THE SECRET EYE

THE SECRET EYE Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from THE SECRET EYE, Media/News Company, ARUNA NAGAR, Etah.

14/04/2024
@ #,खुशी बेचकर गम इतने कमाए हैं--कि दुआएं मिलती है हमें दौलत की--बहुत कोशिश की मैंने जमाने से लड़कर रिश्ते को मुकाम तक प...
13/04/2024

@ #,खुशी बेचकर गम इतने कमाए हैं--
कि दुआएं मिलती है हमें दौलत की--
बहुत कोशिश की मैंने जमाने से लड़कर रिश्ते को मुकाम तक पहुंचाने के लिए लेकिन दिल और दिमाग दोनों सवाली बनकर साक्षात हो गये कि जिस रिश्ते को तुम इतनी गहराई से सोचते हो जीते हो खुशी और भविष्य तराशते हो उस रिस्ते ने तुम्हें जमाने के सामने बदल कर पेस किया है क्या तुम्हारी आत्मा यह सब सहने को तैयार होगी जो स्त्री का सबसे बड़ा कर्म धर्म और गहना होता है मन बार-बार कहता है आप इस रिश्ते को अपना लेते हो तो यही जमाना जिसने तुम्हें नई पहचान दी है तुम्हारी किस्मत को नहीं सराहेगा है तुम्हें स्वार्थी कह कर तुम्हें जीने नहीं देगा कहकर कि ऊंचाईयों पर चढ़ने के लिए इतना गिर---हां इन सवालों और तमाशाय तूफानों से हम भी तो खुद को नहीं समझा पा रहे हैं , जो जमाने ने दिया है उसे कर्म के द्वारा साबित करना ज्यादा बेहतर लगा क्यों जब रिस्ते ने भी जमाने को समझा और सुना विस्वास किया किस वेस पर बगावत करते तब नशीव समझना ही उत्तम लगा वक्त पर छोड़ दिया खुदको बचाना तो तूफानी तेजाबी बारिश से होगा जो तन के साथ साथ जख्म मन तक पहुंचने---बेबाकी मासूमियत सहमे सहमे है लेकिन समय के साथ अपने विस्वास से हम फिर दवा और दुआओं से उभरेंगे भी और झूंठ का मुंह भी बंद करेंगे हमने उम्र से बड़ी डिग्रियां ली तजुर्बों से पता नहीं ईश्वर इसी लिये चुनता हो और एक बात कहना चाहूंगी कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं परिवार और अपने एक एसी ताकत और साहस हैं कि चोट किसी एक को लगती है दर्द सबको होता है जो किस्मत में लिखा होता है बो आपको हर हाल में मिलकर रहता है जैसे हमें बिना आभास का तूफान जिसने खुशी के बदले थोड़ी बहुत मुस्कान थी बो भी छीन ली मेरा परिचय तो बड़ा आसान था लोग आए ही थे दुश्मनों के बताए पते पर हम वहीं खड़े थे और मेहमान आगे निकल गए थे आवाज भी किसे देते अपना तो पता मैले तन पर मिट्टी का आंचल उसके अंदर निर्मल मन जो आज तक अपने दर्द में कम रोता है ओरों----के ज्यादा भीड़ में कोई दूध का धुला है कोई हरिश्चंद्र पर हम भी आग में जलाकर अपने विस्वास को और राख नहीं कर सकते हैं
खुशी बेचकर गम इतने कमाए हैं,
कि दुआएं मिलती है हमें दौलत की तरह,,
लेखिका पत्रकार दीप्ति चौहान।

