PehliNewz

PehliNewz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PehliNewz, Media, 230, Faridabad.

यूथ वर्ल्ड गेम्स मे बॉक्सर माही सिवाच ने जीता  कांस्य पदक ।फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कंपलेक...
12/03/2024

यूथ वर्ल्ड गेम्स मे बॉक्सर माही सिवाच ने जीता कांस्य पदक ।

फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कंपलेक्स की बॉक्सर माही सिवाच ने 3 मार्च से 15 मार्च तक बुडवा (मोंटेनेग्रो) मे आयोजित यूथ वर्ल्ड गेम्स मे 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ जिले का व देश का भी नाम रोशन किया है ।यूथ वर्ल्ड गेम्स के सेमीफाइनल में उन्हे ग्रीस की बॉक्सर एना मारिया से हार का सामना पड़ा करना पड़ा । फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में रहने वाली माही सिवाच इस समय 12वीं क्लास की डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल एन.एच.3 की छात्रा है। इनके पिता का नाम देवेंद्र सिवाच तथा उनकी माता का नाम मुनेश कुमारी है। इससे पहले माही सिवाच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर चुकी है उन्होंने 2022 जॉर्डन में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया था और इसी के साथ-साथ यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक,जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक, कर्नाटक में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है।द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, हर्ष गहलोत, हर्ष शर्मा, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं

*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मे बॉक्सर हर्ष ने जीता स्वर्ण पदक व दीप तेवतिया ने जीता कांस्य पदक* 28 फरवरी से 1 मार्च त...
02/03/2024

*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मे बॉक्सर हर्ष ने जीता स्वर्ण पदक व दीप तेवतिया ने जीता कांस्य पदक*

28 फरवरी से 1 मार्च तक सिक्किम में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब,सेक्टर 12 के बॉक्सर हर्ष ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व दीप तेवतिया ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। हर्ष चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बी.ए. सेकंड ईयर के स्टूडेंट है तथा दीप तेवतिया ऑल फला यूनिवर्सिटी धौज, फरीदाबाद के बी.ए. फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट है। उनके कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा ने बताया कि हर्ष आर्मी जॉइन कर चुके हैं तथा उनकी ट्रेनिंग अब आर्मी इंस्टिट्यूट पुणे में चल रही है। हर्ष के पिताजी संजय जी एक बिजनेसमैन है तथा उनकी माता सुदेश कुमारी नीमका जेल में हरियाणा पुलिस मे हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं व गांव जनौली, पलवल के दीप तेवतिया भी अब नेवी आर्मी ज्वाइन कर चुके हैं तथा उनकी ट्रेनिंग चल रही है और इनके पिता जी कुंवर सिंह तेवतिया दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. व उनकी माताजी कमलेश तेवतिया ग्रहणी है। हर्ष व दीप तेवतिया ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर्ष ने स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग लिया था व साइबेरिया में आयोजित 40वी गोल्डन ग्लोब्स इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भी भाग ले चुके हैं वह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक, यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक , ऑल इंडिया साईं बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक, स्कूल नेशनल गेम्स 2017 में रजत पदक हासिल कर चुके हैं। व गांव जौली, पलवल के रहने वाले दीप तेवतिया कई बार स्टेट में गोल्ड मेडल तथा 65वीं स्कूल नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हर्ष गहलोत, ‌हिम्मत सिंह, हर्ष ,तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यरत हैं।

*यूथ वर्ल्ड गेम्स के लिए फरीदाबाद की बॉक्सर माही सिवाच का हुआ चयन* 13 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैं...
17/02/2024

*यूथ वर्ल्ड गेम्स के लिए फरीदाबाद की बॉक्सर माही सिवाच का हुआ चयन*

13 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कंपलेक्स की बॉक्सर माही सिवाच ने 3 मार्च से 15 मार्च तक बुडवा (मोंटेनेग्रो) मे होने वाले यूथ वर्ल्ड गेम्स के लिए चयन करवाया । फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में रहने वाली माही सिवाच इस समय 12वीं क्लास की डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल एन.एच.3 की छात्रा है। इनके पिता का नाम देवेंद्र सिवाच तथा उनकी माता का नाम मुनेश कुमारी है। इससे पहले माही सिवाच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर चुकी है उन्होंने 2022 जॉर्डन में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया था और इसी के साथ-साथ 2022 में हुई जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, कर्नाटक में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है।द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, हर्ष गहलोत, हर्ष शर्मा, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं

