Khabar Har Dam

Khabar Har Dam Khabar Har Dam official News channel. Today is wonderful
(1)

16/05/2024

ऐलनाबाद शहर में किस पार्टी की है हवा? Kumari शैलजा या अशोक तंवर...?

16/05/2024

सिरसा लोकसभा मैं किसके नाम की है आंधी कुमारी शैलजा या अशोक तंवर ...

*स्व. नीरज गोदारा पौत्र स्व.देवी राम गोदारा की याद में परिजनों ने गांव मिठनपुरा की गौशाला में ₹50,000 की लागत से लगाए 21...
15/05/2024

*स्व. नीरज गोदारा पौत्र स्व.देवी राम गोदारा की याद में परिजनों ने गांव मिठनपुरा की गौशाला में ₹50,000 की लागत से लगाए 21 पंखे*
हमेशा समाज को समर्पित सोच रखने वाले गांव मिठनपुरा के निवासी व सामाजिक की संस्थाओं के साथ तत्पर पर तैयार रहने वाले स्व. देवीराम गोदारा के पुत्र राजू गोदारा व दारा सिंह गोदारा ने अपने लड़के स्व. नीरज गोदारा व अपने पिता स्व. देवीराम गोदारा की याद में गांव मिठनपुरा की श्री कृष्ण गौशाला मे गौंवश आगामी भयंकर गर्मी से बचाने के लिए लगभग ₹50,000 की लागत से 21 छत वाले पंखे न केवल भैट किए है बल्कि अपने खर्चे पर ही पंखों को सही सलामत शेड के नीचे लगवाए भी हैं गोरतलब है कि स्व. देवीराम जी गोदारा का भी हमेशा हर प्रकार के सामाजिक संस्था के साथ बहुत लगाव प्यार और प्रेम रहा था। उन्हीं के नक्शे कदम पर उनके दोनो बेटे भी चलते आ रहे हैं लेकिन परिवार मैं उस समय संकट आ गया था जब स्व. देवीराम गोदारा के कुछ समय बाद उनका पोता व दारा सिंह गोदारा का युवा बेटा लगभग 21 वर्ष की उम्र मे थोड़ा सा ही अस्वस्थ होने के चलते परिवार सहित पूरे गांव को छोड़कर हमेशा इस दुनिया से चला गया और पूरे गांव को सदमे में डाल गया था आज भी न केवल गोदारा परिवार में अपने बेटे की याद जिंदा है बल्कि पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र के युवाओं में भी युवा नीरज गोदारा की याद उनके दिलो मे जिंदा है अपने बेटे नीरज व पिता स्व.देवीराम गोदारा की याद में उनके परिजन दारा सिंह व राजू गोदारा ने बताया कि पिछले वर्ष गर्मियों के समय में समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया मिठनपुरा ने गौवश को गर्मी से बचाने के लिए व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर एक मुहिम गांव के समक्ष चलाई थी जिसमें उन्होंने प्रत्येक सामूहिक व संपन्न व्यक्ति से एक-एक पंखा गौशाला के लिए मांगा था। जिस पर फूल चढ़ाते हुए गांव के अधिकतर परिवारों ने गौशाला में एक-एक दो दो पंखे भैट किये। जिसके चलते एक साइड की पूर्ति हो गई थी वहीं कुलदीप मुंदलिया ने दूसरे साइड के पंखों की कमी का जिक्र उनके समक्ष किया उसके बाद दारा सिंह व राजू गोदारा ने कहा कि दूसरे साइड की कमी में जितने भी पंखे लगेंगे वह अपने निजी कोस गौशाला के लिए भेंट करेंगे तो आज उसी मैसेज के चलते यह पंखे अपने बेटे सर्व.नीरज गोदारा व पिता स्व. देवीराम जी गोदारा की याद में गौशाला में भेंट किए हैं ताकि गौवश को गर्मियों के समय मच्छरों से बचाया जा सके. वही ये दानी परिवार गांव मिठनपुरा की गौशाला मे न केवल पंखे बल्कि हर वर्ष सर्दी के समय में ₹50,000 की बाजरी भी गौशाला में गौवश के लिए दान करते है। इस मौके पर गौशाला कमेटी के प्रधान धर्मपाल भांभू,कमेटी सदस्य वेद पूनिया,सुभाष सोलंकी,जगतार सिंह सरा,बलवीर नायक,सोनू नायक,कुलदीप मुंदलिया,दारा सिंह बराड,गिरदारी मेघवाल सहित अन्य समस्त ग्राम वासियों ने गोदारा परिवार का आभार जताया वह भगवान से प्रार्थना की गौ माता इन पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।
फोटो÷ गौशाला कमेटी को पंखे भैट करते हुए दारा सिंह व राजू गोदारा.

14/05/2024

सिरसा लोकसभा प्रत्याशी कुमारी शैलजा के ऐलनाबाद पहुंचने पर भारी जन सैलाब बड़े ही जबरदस्त ढंग से किया गया स्वागत देखिए पूरी रिपोर्ट...

