Lok Hunkar लोक हुंकार

Lok Hunkar लोक हुंकार Lok Hunkar लोक हुंकार

01/12/2022

*ब्रेकिंग न्यूज फिरोजाबाद :* कोटला कछपुरा पेट्रोल पंप के बराबर में शॉर्ट सर्किट से बोरा गोदाम में लगी आग आग लगते ही मचा हाहाकार मौके पर कई दमकल की गाड़ी मौजूद।

फिरोजाबाद से विमल कुमार की रिपोर्ट

26/09/2022

सीएम अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस बनने को लेकर क्या बोले : राजकुमार सैनी


https://youtu.be/nX_9dTJ5oUM

📌*सराहनीय कार्य जनपद फिरोजाबाद दिनाकं 25-09-2022*♦️◾*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा लूट / डकैती की योजना बनाते हुये 03 अभिय...
25/09/2022

📌*सराहनीय कार्य जनपद फिरोजाबाद दिनाकं 25-09-2022*

♦️◾*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा लूट / डकैती की योजना बनाते हुये 03 अभियुक्तों को चोरी के 04 मोबाइलों एवं लूट / डकैती में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों सहित किया गिरफ्तार ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोर-लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25-09-2022 को चैकिंग सदिंग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान सत्य नगर की पुलिया के पास से 03 अभियुक्तों 1.मुकुल गोस्वामी 2. सचिन गोस्वामी 3. नितिन गोस्वामी को चोरी के 04 अदद मोबाइल व चोरी के लिये प्रयोग मे लिये जाने वाले औजार एक अदद लोहे सब्बल एक हथौडा दो रिन्च लोहा एक छैनी लोहे की एक अदद आरी मय ब्लैड 12 चोबीयो के गुच्छा के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदशगी (04 मोबाइल) के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना उत्तर पर 804/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/411 व हथियार/औजार से लैस होकर लूट व डकैती के लिये प्रयास करने के लिये अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 803/22 धारा 398/401 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा लूट / डकैती की योजना बनाते हुये 03 अभियुक्तों को चोरी के 04 मोबाइलों एवं लूट / डकैती में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार करने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी जानकारी*

25/09/2022
‼️ *एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र टीम द्वारा 04 परिवारों का सुलहन...
25/09/2022

‼️ *एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र टीम द्वारा 04 परिवारों का सुलहनामा कराते हुए लौटाईं खुशियाँ ।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र/ दीदी प्रोजक्ट के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आज दिनांक 25-09-2022 को कुल 04 घरेलू मामलों में आपसी सुलहनामा कराते हुए समझौता कराया गया है । इसमें 1- श्रीमती शाहना पत्नी अनवर निवासी गली नं0- 2 धोबी वाली गली जाटवपुरी थाना रसूलपुर, 2- श्रीमती कोमल पत्नी जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी बम्बा रोड आसफाबाद थाना रसूलपुर, 3- श्रीमती ज्योति पत्नी पंकज निवासी जय किशन कनवारा थाना खेरगढ़, 4- श्रीमती निशा पत्नी ब्रजमोहन निवासी दौकेली थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद के परिवारों के आपसी चल रहे घरेलू विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए सकुशल घर रवाना किया गया है । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु दोनो पक्षों के परिवारीजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है ।*

👇👇

11/09/2022

*जनपद फिरोजाबाद में चाक चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत किये गये पैदल गस्त के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा दी गयी जानकारी ।*👇👇

04/09/2022

*जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज / एसओजी एवं सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटेरों को चोरी के पूरे माल, 01 चोरी की मोटर साइकिल व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किये जाने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद द्वारा दी गयी जानकारी।*

👇👇

04/09/2022

*जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्रांतर्गत एक मन्दिर में हुयी चोरी के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा की जा रही विधिक कार्यवाही के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी टूण्डला द्वारा दी गयी जानकारी ।*

👇👇

04/09/2022

*जनपद फिरोजाबाद के थाना रामगढ पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुये 4 कुख्यात अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कब्जे से नाजायज तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल फोन एवं दो हथफूल व एक जोडी पायल सफेद धातु बरामदगी के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी जानकारी ।*

