You TV

You TV we a new way media.
(4)

*आगरा में चुदुर बुदुर की शूटिंग हुई संपन्न, मिलेगा स्वस्थ मनोरंजन*आगरा। आज आगरा की कई गलियों और प्रतिष्ठानों में उस समय ...
26/02/2024

*आगरा में चुदुर बुदुर की शूटिंग हुई संपन्न, मिलेगा स्वस्थ मनोरंजन*

आगरा। आज आगरा की कई गलियों और प्रतिष्ठानों में उस समय भीड़ लग गई जब लोगों को भारी भरकम सेट और कलाकार एवं स्टाफ शूटिंग करते दिखे।
पलक शर्मा द्वारा लिखित एवं निर्देशित बाहर बाली घरवाली सोशल मीडिया के चुदुर बुदुर चैनल पर प्रदर्शित होगी l
प्रोड्यूसर रमाकांत सागर एवं शिव प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस समय सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के नाम पर फूहड़ता एवं अश्लीलता परोसी जा रही है, यह आलम हो गया है की पूरा परिवार एक साथ बैठकर कॉमेडी मूवी या वीडियो देखने में असहज महसूस करने लगा है। साथ ही उन्होंने बताया की चुदुर बुदुर चैनल पर अश्लीलता किसी भी रूप में नहीं दिखाई जाएगी चाहे वह संवाद हो या फैशन के नाम पर अल्प वस्त्रों का चयन।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्वनी शर्मा ने पूरी टीम को मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जताई की चैनल के माध्यम से पूरे परिवार को स्वस्थ मनोरंजन देखने को मिलेगा।
शूटिंग में छायांकन निर्देशक नरेंद्र बुलबुल, डायरेक्टर पलक शर्मा, संपादक तुषार भट्टाचार्य एवं मुख्य आर्टिस्ट मौजूद रहे l

21/02/2024

यह आगरा है..!

.   आज उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन sound इन्जीनियर Mr. Kushmendra जी के जन्म दिन को आगरा के बेह्तरीन retrorent में celebr...
12/02/2024

. आज उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन sound इन्जीनियर Mr. Kushmendra जी के जन्म दिन को आगरा के बेह्तरीन retrorent में celebrate करने का अवसर मिला जिसमें braj records के एमडी शिव प्रताप जी, वरिष्ठ अधिवक्ता हृदयेश जी एवं संजय सागर जी, धर्म प्रवक्ता श्री राजकुमार शास्त्री जी एवं मित्र मंडली शामिल रहे l
मेरे अग्रज चाचा श्री को जन्म दिन की अपार शुभकामनायें...!

Get Ready To Groove💃"PETHA AGRE KA" is here to ignite your senses!Stay tuned for the full blast - dropping soon 🔥Teaser ...
12/02/2024

Get Ready To Groove💃
"PETHA AGRE KA" is here to ignite your senses!Stay tuned for the full blast - dropping soon 🔥

Teaser Link: https://youtu.be/-dNJ6SZtXyQ?si=HvCeZCzZTl4SClMC

Introducing: Kinnari Dama & Preeti Goswami
Film: Love Karu Yaaa Shaadi
Choreographer: Shabina Kkhan
Singer: Pawni Pandey
Music & Lyrics: Surendra Sathi & Soumya Burman

Please follow the link and like the video ❤️

Get Ready To Groove"PETHA AGRE KA" is here to ignite your senses! Stay tuned for the full blast - dropping soon Film: Love Karu Yaaa ShaadiDirector: Jaiprakk...

.      राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष बने संतोष शर्मा, जिला से ब्लॉक स्तर तक होगा काम l       राष्ट्रीय अध्यक्...
27/01/2024

. राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष बने संतोष शर्मा, जिला से ब्लॉक स्तर तक होगा काम l

राष्ट्रीय अध्यक्ष केके शर्मा ने की घोषणा, प्रदेश की व्यापारिक समस्याओं को सुलझाएंगे, विशेषज्ञों की टीम का होगा गठन

आगरा का पेठा, जूता, सर्राफा और जरदोजी के व्यवसाय की समस्याओं को दूर कर विकसित करने पर भी होगा जोर

