28 फ़रवरी 2024 को सरपंच Beant Sandhu ने गाँव की हर गली में लाईट लगवाकर गाँव को जग-मग कर दिया ।
फ़ुटबॉल टूर्नामेंट
01 व 02 अक्तूबर 2023 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़, बाबा जगननाथ क्लब व ग्रामवासियों के सहयोग से गाँव में फ़ुटबॉल टूर्नामेंट की खेल प्रतियोगिता करवायी गयी।इस प्रतियोगिता में सरपंच Beant Sandhu मुख्यातिथि रहे।
01-09-2023 को सरपंच Beant Sandhu द्वारा गांव की गोगा मेडी में सड़क के निर्माण कार्य का सुभारम्भ किया गया।
06 सितम्बर 2023 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ और ग्रामवासियां द्वारा शमशान भूमि में सफाई अभियान चलाया गया।
कुत्ताबढ़ की घग्घर नदी के बाँध पर Khalsa Aid द्वारा बैटरियाँ बाँटी गयीं सरपंच Beant Sandhu व ग्रामवासियों द्वारा उनका धन्यवाद किया गया।
18-07-2023 को सरपंच Beant Sandhu द्वारा गाँव की घग्घर नदी के बन पर लाइटिंग का परबंद करवाया गया।
सरपंच बेअंत सिंह संधू ने गाँव कुत्ताबढ़ की सीनियर क्रिकेट टीम को 31000 रुपए की लेदर किट देने की घोषणा की।
30 दिसंबर 2022 ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ द्वारा सरकरी स्कूल के हर बच्चे को पौधा दिया गया और स्कूल मैं पौधा रोपण भी किया गया।
27 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ द्वारा अपने अपने वार्ड में ठीकरी पहरा लगाया गया ताकि किसी भी प्रकार कि अपरिरय घटना से बचा जा सके।
26 दिसंबर 2022 को गाँव कुत्ताबढ़ में सरकारी स्कूल द्वारा व ग्राम पंचायत के सहयोग से बाल वीर शहीदी दिवस पर नगर किरतन निकाला गया | सभी ग्राम वासियों से इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
26 दिसंबर 2022 को गाँव कुत्ताबढ़ में सरकारी स्कूल द्वारा व ग्राम पंचायत के सहयोग से बाल वीर शहीदी दिवस पर नगर किरतन निकाला गया | सभी ग्राम वासियों से इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
26 दिसंबर 2022 को गाँव कुत्ताबढ़ में सरकारी स्कूल द्वारा व ग्राम पंचायत के सहयोग से बाल वीर शहीदी दिवस पर नगर किरतन निकाला गया | सभी ग्राम वासियों से इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
25 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ के नव निर्वाचित पंचायती राज सदस्यों और ग्रामवासियां द्वारा शमशान घाट मैं सफाई अभियान किया गया। यह वीडियो सफाई अभियान के बाद की है।
25 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ के नव निर्वाचित पंचायती राज सदस्यों और ग्रामवासियां द्वारा शमशान घाट मैं सफाई अभियान किया गया। यह वीडियो सफाई अभियान से पहले की है।
21 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ के नव निर्वाचित पंचायती राज सदस्यों और ग्रामवासियां द्वारा गाँव के सरकारी स्कूल मैं वॉलीबॉल ग्राउंड को नाईट मैं खेलने के लिए लाइट लगवाई गयी।
21 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ के नव निर्वाचित पंचायती राज सदस्यों और ग्रामवासियां द्वारा गाँव के सरकारी स्कूल मैं वॉलीबॉल ग्राउंड को नाईट मैं खेलने के लिए लाइट लगवाई गयी।
18 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ के नव निर्वाचित पंचायती राज सदस्यों और ग्रामवासियां द्वारा गाँव मैं सफाई अभियान और पौधारोपण किया गया।
12 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत कुत्ताबढ़ के नव निर्वाचित पंचायती राज सदस्यों और ग्रामवासियां द्वारा ग्राम सचिवालय की सफाई की गयी।