Naradmuni News

Naradmuni News मीडिया रिपोर्टर

28/11/2024

मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे पर शराब से भरा ट्रक पलटा

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

स्थानीय पुलिस प्रशासन व एक्साइज प्रशासन मौके पर मौजूद

Faridabad Police Department Naradmuni News

स्नैचिंग के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, मोबाईल फोन बरामदफरीदाबाद- 23 नवम्बर 202...
23/11/2024

स्नैचिंग के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, मोबाईल फोन बरामद

फरीदाबाद- 23 नवम्बर 2024

बता दे कि थाना कोतवाली में पवन वासी एन आई टी ने अपने फोन की स्नैचिंग की शिकायत दी जिसमें बताया कि वह 27 फरवरी 2023 को नीलम सिनेमा हाल के सामने खडा था उसी समय दो नौजवान लडके बाइक सवार अचानक आकर मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए। जिसका मामला थाना कोतवाली में दर्ज है।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया गया है। दोनों आरोपी हासिम और हासिन थाना मुजेसर के स्नैचिंग के मामले में जेल में बंद थे। दोनों आरोपियों ने थाना कोतवाली के मामले का खुलासा थाना मुजेसर के मामले की गिरफ्तारी के दौरान किया था।दोनों आरोपी गांव धोज के रहने वाला है। मोबाईल फोन को हासिम से बरामद किया गया है।

पूर्व रिकॉर्ड अनुसार आरोपी हासिम पर स्नैचिंग और चोरी 4 मामले तथा आरोपी हासिन पर स्नैचिंग और चोरी के 6 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियो पर थाना मुजेसर, कोतवाली, सेक्टर-58 में मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

बता दे कि एक महिला वासी डबुआ गाजीपुर उत्तम नगर कालोनी ने एक शिकायत थाना डबुआ में दी थी। जिसमें उसने बताया कि 05 अक्टूबर ...
23/11/2024

बता दे कि एक महिला वासी डबुआ गाजीपुर उत्तम नगर कालोनी ने एक शिकायत थाना डबुआ में दी थी। जिसमें उसने बताया कि 05 अक्टूबर को डबुआ गाजीपुर रोड पर उसको दो अंजान लडके मिले जो मुझसे गनेश अस्पताल का पता पूछने लगे। जिन्होने अपनी बातो में उलझा दिया और उसके सोने के कान के कुण्डल, चैन व अंगूठी लेकर चले गए। जिसा मामला थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही थी।

मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने दो आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से एनआईटी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। दिलशाद उर्फ दिल्लू वासी झुग्गी नजदीक ट्रांसपोर्ट नगर खेड़की जिला कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान (खानाबदोश), जरफान उर्फ दुग्गी वासी गांव मवई खेड़ीपुल फरीदाबाद (खानाबदोश) के रहने वाला है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 अक्टूबर को एक महिला से जेवरात आभूषण ठगी कर लिए थे। दोनों आरोपियो को ठगी के आभूषणों की बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

थाना पल्ला पुलिस टीम ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता अभियान करते नशे के आदी लोगों को स्थानीय डॉक्टरों के सहयोग ...
22/11/2024

थाना पल्ला पुलिस टीम ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता अभियान करते नशे के आदी लोगों को स्थानीय डॉक्टरों के सहयोग से परामर्श दिलाकर किया जागरुक

फरीदाबाद- 22 नरवम्बर 2024

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के दिशा-निर्देश के अन्तर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगो को जागरुक करने के लिए तथा नशे के आदी लोगो को डॉक्टरों से परामर्श दिलाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस थाना पल्ला की टीम ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए नशे के आदी करीब 50 लोगो को सेक्टर-14 रेड क्रॉस सोसायटी ड्रग एडिट में ईलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जरूरतमंद लोगों को सामान्य चिकित्सा उपचार दिया गया तथा उन्हें नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा आवश्यक उपायए बतलाएं गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस टीम ने नशे के आदी लोगो को परामर्श दिलाने के साथ-साथ आमजन को भी नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया साथ ही डायल-112 और साइबर हेल्पलाइन के उपयोग और महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया गया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से भी अपील है कि वह नशा तस्करों की सूचना हेल्पलाईन नम्बर 9050891508 पर देकर नशा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता।

देसी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से खरीद कर ल...
22/11/2024

देसी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाया था अवैध असला

फरीदाबाद- 22 नवम्बर 2024

बता दे कि 21 नवम्बर को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपराध शाखा टीम को अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी मोहित पर देसी कट्टा होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी को सेक्टर-37 बाई-पास रोड से काबू कर लिया। आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। थाना सराय ख्वाजा में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामल दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी मोहित मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव बिछट सुजानपुर का रहने वाला है तथा वर्तमान में मलेरना रोड आदर्श नगर में रह रहा है।

पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा व कारतूस को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के बस स्टैण्ड पर से किसी अनजान व्यक्ति से 5500/-रु में खरीद कर लाया था। अपराधिक रिकॉर्ड की जांच में आरोपी पर पूर्व में भी 2 चोरी के मामले थाना आदर्श नगर में दर्ज है।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में GRAP-IV लागू करने उपरांत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की लगातार विशेष कार्रवा...
21/11/2024

केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में GRAP-IV लागू करने उपरांत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की लगातार विशेष कार्रवाई, किए 80 चालान ।

फरीदाबाद- केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में Graded Response Action PIan (GRAP) IV लागू किया जा चुका है। जिसके मध्यनजर पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर, IPS के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा GRAP-IV की उलघंना करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो इसी क्रम में 21 नवम्बर को यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा उलघंना करने वाले 80 वाहनों के चालान किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि NCR में GRAP-IV के नियम लागू होने उपरांत पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर, IPS के मार्गदर्शन में नियमों की उलंघना करने बारे यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसके मध्यनजर 18 नवम्बर को 45, 19 नवम्बर को 177 व 20 नवम्बर को 68 वाहनों के चालान किए गए है जो इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए आज 21 नवम्बर को भी यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा GRAP-IV के नियमों की उलंघना करने वाले 80 वाहनों के चालान किए गए है। यातायात पुलिस फरीदाबाद की आमजन से अपील है कि GRAP-IV के अंतर्गत निर्धारित नियमों का पालन की जाए।

पुलिस प्रवक्ता।

केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में GRAP-IV लागू करने उपरांत यातायात पुलिस फरीदाबाद की लगातार कार्रवाई, एक ...
20/11/2024

केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में GRAP-IV लागू करने उपरांत यातायात पुलिस फरीदाबाद की लगातार कार्रवाई, एक दिन में किए 68 चालान

साथ ही लाइन चेंज का विशेष अभियान, 490 वाहनो के भी किए लाइन चेंज के चालान

फरीदाबाद-20 नवम्बर 24

बता दे कि बढते वायु प्रदूषण मध्य नजर रखते हुए केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में Graded Response Action PIan (GRAP) IV लागू हो चुका है। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के द्वारा यातायात पुलिस को GRAP-IV की उलघंना करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है। जिसके चलते फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा GRAP-IV की उल्लंघना के संबंध में कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि GRAP-IV के नियमों की अवेह्लना करने वाले वाहनों के विरुद्ध फरीदाबाद यातायात पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 19 नवम्बर को कार्रवाई करते हुए 68 ऐसे वाहनो के चालान किए गए है, जिनके द्वारा GRAP-IV के नियमों की पालना नही की गई है। इसके अलाव लाइन चेंज का भी यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 490 वाहनों के चालान काटे गए है।

Naradmuni News Faridabad Police Department

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार, ऑटो बरामदफरीदाबाद- 20 नवम्बर 2024 बता दे कि पु...
20/11/2024

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार, ऑटो बरामद

फरीदाबाद- 20 नवम्बर 2024

बता दे कि पुलिस चौकी टाऊन नम्बर-3 में लालू प्रसाद कुमार वासी J.J. कलोनी भलसवाडेरी NORTH WEST DELHI ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 16 मई 2023 को ऑटो को लेकर राहुल कॉलोनी फरीदाबाद में अपनी रिश्तेदारी में आया था। जहां से ऑटो को किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। जिसका मामला थाना SGM नगर में दर्ज है।

अपराध शाखा टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को ऑटो सहित सेक्टर-8 नया पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित मूल रुप से गांव झुप्पे जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो वर्तमान में जगराम सरपंच कॉलोनी पल्ला में रह रहा है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया उसने ऑटो को चोरी करके उसकी नम्बर प्लेट हटा दी और ऑटो को सवारियों में चला रहा था।

आरोपी पर पूर्व में थाना खेडीपुल में अवैध हथियार का मामला दर्ज है।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

घर से लापता युवती को अपराध शाखा KAT व पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मऊ उत्तर प्रदेश से...
20/11/2024

घर से लापता युवती को अपराध शाखा KAT व पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मऊ उत्तर प्रदेश से किया तलाश

फरीदाबाद- 20 नवम्बर 2024

बता दे कि 04 नवम्बर को पुलिस चौकी सेक्टर-16 में लडकी (19) के पिता ने एक शिकायात दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी लडकी कॉलेज में पढ़ती है जो घर से बिना बताए निकल गई है। जिसपर मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी।

मामले में अपराध शाखा KAT व पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अपने गुत सूत्रों से प्राप्त सूचना से मऊ जिला उत्तर प्रदेश का पता लगया। जहां से लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।

लडकी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसके कारण वह बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसको परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

पुलिस प्रवक्ता

पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने शिव नादर स्कूल, सेक्टर-81 में पुलिस की पाठशाला के अंतर्गत कार्यक्रम कर छात्रों को कि...
20/11/2024

पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने शिव नादर स्कूल, सेक्टर-81 में पुलिस की पाठशाला के अंतर्गत कार्यक्रम कर छात्रों को किया जागरुक

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के नेतृत्व में शिव नादर स्कूल, सेक्टर-81, फरीदाबाद में 'पुलिस की पाठशाला' के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक करते हुए यातायात नियमों के महत्व और पालन के लिए प्रेरित किया।

यातायात नियम :-

पुलिस उपायुक्त यातायात ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ उन्होने ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी दी बच्चों को हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी दी गई। हिट एंड रन घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्तियों और मृतकों के परिवारों को दी जाने वाली मुआवजा राशि और उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों से अपील की गई कि वे ऐसे मामलों में जानकारी उपलब्ध करवाकर पीड़ित परिवारों की मदद करें।

प्रश्नोत्तर सत्र:-

विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा और यातायात पुलिस से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने विस्तृत और सरल तरीके से उत्तर दिया।

ट्रैफिक एंबेसडर बनने का आह्वान:-

सत्र के अंत में, पुलिस उपायुक्त ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे यातायात पुलिस के एंबेसडर बनें और फरीदाबाद को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मित्रों, परिवार, और सगे-संबंधियों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस प्रवक्ता।

16/08/2024

#बूचड़खाने पर मारा छापा बिट्टू बजरंगी गौ रक्षा बजरंग फोर्स ने सुबह तड़के प्रशासन को सूचना करके साथ में संयुक्त टीम सोनू हिंदू पलवल/शिवा दहिया बल्लभगढ़

78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट संजय कॉलोनी सेक्टर 23 द्वारा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद...
16/08/2024

78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट संजय कॉलोनी सेक्टर 23 द्वारा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक पर झंडा तोलन का गरीमा पुर्ण समारोह आयोजित किया गया। इसमें काफी बड़ी संख्या में निवासियों ने भाग लिया। झंडा तोलन संस्था के अध्यक्ष श्री बेचू गिरी द्वारा किया गया और भारत की आजादी और लोगों के भविष्य के संदर्भ में विचार प्रकट किए गए। इस अवसर पर लोगों ने देश की एकता अखंडता ,सांप्रदायिक सद्भाव , संविधान और आम जनों के हितों के हिफाजत के लिए प्रण लिया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों में श्री राम सिंह, अजीत कुमार सिंह विनोद बिहारी सिंह, शिवसागर सिंह ,मनन्जय कुमार सिंह, राकेश रंजन अंजार अहमद, जयकांत सिंह आदि सक्रिय रहे। झंडोत्तोलन के बाद वहां मौजूद लोगों में ट्रस्ट द्वारा मिठाई बांटी गई।

जननेता, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी...
16/08/2024

जननेता, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!