आगरा। ताजनगरी के मुख्य व्यवसाय (पेठा, जूता, सर्राफा और जरदोजी) के साथ फिरोजाबाद का कांच उद्योग सहित प्रदेश भर की विभिन्न व्यवसायिक समस्याओं को सरकार के साथ मिकलर सुलझाने और व्यवसाय को विकसित करने पर काम किया जाएगा। व्यापार मण्डल का विस्तार जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक समस्त उप्र में किया जाएगा, जिससे लघु व कुटिर उद्योग को भी बढ़ावा मिले। डिजिटल माध्यम के जरिए व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कमेटी में शामिल विशेषज्ञों द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही एक टीम गठित की जाएगी। जिसमें विशेषज्ञों के रूप में सीए, टैक्स एडवाइजर, अधिवक्ता शामिल होंगे। यह आश्वासन राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष आगरा के व्यवसायी व समाजसेवी संतोष कुमार ने दिया।
संतोष शर्मा के प्रदेशाध्यक्ष पद की घोषणा संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में मम्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके शर्मा ने की। सभी कार्यक्रम का शुभारम्भ बांके बिहारी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यापर्ण कर किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष केके शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की दूरगामी दृष्टि से व्यापार की प्रगति जातिवाद, परिवारवाद से पर उठकर वन नेशन, वन टैक्स की विचारधारा से प्रेरित संगठन सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम करेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुटिर व लघु उद्योग से जुड़े छोटे व्यापारियों के उत्थान पर विशेष कार्य किया जाएगा। व्यापारियों का डाटा लीक होने का बहुत बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे को जीएसटी एक्ट के दायरे में शामिल कर दण्डनीय अपराध में शामिल करना चाहिए। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत प्रदेशाध्यक्ष संतोष कुमार ने राम नाम का पटका व इलायची की माला पहनाकर किया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम के भजनों की भक्तिमय गंगा बही। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक पीएल शर्मा, चिन्मय भारद्वाज, विनीत शर्मा, मनीश शर्मा, कौशल सिंघल संजय शर्मा, जितेन्द्र रावत, शैलेन्द्र शर्मा, सुशील माहेश्वरी, मुकेश गोयल, शैलेश पाठक, गौतम सेठ, अवधेष उदैनिया, अमित गोस्वामी, राजेश शर्मा, भरत शर्मा, चौ. मंजीत सिंह, संदीप गोयल, अशोक अरोरा, संजय अग्रवाल, वीईके वर्मा, पियूष गुप्ता, मेष तिवारी, वीके जैन, अंशुमन बावरी, राजीव आनन्द, संजीव अग्रवाल, स्वराज वर्मा, राजेश बंसल, अंकुर अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

24/01/2024
.   गोवर्धन सज्जा प्रतियोगिता 2023 के सांत्वना पुरस्कार वितरण श्रंखला में ब्रज रिकॉर्डस के प्रबंध निदेशक शिव प्रताप सिंह...
10/01/2024

. गोवर्धन सज्जा प्रतियोगिता 2023 के सांत्वना पुरस्कार वितरण श्रंखला में ब्रज रिकॉर्डस के प्रबंध निदेशक शिव प्रताप सिंह सुप्रसिद्ध गायिका वी मोना को पुरूस्कार प्रदान करते हुये l

जन्म दिन मुबारक भाई जी..!
01/01/2024

जन्म दिन मुबारक भाई जी..!

31/12/2023

अलविदा-2023..!

*सिंगर ऑफ द ईयर 2023 का पोस्टर विमोचित*      आगरा सोशल मीडिया एसोसिएशन एवं ब्रज रिकॉर्डस के संयुक्त तत्वावधान में "सिंगर...
22/12/2023

*सिंगर ऑफ द ईयर 2023 का पोस्टर विमोचित*
आगरा सोशल मीडिया एसोसिएशन एवं ब्रज रिकॉर्डस के संयुक्त तत्वावधान में "सिंगर ऑफ द ईयर 2023" का आयोजन किया जा रहा है l
कार्यक्रम का पोस्टर प्रमुख समाज सेवी श्री गजेन्द्र शर्मा जी, हिन्दी फिल्म जगत के ख्याति प्राप्त गीत एवं संगीत कार श्री सुरेन्द्र साथी जी, कोरियोग्राफर सुश्री प्रीती सिंह, कोरियोग्राफर श्री दुष्यंत जी एवं ब्रज रिकॉर्डस के प्रबंध निदेशक श्री शिव प्रताप सिंह द्वारा आकाश डांस स्टूडियो, केलास प्लाजा, शाह मार्केट पर विमोचन किया गया l
एसोसिएशन के सचिव महेश नारायन सक्सेना ने बताया कि ऑडिशन के लिये प्रतिभागियों का चयन ऑनलाइन आयी प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ 30 का किया जायेगा एवं 2 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से श्रेष्ठ 10 चुनने के लिये स्पर्धा होगी l
चुने हुए 10 प्रतिभागियों को मशहूर गीत एवं संगीतकार श्री सुरेन्द्र साथी जी द्वारा 5 दिवसीय कार्यशाला में गायिकी की बारिकियों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा l
9 जनवरी को टॉप 10 प्रतिभागियों के मध्य "सिंगर ऑफ द ईयर 2023" के लिये महा मुकाबला होगा l
प्रतिभाग करने बाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे
ऑनलाइन फार्म भरने के लिये "sing-2023" लिख कर 7599891356 पर WhatsApp करें अथवा लिंक को click करें https://brajrecords.in/events/event/singer-of-the-year-2023/