04/09/2022

*जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्रांतर्गत कस्बा नगला बीच में एक सर्राफा की दुकान पर लूट करने के लिये आये दो लुटेरों को पब्लिक की मदद से गिरफ्तार किये जाने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी टूण्डला द्वारा दी गयी जानकारी ।*

👇

03/09/2022

*एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस द्वारा कुल 111 अभियोगो से सम्बन्धित कुल 3118 लीटर देशी/अग्रेजी शराब माल मुकदमाती का कराया विनष्टीकरण।*
थाना उत्तर पर माल निस्तारण अभियान के तहत कुल 111 अभियोग से सम्बन्धित देशी/अंग्रेजी शराव माल मुकदमाती को मा0न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिर्ट्रेट महोदय फिरोजाबाद से अनुमति प्राप्त कर माल विनष्टीकरण हेतु टीम गठित कर नगर मजिस्ट्रेट महोदय , क्षेत्राधिकारी नगर महोदय थानाध्यक्ष उत्तर फिरोजाबाद व है0मो0 किशन सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद की उपस्थिति में देहात क्षेत्र में जेसीवी से गड्डा खुदवाकर शराव से सम्वन्धित कुल 111 मालो ( कुल 3118 लीटर शराव) का विनष्टीकरण कराया गया ।
👇

*एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस द्वारा कुल 111 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 3118 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब विनष्टीकरण के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी जानकारी ।*
👇👇

01/09/2022

* जनपद फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा हरियाणा मार्का की कुल 19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 01 ईको गाडी सहित 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद द्वारा दी गयी जानकारी ।*

📌*सराहनीय कार्य जनपद फिरोजाबाद दिनांक 01-09-2022*♦️◾*थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर अभियुक्तों को चोरी की 02 मो...
01/09/2022

📌*सराहनीय कार्य जनपद फिरोजाबाद दिनांक 01-09-2022*

♦️◾*थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर अभियुक्तों को चोरी की 02 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा मय 04 कारतूस व 01 किलो ग्राम नाजायज चरस के साथ किया गिरफ्तार ।*

शासन की प्राथमिकताओं में शामिल अवैध ड्रग माफिया के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान बिल्टीगढ अंडरपास से 02 मोटरसाइकिल पर 04 व्यक्तियों 1. मनोज 2. अर्जुन 3. बीटू सिंह व 4. बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद मो0सा0 अपाचे रंग नीला चोरी की, व 01 अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर विना नंबर प्लेट की व 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 500-500 ग्राम चरस बरामद हुई ।

*पूछताछ का विवरणः-*
गहनता से पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अपाचे मो0सा0 उनके द्वारा करीब 20 दिन पहले नोयडा से चोरी की गयी थी, तथा स्पलेण्डर मो0सा0 थाना खैरगढ क्षेत्र से चोरी की थी । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनका अपराधिक इतिहास है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 307/11 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि, मु0अ0सं0 308/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 309/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 310/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 311/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये । अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-*
1. मनोज पुत्र सियाराम नि0 नगला मुही थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
2. अर्जुन पुत्र नेमसिंह नि0 नगला मुही थाना कोतवाली देहात, जनपद एटा
3. बीटू सिंह पुत्र प्पू नि0 लखमीपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज
4. बबलू कुमार पुत्र नेम सिंह नि0 ग्राम लखमीपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज

*बरामदगी का विवरणः-*
1. 01 अदद मो0सा0 अपाचे रंग नीला रजि0 नं0 UP16BV4430 चोरी की ।
2. 01 अदद स्प्लेण्डर मो0सा0 रंग काला बिना नंबर प्लेट, चैसिस नं0-MBLHA10CGHH79187
3. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस नाजायज ।
4. 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस नाजायज ।
5. 500-500 ग्राम चरस नाजायज बरामद ।

📌📌*अपडेट दिनाँक 01-09-2022 जनपद फिरोजाबाद ।*‼️*नशा मुक्ति / नशा के सौदागरों/ तस्करों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान* ‼️◾♦️ ...
01/09/2022

📌📌*अपडेट दिनाँक 01-09-2022 जनपद फिरोजाबाद ।*

‼️*नशा मुक्ति / नशा के सौदागरों/ तस्करों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान* ‼️

◾♦️ *शासन की मुंशानुसार एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब तस्करों / बिक्री करने वाले अपराधियों पर की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।*

