जिलाधिकारी और कप्तान ने दी जनपदवासियों को ईद की मुबारकबाद,चुस्त दुरुस्त दिखा प्रशासन।
------------------–-----------------–--------------
रिपोर्ट-मो0शफी।
एटा में आज बकरीद के मौके पर पुरानी ईदगाह पर हजारों ने मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अता की।नमाज अता करते हुए मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी।आज सुवह से ही मुस्लिम भाई तैयार होकर नमाज स्थल पर पहुंच गए।ठीक 8 बजे नमाज शुरू होते ही नमाजियों ने अल्लाह के सजदे में अपना सर झुकाते हुए अमन चैन की दुआ मांगी।इस मौके पर पूरा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।पूरे शहर में सुरक्षा ब्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम थे।शहर के कोने कोने में पुलिस कर्मियों की तैनाती थी।इससे पूर्व नगरपालिका कर्मियों ने नमाज स्थल पर सफाई ब्यवस्था का विशेष ख्याल रखा।
एटा-पहली पत्नी के रहते पति द्वारा दूसरी शादी करने की शिकायत लेकर पीड़ित महिला पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय।
सुरक्षा के इंतजाम,गौवंशो को मौत के मुंह मे धकेल रहे है।
-------------------------------
एटा-शहर के रेलवे पुल पार गंगा नगर के नाम से बसा मोहल्ला इन दिनों गौवंशो की धीमी मौत का केंद्र बना हुआ है।असल में इसी के पास लगे ग्राम पंचायत असरौली के किसानों के खेत भी आस पास ही हैं जिसमें यह आवारा भटकते हुए गौवंश अपना पेट भरने के लिए घुस जाया करते हैं और अनजाने में फसलों को थोड़ा बहुत नुकसान भी होता है।जसके चलते यहां के किसान भाइयों ने खेतो के चारो ओर कटीले/धारदार तार लगा दिए हैं, मूक जानवर जब भी अंदर घुसते है तो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं,जैसा कि आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।ये घायल गौवंश अब तिल तिल मरने को मजबूर हो रहे है।क्योंकि इनके घावो मे गलाव,सड़न और कीड़े पड़ चुके हैं।
थोक के भाव भरी गौ सेवी संस्थाओं की नजरों तक या तो यह बात अभी तक पहुंची नहीं, या जानबूझकर इसकी अनदेखी की जा रही है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एटा अगर ये सब देख सकते हैं, तो कृपया संज्ञान ले।
एटा महोत्सव के पंडाल में,होता रहा तिरंगे का अपमान।संयोजिका अर्चना सक्सेना डॉली के महिला सम्मेलन कार्यक्रम में भारत माता के किरदार में खड़ी महिला सैकड़ो दर्शकों के सामने तिरंगे को उल्टा पकड़कर खड़ी रही।
एटा-आज एटा मे भी बिना अनुमति के कुछ लोगो द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने का प्रयास किया गया,मुस्लिम बाहुल्य क्षत्रों मे होकर निकालना चाह रहे थे यात्रा।पुलिस ने लगाई रोक कहा ये एकदम गैर कानूनी है और धारा144 भी लागू है।कृपया सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखे और अपने अपने घरों को लौट जाए।
व्यापारी नेता प्रमोद गुप्ता हुए भाजपा में शामिल।