11/05/2021
PUBG Mobile को भारत में बतौर Battlegrounds Mobile India फिर से पेश किया गया है. हालांकि, इस नए गेम के की लॉन्च डेट नहीं बताई गई है. हालांकि, गेम के डेवलपर Krafton ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए प्राइवेसी पॉलिसी का खुलासा कर दिया है. प्राइवेसी पॉलिसी में 18 साल के अंदर के प्लेयर्स के लिए रेस्ट्रिक्शन बताए गए हैं.
प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, जो प्लेयर 18 साल के अंदर के होंगे उन्हें गेम खेलने के लिए पैरेंट्स की इजाजत चाहिए होगी. साथ ही माइनर्स को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया तीन घंटे से ज्यादा खेलने की इजाजत नहीं होगी. इन सबके साथ ही इन-ऐप परचेज के लिए एक दिन की लिमिट 7,000 रुपये होगी.
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की प्राइवेसी पॉलिसी में लिखा गया है कि अगर 18 साल के अंदर हैं तो आपको अपने पैरेंट्स का मोबाइल नंबर देना होगा. ताकि कंफर्म किया जा सके कि आप गेम खेलने के लिए एलिजिबल हैं. ऐसा नियम आमतौर पर किसी गेम के लिए देखने को नहीं मिलता है.
Krafton ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि वेरिफिकेशन किस तरह से होगा. उम्मीद की जा रही है कि पैरेंट्स को रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज भेजा जा सकता है, जिसमें उन्हें उन्हें अपने बच्चे को परमिशन देने के लिए कहा जाए और यहां एक OTP हो. ऐसा अगर वाकई होता है तब भी ये सक्सेस होगा या नहीं. इस बारे में गेम शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.
टाइम लिमिट
गेम की प्राइवेसी पॉलिसी में ये भी लिखा गया है कि 18 साल से कम के प्लेयर्स गेम को तीन घंटे से ज्यादा नहीं खेल पाएंगे. ऐसा होने से उन पैरेंट्स को राहत मिलेगी, जिन्हें अपने बच्चे के दिनभर गेम खेलने से परेशानी होती है.
इन-ऐप परचेज के लिए लिमिट
Battlegrounds Mobile India की प्राइवेसी पॉलिसी में ये भी लिखा गया है कि 18 साल से कम के प्लेयर्स इन-ऐप परचेज के लिए 1 दिन में 7,000 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे