवैध गतिविधियों जैसे ड्रैग्स ट्रैफिकिंग, मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है। जिसकी एक फर्जी FIR भी भेजी गई । बाद में‌ कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार किसी भी अवैध लेनदेन की जांच करने के लिए 98% फंड ट्रांसफर करने की मांग करता है, जिसका एक और नकली दस्तावेज भेजा गया। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 11,11,887 रु का फ्रॉड हुआ। जिसका मामला थाना साइबर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया।

मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर पुलिस टीम ने आरोपी मिथलेश कुमार को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी मिथलेश कुमार गाँव उफरीली जिला केमुर बिहार हाल सालाबास जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह सिलाई का काम करता है। जिसने अपना बैंक खाता 4000/-रु में किसी व्यक्ति को बेच दिया था। आरोपी के खाते में ठगी के 396000 रुपए आए थे। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

SRS लिमिटेड के निदेशक को धोखा-धडी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम किया गिरफ्तारSRS ग्रुप की मुख्य कम्पनी है SRS लि...
31/01/2025

SRS लिमिटेड के निदेशक को धोखा-धडी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम किया गिरफ्तार

SRS ग्रुप की मुख्य कम्पनी है SRS लिमिटेड, आरोपी के विरुद्ध 24 मामले है दर्ज।

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा अपराधिक मामलो में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा सेन्ट्रल के द्वारा SRS लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि SRS ग्रुप के द्वारा फरीदाबाद में लोगो के साथ प्लॉट/फ्लैट बेचने के संबंध में धोखा-धडी करने पर SRS ग्रुप के विरुद्ध फरीदाबाद के थानों में मामले पंजीकृत किए गए है। जिनका अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा फरीदाबाद के द्वारा किया जा रहा है। SRS लिमिटेड, SRS ग्रुप की मुख्य कम्पनी है जिसके खातों में धोखा-धडी का पैसा लिया गया है।

थाना सेक्टर-31 के 4 मामलों में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा सेन्ट्रल ने अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम की मदद से आरोपी विनोद कुमार गुप्ता वासी सेक्टर 14 फरीदाबाद, निदेशक, SRS लिमिटेड को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि उनके द्वारा लोगो को गुमराह करके FD पर बैंक से अधिक ब्याज देने व सस्ते दामों पर प्लॉट/ फ्लैट देने का लालच देकर लोगो से पैसे लेकर उनके साथ धोखा-धडी की थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

आरोपी विनोद कुमार गुप्ता के विरुद्ध 24 मामले दर्ज है।

फरीदाबाद पुलिस के 4 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत,  अभिषेक जोरवाल, IPS पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की उपस्थिति में विदाई समारोह क...
31/01/2025

फरीदाबाद पुलिस के 4 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत, अभिषेक जोरवाल, IPS पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की उपस्थिति में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

फरीदाबाद:- बात दे कि आज फरीदाबाद पुलिस परिवार के 4 सदस्य पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए है जिनकी विदाई समारोह का कार्यक्रम पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21- C में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होने अपना 35 वर्ष से भी अधिक समय पुलिस विभाग को दिया। इस दौरान उनका सर्विस रिकॉड अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अपने अनुभव को युवा पीढ़ी के साथ सांझा करे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले निरीक्षक प्रताप सिंह, धर्मवीर सिंह, रामपाल और उप निरीक्षक की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई।

31/01/2025

60 दिन बीत जाने के बाद समाजसेवी सतीश चोपड़ा बैठे #मौन #व्रत पर

कब मिलेगा रैफर मुक्त फ़रीदाबाद!!!