.     रजिस्ट्रेशन करने के लिये QR कोड को स्कैन करें या लिंक को click करें..!SINGER of the Year 2023 Event Page with Regi...
20/12/2023

. रजिस्ट्रेशन करने के लिये QR कोड को स्कैन करें या लिंक को click करें..!
SINGER of the Year 2023
Event Page with Registration Form :

https://brajrecords.in/events/event/singer-of-the-year-2023/

.     आज कल शादियों  का सीजन चल रहा है और कई शादियों में मुझे पूड़ी खा कर वापस आना पड़ रहा है 🤣🤣🤣    क्योंकि तंदूरी रोटी...
10/12/2023

. आज कल शादियों का सीजन चल रहा है और कई शादियों में मुझे पूड़ी खा कर वापस आना पड़ रहा है 🤣🤣🤣
क्योंकि तंदूरी रोटी और नान के आगे लंबी लाइन लगती हैं जिसमे खड़ा होना मेरे बस का नही होता ।

आम जन की इस व्यथा को Kg Kadam जी ने बड़े चुटीले अंदाज में प्रस्तुत किया है ।
आप भी आनंद लीजिए ।

“ 30% लोगों की व्यथा कथा ”
==================

वैज्ञानिक लगे हुए है… मनुष्य को धरती से उठाकर मंगल ग्रह तक पहुंचाकर ही मानेगें..

लेकिन इस धरती के मनुष्यों से पूछो तो उनको “मंगल” में कोई दिलचस्पी नहीं…इन मनुष्यों में एक मैं भी शामिल हूं।

सब यही कह रहे है कि मंगल तक जाने का रास्ता तो आसान है.. सीधा सपाट.. बीच में कोई अवरोध नहीं।

इन वैज्ञानिकों को पहले.. शादियों में “तन्दूरी रोटियों तक पहुंचने के रास्ते” पर शोध करना चाहिए … ये ज्यादा जरूरी है..

आंकड़ो के अनुसार हमारे देश की शादियों में 30% सीधे, शिष्ट और कमजोर लोग या तो भूखे ही घर लौटते है या एक आध पनीरचिल्ला खाकर पेट को सांत्वना दे देते है.. तन्दूर से रोटी उड़ाना हर किसी के बस का नहीं होता ।

सोच रहा हूं ..शादियों में रोटियों के तन्दूर पर एक सीसी कैमरा लगा दिया जाये और दूसरे दिन, दस वैज्ञानिकों का एक दल इसे एक साथ बैठकर देखे.. तब उनको लगेगा कि जीवन में इस “तंदूरी रोटी” का महत्व उस “मंगल ग्रह” से कई ज्यादा है..

चुनाव में टिकट के लिए तो फिर भी कम लोगों की लाईनें होती है. यहां तो सारे के सारे मेहमान.. चाहे जोधपुरी सूट में हो या जरी की साड़ी में.. सबकी आंखे तंदूर से निकलती रोटी पर उसी तरह होती है जैसे महाभारत में अर्जुन की आंख उस घूमती हुई मछली पर थी।

मौका मिलते ही “भेद” लो. झपट लो।

ये तंदूर एक ऐसी जगह है जहां रिश्ते नाते , धैर्य, विनम्रता, शिष्टता आदि को अपने पेट के लिए त्यागना पड़ता है (नहीं त्यागोगे तो आपको भी मेरी तरह दुबारा फिर पनीर चिल्ला ही खाना पड़ेगा )

पेटपुराण में साफ लिखा है कि तृप्त होना है तो तंदूर पर अनजान बने रहो। मामा, मामी, काका, काकी, मौसा, मौसी, गुरूजी, फूरुजी,.. किसी को भी मत पहचानो…
और जो पहचान गये, नजर मिल गयी तो अपनी "रोटी" उनको देनी पड़ सकती है ।

हाल ही एक शादी में, मैं तंदूर से तीन फीट दूर आधे घंटे तक अटका रहा.. मेरे आगे पन्द्रह लोग और थे..