13/04/2024

@ #,
ये किसके सौक ने देवी को दो कौड़ी का भी न छोड़ा---
और यह व्यापार आज तक क्यों बंद नहीं हुआ देवियों की बिक्री का---
शायरों की जुवानी कि बिकने बाली औरत दो कौड़ी की नहीं रहती लेकिन इस सत्य को कैसे हजम करें कि इस बेबसी की कहानी कुछ और ही है हमारा ज्ञान पिछली किताबों से लेकर आज तक उसी सब्जेक्ट में चल रहा है, कि पहला सौदा औरत का औरत ने ही किया जाने किस बेबसी में बिके होंगे बो जिस्म कि आत्मा कराहती रही और---जिश्म तड़पने रहे औरत कभी दो कौड़ी की नहीं होती साहब और कोई औरत गरीब भी नहीं---ये उन मर्दों का बाजार रहा जो मां बापो की मुफ्त की जमी जायदाद कौड़ियों में बेच बेच कर जिस्म खरीद कर मनोरंजन करते रहे और बगला भगत भी बने रहे बात कड़वी है पर है सौ, सत्य वही बाजार आज और ज्यादा फल फूल रहा है ऊंचे घरानों के अंदर भी और बाहर---जो आज की अंधी आंखों में भी साफ-साफ घुस जाता है बस बाजार वही है इनके नाम बदल गये क्या यह बाजार स्वतंत्र पुरूषार्थ की दबंग कहानी नहीं है जो आपके लाख पर्दों और दीवारों में कैद औरत कौड़ियों में बिक गई लेकिन सबसे पहले बो औरत बिकी जिसने उसका सौदा किया चंद सिक्कों की भूंख में हमारा उन पुरूषों से सवाल जरूर है कि दो कौड़ी की औरत किसने बनाई क्या अपने ही जिस्म से अपने जिस्म की भूंख मिटाने में बिकी या फिर बेबसी और अज्ञानता की मार न साहब न यह भी नहीं आज तो भरपूर ज्ञान और पैसे बालों का धंधा और भी ज्यादा फल-फूल रहा है और इस धंधे में औरत और पुरुष इसमें दोनों बराबर के व्यापारी हैं औरत के लिए एसी कोई कौड़ियां नहीं बनी जो उसे खरीद सकती एक तरफ हमारे देश की महिला को देवी कहते हुए हमारे होंठ छिलते है और दूसरी तरफ उसे वस्तु बनाकर उसके जिस्मों का सौदा करते हैं औरत को दो कौड़ी का समझने से पहले सौ बार सोचना कि इसका खरीद्दार कौन था यह क्यों बिकी और किसने खरीदी।
लेखिका पत्रकार दीप्ति चौहान।

@ #,एक राजा की नजर ने किसी गरीब की बेटी को,पलक झपकते दिल की  रानी बना कर---दौलत बालों को प्रेम की  निशानी दे डाली--- आज ...
13/04/2024