N.Bharat News Ch. Krishan Pal Gurjar BJP Delhi Naresh sharma AAP Nayab Saini MLA Rajesh Nagar Vipul Goel Dhanesh Adlakha DC Faridabad Faridabad Police Department Arvind Kejriwal Satbir Singh Kasana #वायरल

*एचएसएनसीबी की फरीदाबाद यूनिट की जिला पलवल क्षेत्र मे बड़ी कार्यवाही*। 1000 अवैध पेंटाजोनिक नशीले टीकों सहित दो नशा तस्कर...
30/01/2025

*एचएसएनसीबी की फरीदाबाद यूनिट की जिला पलवल क्षेत्र मे बड़ी कार्यवाही*।
1000 अवैध पेंटाजोनिक नशीले टीकों सहित दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।
नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष अभियान।
फरीदाबाद/30जनवरी2025(.) प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार की मुहिम को सफल बनाने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने मोटरसाईकिल सवार 2 नशा तस्करो को थाना चाँदहट, जिला पलवल एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियो के पास से 1000 अवैध पेंटाजोनिक नशीले टीकों को बरामद किया गया है। विदित है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, भापुसे के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए एचएसएनसीबी हरियाणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे है। संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशानुसार उप निरीक्षक कीमती लाल अपनी पुलिस टीम के साथ जिला पलवल के गाँव अलावलपुर के पास मौजूद थे। उसी समय उप निरीक्षक को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिलने पर घाघोत से पलवल रोड पर निगरानी रखते हए सरकारी अस्पताल अलावलपुर के पास एक बिना नंबर प्लेट की याहमा मोटरसाइकिल पर 2 सवार दिखाई पड़े। पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर संदिग्ध मोटरसाईकिल चालक को रूकने का इशारा किया। मोटरसाईकिल चालक पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा। संदिग्धों को तुरंत पुलिस टीम द्वारा काबु कर पूछताछ की गई। संदिग्धों द्वारा संतोषजनक जबाब नही दे पाने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवकों की तलाशी ली गयी तो उनके पास पेटी से अवैध पेंटाजोनिक नशीले टीके बरामद हुए। जिसका कुल संखया 1000 प्राप्त हुई और जिसकी अवैध कीमत बाजार मे लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपयो की पहचान रोबिन पुत्र कल्लू और जशमेद पुत्र असरुदीन निवासी गाँव घाघोत, जिला पलवल के रूप मे हुई है। यूनिट इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने आगे बताया कि इस मामले मे आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत थाना चाँदहट जिला पलवल मे अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। नशे के व्यापार मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियो से गहानता से पूछताछ जारी है। इसके अतिरिक्त आरोपी नशीले टीके कहाँ से लेकर आये और कहाँ सप्लाई करने थे इसपर आगामी तफ्तीश जारी है ताकि नशे के नेक्सस को तोड़कर प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके।
90508-91508 पर दें आमजन नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन
पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा की अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में फरीदाबाद पुलिस ने मौन धारण कर दी श्रद्धांजलिफर...
30/01/2025

स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में फरीदाबाद पुलिस ने मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

फरीदाबाद- बता दें कि प्रत्येक वर्ष, 30 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सम्मान में मौन धारण कर उनको याद किया जाता है, आज फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष, 30 जनवरी को दो मिनट का मौन धारण कर उनके बलिदान को याद किया जाता है। आज पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके बलिदान को याद किया।

30/01/2025

दिल्ली पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा सांसद अखिलेश यादव दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो

30/01/2025

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा सांसद अखिलेश यादव का होगा संयुक्त रोड शो समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे स्वागत के लिए।

#वायरल N.Bharat News Naresh sharma AAP Arvind Kejriwal

30/01/2025

डीटीपी इंसफोर्समेंट एक्शन मोड में

#डीटीपी #इंसफोर्समेंट की ग्रीन फील्ड #कॉलोनी में बड़ी कार्यवाही!!!

मेरे लिए सब एक जैसे है।

ग्रीन फील्ड कॉलोनी में चिपकाएं नोटिस।

नोटिस का जवाब ना देने पर ओर सभी दस्तावेज पेश ना करने की सूरत में सील कर दी जाएगी प्रॉपर्टी।

N.Bharat News #वायरल #अवैध Faridabad Police Department Ch. Krishan Pal Gurjar

30/01/2025

फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर झील में मिली 30 से 35 वर्ष युवक की ला #श..

त्रुटि सुधार केवल युवक की ला #श मिली है युवती की नहीं।

N.Bharat News Faridabad Police Department #वायरल

Address

Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N.Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to N.Bharat News:

Videos

Share