एक परिचित से नजर मिल गयी.. बोला .. कदमजी.. चपाती चाहिए क्या.. ?
मैंने कहा "जी नहीं.. यहां तो कलर केनवास लेने आया हूं..

बाजू में एक सज्जन और खड़े थे.. जिनकी प्लेट में काजू कतलियां.. हैदराबादी पुलाव पर लापरवाही से पसरी थी, गुलाबजामुन सूट पहने समधियों की तरह लग रहे थे ।उनकी प्लेट भरी हुई थी .. लेकिन चपाती की कमी थी सो यहां तक आ गये।

दायीं तरफ एक और सज्जन खड़े थे जिनके होठ मोटे थे और उन पर काफी मात्रा में रबड़ी लगी थी.. मेरे कहने पर उन्हौने साफ करके अपने हाथ को कुर्ते के पीछे की तरफ पौंछ लिया।

यहां रोटी से ज्यादा भूख दर्शन दे रही थी। मैं कुछ देर और खड़ा रहा .. रोटियां सिकती जा रही थी.. और जाती जा रही थी…

तंदूर से चिपके कुछ मेहमान दूसरो की परवाह किये बगैर अपनी थाली में चार चार चपातियां घी लगा लगाकर ऐसे सजा रहे थे.. जैसे सगाई की थालियों में ज्वैलरी सजाते है।…

खैर.. कहीं ले जा रहे होगें.. अपने क्या… मैं तो फिर निकल गया वहां से।

मैं मन ही मन बड़बड़ा रहा था कि शादियों में मिठाई दस की जगह दो ही रखो पर रोटियों के तंदूर दस जगह लगाऔ… ताकि वो 30% लोग भी तसल्ली से खाना खाकर जाये जिनमें मैं भी शामिल हूं।

अक्सर ऐसी शादियों से घर आते ही श्रीमतीजी का पहला सवाल यही होता है. "कि कुछ खाया है वहां या आज भी रोटी बनानी है.. अभी बता देना.. फिर आधे घंटे बाद कहोगे कि भूख लग रही है तो मैं नहीं उठने वाली ।

उसकी थकावट देखकर मैं चुप रहता हूं.. और ऐसे लेख लिखने लगता हूं जो सिर्फ मेरी नहीं.. 30% लोगों की व्यथा कथा है ।
(Kgkadam)

28/11/2023
23/11/2023

Announcement ::
गोबर धन सज्जा प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों का 22 नवंबर सांय 5.30 बजे वाटर वर्क्स चौराहे पर स्थित श्री गौशाला में सादर आमंत्रण है l
गोबर धन सज्जा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का नागरिक अभिनंदन एवं पुरस्कार वितरण श्री कृष्ण लीला के मंच से किया जायेगा l
सभी प्रतिभागियों से आयोजक मंडल विनम्र निवेदन करता है कि अपने बंधु बान्धवों सहित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पधारें एवं गोवर्धन महाराज का प्रसाद ग्रहण करें l
विशेष टिप्पणी :: सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे.


20/11/2023

_एक यादव IAS अधिकारी जो इतिहासकार भी हैं, के द्वारा लिखा गया कटु सत्य,,,,,,,_
*_मै ब्राम्हणों का बहुत सम्मान करता हूँ, इसलिए इस सत्य को सभी से साझा करने से, अपने आप को रोक नहीं पाया।_*
*ब्राह्मणों ने समाज को तोड़ा नही अपितु जोडा है।*

🤷‍♂🤝ब्राम्हणों ने विवाह के समय समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े *दलित* को जोड़ते हुये अनिवार्य किया कि *दलित* स्त्री द्वारा बनाये गये चूल्हे पर ही सभी शुभाशुभ कार्य होगें।
इस तरह सबसे पहले *दलित* को जोडा गया।

🤷‍♂🤝 *धोबन* के द्वारा दिये गये सुहाग से ही कन्या सुहागन रहेगी इस तरह धोबी को जोड़ा।

🤷‍♂🤝 *कुम्हार* द्वारा दिये गये मिट्टी के कलश पर ही देवताओ के पूजन होगें यह कहते हुये कुम्हार को जोड़ा।