@ #,एक राजा की नजर ने किसी गरीब की बेटी को,
पलक झपकते दिल की रानी बना कर---
दौलत बालों को प्रेम की निशानी दे डाली---
आज भी समाज में एसे इंसान हैं जो प्रेम को सिर्फ दिल से पूजते हैं न पैसे न अभिमान न ओहदों से हम बात अपने आस पास की कर रहे है कि एक घर में एक किराये दार रहते थे मकान मालिक के भी बेटियां थीं और किराये दार पर भी बेटी मकान मालिक अपनी बेटी का रिस्ता तय करके आए थे और फिर एक डेट निश्चित की गई बेटी को देखने-- रिंग सेरेमनी--लड़की पक्ष भी अच्छे और पैसे बाले थे लेकिन लड़का बाले बहुत ऊंचे---खैर लड़का पक्ष आया अपनी इमेज के अनुसार लड़की पक्ष ने बड़ा प्रोग्राम रखा आस पास की फैमिली और रिलेटिव अच्छी खा सी भीड़ के बीच रिंग सेरेमनी की रस्मों की तैयारियां शुरु होने लगी किराये दार और मकान मालिक की बेटी हम उम्र थी सो लड़की को बुलाया गया तब किराये दार की बेटी भी वहीं बैठी ऐंजोय कर रही थी मगर किस्मत का लिखा आज तक किसी से मेटा नहीं गया न खरीदा और चोरी ---उस लड़के की नजर जिस लड़की को देखनी चाहिए उसने एक नजर के बाद दुबारा नहीं देखा क्यों कि किरादार की बेटी बहुत सुंदर थी उस लड़की की अपेक्षा उस लड़के ने अपनी हैसियत को न देखते हुए जरा सी भी संकोच नहीं की और बोल दिया उसी वक्त मुझे यह लड़की बहुत पसंद हैं तब लड़की बालों को बुरा भी लगा और समाज के अनुसार इमेज का भी सवाल बन जाता है उधर किरायेदार को इस बात का कभी एहसास भी न था कि ईश्वर की नजर एक आम परिवार की लाड़ली पर टिकी हुई है उन्होंने ंलड़का पक्ष से हाथ जोड़ कर कहा साहब ये रिश्ता हम कैसे कर सकते हैं हमारी हैसियत में आप सबकी खातिर दारी की भी हैसियत नहीं---लड़का और उसका परिवार बेटी के पिता का हाथ पकड़ कर सीधा बोला पापा जी हमने आपकी हैसियत नहीं आपकी बेटी को पसंद किया है बस आप अपनी बेटी का हाथ मेरे हाथों में दे दीजिएगा पैसा हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता है और आप इस बात से निश्चिंत रहिएगा कि आपकी लाडली हमारे घर की रानी बनकर रहेगी यह हमारा आपसे बादा है यह बात सुनकर माता पिता और परिवार की आंखों में ख़ुशी के आंशू छलक आए सभी की जुवां पर एक ही बात थी नशीव से बड़ी कोई चीज नहीं कहां से शुरूआत हुई और कहां संपन्न कभी किसी ने सोचा भी नहीं था इस तरह एक आम परिवार की बेटी पलक झपकते एक राजा की रानी बन गई और आज तक बो लड़की उसी चाहत में राज्य कर रही है अपने पीहर परिवार का भी बक्त बक्त पर ध्यान रखती है हां हर इंसान पैसे की सोच नहीं रखता और जिसे इंसान मिल जाए मन चाहा वहां दौलत का कोई मूल्य नहीं रह जाता है निस्वार्थ चाहत को ईश्वर भी दिल खोलकर आशीर्वाद देते हैं साहब यह किसी फिल्मी पर्दे की कहानी नहीं रीयल दो इंसानों और परिवारों की मानवता की बेमिसाल कहानी है।
लेखिका पत्रकार दीप्ति चौहान।

01/01/2021

आप सभी मित्रों को नवबर्ष ही सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं।

एटा-एटा के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ निकले कोरोना पॉजिटिव।👇👇https://www.secreteyes.in/2020/06/blog-post_81.html
21/06/2020

एटा-एटा के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ निकले कोरोना पॉजिटिव।👇👇
https://www.secreteyes.in/2020/06/blog-post_81.html

एटा(रिपोर्ट-दीप्ति चौहान)-दो दिनों के अन्दर जनपद में कोरोना के 19नए मामले सामने आने से जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता ज....

एटा-जनपद में मिले कोरोना के चार नए मामले।एटा-हर दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या जनपद में बढ़ती ही जा रही,आज रविवार के दिन चा...
31/05/2020

एटा-जनपद में मिले कोरोना के चार नए मामले।
एटा-हर दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या जनपद में बढ़ती ही जा रही,आज रविवार के दिन चार नए केस सामने आये हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।जिसमे एक सकीट,एक। व्यक्ति शहर के होली मोहल्ला से और दो अन्य अलीगंज के गाँव खरसुलिया के रहने वाले हैं।

