Shyam Sharma

Shyam Sharma my name Shyam Sharma and my pege name Shyam Sharma and upload video Creator and entertainment comedy related video

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
26/11/2024

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

17/10/2024

Fani 😃😃 video
😃😃😃😃

देश के मशहूर उद्योगपति, सूई से लेकर नमक के निर्माता रतन टाटा नहीं रहें। रतन टाटा चाहते तो अंबानी अडानी को पीछे छोड़कर आज...
10/10/2024

देश के मशहूर उद्योगपति, सूई से लेकर नमक के निर्माता रतन टाटा नहीं रहें। रतन टाटा चाहते तो अंबानी अडानी को पीछे छोड़कर आज देश के सबसे अमीर उद्योगपति होते लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी कमाई का 60% हिस्सा देशहित में दान किया !

ऐसे राष्ट्रवादी उद्योगपति को देश हमेशा याद रखेगा🙏
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित 💐🙏

09/09/2024
I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
25/08/2024

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

05/08/2024

महिलाओं को छोटे कपड़े में देखकर कौन मजे लेता है,??....

एक दिन किसी ख़ास अवसर पर महिला सभा का आयोजन किया गया, सभा स्थल पर महिलाओं की संख्या अधिक और पुरुषों की कम थी..!!
मंच पर तकरीबन 27 वर्षीय खुबसूरत युवती, जीन्स, टीशर्ट पहनकर हाथ में माइक पकड़कर पूरे पुरुष समाज को कोष रही थी।

वही पुरानी घिसी-पिटी बाते.... कम और छोटे कपड़ों को सही ठहराना, और कुछ भी पहनने की स्वतंत्रता का पक्ष रखते हुए पुरुषों की गन्दी सोच और गन्दी नीयत का दोष दे रही थी।

तभी बीच में अचानक सभा स्थल से...तकरीबन बत्तीय वर्षीय सभ्य, शालीन और आकर्षक से दिखते युवक ने खड़े होकर अपने भी विचार प्रकट करने की अनुमति मांगी..!!

उसकी अनुमति स्वीकार कर माइक को उसके हाथों मे सौप दिया गया .... हाथ में माइक आते ही उसने बोलना शुरु किया..!!

माताओं, बहनों और भाइयों, मैं आप सबको नही जानता और न ही आप जानते हैं कि आखिर मैं कैसा इंसान हूं..??

लेकिन कपड़े पहनने के ढंग और शक्ल सूरत से मैं आप सबको कैसा लग रहा हूँ सभ्य या असभ्य..??

सभास्थल से बहुत सारे लोग एक साथ बोले... कपड़े पहनने और बातचीत के ढंग से तो आप सभ्य दिखाई दे रहे हो...

बस अपने आपको सभ्य सुनकर ही अचानक उसने अजीबोगरीब हरकत कर डाली... सिर्फ हाफ चण्डा छोड़कर बाकी कपड़े उतारकर फेंकर दिए।

उसको ऐसा देख कर .... पूरा सभास्थल चिल्लाने लगा मारो साले को, कितना बत्तमीज आदमी है, बेशर्म है, इसको पुलिस के हवाले कर दो, औरतों के सामने कैसे रहा जाता है इसको ये तक नहीं पता।
अपने विषय में ऐसे शब्द सुनकर ... अचानक वो माइक पर चिल्लाने लगा.

रुको... कुछ भी करने से पहले मेरी बात सुन लो, फिर जो चाहे कर लेना मैं मना नहीं करूंगा, चाहे तो मुझे जिंदा जला भी देना..!!

अभी थोड़ी देर पहले तो....ये बहन जी कम, छोटे-छोटे कपड़ों की वकालत कर रही थी स्वतंत्रता की दुहाई देकर लोगो की नीयत और छोटी सोंच को जिम्मेदार बता रही थी। अब अचानक क्या हुआ अब आपकी सोंच छोटी हो गयी क्या?

तब तो आप सभी तालियां बजा-बजाकर अपनी सहमति जता रहे थे..फिर मैंने ऐसा क्या कर दिया हैै..??

सिर्फ अपनी भी कपड़ों की स्वतंत्रता ही तो दिखलायी है..!!

नीयत और सोच की खोट तो नहीं ना और फिर मैने तो, आप लोगों को... मां बहन और भाई भी कहकर ही संबोधित किया था..फिर मेरे अर्द्ध नग्न होते ही.... आप में से किसी को भी मुझमें भाई और बेटा क्यों नहीं नजर आया..??

मेरी नीयत में आप लोगों को खोट कैसे नजर आ गया..??

मुझमें आपको सिर्फ मर्द ही क्यों नजर आया? भाई, बेटा, दोस्त क्यों नहीं नजर आया? आप में से तो किसी की सोच और नीयत भी खोटी नहीं थी... फिर ऐसा क्यों??

सच तो यही है कि..... झूठ बोलते हैं लोग कि...
वेशभूषा और पहनावे से कोई फर्क नहीं पड़ता

हकीकत तो यही है कि मानवीय स्वभाव है कि किसी को सरेआम बिना कपड़े के देख लें तो कामुकता जागती है मन में...

रूप, रस, शब्द, गन्ध, स्पर्श ये बहुत प्रभावशाली कारक हैं इनके प्रभाव से “विश्वामित्र” जैसे मुनि के मस्तिष्क में विकार पैदा हो गया था..जबकि उन्होंने सिर्फ रूप कारक के दर्शन किये..आम मनुष्यों की विसात कहाँ..??