◾♦️ *फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जनपद के स्कूलों/कॉलेजों, कोचिंग सेन्टर, भीड-भाड़ वाले स्थानों एवं पार्को आदि का भ्रमण कर आमजनो/ खासकर युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति किया जा रहा है जागरुक ।*

*उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध ड्रग्स व अवैध शराब की रोकथान हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में जनपद फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनके साथ संयुक्त रुप से प्रभावी अभियान चलाकर अवैध ड्रग्स व अवैध शराब की तस्करी / ब्रिक्री/ निष्कर्षण की बिक्री एवं मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले अपराधियो के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है । अभियान के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा गली-गली , मौहल्ले, बाजार व शहर/देहात के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जगह जगह चैकिंग कर नशे के सौदागरों की तलाश कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है ।*

साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी द्वारा अपने –अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्कूलों/कॉलेजो, कोचिंग सेन्टरों, भीड-भाड वाले स्थानों ,पार्को आदि में जनपद के आमजनो/युवाओं से वार्ता/ मीटिंग कर नशे से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है तथा नशे के सौदागरों के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल सम्बन्धित थाने या डायल-112 पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।

◾*अवैध ड्रग्स व अवैध शराब रोकथाम अभियान के दौरान दिनाँक 25-08-2022 से 31-08-2022 तक जनपद फिरोजाबाद के समस्त थानों द्वारा की कार्यवाही का कुल विवरण निम्नवत है ।-*

कुल अवैध चरस बरामदगी-...........*07 किलो 670 ग्राम*
कुल अवैध गाँजा बरामदगी-........... *12 किलो 300 ग्राम*
कुल अवैध/ अपमिश्रित शराब बरामदगी-..........*2130 लीटर*

।। *नशे को दूर भगाना है खुशहाली को लाना है जागो जागो मित्रों जागो नशे की लत को फौरन त्यागो* ।।

🚔।। *यही है फिरोजाबाद पुलिस का संदेश नशा मुक्त हमारा देश* ।।🚔

30/08/2022

*जनपद में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी / बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अभियुक्तों को 01 किलो नाजायज चरस व 06 चोरी की मोटरसाईकिल बरामदगी सहित की गयी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दी गयी बताई गई ।*👇👇

अंकिता !!  ✍️👇    एक सामान्य सपने ले कर जीने वाली लड़की। झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी, जिसने अभी जीना शुरू भी ...
30/08/2022