31/10/2019


जनपद मैनपुरी,के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम नौगांव निवासी वेदप्रकाश उर्फ बंटू कल रात से ग्रह क्लेश के चलते घर छोड़ कर चला गया है, जिस किसी को भी कोई सूचना प्राप्त हो कृपया निम्न मो0 नंबर पर सूचित करें- 9536286610

12/08/2019

जिलाधिकारी और कप्तान ने दी जनपदवासियों को ईद की मुबारकबाद,चुस्त दुरुस्त दिखा प्रशासन।
------------------–-----------------–--------------
रिपोर्ट-मो0शफी।
एटा में आज बकरीद के मौके पर पुरानी ईदगाह पर हजारों ने मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अता की।नमाज अता करते हुए मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी।आज सुवह से ही मुस्लिम भाई तैयार होकर नमाज स्थल पर पहुंच गए।ठीक 8 बजे नमाज शुरू होते ही नमाजियों ने अल्लाह के सजदे में अपना सर झुकाते हुए अमन चैन की दुआ मांगी।इस मौके पर पूरा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।पूरे शहर में सुरक्षा ब्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम थे।शहर के कोने कोने में पुलिस कर्मियों की तैनाती थी।इससे पूर्व नगरपालिका कर्मियों ने नमाज स्थल पर सफाई ब्यवस्था का विशेष ख्याल रखा।

11/08/2019

गंदगी का ढेर देखकर चढ़ा जिलाधिकारी का पारा, ई0ओ0नगर पालिका को लगाई फटकार।
–---------------------------------------------------
एटा- रविवार को जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उपजिलाधिकारी सदर, ईओ नगर पालिका व पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ शहर में सफाई का जायजा लिया। कैलाश गंज में गंदगी के ढेर व कूड़े कर्कट को देख कर जिला अधिकारी का पारा चढ़ गया उन्होंने वहां उपस्थित ई ओ नगर पालिका को फटकार लगाते हुए तत्काल गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कूड़ा करकट फेंकने वालों पर प्रतिदिन ₹500 जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए हैं। सावन के अंतिम सोमवार, आगामी ईद के पर्व को देखकर जिलाधिकारी अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में साफ सफाई का जायजा लेने निकले थे।

23/04/2019

जबरन वोट डलवाने को लेकर एटा जिला पंचायत बूथ संख्या 88 पर मतदाताओं ने किया हंगामा।

20/04/2019


एटा ~ थाना कोतवाली नगर की पटियाली गेट चौकी पुलिस को मिला परिवार से बिछड़ा 5 वर्षीय बालक, जो अपना नाम जिगर और पिता का नाम जयवीर सिंह बता रहा है, कृपया परिजनों को ढूंढने में मदद करें, और किसी भी जानकारी पर मो.न.- 9410450189 पर सूचित करें।

19/04/2019


एटा ~ यह बच्चा गौरव थाना मारहरा पुलिस को रेलवे स्टेशन मारहरा के पास मिला है, जो अपने पिता का नाम मंगल सिंह तथा मां का नाम ऊषा बता रहा है, इसके परिजनों के संबंध में किसी भी जानकारी पर कृपया निम्न नंबरों पर अवगत कराएं।
9454403249, 8006401576

19/04/2019

लगभग 24 वर्ष बाद मुलायम सिंह यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए साझा किया मंच।

19/04/2019

गुजरात के सुरेंद्रनगर में कांग्रेस की सभा के दौरान एक शख्स ने हार्दिक पटेल को मंच पर जड़ा थप्पड़, पटेल ने पर लगाया यह सब कराने का आरोप।

19/04/2019

ने दिया से इस्तीफा, मथुरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार किए जाने पर पार्टी आलाकमान से की थी शिकायत किसी भी प्रकार के ठोस कार्यवाही ना होने पर आहट थीं प्रियंका चतुर्वेदी।