दुर्गा शप्तशती के देव्या कवच में श्लोक 38 में भगवती से इन्हीं कारकों से रक्षा करने की प्रार्थना की गई है..
“रुरसे-रुपे-च-गन्धे-च-शब्दे-स्पर्शे-च-योगिनी।
रुसत्त्वं-रजस्तमश्चौव-रक्षेन्नारायणी-सदा।।”
रस रूप गंध शब्द स्पर्श इन विषयों का अनुभव करते समय योगिनी देवी रक्षा करें तथा सत्वगुण, रजोगुण, तमोगुण की रक्षा नारायणी देवी करें.!!

बहुत से घरों में बेटियों को छोटे कपड़ो में देख कर मां बाप अपनी शान समझते हैं कि कितनी मार्डन है हमारी लाडली

आज के समाज की सोच ये है कि अपने घर की बेटियां अपने बदन को ढके या ना ढके लेकिन बहु मुंह छिपाकर घुंघट में रहनी चाहिए आज के समाज में बदन ढकना जरूरी नहीं पर मुंह ढकना जरूरी है।
आज के समाज में घूंघट के लिए कोई जगह नहीं है वैसे ही इन अर्ध नग्न वस्त्रों के लिए भी कोई जगह नहीं है।
🙏आप सभी हमारी पोस्ट से कितना संतुष्ट है अवलोकन जरूर करें

01/07/2024

बच्चों को रोज स्कूल भेजें और उनका भविष्य उज्जवल बनाया है

29/06/2024

Rajpal Yadav # super # comedy movie
Bollywood # sen

28/06/2024

Shouth # super # movie

17/06/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

09/04/2024

Maa ka pyar dena

माँ का आशीर्वाद जब भी हमें उनकी याद आती है, हमारा दिल प्यार से भर जाता है। उनका स्पर्श तो जैसे आशीर्वाद होता है,जो हमें ...
04/04/2024

माँ का आशीर्वाद
जब भी हमें उनकी याद आती है,
हमारा दिल प्यार से भर जाता है।
उनका स्पर्श तो जैसे आशीर्वाद होता है,
जो हमें सदैव संबल और प्रेरित रखता है
। माँ की ममता अनुपम होती है, जो हमें
जीवन के हर मोड़ पर आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान
करती है। वह हमारी संघर्षों को दूर करने और सफलता की ऊंचाइयों को छूने में हमारी मदद करती है। माँ के प्यार की कोई सीमा नहीं होती, वह हमेशा हमारे साथ होती है, चाहे हम कितने भी दूर हों। उनकी गोद एक शरणस्थान है, जहाँ हमें सुकून मिलता है और सभी दुखों का इलाज होता है। माँ हमारी दुआ होती है, हमारी सबसे अच्छी मित्र होती है और हमारा अनमोल सम्पत्ति होती है।
गम हो, दुःख हो या खुशियाँ... गम हो, दुःख हो या खुशियाँ ...
एक मुद्दत से मेरी माँ... एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई 'ताबिश' ...
मुझे मालूम है मां की दुआएं ... ...
किसी को घर मिला... ...
घर में झीने रिश्ते... ...
मेरी ख़्वाहिश है कि... ...
हालात बुरे थे मगर... ...
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते...

01/04/2024

बचपन की दोस्त

एक विशाल जहाज का इंजन खराब हो गया। लाख कोशिशों के बावजूद कोई इंजीनियर उसे ठीक नहीं कर सका। फिर किसी ने एक मैकेनिकल इंजीन...
31/03/2024

एक विशाल जहाज का इंजन खराब हो गया। लाख कोशिशों के बावजूद कोई इंजीनियर उसे ठीक नहीं कर सका। फिर किसी ने एक मैकेनिकल इंजीनियर का नाम सुझाया जिसे इस तरह के काम का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव था। उसे बुलाया गया। इंजीनियर ने वहां पहुंचकर इंजन का ऊपर से नीचे तक बहुत ध्यान से निरीक्षण किया। सब कुछ देखने के बाद इंजीनियर ने अपना बैग उतारा और उसमें से एक छोटा सा हथौड़ा निकाला। फिर उसने इंजन पर एक जगह हथोड़े से धीरे से खटखटाया। और कहा कि अब इंजन चालू करके देखें। और सब हैरान रह गए जब इंजन फिर से चालू हो गया। इंजन ठीक करके इंजीनियर चला गया। जहाज के मालिक ने जब इंजीनियर से जहाज की मरम्मत करने की फीस पूछी, तो इंजीनियर ने कहा- 20,000 डॉलर।

"क्या?!" मालिक चौंका। "आपने लगभग कुछ नहीं किया। मेरे आदमियों ने मुझे बताया था कि तुमने एक हथोड़े से इंजन पर सिर्फ थोड़ा सा खटखटाया था। इतने छोटे काम के लिए इतनी फीस? आप हमें एक विस्तृत बिल बनाकर दें।"

इंजीनियर ने बिल बनाकर दे दिया। उसमें लिखा था:

हथौड़े से खटखटाया: $2

कहां और कितना खटखटाना है: $19,998

फिर इंजीनियर ने जहाज के मालिक से कहा - अगर मैं किसी काम को 30 मिनट में कर देता हूं तो इसलिए कि मैंने 30 साल यह सीखने में लगा दिए कि उसे 30 मिनट में कैसे किया जाता है। मैंने आपको 30 मिनट नहीं दिए, इतने समय में मेरे 30 वर्षों का अनुभव दिया है। फीस कितना समय लगा उसकी नहीं मेरे अनुभव की है। जहाज का मालिक बहुत शर्मिंदा हुआ और उसने ख़ुशी ख़ुशी इंजीनियर को उसकी फीस दे दी।


तो किसी की विशेषज्ञता और अनुभव की सराहना करें... क्योंकि ये उनके वर्षों के संघर्ष, प्रयोग, मेहनत और आंसुओं का परिणाम हैं।

07/03/2024

अम्बानी

Address

Etah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shyam Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shyam Sharma:

Videos

Share