पुलिस टीम पर पथराव करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह
#Faridabad
सेक्टर 91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव 'धरोहर' के दौरान छात्रों की शानदार प्रस्तुती
#Faridabad
अध्यापक और अभिभावक के सामंजस्य से छात्र तैयार होते हैं: ओमप्रकाश रैक्सवाल
सेक्टर 91 दीक्षा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान संबोधन
#Faridabad
विपक्षी पार्टियों में टिकट लेने वाला कोई नहीं: कृष्णपाल गुर्जर
#Faridabad #LokSabhaElections2024 Ch. Krishan Pal Gurjar
सेक्टर 91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान छात्रों की प्रस्तुती
#Faridabad
चुनाव के मद्देनजर NIT क्षेत्र में फरीदाबाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
नहर में कूदी 16 वर्षीय लड़की का शव पुलिस ने प्रतापगढ़ पुल के पास नहर से किया बरामद
लड़की के परिजनों को बुलाकर करवाई गई पहचान, शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवाया गया
2 दिन से फरीदाबाद पुलिस और एचडीआरफ की टीम द्वारा लड़की की तलाश के लिए लगातार किए जा रहे थे प्रयास
चौकी प्रभारी मनोज कुमार, ईएसआई कन्हैया, एएसआई देवेंद्र, हवलदार सोनू की टीम ने नहर से शव को किया बरामद
लड़की अपने परिवार के साथ सेक्टर 8 चौकी एरिया में गुडगांव कैनाल के पास बनी झुग्गियों में रहती थी। लड़की का पिता मजदूरी करता है।
लड़की के पिता ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था जिस लड़की नाराज थी
घटना 27/28 मार्च रात करीब 11:00 की है जब लड़की ने नहर में छलांग लगा दी थी
पुलिस की ईआरवी टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और लड़की की तलाश करने का प्रयास किया गया परंतु लड़की नहीं मिल पाई
एसीपी बल्लभगढ़ विनोद
फरीदाबाद में तेज बरसात के साथ ओले
फरीदाबाद भांखरी इंडस्ट्रियल एरिया कैमिकल्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में दो और कम्पनी
कापी चैक होते समय मुख्यमंत्री बदल गए
फरीदाबाद: मामूली बात पर 8वीं की छात्रा नहर में कूदी
छात्रा की छोटी बहन ने बताया की वह काफी गुस्से में थी। रात को उसने खाना खाने को कहा लेकिन उसने खाना नही खाया और सैक्टर 3 नहर की तरफ आ गई और नहर में छलांग लगा दी। खबर लिखे जाने तक छात्रा के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है पुलिस तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर सतीश ने सूरदास चौक, सेक्टर 28/29 पर वाहन चालकों को यातायात नियम के प्रति जागरुक करते हुए रेट्रो रिफ्लेक्टर वितरित किए। इस अवसर पर 50 से अधिक वाहन चालक मौजूद रहे।
#Faridabad
सेक्टर 14 स्थित मानव रचना स्कूल के बस चालक-परिचालक को पुलिस ने किया जागरूक
इस अवसर पर स्कूल ट्रांस्पोर्ट ईन्चार्ज गिरीश ठाकुर के साथ 44 चालक व 36 परिचालक मौजूद रहे।
शिक्षण संस्थानों व स्कूल बस चालकों के लिए सुरक्षा नियम:-
1. स्कूल बस पीले रंग के पेट की हुई हो जिसपर खिड़की से 178 मिलीमीटर नीचे 254 मिलीमीटर की गहरे नीले रंग की पट्टी हो
2. बस के आगे सफेद, पीछे लाल तथा साइड में पीली रिफ्लेक्टिव टेप लगी हो जिसकी चौड़ाई कम से कम 50 मिलीमीटर हो
3. बस की स्पीड शहर के किसी भी एरिया में 50 किलोमीटर/घंटा से अधिक ना हो
4. स्कूल के आगे व पीछे स्कूल बस लिखा हो और यदि बस बाहर से हायर की गई हो तो उस पर "ऑन स्कूल ड्यूटी" साफ-साफ लिखा हो
5. स्कूल बस प्रॉपर मेंटेन हो और उस पर प्रशिक्षित ड्राइवर व कंडक्टर तैनात किए गए हो
6. बस चलाने का परमिट या परमिशन ली हुई हो
7. बस के ड्राइवर के पास कम से कम 5 साल का अनुभव हो
8. ब
IPL मैच में सट्टा लगवाने वाले गिरफ्तार
आरोपियो से ₹41,500 , 3 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, 24 मोबाईल और एक वाई-फॉई बरामद
फरीदाबाद। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मुकदमें में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में पुनित (31) निवासी सेक्टर-17, चरनजीत (48) निवासी सेक्टर-85, हितेश (36) निवासी एनआईटी 1 नम्बर, दिलीप(48) निवासी एनआईटी 5 नम्बर और रोविन(32) निवासी एनआईटी-1 के रहने वाले है।
अपराध शाखा टीम ने आरोपियो को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 85 पुनित के किराए के मकान से काबू किया है। आरोपियो से मौके पर 41,500/-रु नगद,3 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, 24 मोबाईल और एक वाई-फॉई बरामद किए गए है।
आरोपियो के खिलाफ थाना बीपीटीपी में जुआ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि सभी दोस्त है जो पहले एनआईटी में ही रहते थे। आरोपियो ने पैसे
टिकट मिलने की खुशी, उत्साह से मनाया केन्द्रीय राज्यमंत्री ने होली पर्व
#Faridabad
मंत्री बनने के बाद सीमा त्रिखा की पहली होली
मंत्री बनने के बाद सीमा त्रिखा की पहली होली...
#Faridabad #Badhkal
पूर्व विधायक ललित नागर ने होली की बधाई दी