17/04/2019

एटा -निर्वाचन आयोग व एटा प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है शहर का ट्यूलिप पब्लिक स्कूल कल 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बावजूद भी नहीं किया गया अवकाश जबकि जनपद के अन्य प्रतिष्ठित स्कूल हैं बन्द
स्कूल मैनेजमेंट पूर्व में भी करता रहा है मनमानी एटा प्रशासन के आदेशों को नहीं मानता स्कूल प्रशासन।

10/04/2019

*अपहरण की कोशिश करने वाले चढ़े एटा पुलिस के हत्थे।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा अपहरण की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर घटना के मुख्य आरोपी सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फोर्ड फीगो कार व अवैध असलहा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

*घटना:-* दिनांक 08.04.2019 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लड़के जेएलएन डिग्री कालेज के सामने से एक युवक को जबरदस्ती गाड़़ी में बिठाकर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅच युवक को अगवा कर ले जाने वाली गाड़ी का पीछा किया गया। अलीगंज रोड पर शीतलपुर के पास पहुॅचने पर गाड़ी सवार युवकों ने अपहृत को पुलिस द्वारा पीछा किये जाने की बाबत गाड़ी धीमी कर नीचे फैंक दिया और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गये। उक्त सम्बन्ध में वादी/अपहृत श्री रंजीत सिंह पुत्र श्री अखलेश कुमार निवासी पिलुआ एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर *मुअसं - 356/19 धारा 147, 323, 504, 364, 506 भादंवि पंजीकृत* कराया गया।

*गिरफ्तारी तथा अनावरण:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा जनपदीय स्वाट टीम को निर्देशित किया गया। दिनांक 09.04.2019 को थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा फोर्ड फिगो सवार चार अभियुक्तों को अवैध असलहा कारतूस सहित अलीगंज तिराहा, एटा से समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में प्रकाश में आया कि दुष्यंत ने अपने अन्य साथियों के साथ रंगबाजी के चलते रंजीत का अपहरण किया था। अभियुक्त दुष्यंत थाना कोतवाली नगर एटा पर पंजीकृत *मुअसं- 220/19 धारा 307 भादंवि में वाॅछित* चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा *10000 रुपये का पुरस्कार* घोषित किया गया था।
उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर *मुअसं- 359/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दुष्यंत व मुअसं- 360/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* बनाम अंकित पंजीकृत कर सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-*
1. दुष्यंत पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी दिनेश नगर, कोतवाली नगर एटा *(मुख्य आरोपी, 10000 रु0 इनामिया)*
2. आकाश पुत्र राजेश यादव निवासी संजय नगर थाना कोतवाली नगर, एटा।
3. अभिषेक पुत्र अरूण सिंह निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर, एटा
4. अंकित चौधरी पुत्र योगेश कुमार निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर, एटा।

*बरामदगीः-*
1. घटना में प्रयुक्त फोर्ड फीगो कार सं0 यूपी 82 ए 8434
2. 2 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

26/01/2019
एटा में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद,उड़ेला गया तेजाब।हालत गंभीर। | THE SECRET EYE

एटा में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद,उड़ेला गया तेजाब।हालत गंभीर। | THE SECRET EYE

एटा,उ0प्र0(दीप्ति चौहान) जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म...

28/10/2018
खबर का हुआ असर नाले की सफाई के प्रशासन ने दिए आदेश।

एटा-द सीक्रेट आई न्यूज की खबर का हुआ असर 15 साल से अधिक समय से नींद मैं था प्रशासन सीक्रेट आई पर खबर प्रसारित होने के बाद एस0डी0एम0 सदर महेंद्र सिंह तंवर ने 7 किलोमीटर दूरी के बने नाले की सफाई के दिये निर्देश इस नाले की सफाई होने के बाद 70 प्रतिशत शहर के लोगों को मिलेगी राहत।।
https://youtu.be/3Pr5rES_BGc

26/10/2018

एटा की आम जनता की आवाज,मुद्दे,सुझाव जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करके यू0ट्यूब चैनल को अधिक से अधिक subscribe और share करें।
https://www.youtube.com/channel/UCWo_aevzoJqx09rUrGHUBsg

