. आगरा के सबसे बड़े आयोजन जनक पुरी 2023 में 13 अक्टूबर को संजय प्लेस में मुक्ताकाशी मंच पर गायक चंचल एवं सुजाता की भजन संध्या चल रही थी जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री सहित शहर के तमाम गणमान्य जन भजन संध्या का आनंद ले रहे थे...
भजन की प्रस्तुति के बाद शिव की लीला की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति प्रारम्भ हुयीं जिसका संगीत और प्रकाश का प्रभाव लोगों को किसी और दुनिया में ले जा रहा था... तभी उस संगीत पर एक 5 वर्ष का अबोध बालक संगीत की धुनों पर मंच के आगे थिरकते हुए नाचने लगा कुछ पल वीतने के बाद यही बालक पूरी तरह से संगीत की स्वर लहरियों पर मदमस्त हो गया और हद तो तब हो गई कि यह बालक मंच पर भी चड़ गया और नृत्य कर्ता रहा जबकि आयोजन से जुड़े लोगों ने सुरक्षा की बाबत रोकने की भी कोशिश की लेकिन वो अंत तक नृत्य करते रहा l
कुछ दर्शक यह भी मान रहे थे कि इस बालक पर खुद महाकाल सवार हो गये हैं औ
. दैनिक झंडा रोहण कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्त 2023 को यमुना महा आरती आयोजन समिति की कार्य समिति को मुख्य अतिथि बनाया गया!
यह आयोजन आगरा के शाहगंज के अजीत नगर व्यापार एसोसिएशन द्वारा प्रतिदिन शैल्पी पॉइंट अजीत नगर गेट चौराहे पर प्रतिदिन 9.45 AM पर किया जाता है!
यमुना महा आरती आयोजन समिति की अगुआई करने बालों में समिति की संस्थापिका डा. नीतू शर्मा, अध्यक्ष श्री हर्ष दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, सचिव नरेन्द्र बुलबुल, सारिका अग्रवाल, यश राज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!
बाजार कमैटी परिवार के सदस्य श्री राजेश यादव,श्री श्री परमात्मा सिंह अरोड़ा,श्री अजय नोतनानी, श्री विकास अग्रवाल , श्री सत्येंद्र दुबे, श्री दिनेश अरोरा , श्री लाखन सिंह बघेल , मनोज गुप्ता, रितेश महाजन, सुनील कोहली, सुनील जी,इमरान अब्बास ,जूली, , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव, अनुराग कुशवाह अनु
. यह आगरा है..!
. आज भारतीय जन संसद के प्रदेश सचिव श्री सौरभ वसिष्ठ एवं हिन्दू वादी नेता श्री नंद किशोर वाल्मीकि ने आगरा शहर की मूलभूत समस्याओं में प्रमुख जल भराव पर मीडिया के माध्यम से नाला भेंरो पर मीडिया को मोका मुआयना कराया एवं मूल भूत समस्याओं पर शासन का ध्यान मीडिया के माध्यम से किया l
श्री नंद किशोर ने बताया कि नाले को अतिक्रमणकारियों ने अपनी सुविधानुसार नगर निगम कर्मियों की मिली भगत से घेर लिया है जिससे स्थानीय निवासियों को बारिश के समय नारकीय जीवन जीने को मज़बूर होना पढता है, इसके लिये अधिकारियों से बात करके समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जायेगा l
वहीं सौरभ जी ने कहा कि यदि शीघ्र ही टोरंट का ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट और नाले की निकासी का निस्तारण नहिं किया गया तो स्थानीय निवासी आंदोलन को बाध्य होंगे l
C&P #YouNews
. यह आगरा है..!
. आज भारतीय जन संसद के प्रदेश सचिव श्री सौरभ वसिष्ठ एवं हिन्दू वादी नेता श्री नंद किशोर वाल्मीकि ने आगरा शहर की मूलभूत समस्याओं में प्रमुख जल भराव पर मीडिया के माध्यम से नाला भेंरो पर मीडिया को मोका मुआयना कराया एवं मूल भूत समस्याओं पर शासन का ध्यान मीडिया के माध्यम से किया l
श्री नंद किशोर ने बताया कि नाले को अतिक्रमणकारियों ने अपनी सुविधानुसार नगर निगम कर्मियों की मिली भगत से घेर लिया है जिससे स्थानीय निवासियों को बारिश के समय नारकीय जीवन जीने को मज़बूर होना पढता है, इसके लिये अधिकारियों से बात करके समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जायेगा l
वहीं सौरभ जी ने कहा कि यदि शीघ्र ही टोरंट का ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट और नाले की निकासी का निस्तारण नहिं किया गया तो स्थानीय निवासी आंदोलन को बाध्य होंगे l
C&P #YouNews
. " याद ए रफ़ी ""
31 जुलाई को "याद ए रफ़ी" कार्यक्रम का आयोजन रफी के श्रद्दांजली दिवस आगरा सोशल मीडिया द्वारा यूथ हॉस्टल आगरा मे समस्त संगीत प्रेमियों और मीडिया और समस्त समाजसेवीयों ने मौहम्मद रफ़ी सहाब के चित्र पर माला पहनाकर और मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्दंजलि दी फिर गायकों मे अनवर अमान,रुपेश मल्होत्रा,सुरेन्द्र प्रताप ,रवि श्री वास्तव, फैजाण खान,अंजलि शर्मा,प्रीती अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, दीपक शर्मा,कुलदीप जैन,आदि ने रफ़ी सहाब के गीतों को गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,, कार्यकर्म मे बृज रिकॉर्ड के शिव प्रताप सिंह, सोशल मीडिया के नरेंद्र बुलबुल,, राजकुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यकर्म मे मुख्य अतिथियोँ मे अरुण कोहली जी,चोधरी सोमा सिंह जी,नरगिस खान जी,,मोना सिंह, रुपम सक्सेना ,इस्लाम कादरी डा महेश धाकर जी,,विवेक रायज़ादा जी ,महेंद्र वर्मा, आदि मुख्य रू
. " याद ए रफ़ी ""
31 जुलाई को "याद ए रफ़ी" कार्यक्रम का आयोजन रफी के श्रद्दांजली दिवस आगरा सोशल मीडिया द्वारा यूथ हॉस्टल आगरा मे समस्त संगीत प्रेमियों और मीडिया और समस्त समाजसेवीयों ने मौहम्मद रफ़ी सहाब के चित्र पर माला पहनाकर और मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्दंजलि दी फिर गायकों मे अनवर अमान,रुपेश मल्होत्रा,सुरेन्द्र प्रताप ,रवि श्री वास्तव, फैजाण खान,अंजलि शर्मा,प्रीती अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, दीपक शर्मा,कुलदीप जैन,आदि ने रफ़ी सहाब के गीतों को गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,, कार्यकर्म मे बृज रिकॉर्ड के शिव प्रताप सिंह, सोशल मीडिया के नरेंद्र बुलबुल,, राजकुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यकर्म मे मुख्य अतिथियोँ मे अरुण कोहली जी,चोधरी सोमा सिंह जी,नरगिस खान जी,,मोना सिंह, रुपम सक्सेना ,इस्लाम कादरी डा महेश धाकर जी,,विवेक रायज़ादा जी ,महेंद्र वर्मा, आदि मुख्य रू
. " याद ए रफ़ी ""
31 जुलाई को "याद ए रफ़ी" कार्यक्रम का आयोजन रफी के श्रद्दांजली दिवस आगरा सोशल मीडिया द्वारा यूथ हॉस्टल आगरा मे समस्त संगीत प्रेमियों और मीडिया और समस्त समाजसेवीयों ने मौहम्मद रफ़ी सहाब के चित्र पर माला पहनाकर और मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्दंजलि दी फिर गायकों मे अनवर अमान,रुपेश मल्होत्रा,सुरेन्द्र प्रताप ,रवि श्री वास्तव, फैजाण खान,अंजलि शर्मा,प्रीती अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, दीपक शर्मा,कुलदीप जैन,आदि ने रफ़ी सहाब के गीतों को गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,, कार्यकर्म मे बृज रिकॉर्ड के शिव प्रताप सिंह, सोशल मीडिया के नरेंद्र बुलबुल,, राजकुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यकर्म मे मुख्य अतिथियोँ मे अरुण कोहली जी,चोधरी सोमा सिंह जी,नरगिस खान जी,,मोना सिंह, रुपम सक्सेना ,इस्लाम कादरी डा महेश धाकर जी,,विवेक रायज़ादा जी ,महेंद्र वर्मा, आदि मुख्य रू
. " याद ए रफ़ी ""
31 जुलाई को "याद ए रफ़ी" कार्यक्रम का आयोजन रफी के श्रद्दांजली दिवस आगरा सोशल मीडिया द्वारा यूथ हॉस्टल आगरा मे समस्त संगीत प्रेमियों और मीडिया और समस्त समाजसेवीयों ने मौहम्मद रफ़ी सहाब के चित्र पर माला पहनाकर और मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्दंजलि दी फिर गायकों मे अनवर अमान,रुपेश मल्होत्रा,सुरेन्द्र प्रताप ,रवि श्री वास्तव, फैजाण खान,अंजलि शर्मा,प्रीती अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, दीपक शर्मा,कुलदीप जैन,आदि ने रफ़ी सहाब के गीतों को गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,, कार्यकर्म मे बृज रिकॉर्ड के शिव प्रताप सिंह, सोशल मीडिया के नरेंद्र बुलबुल,, राजकुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यकर्म मे मुख्य अतिथियोँ मे अरुण कोहली जी,चोधरी सोमा सिंह जी,नरगिस खान जी,,मोना सिंह, रुपम सक्सेना ,इस्लाम कादरी डा महेश धाकर जी,,विवेक रायज़ादा जी ,महेंद्र वर्मा, आदि मुख्य रू
. यमुना महाआरती आयोजन समिति आगरा द्वारा 22 जुलाई शनिवार को रूदावल बालाजी राजस्थान में सुन्दर कांड एवं फूलबगले का आयोजन किया गया, इस आयोजन में समिति की कार्यसमिति एवं सदस्यों की आगरा से रूदावल की यात्रा के दौरान अंजली शर्मा एवं साथियों की भजन प्रस्तुति..! c&p #YouNews