*मुक्केबाज तनीषा लांबा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में लगाया स्वर्णिम पंच।* सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्थित द्रोणाचा...
24/01/2024

*मुक्केबाज तनीषा लांबा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में लगाया स्वर्णिम पंच।*

सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर तनीषा लंबा ने 19 जनवरी से 23 जनवरी तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,जालंधर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मैच में तनीषा लांबा ने गुरु काशी विश्वविद्यालय की तनु को 3 - 2 स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर ,23 फरवरी से 28 फरवरी तक गुवाहाटी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की नेहा व तनीषा लांबा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स गुवाहाटी के लिए क्वालीफाई किया है तथा हर्ष नगर, कृष कंबोज, करण सिंह सेन, दीप तेवतिया ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, सिक्किम के लिए क्वालीफाई किया है।
तनिषा ने जीत का श्रेय माँ राजबाला व चाचा रविन्द्र व अपने कोच ओलंपियन बॉक्सर व हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डी.एस.पी जय भगवान व अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ.राजीव गोदारा को दिया है। तनीषा लंबा के पिता का नाम जगबीर लंबा है और यह मुजेसर में रहती है। तनिषा के पिता का निधन वर्ष 2009 में कैंसर से हुआ था। पिता के निधन के बाद उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया । पिता के सपने को पूरा करने के लिए चाचा रवींद्र के कहने पर बॉक्सिंग चुनी। फिर बॉक्सिंग कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ही की देखरेख में अभ्यास कर पंच मजबूत किए और अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सोना जीतकर ना सिर्फ फरीदाबाद जिले का अपितु अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है। तनीषा लांबा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे पदक हासिल किए हैं व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2021 मे जॉर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया था । तनीषा लांबा राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी हैं। पिछले साल 2023 में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया था और दिसंबर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रजत पदक के साथ-साथ बेस्ट परफॉर्मिंग बॉक्सर का अवार्ड में हासिल किया था और इसी के साथ साथ 2021 में आयोजित यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।2020 में गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभाग किया।2019 में दिल्ली में हुए स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।2019 में पानीपत में डीएवी नेशनल
यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। 2018 में बंगलूरू में जूनियर स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उनके कोच ने बताया कि तनीषा कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विवि में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, हर्ष गहलोत, हर्ष शर्मा, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं

Boxing coach
Dr.Rajiv Godara
99999 21269

Tanisha Lamba
+919289434320

Tanisha Mother Number
8802595336

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है... तो इस मौके पर बताइए पहला क्रिकेट विश्व कप किस देश ने जीता था?कमेंट बॉक्स हमें दीजिए...
05/10/2023

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है... तो इस मौके पर बताइए पहला क्रिकेट विश्व कप किस देश ने जीता था?

कमेंट बॉक्स हमें दीजिए इस सवाल का जवाब...
सही जवाब के लिए मिलते हैं रात 11 बजे...

अमेरिका के कैलिफोर्निया में मछली खाने के कारण एक अमेरिकी महिला ने अपने दोनों हाथ और दोनों पैर खो दिए हैं. यह पढ़ आप हैरत ...
18/09/2023

अमेरिका के कैलिफोर्निया में मछली खाने के कारण एक अमेरिकी महिला ने अपने दोनों हाथ और दोनों पैर खो दिए हैं. यह पढ़ आप हैरत में पड़ गए होंगे. लेकिन यह सच है, महिला के चार अंगों को काटकर अलग करना पड़ा है. तब जाकर जैसे तैसे उसकी जान बचाई जा सकी है. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना दूषित मछली खाने के कारण हुई है. कैलिफोर्निया के सैन जोस की 40 वर्षीय लौरा बाराजस को अधपकी तिलापिया खाने के बाद संक्रमण हो गया. यह संक्रमण तेजी से पूरे शरीर में फ़ैल रहा था ऐसे में डॉक्टरों ने दोनों हाथ और दोनों पैर काटने का फैसला लिया. रिपोर्ट के अनुसार, दूषित मछली खाने के बाद पीड़िता की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वह कोमा में चली गई थी हालांकि अब वह खतरे से बाहर है.