🤷‍♂🤝 *मुसहर जाति* जो वृक्ष के पत्तों से पत्तल/दोनिया बनाते है यह कहते हुये जोड़ा कि इन्हीं के बनाए गये पत्तल/दोनीयों से देवताओं का पुजन सम्पन्न होगे।

🤷‍♂🤝 *कहार* जो जल भरते थे यह कहते हुए जोड़ा कि इन्हीं के द्वारा दिये गये जल से देवताओं के पूजन होगा।

🤷‍♂🤝 *बिश्वकर्मा* जो लकड़ी के कार्य करते थे यह कहते हुये जोड़ा कि इनके द्वारा बनाये गये आसन/चौकी पर ही बैठकर वर-वधू देवताओं का पुजन करेंगे।

🤷‍♂🤝 फिर वह *हिन्दु* जो किन्हीं कारणों से *मुसलमान*बन गये थे उन्हें जोड़ते हुये कहा गया कि इनके द्वारा सिले हुये वस्त्रों (जामे-जोड़े) को ही पहनकर विवाह सम्पन्न होगें।

🤷‍♂🤝फिर उस *हिन्दु से मुस्लिम बनीं औरतों* को यह कहते हुये जोड़ा गया कि इनके द्वारा पहनाई गयी चूडियां ही बधू को सौभाग्यवती बनायेगी।

🤷‍♂🤝 *धारीकार* जो डाल और मौरी को दूल्हे के सर पर रख कर द्वारचार कराया जाता है,को यह कहते हुये जोड़ा गया कि इनके द्वारा बनाये गये उपहारों के बिना देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिल सकता।

🤷‍♂🤝 *डोम* जो गंदगी साफ और मैला ढोने का काम किया करते थे उन्हें यह कहकर जोड़ा गया कि *मरणोंपरांत* इनके द्वारा ही प्रथम मुखाग्नि दिया जायेगा।

👉इस तरह समाज के सभी वर्ग जब आते थे तो घर कि महिलायें मंगल गीत का गायन करते हुये उनका स्वागत करती है।और पुरस्कार सहित दक्षिणा देकर बिदा करती थी।
*ब्राह्मणों का दोष कहाँ है*?...हाँ *ब्राह्मणों* का दोष है कि इन्होंने अपने ऊपर लगाये गये निराधार आरोपों का कभी *खंडन* नहीं किया, जो *ब्राह्मणों* के अपमान का कारण बन गया। इस तरह जब समाज के हर वर्ग की उपस्थिति हो जाने के बाद ब्राह्मण *नाई* से पुछता था कि क्या सभी वर्गो कि उपस्थिति हो गयी है...?
🤙 *नाई* के हाँ कहने के बाद ही *ब्राह्मण* मंगल-पाठ प्रारम्भ किया करते हैं।

*ब्राह्मणों* द्वारा जोड़ने कि इस क्रिया को विदेशी मूल के लोगो ने अपभ्रंश किया।
देश में फैले हुये समाज विरोधी *साधुओं* और *ब्राह्मण विरोधी* ताकतों का विरोध करना होगा जो अपनी अज्ञानता को छिपाने के लिये *वेद और ब्राह्मण* की निन्दा करतेे हुये पूर्ण भौतिकता का आनन्द ले रहे हैं।

वस्तुतः हम यादव भी क्षत्रिय ही हैं और हमारा धर्म है ब्राह्मणों की रक्षा करना और मैं इससे सदा वचनबद्ध हूँ।
*अशोक कुमार यादव* (आई ए एस) *इतिहासकार*
👉कृपया ध्यान से सोचे वाकई ब्राम्हण ने हमेशा त्याग किया है समाज के सभी लोगों को जोड़ा है कभी तोड़ा नहीं है। यह भ्रम मन से, सोच से ,निकाल दीजिए।
इसके पास हमेशा राजा बनने की कुबत थी ।लेकिन मंत्री बन कर समाज का उद्धार किया है।

यह आगरा है..!
16/11/2023

यह आगरा है..!