25/10/2018
21/10/2018
एटा:विधान परिषद सभापति रमेश यादव के छोटे पुत्र का निधन।

https://youtu.be/VHP9hAgpdXE
*एटा:विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे पुत्र अभिजीत की लखनऊ में अचानक सीने में दर्द के चलते हुई मृत्यु।शोक में पूरा परिवार।*
*रिपोर्ट-मो0शफी।*

अचानक सीने में दर्द होने से अभिजीत उर्फ मिक्की की लखनऊ में हुई मौत।परिवार में शोक की लहर।लखनऊ रवाना हुआ पूरा परिवा...

21/10/2018
एटा पुलिस के हाथ लगें दो शातिर लुटेरे।

https://youtu.be/sDyi_qAMbQA
*एटा पुलिस को मिली सफलता मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार।*
*रिपोर्ट-मो0शफी।*

महिला से 24 घण्टे पूर्व लूटे थे रु0 49000 एक मोटरसाइकिल,अवैध असलाह कारतूस,व लूट के 39000 हुए बरामद।

18/10/2018
एटा में पल्सर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया सोना।

https://youtu.be/7P6QM1y2KTQ
*एटा में पल्सर सवार तीन बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से लूट लिया 38 ग्राम सोना।मेहता पार्क के पास जैन गली की है घटना।*
*रिपोर्ट-मो0शफी*

मेहता पार्क के पास जैन गली से निधौली कलाँ के सर्राफा व्यवसायी से लूटा 38 ग्राम सोना।

16/10/2018
एटा के दो भाइयों ने बना डाली वंडर कार।

https://youtu.be/fmu3Mgxyitw
*एटा के थाना जैथरा के गाँव बिजौरी के रहने वाले दो भाइयों ने बना दी वण्डर कार।*
*रिपोर्ट-मो0शफी*

थाना जैथरा के गाँव बिजौरी के रहने वाले हैं ये होनहार छात्र।बिना ईंधन के चलने वाली कार बनान....

14/10/2018
कासगंज थाना ढोलना पुलिस के हाथ लगें दो बदमाश।

https://youtu.be/YoBo_02N3_Y
*कासगंज:थाना ढोलना क्षेत्र में घर में घुसे तीन बदमाशों में से दो को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर किया गया पुलिस के हवाले।जनपद बदायूँ और शाहजहांपुर के रहने वाले हैं पकड़े गए बदमाश।*
*रिपोर्ट-दीप्ति चौहान*

तीन बदमाशों में से एक भागने में रहा सफल।पकड़े गए दोनों बदमाश जनपद बदायूँ और शाहजहांपुर के हैं रहने व....

14/10/2018
एटा पुलिस ने पकड़ी 700 पेटी अवैध देशी शराब।

https://youtu.be/j50LSSmkt5g
*एटा पुलिस ने पकड़ी 700 पेटी अवैध देशी शराब।दो तस्कर हुए गिरफ्तार।*
*रिपोर्ट-मो0शफ़ी*

पंजाब से तस्करी को ले जाई जा रही थी शराब।दो तस्कर हुए गिरफ्तार।थाना पिलुआ पुलिस ने की कार्यवाही।

11/10/2018
एटा महिला चिकित्सालय को मिला मण्डल में प्रथम स्थान।

https://youtu.be/E_aUjPQwJtA
*स्तनपान जागरूकता अभियान में एटा महिला चिकित्सालय को मिला प्रथम स्थान।*
*रिपोर्ट/मो0शफ़ी*

स्तनपान जागरूकता अभियान में पाया प्रथम स्थान। यूनीसेफ द्वारा किया गया सम्मानित।

Address

ARUNA NAGAR
Etah
207001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when THE SECRET EYE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to THE SECRET EYE:

Videos

Share