संसद के विशेष सत्र को लेकर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने मंगलवार को बैठक की. 6 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर ...
06/09/2023

संसद के विशेष सत्र को लेकर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने मंगलवार को बैठक की. 6 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि बैठक में कांग्रेस संसदीय दल का रणनीति समूह शामिल हुआ था. जयराम रमेश ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा और कहा कि कोई चर्चा किए बिना ही संसद का विशेष सत्र बुलाने का एलान कर दिया गया. पत्र में यह भी लिखा गया कि विशेष सत्र की कार्यसूची जारी की जाती है और ऐसा पहली बार है कि संसद के विशेष सत्र की कार्यसूची जारी नहीं की गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभा...
12/07/2022

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी योगेश कुमार फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अवैध शराब की बोतल ले जाते हुए एनआईटी के टाउन नंबर 3 से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से अंग्रेजी शराब की 72 बोतल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब सप्लाई करने की धाराओं में थाना एसजीएम नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में आ गए शराब बेचने का काम करने लगा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

08/07/2022

बिजली गिरने से युवक की मौत:खेत में काम कर रहा था युवक, जेब में रखे फोन पर गिरी बिजली

भरतपुर / रूदावल

भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में खेत में काम करते समय एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई। युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे लेकर आरबीएम अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली युवक की जेब में रखे मोबाइल पर गिरी जिससे युवक का मोबाइल फट गया।
खेरिया मोड़ चौकी इंचार्ज दुलीचंद ने बताया की, बरौदा गांव का रहने वाला 24 साल का विष्णु बुधवार दोपहर को खेत में बुवाई का काम कर रहा था। इस दौरान बारिश शुरू हो गई और बिजली चमकने लगी। बारिश में विष्णु खेत में काम करता रहा। कुछ देर बाद विष्णु के जेब में रखे मोबाइल पर बिजली गिरी। जिससे मोबाइल फट गया और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया। बिजली गिरने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और विष्णु को सीधे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विष्णु के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है

02/07/2022

*दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 865 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 4.45 फीसदी*

दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 865 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 1,276 मरीज ठीक हुए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. गुरुवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19435 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 13661 आरटीपीसीआर व 5774 एंटीजन टेस्ट हुए. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.45 फीसदी के साथ 865 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस समय दिल्ली में 2817 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 232 अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमण के 3914 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 27141 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है जिसमें 1922 को कोविड की पहली डोज और 5239 को कोरोना को दूसरी डोज दी गई है. वहीं 19980 को कोरोना की एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1109 मामले दर्ज किए गए थे, इससे पहले दिल्ली में 20 जून को 1060 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 10.09 फीसदी थी जो कि 24 जनवरी के बाद से दिल्ली में अधिकतम था. सुकेश चंद्रशेखर की तिहाड़ जेल से बाहर शिफ्ट करने की याचिका स्थगित, SC ने कहा- कोई आपको नहीं छुएगा दिल्ली में कोरोना फिर से अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है और इसे लेकर दिल्ली सरकार भी सतर्क है. दिल्ली में 3 से 4 दिन पहले कोरोना संक्रमण का 24 घंटे का आंकड़ा 500 तक भी आ गया था, लेकिन अब यह फिर से बढ़ रहा है. इसके साथ ही हाल ही में दिल्ली में ओमाइक्रोन के BA.4 और BA.5 वेरिएंट के कुछ मामलों की भी जानाकारी सामने आई थी.

जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया की अगुवाई में गठबंधन चेयरमैन प्रत्याशी संजय मनोचा की जीत पर 151 किलो लड्डू बांटेजजपा जिलाध्...
22/06/2022

जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया की अगुवाई में गठबंधन चेयरमैन प्रत्याशी संजय मनोचा की जीत पर 151 किलो लड्डू बांटे

जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया का मुंह मीठा कराते हुए हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के सदस्य मनोज गोयल

फ़रीदाबाद.22 जून।

नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा की ऐतिहासिक जीत पर जुलूस व जश्न के साथ फरीदाबाद जजपा कार्यालय पर जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मीठा मुंह कराया बल्कि कार्यालय के नजदीक मुसाफिरों को भी रुकवा कर उन्हें लड्डू वितरण किए। यह सिलसिला लगभग 3:00 बजे तक चलता रहा।
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि फरीदाबाद एनआईटी एक और दो शहरी क्षेत्र में चेयरमैन पद पर जीतने की खुशी का इजहार करते हुए लड्डू खिलाए और एक- -दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।

उन्होंने बताया कि नूंह नगर परिषद.भाजपा और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी के चेयरमैन बनने की खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर 151 किलोग्राम लड्डू एक दूसरे को खिलाए और वितरण किए।
आपको बता दें कि राजेश भाटिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य जुलूस निकाला क्षेत्रीय लोगों को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी व्यक्त की।

दूसरी तरफ जिला नूंह के गठबंधन प्रत्याशी संजय मनोचा की जीत पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ ऐतिहासिक सभी समुदायों के सैकड़ों लोगों को लड्डू खिलाकर वितरण किए।
राजेश भाटिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर युवाओं का जोश सिर चढ़कर बोल रहा था और पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे जहां भारी संख्या में युवा प्रेमी और महिलाएं तथा क्षेत्रीय नागरिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई।
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के सदस्य मनोज गोयल, अधिवक्ता मानिक मोहन शर्मा,सरदार पलविंदर सिंह, हरिराम किराड,आशुतोष गर्ग हरमीत कौर, स्वेता, अनिल भाटी, राजेश रावत, हनुमान सिंह कोची, राकेश गर्ग, बंसीलाल कुकरेजा.डॉ एसपी सिंह.बाली ठाकुर मोहम्मद जुबेर.अमर बजाज, हरिराम किराड, डॉक्टर चमन दीप सीमा सिसोदिया लातीफ कुरेशी सहित अन्य लोग शामिल थे।

जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय चौटाला पहुंचे जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया के निवासराजेश भाटिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्य...
19/06/2022

जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय चौटाला पहुंचे जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया के निवास

राजेश भाटिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

फरीदाबाद. 18 जून।

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया के निवास पहुंचे जहां पर राजेश भाटिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। उसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए नाश्ता किया और पार्टी संगठन मजबूती के लिए कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ वार्तालाप की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर गंभीर रहे हैं हालांकि पार्टी हाईकमान द्वारा पिछले लगभग 3 महीने पहले राजेश भाटिया को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने के पश्चात से ही पार्टी सदस्यता अभियान के माध्यम से जजपा परिवार को मजबूती मिली है पार्टी संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं की माने तो उनका कहना है कि राजेश भाटिया जिलाध्यक्ष जैसे कर्मठ ईमानदार जुझारू और सबको साथ लेकर चलने वाले परिवार के मुखिया की भांति जिम्मेदारी निभा रहे हैं उनके नेतृत्व में संगठन दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है।

इस अवसर पर कृष्ण जाखड़. आशुतोष गर्ग. मनोज गोयल एडवोकेट मानिक मोहन शर्मा.अनिल भाटी.डॉ दिनेश डागर.निशांत रस्तोगी विनोद मेहंदी रत्ता.अमर बजाज.अरविंद शर्मा अरविंद. करामत अली .आर्य प्रेम किशन.तेजपाल डागर.श्याम सिंह.विशाल भाटिया . श्वेता शर्मा वरिष्ठ नेत्री.कुलदीप तेवतिया.विजयपाल तेवतिया.परविंदर सरदार सिंह.ठाकुर राजा राम गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अरविंद शर्मा, अनुज नागपाल व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