16/11/2023

. हिडन टैलेंट एण्ड स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन, सनातन विचार मंच एवं अमृत गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 13 नवंबर को ब्रज मंडल मैं गोवर्धन पूजा के दिन गोवर्धन सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता मैं ब्रज मंडल के तकरीबन 450 सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इन प्रतिभागियों मैं से कुछ श्रेष्ठ प्रतिभागियों की कला रचना को आप सभी सुधि जनों के समक्ष अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जा रहा है।
आप सब कला प्रेमियों से निवेदन है कि हमें विजेता प्रतिभागियों का चयन करने मैं अपना सहयोग प्रदान करें।
इन सब प्रतिभागियों में से आयोजन समिति को श्रेष्ठ 20 प्रतिभागियों का चयन करना है जो आपकी राय, लाइक, कमेंट और शेयर को आधार मानकर आयोजन समिति का निर्णायक मंडल करेगा।
प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय को नकद एवम 17 अन्य को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
शेष सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह 20 -11 -2023 को किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्या निर्णायक की भूमिका में "जीव जंतु कल्याण बोर्ड , भारत सरकार" के सदस्य श्री राहुल शर्मा , पूर्व जिला जज श्री दिनेश शर्मा , श्री बृजेश तिवारी ,श्री उमेश शर्मा रहेंगे। "You TV"

12/11/2023

आगरा शहर के प्रमुख समाज सेवी श्री गजेंद्र शर्मा जी के संयोजन एवं हिडन टैलेंट एंड स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन , सनातन विचार मंच एवं अमृत गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय गोबर्धन सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी को किसी भी प्रतियोगिता स्थल तक नहीं जाना है , उसे दीपावली के दूसरे दिन होने वाली गोबर्धन पूजा के लिए बनने वाले गोबर से निर्मित गोबर्धन भगवान् को अपने घर पर ही बना कर सजाना है। पूर्ण सज्जा होने क बाद गोबर्धन महाराज की एक फोटो एवं गोबर्धन क साथ अपनी एक फोटो लेनी है, तदुपरांत प्रतिभागी को फोटो को इस लिंक पर *www.brajrecords.in/gobardhan* पर जाकर अपलोड कर देना है अथवा पोस्टर में दिए गए QR कोड को स्कैन करके सीधे लिंक पर जा सकते हैं। . अथवा 7599891356 पर whatsapp के माध्यम से भी अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं ।
कुल प्रविष्टियों में से चयनित 100 प्रतिभागियों की कला को सोशल मीडिया पर प्रसारित एवं प्रचारित किया जायेगा एवं जन रुझान के आधार पर 20 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा / इन चुने हुए 20 प्रतिभागियों में से निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया जायेग जिन्हे नगद पुरस्कार एवं बाकि 17 प्रतिभागियों को सान्तवना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
बाकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह 20 -11 -2023 को किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्या निर्णायक की भूमिका में "जीव जंतु कल्याण बोर्ड , भारत सरकार" के सदस्य श्री राहुल शर्मा , पूर्व जिला जज श्री दिनेश शर्मा , श्री बृजेश तिवारी ,श्री उमेश शर्मा रहेंगे।

15/10/2023

. आगरा के सबसे बड़े आयोजन जनक पुरी 2023 में 13 अक्टूबर को संजय प्लेस में मुक्ताकाशी मंच पर गायक चंचल एवं सुजाता की भजन संध्या चल रही थी जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री सहित शहर के तमाम गणमान्य जन भजन संध्या का आनंद ले रहे थे...
भजन की प्रस्तुति के बाद शिव की लीला की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति प्रारम्भ हुयीं जिसका संगीत और प्रकाश का प्रभाव लोगों को किसी और दुनिया में ले जा रहा था... तभी उस संगीत पर एक 5 वर्ष का अबोध बालक संगीत की धुनों पर मंच के आगे थिरकते हुए नाचने लगा कुछ पल वीतने के बाद यही बालक पूरी तरह से संगीत की स्वर लहरियों पर मदमस्त हो गया और हद तो तब हो गई कि यह बालक मंच पर भी चड़ गया और नृत्य कर्ता रहा जबकि आयोजन से जुड़े लोगों ने सुरक्षा की बाबत रोकने की भी कोशिश की लेकिन वो अंत तक नृत्य करते रहा l
कुछ दर्शक यह भी मान रहे थे कि इस बालक पर खुद महाकाल सवार हो गये हैं और यह लीला वो ही कर रहे हैं l You News

28/08/2023

Send a message to learn more

28/08/2023

स्वर्गीय मुकेश जी को विनम्र श्रद्धांजलि आदरणीय भाई सलमान मजहर जी के द्वारा..!

Send a message to learn more

Address

Bheroin Park, Belan Ganj
Etmadpur
282004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when You TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Film & Television Studios in Etmadpur

Show All