अंकिता !! ✍️👇
एक सामान्य सपने ले कर जीने वाली लड़की। झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी, जिसने अभी जीना शुरू भी नहीं किया था कि जला कर मार दी गयी। क्यों? क्योंकि किसी शाहरुख का दिल आ गया था उसपर! उसे बीवी बना कर अपनी झोपड़ी में ले जाना चाहता था। एक पढ़ी लिखी लड़की किसी जाहिल से विवाह का प्रस्ताव क्यों स्वीकार करती? सो मना कर दिया।
शाहरुख को चुभ गयी बात। वही बर्बर मुगलिया सोच! जो पसन्द आ गयी वह मेरी है। खिलजी से लेकर अकबर तक सबने यही तो सिखाया है। किसी अंकिता की इतनी औकात कि वह किसी शाहरुख की बात काट दे? शाहरुख घर में घुसे, पेट्रोल गिराया और जला दिया...
लड़की खुद दौड़ कर आंगन में आई, बाल्टी से पानी लेकर अपने ऊपर उड़ेला... अठारह वर्ष की बच्ची की जीने की लालसा! इस छोटी आयु में मरना कौन चाहता है? अस्पताल में वह हर मिलने वाले से एक ही बात पूछती थी- "मैं बच तो जाऊंगी न?"
पर नहीं बची। नब्बे फीसदी जल गई थी, कैसे बचती? जीवित जला दी गयी लड़की की पीड़ा कोई नहीं समझ सकता। कितना तड़पी होगी... और उसके तड़पने से कितना खुश हुआ होगा शाहरुख न! इसी लिए तो जलाया था। कहता था- मेरी न हुई तो तड़पा कर मारूंगा!
कोई नेता, पत्रकार उससे मिलने अस्पताल नहीं गया। क्यों जाता? राजनीति लायक मुद्दा नहीं था न! मर गयी तो मर गयी... यह राजनीति और पत्रकारिता की संवेदना का स्तर है।
आप सोच कर देखिये, शाहरुख भी तो जानता होगा कि इसके बाद पकड़ा जाएगा और जिंदगी जेल में सड़ते हुए कट जाएगी। पर नहीं! वह जानता है कि उसके जैसे दस शाहरुखों ने यदि दस अंकिताओं को जला दिया, तो ग्यारहवीं अंकिता किसी शाहरुख को मना नहीं कर पायेगी। वह अपने मिशन में सफल है। यही उसकी विजय है। पूरा खेल खौफ फैलाने का है...
वह यह भी जानता है कि उसके मुद्दे पर न कोई नेता विरोध करेगा, न किसी टीवी चैनल पर डिबेट होगा। उसको बचाने के लिए फंडिंग होगी और सम्भव है कि कुछ वर्षों में वह जेल से बाहर आ कर सुखी जीवन जीने लगे। इस देश में ऐसा होता रहा है।
शाहरुख अंकिता के पीछे बहुत दिनों से पड़ा था। वह कई बार उसके घर जा कर धमका चुका था। हर बार अंकिता के पिता उसे समझाने का प्रयास करते और छोड़ देते। यकीन कीजिये, उसके पिता की इसी अति-सहिष्णुता ने अंकिता की जान ली। यदि वह पिता उसी समय पुलिस के पास जाता, राजनैतिक संगठनों के पास जाता, तो सम्भव था कि आज लड़की जी रही होती। पर किसी भी तरह चुपचाप मामले को सुलटा लेने के भाव ने अंकिता को मार दिया। यह कठोर सच है कि हमारे देश में बेटियों से जुड़े मामले में इस तरह की निर्लज्ज चुप्पी आम है।
आप देखियेगा, केस चलेगा तब शाहरुख की माँ मीडिया में आ कर कहेगी- "हम बहुत गरीब हैं। मेरा बेटा ही कमाने वाला है। उसे छोड़ दिया जाय!" देश की बौद्धिकता उछलने लगेगी, आधी रात को कोर्ट खुलने लगेंगे। सब उसकी ओर खड़े हो जाएंगे। अंकिता की पीड़ा किसी को याद नहीं रहेगी।
जिस देश में कभी एक महारानी की प्रतिष्ठा पर पूरा राज्य बलिदान दे जाता था, वह देश अब बेटियों की सुरक्षा करना तक भूल गया है। इस देश का इससे अधिक दुर्भाग्य कुछ भी नहीं।


विमल कुशवाहा फिरोजाबाद । ✍️ ✍️😭😢

 #मथुरा : गोवर्धन में रमजान के पाक माह में पीने के पानी की किल्लत से हलकान रोजेदार। ईओ ने अस्थायी टैंकर से पानी पहुंचाने...
12/04/2022

#मथुरा : गोवर्धन में रमजान के पाक माह में पीने के पानी की किल्लत से हलकान रोजेदार। ईओ ने अस्थायी टैंकर से पानी पहुंचाने की कही बात। स्थानीय लोगों ने लगाए नगर पंचायत अध्यक्ष पर सुनवाई न करने के आरोप। ईओ एके वर्मा ने पीड़ित लोगों को टैंकरों से पानी मुहैया कराने के हमारे सुझाव को माना। लोगों के बीच सुबह टैंकर के जरिए पहुंचेगा पानी, समय से आकर भरने की करी अपील।
http://www.cloudnews.in/2022/04/12/govardhan-due-to-the-shortage-of-drinking-water-in-the-holy-month-of-ramadan-the-eo-said-to-deliver-water-by-temporary-tanker/

AdministrationNews गोवर्धन: रमजान के पाक माह में पीने के पानी की किल्लत से हलकान रोजेदार, ईओ ने अस्थायी टैंकर से पानी पहुंचाने क...

भारत के महान समाज सुधारक, विचारक, शिक्षक,लेखक, राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले जी जयंती की सभी को बधाई शुभकामनाये 🙏🙏
11/04/2022

भारत के महान समाज सुधारक, विचारक, शिक्षक,लेखक, राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले जी जयंती की सभी को बधाई शुभकामनाये 🙏🙏

Address

H. No. 900 Sec 7 Avas Vikas Colony Sikandra Agra
Etmadpur
282007

Telephone

+919368593969

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lok Hunkar लोक हुंकार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lok Hunkar लोक हुंकार:

Videos

Share