12/06/2022

नशे की रोकथाम के लिए ड्रग हेल्पलाइन सेवा शुरू :- उपायुक्त जितेंद्र यादव
सूचना देने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 90508-91508 पर निशुल्क कॉल कर सकते है फरीदाबाद, 11 जून उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश से हर प्रकार के नशे की रोकथाम के लिए हरियाणा राज्य नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया गया है, जिसका मुख्यालय करनाल के मधुबन में बनाया गया है। इसी संदर्भ में ड्रग हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है। नशे केे बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा तथा नशे के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को पकड़वाने वाले व्यक्तियों को ईनाम भी दिया जायेगा। यह टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना देने के लिए इस टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 90508-91508 पर निशुल्क कॉल कर सकते है।
उन्होंने जिलावासियों का आह्वïान किया कि है कि सब मिलकर हरियाणा प्रदेश को नश मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि वे जिला में सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी कार्यालयों में ड्रग हेल्पलाइन सेवा को डिस्पले करें ताकि आम जनता हरियाणा राज्य नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो को बिना किसी परेशानी के नशीले पदार्थों की तस्करी, नशीले पदार्थों की लत की घटनाओं तथा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के लिए आवश्यक सहायता बारे जानकारी दे सके।

12/06/2022

डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट यूथ जेजेपी नलिन हुड्डा द्वारा एक बूथ एक यूथ चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

08/06/2022

लिटल फिट्स प्ले स्कूल मे समर कैंप आयोजित किया
Block A-381,Near police station,Dabua colony Faridabad Prime News

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद भावी पार्षद कपिल पाराशर ने पानी व गंदगी की समस्याओं को लेकर जेजेपी जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया जी ...
03/06/2022

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद भावी पार्षद कपिल पाराशर ने पानी व गंदगी की समस्याओं को लेकर जेजेपी जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया जी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जिलाध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड फरीदाबाद मेन मार्केट में पानी और गंदगी की समस्या है। गर्मी शुरू होते ही यहां पानी की समस्या शुरू हो जाती है जिसकी वजह से लोगों को टैंकर के माध्यम से पानी भरना पड़ता है। इसके साथ ही यहां पर गंदगी की बहुत ही समस्या है जिसके कारण यहां रहना बहुत ही मुश्किल होता है। जेजेपी जिला अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन देते हुए बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा क्योंकि यह समस्या आम लोगों की समस्या है और आम लोगों को हम इस समस्या से ज्यादा दिन नहीं जूझने देंगे। उन्होंने बताया कि आम लोगों की समस्या पर ध्यान देना हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य का पालन हम जल्द से जल्द करेंगे। इस मौके नन्द राम पहिल जी सुधीर भाटिया ,गगन अरोड़ा,रिंकल भाटिया,अनुज नागपाल नंदराम पहिल जी, भाटिया, अनुज नागपाल, कपिल पाराशर राजपुरोहित हनुमान खींची मौजूद रहे।

जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने टीम के साथ यूपीएससी क्लीयर करने पर महक जैन को घर पहुंचकर दी बधाईफरीदाबाद,01जून।जननायक जन...
01/06/2022

जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने टीम के साथ यूपीएससी क्लीयर करने पर महक जैन को घर पहुंचकर दी बधाई

फरीदाबाद,01जून।

जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने अपनी टीम के साथ यूपीएससी क्लीयर करने पर महक जैन घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा फरीदाबाद की बेटी महक जैन ने यूपीएससी में 17वीं रैंक हासिल कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि कोई भी बेटा या बेटी द्वारा उच्च स्तर पर पदवी हासिल करने से माता पिता और परिवार सहित जिला वासियों को अधिक खुशी होती है। यूपीएससी में टॉप स्तर पर महक जैन ने उपलब्धि हासिल की है और उनके माता और पिता प्रदीप जैन और बेटी के नाना से वार्तालाप करने के पश्चात बेटी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार की की शिक्षा नीति का परिणाम है आज बेटियां आगे निकल रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान साकार होता हुआ है।
जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने महक जैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को बधाई दी।

फरीदाबाद से यूपीएससी में बल्लबगढ़ की आशिमा गोयल ने भी यह परीक्षा पास की है।

वही यूपीएससी में 17वीं रैंक लेने वाली महक जैन ने भी युवाओं का संदेश दिया है कि वे अपने जीवन में जो लक्ष्य लेकर चलते हैं उसे पूरा करने के लिए घबराए नहीं बल्कि उससे दुगनी मेहनत कर आगे बढ़े तभी उनका सपना पूरा हो पाएगा।