राजनीति को लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासित करने वाले श्रद्धेय अटल जी भारतीय राजनीति के राजर्षि और अजातशत्रु थे।

'राष्ट्र प्रथम' की भावना से प्रदीप्त उनका संपूर्ण जीवन सभी जन-प्रतिनिधियों के लिए एक मार्गदर्शिका है।

श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी।

UBER  कम्पनी की गाडी को बुक कर, गाडी व चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियो को अपराध शाखा सेक्टर-48 की...
16/08/2024

UBER कम्पनी की गाडी को बुक कर, गाडी व चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियो को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

आरोपियो से लूटी गई गाडी हुंडई ओरा, गाडी की नंबर प्लेट, मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद

फरीदाबाद- बता दे कि शिकायतकर्ता अश्वनी टैक्सी गाडी चलाने का काम करता है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि 04 अगस्त को नोएडा से फरीदाबाद एक बुकिंग में आया था साथ ही उसी समय करीब रात्रि 11.30 बजे वापसी में जाते हुए एक और बुकिंग कम्पनी UBER की तरफ से मिली। जिसमें आरोपियों ने OTP द्वारा वैरिफिकेशन करके गाडी में बैठ गए जो करीब 7 किलोमिटर की दूरी तय करने पर आरोपियों ने एक स्थान पर गाडी रोककर शिकायतकर्ता का फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेन्स, State bank व Axis bank के 2 ATM कार्ड, दो दिल्ली मैट्रो कार्ड करीब 5000 रू0 व गाडी को शिकायतकर्ता को पीछे से गला पकड के मार-पीट कर धकेल दिया और गाडी लेकर भाग गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार के द्वारा दिए गए तुरंत कार्रवाई के निर्देशानुसार एसीपी अपराध अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 4 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विशाल उर्फ पारुल , शिवराम, हरिओम और राजू का नाम शामिल है। आरोपी विशाल उर्फ पारुल, हरिओम और राजू नंगला एनक्लेव पार्ट-1 तथा आरोपी शिवराम सुभाष चौक नंगला एनक्लेव पार्ट-2 का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से व CCTV कैमरा व तकनीकी सहायता से आरोपियो की पहचान कर सुरजकुंड एरिया से गिरफ्तार किया है। गाडी को अपराध शाखा टीम ने खेडी पुल वाई पास रोड से लावारिश अवस्था में बरामद किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियो ने टैक्सी गाडी को सुरुर पुर एरिया से नंगला एनक्लेव जाने के लिए बुंक किया था। चारो आरोपी प्राइवेट कम्पनियों में नौकरी करते है। आरोपी हरिओम पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है। आरोपियो से पूछताछ में लूटी गाडी की नंबर प्लेट, मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किए गए है। चारों आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तारफरीदाबाद-पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा...
16/08/2024

देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद-पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हिमांशु (25) डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान आरोपी को दशहरा ग्राउंड के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना SGM नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को अलीगढ़ में किसी व्यक्ति से 7000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी अवैध हथियार का मामला थाना सारन में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

अपराध शाखा AVTS की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर, एक अन्य चोरी के मामले में स्कूटी बरामदफरीदाबाद- ...
16/08/2024

अपराध शाखा AVTS की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर, एक अन्य चोरी के मामले में स्कूटी बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सहाबुदीन गांव आली मेव पलवल का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को नाका चेकिंग के दौरान सीकरी से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-7 में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ के दौरान एक अन्य स्कूटी चोरी की वारदात का खुलासा हुआ जिसमें आरोपी ने स्कूटी को कबुलपुर के जंगल में एक मकान से बरामद कराया है। जहां पर आरोपी ने स्कूटी को तेल खत्म होने पर छुपा दिया था। आरोपी से पूछताछ में एक अन्य वाहन चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है जिसके लिए आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता।