इस मौके पर 17वीं रैंक हासिल करने वाली महक जैन ने कहा कि उनके परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि उन्होंने दो बार पहले भी ये एग्जाम दिया था। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसलिए तीसरी बार में अब सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कई बार शुरुआत में सफलता नहीं मिलती इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं है। यदि ईमानदारी के साथ मेहनत करेंगे तो एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
इस अवसर पर राकेश गर्ग महेश मित्तल सुरेंद्र गुप्ता राजेश गर्ग हनुमान सिंह खींची सहित अन्य गणमान्य शामिल थे।

महक जैन ने यूपीएससी परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया फरीदाबाद का मान - नरेंद्र गुप्ता !फरीदाबाद,01 जून(रूपेश देव)।...
01/06/2022

महक जैन ने यूपीएससी परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया फरीदाबाद का मान - नरेंद्र गुप्ता !
फरीदाबाद,01 जून(रूपेश देव)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में फरीदाबाद के सेक्टर-16 में रहने वाली महक जैन ने देशभर में 17वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बुधवार को सेक्टर-16 स्थित निवास पर पहुंचकर महक जैन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कामना की कि जिस प्रकार उन्होंने अपने नाम के अनुरूप अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार अपने कार्याे से वह फरीदाबाद जिले का नाम भी गौरवान्वित करेंगी।

उन्होने कहा की महक जैन नियमित रूप से 8-10 घंटे की पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल करने में सफल रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा की महक जैन एक उदाहरण है, उन छात्र-छात्राओं के लिए जो मुश्किलों में कमजोर हो जाती है, इस बेटी ने असफलता से हार नहीं मानी बल्कि निरंतर प्रयास किया और तीसरी बार में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास रचा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी ने कहा कि हमें महक पर गर्व हैं और हरियाणा के विद्यार्थियों ने दिखा दिया कि वे पढ़ाई लिखाई में भी नंबर वन हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महक जैन के पिता प्रदीप जैन एक प्राइवेट कंपनी में सिविल-इंजीनियर है, जबकि मां नीलिमा जैन गृहिणी है। बड़ी बहन वाणी जैन सीए फाइनल में है। महक जैन बचपन से ही होनहार रही है। उसने जामिया मिलिया दिल्ली से मास्टर डिग्री, हंसराज कॉलेज से बीकॉम, एमवीएम स्कूल फरीदाबाद से 12वीं की। महक जैन ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा 17वीं रैंक हासिल कर पास की।

31/05/2022

*मशहूर गायक केके का 53 साल की उम्र में निधन, कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पड़ा था दिल का दौरा*

*सिंगर केके का 90 और 2000 के दशक गानों में रहा बड़ा नाम*

*शिवा सिंह (मिडिया रिपोटर)*
_______________

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर गायक केके का निधन हो गया है। सिंगर ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद वह गिर पड़े। गायक की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सिंगर के अचानक हुए निधन पर हर कोई स्तब्ध है। देर रात यह खबर सामने आते ही जिसने भी इसे सुना वह हैरान रह गया। केके के निधन से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। खबर के सामने आते ही खेल, मनोरंजन समेत कई जगत की बड़ी हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सिंगर के निधन पर दुख जाहिर किया।

गायक केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में से एक केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए। 23 अगस्त 1970 को जन्मे केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी है। उनकी मधुर आवाज हर किसी के दिल को छू जाती थी

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद केके ने मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव के तौर पर नौकरी भी की। हालांकि उनकी किस्मत में तो बॉलीवुड में आना लिखा था। ऐसे में उन्होंने बीच में अपनी नौकरी छोड़ी और मनोरंजन जगत में नाम कमाने के लिए बॉलीवुड में आ गए। इन्हें 90 और 2000 के दशक गानों में बड़ा नाम रहा, केके को बॉलीवुड में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से बड़ा ब्रेक मिला। इस गाने के बाद उनकी गिनती बड़े गायकों में होने लगी। उनके मुख्य गानों में 'यारों', 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने' और 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी शब है'जैसे कई गाने शामिल हैं।

26/05/2022

पूज्य संत श्री आसाराम बापू जी द्वारा प्रेरितविद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

25/05/2022

एक दिन की बरसात के बाद स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की बदहाली को लेकर सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया !

22/05/2022

*नीम का थाना पुलिस थाने का हैड कांस्टेबल अनिल कुमार ट्रैप*
5 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप, साथ ही दलाल बोदूराम को भी ACB ने दबोचा, मुकदमे में मदद करने की एवज में मांगी थी रिश्वत...

21/05/2022

*सेक्टर 37 स्थित फैक्ट्री में आग लगने से 3 कर्मचारियों की हुई मृत्यु के मामले में पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया हस्पताल, मामले में जांच जारी*

*फरीदाबाद:* आज सुबह सेक्टर 37 स्थित लिथियम बैटरी के चार्जिंग सेल बनाने की एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें फैक्ट्री में काम करने वाले तीन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा इस मामले में शवों को बीके अस्पताल भिजवा कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 11:00 बजे ईआरवी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 37 एरिया में फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने वहां पर लगी आपको देखकर अन्य लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को वहां से दूर हटाया ताकि किसी अन्य व्यक्ति को जान या माल की क्षति न पहुंचे। फायर बिग्रेड को भी सूचित करके मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की परंतु फैक्ट्री में आग बहुत ज्यादा लग चुकी थी जिसे बुझाते बुझाते फैक्ट्री जल चुकी थी। आग बुझने के पश्चात पुलिस टीम फैक्ट्री के अंदर गई जहां पर उन्हें तीन व्यक्तियों के शव प्राप्त हुए जिनकी पहचान दिल्ली के लाल कुआं के रहने वाले सतवीर, सुनील तथा अंकित के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को बीके अस्पताल पहुंचा दिया है जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह फैक्ट्री गाड़ियों की लिथियम बैटरी के सेल बनाने की फैक्ट्री है जिसके मालिक का नाम अजय है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों की शिकायत के अनुसार ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

21/05/2022

Breaking
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अग्रसेन भवन सेक्टर 19 फरीदाबाद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के सामने कांग्रेसियों का भारी हंगामा

21/05/2022
16/05/2022

*पंचायती राज संस्थायों की वार्ड वाईज मतदाता सूची की जा रही है तैयार*:-
*उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव* :-
फरीदाबाद,16 मई।
उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी
अधिसूचना की हिदायतोें व निर्देेशों के अनुसार 01 जनवरी 2022 क्वालीफाइंग तिथि मानकर और 05 जनवरी 2022 प्रकाशित की गई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियो के आधार पर फरीदाबाद जिला की पंचायती राज संस्थाओ की वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वे सभी नागरिक जिनका नाम पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाईज मतदाता सूची में नही हैं। यदि किसी अपात्र मतदाता, मृतक और स्थान छोडकर चले गए अथवा डबल दर्ज है। किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड/मतदान केन्द्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है। तो वह व्यक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 15.05.2022 से 21.06.022 सांय 4-00 बजें रविवार छोडकर प्रस्तुत कर सकेंगे। जिनका निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा 28.06.2022 तक जाएगा।
आपकों बता दें उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव द्वारा पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज अंतिम प्रकाशन 22.07.2022 को किया जायेगा।
*फाइल फोटो*
*उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव*।
****************

फरीदाबादगंगा को पहाड़ पर ले जाने जैसे कठिन काम कर  रहा हूं  देवेंद्र सिंह बबली।हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र ...
12/05/2022

फरीदाबाद

गंगा को पहाड़ पर ले जाने जैसे कठिन काम कर रहा हूं देवेंद्र सिंह बबली।

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली तेजपाल डागर द्वारा आयोजित भनकपुर में अभिनंदन समारोह के बाद पहुंचे सेक्टर 11 स्थित सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन देवेंद्र मान के घर लंच पर। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के पहुंचने पर शहर की आरडब्ल्यू ऐ ने फूल मालाओं से स्वागत किया एवं ग्रामीण अंचल से जुड़े सेक्टर वासियों ने अपने गांव की समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया । चरखी दादरी के गांव भैरवी के रहने वाले सत्यवीर चाहर ने बताया कि उनके गांव की 3 बीघा जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा किया हुआ है जिसे खाली कराकर पार्क विकसित करने का काम करें।
पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों द्वारा ग्राम पंचायतों मैं विकास पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया इसलिए अब पंचायतों को विकसित करना गंगा को वापस पहाड़ पर चढ़ाने जैसा काम है , लेकिन गठबंधन सरकार इस काम के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और आगामी 5 साल के अंदर गांव में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य होंगे।
मौके पर मौजूद लोगों को पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली द्वारा आश्वासन दिया कि आप सभी की समस्याओं का समाधान करने का काम हम जल्दी करेंगे। इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर, जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया,जिला प्रवक्ता अनिल खुटेला, भारत यादव ,सुनील शास्त्री, श्रीपाल तेवतिया ,प्रवीण त्यागी ,नरेंद्र फौजी,महेश पटेल, एसएन सिंह , टी एस जावला ,रामवीर नाहर ,हुकम चंद लांबा ,सुरेश कंबोज, सतवीर चाहर ,विकास चौधरी, करतार सिंह ,ओम प्रकाश यादव, संजीव भंडारी ,नवीन मेहता ,जीवन सिंह, पवन मल्होत्रा ,अजय धमीजा ,एसपी वर्मा, एस के शर्मा ,टी एस सौरोत,रामवीर लांबा, राजन खंडेलवाल,पी के गंभीर, सहित जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

11/05/2022

आम आदमी पार्टी द्वारा सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में प्रेस का का आयोजन किया गया।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएंकैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के साथ मुख्य रूप से जजप...
08/05/2022

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के साथ मुख्य रूप से जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया शामिल थे

फरीदाबाद 8 मई।

रविवार को विकास एवं पंचायत कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली गांव भनकपुर में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे । इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। ग्रामीणों ने उनके समक्ष जो समस्याएं रखी उन्होंने तुरंत अधिकारियों को उनका समाधान करने के आदेश भी दिए हैं और उसका समय भी बाउंड किया है। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है इसको लेकर उनकी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है। और जल्द ही प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इस मौके पर उनके साथ जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सिंबल पर चुनाव लड़ने का अपना फैसला है कि वह सिंबल पर चुनाव लड़े या ना लड़े लेकिन बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेगा ऐसा उनका मानना है। उन्होंने कई गांवों के किसानों को आश्वासन दिया है कि जो किसानों को सेम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है उसका भी जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों को शहरों की तर्ज पर बनाने का उनका लक्ष्य है। 70% आबादी गांवों में रहती है और उनका मानना है कि अभी गांवों में विकास की बहुत जरूरत है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जिला लेवल पर किए जाएंगे ताकि लोगों के बीच पहुंचकर उनके गांव की समस्याओं को सुना जा सके और उनका समाधान भी सही समय पर किया जा सके। पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी गांव को विकास से अछूता नहीं छोड़ा जाएगा। सभी कामों में भरपूर विकास कराया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम वासियों ने कैबिनेट मंत्री के सामने अनेकों समस्या रखी उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को ग्राम वासियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें और उन्होंने ग्राम वासियों को अस्वस्थ किया कि प्रत्येक माह ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर विकास कार्यों और समस्याओं का जायजा लेंगे।
उसके पश्चात मथुरा रोड स्थित जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजाराम ठाकुर के कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्री के साथ जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया द्वारा तूफानी दौरा कराया। इसी कड़ी में बल्लभगढ़ स्थित मुकेश कॉलोनी में जजपा नेता मनोज गोयल के निवास पर पहुंचकर भावी प्रत्याशी अनिता रानी गोयल को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया पूरी टीम के साथ तूफानी दौरे में शामिल थे उनके साथ जजपा कार्यकर्ता मानिक मोहन शर्मा हल्का पृथला , ठाकुर राजाराम,राजेश रावत , उमेश भाटी , संदीप कपासिया , गजेंद्र भड़ाना , अनिल भाटी, दिनेश डागर, दीपक चौहान,श्ररवन करहाना, रिंकल भाटिया,गगन अरोड़ा , बल्ली ठाकुर, डॉक्टर एस पी सिंह शामिल थे

Address

230
Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PehliNewz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PehliNewz:

Videos

Share

Category