जुआ खिलाने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया काबू, आरोपी से 10100/-रु बरामदफरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपरा...
16/08/2024

जुआ खिलाने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया काबू, आरोपी से 10100/-रु बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध सेक्टर-48 की टीम ने जुआ खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी हिमांशु (23) न्यू डबुआ मंडी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से डबुआ कॉलोनी एरिया से जुआ खिलाते हुए काबू किया है। आरोपी तलाशी लेने पर आरोपी से 10100/- रूपये नकद, 1 बाल पेन व सट्टा पर्ची बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामन आया कि आरोपी बेरोजगार हैं। जो मजदूरी का काम करता है। अपने खर्चें को चलाने के लिए जुआ खिलाने का काम करता है। आरोपी पर पूर्व में भी जुआ खिलाने का मामला दर्ज है। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।

पुलिस प्रवक्ता।

धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवसकार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय परेड में फरीदाबाद पुलिस की पुरुष टुकड़ी न...
16/08/2024

धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय परेड में फरीदाबाद पुलिस की पुरुष टुकड़ी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

फरीदाबाद:- स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि माननीय डॉ अभय सिंह, सिंचाई एव जल संसाधन मंत्री हरियाणा सरकार ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, बुजुर्गों, माताओं, भाइयों बहनों, प्यारे बच्चों, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पत्रकार-छायाकार बंधुओं सहित उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए आजादी की 78वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, DCP मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, ADC आनन्द शर्मा, DCP क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा, DCP सेन्ट्रल जसलीन कौर, DCP ट्रैफिक ऊषा, अन्य अधिकारीगणो के साथ शहीदों के परिजन व वीरांगनाओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर -12 के हेलीपैड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परेड कमांडर एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की पुरुष व महिला टुकड़ी तथा हरियाणा होमगार्ड की टुकड़ी ने बेहतर परेड का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय परेड में फरीदाबाद पुलिस की पुरुष टुकड़ी ने प्रथम, महिला टुकड़ी ने द्वितीय तथा एनसीसी की टुकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया है सम्मानित:-

निरीक्षक विद्या सागर: जिन्होंने थाना डबुआ के प्रभारी के पद पर रहते हुए हत्या , अवैध हथियार, आत्म हत्या के लिए उकसाने के मामलो में आरोपियो को गिरफ्तार करने के बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।

P/SI नरेश कुमार: स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 आरोपियो को गिरफ्तार करवाने तथा 03 मामलों को सुलझाने में अह्म भूमिका निभाई, जिस पर P/SI नरेश कुमार प्रभारी ग्रीनफिल्ड को सम्मानित किया गया।

उप निरीक्षक प्रदीप कुमार: मात्र 02 घंटे में गुमशुदा व्यक्ति व 02 नाबालिक को तलास कर सःकुशल परिजनों के हवाले करने तथा बेलजम्पर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस चौकी टॉउन नम्बर-3 इंचार्ज उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को सम्मानित किया गया है।

L/P/SI रितू: थाना खेडी पुल में तैनात L/P/SI रितू के द्वारा 09 वर्षीय लडकी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को मात्र एक घंटे में गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य सिपाही मनोज कुमार: असला सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने अह्म भूमिका निभाई है। आरोपी से 7 देसी कट्टा व 15 जिंदा रोंद बरामद किए गए है। इसके अलावा भी मुख्य सिपाही के द्वारा नशा तस्करी, अपराधिक किस्म के अन्य मामलों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया

इसके साथ ही इंस्पेक्टर सतीश, SI जान मोहम्मद,अशवनी कुमार, ASI विजय कुमार, दीपक, HC जफर इंकबाल, जोगेन्द्र, सिपाही नरेश कुमार, विनोद कुमार को भी बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

Address

Faridabad

Telephone

+919999631113

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naradmuni News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share