14/05/2024

विजय संकल्प रैली गांव माधोसिंघाना' कप्तान मीनू बेनीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस...
ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में आयोजित विजय संकल्प रैली में भारी जनसैलाब को दिलाया भाजपा जीत का संकल्प

ऐलनाबाद से रहा है मेरा दशकों पुराना रिश्ता, देश और प्रदेश में भाजपा की लहर - मनोहर लाल

हलके में बिना पर्ची खर्ची के युवाओं की लगी नौकरियां, किसानों के हर खेत तक सिंचाई पानी पहुंचाने का लक्ष्य - मीनू बैनीवाल

सिरसा 14 मई 2024। सिरसा लोकसभा के ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में आज भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रैली के संयोजक ऐलनाबाद हलके से प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता कप्तान मीनू बैनीवाल थे।

रैली में कप्तान मीनू बैनीवाल ने बताया कि हलके में किसानों के लिए सिंचाई के पानी के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। इलाके की कई शहरों को रिमॉडलिंग की गई है वहीं आने वाले कुछ ही दिनों में खेतों में खालों और नालों का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने इस दौरान कहा कि ऐलनाबाद की जनता का भरपूर प्यार भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। पार्टी की तरफ से अनेकों काम किए गए है जिसकी बदौलत इलाके की जनता आज पार्टी के कामों से संतुष्ट है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वोट करने वाली है।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में सजे विजय संकल्प रैली के मंच पर बड़े ही अनोखे अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत ठेठ मारवाड़ी शैली से की।

उन्होंने जैसे ही मारवाड़ी में कहा कि ‘सगला नै मेरी और मोदी जी की ओर सूं राम राम’ तो पूरा पंडाल झूम उठा और सभी ने बड़े ही उत्साह से राम-राम दोहराया। यह रैली ऐलनाबाद के कप्तान मीनू बैनीवाल के संयोजन में हुई।

भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े ही चुटीले अंदाज में कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो चली है कि दिल्ली में तो मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को चिंता सताने लगी है। चूंकि पूरे देश और प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और इसी लहर के नाते वे साफ कह सकते हैं कि जहां हम हरियाणा की सभी 10 सीटें फिर से जीतने जा रहे हैं वहीं भाजपा पूरे देश भर में 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी।

ऐलनाबाद से अपना दशकों पुराना रिश्ता होने की बात कहते हुए मनोहर लाल बोले कि वे यहां साल 1990 से आ रहे हैं और ऐलनाबाद की हर गली व गांव से खूब परिचित हैं।

उन्होंने रैली के संयोजन मीनू बैनीवाल व पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा में आज शाम तक हम सभी 90 हलकों में विजय संकल्प रैली पूरी कर लेंगे और सिरसा संसदीय क्षेत्र के ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में आज इस रैली का समापन हो रहा है और इसमें मीनू बैनीवाल ने खूब मेहनत करके ये साबित किया है कि वे राजनीति के साथ साथ जनसेवा के रूप में भी सक्रिय हैं। यहां आने वाले इस जनसैलाब को देखकर ये साफ हो गया है कि सिरसा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंंगे।

भारत को विकसित बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए कमल का दबाएं बटन: तंवर
भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा परिवारवाद पर आधारित पार्टी नहीं है। वर्करों व जनता से पूछकर फैसला लेती है और इसी आधार पर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। तंवर ने कहा कि पिछले 2 महीने से ज्यादा वक्त से वे चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभी 9 हलकों में जा चुके हैं। यहां जाने पर ये देखा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास करवाया है। जमाल में करीब 80 करोड़ की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं तो शाहपुरिया में 40 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट लगाया जा रहा है। बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकार ने योग्य युवाओं को जो नौकरियां दी हैं, उसकी प्रदेशभर में चर्चा है और देश में इसकी मिसाल दी जाती है।

हलके के 850 युवा बिना पर्ची-खर्ची के लगे सरकारी नौकरी: मीनू बैनीवाल
रैली संयोजक कप्तान मीनू बैनीवाल ने ऐलनाबाद हलके में अपनी टीम द्वारा करवाए गए समाज हितैषी कार्यों को सिलसिलेवार गिनवाया। मीनू बैनीवाल ने कहा कि उनकी टीम ने ऐलनाबाद में 50 बैड का सरकारी अस्पताल बनाया। माधोसिंघाना में 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नया रूप दिया।

इसके अलावा चौपटा, कागदाना, जमाल, दड़बा के अलावा राजस्थान के रामगढ़ में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक स्वास्थ्य कें्रद तैयार करवाया। मीनू बैनीवाल ने कहा कि सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाते हुए हमने 54 अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना करवाई, जिसमें हलके के बच्चे-बच्चियां ज्ञान हासिल करने आते हैं।

मीनू बैनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को साधुवाद देते हुए कहा कि आपने बिना पर्ची-बिना खर्ची जो सिस्टम बनाया उसके चलते हलके के साढ़े 800 युवा सरकारी नौकरी पाने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम 168 गौशालाओं में तन मन धन से सेवा कर रही है। इसी का प्रतिफल है कि यहां 105 किलोमीटर के दायरे में एक भी गाय विचरती हुई नजर नहीं आएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री से घग्घर में सफाई करवाने की मांग की साथ ही कहा कि हमारी टीम ने आधी घग्गर को तो साफ कर दिया है जबकि शेष को आप करवा दें। उनकी टीम अब तक 40 हजार लोगों की नेत्र जांच करवा चुकी है जिनमें से 4100 नेत्ररोगियों के ऑपरेशन करवाए जा चुके हैं तथा 21300 लोगों को उनके घर द्वार जाकर चश्मे वितरित किए गए हैं। मीनू बैनीवाल ने उपस्थितजनों को आह्वान किया कि वे अशोक तंवर को मीनू बैनीवाल समझे और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

ये रहे मौजूद
ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में हुई विजय संकल्प रैली में मंच संचालन पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने किया जबकि इस मौके पर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रानियां के पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, सुरेंद्र पूनियां, वेद फुला, गोबिंद कांडा, जगदीश चोपड़ा, अमीरचंद मेहता, नीकू राम, नरेश कटारिया, बनवारी तलवाडिय़ा, मंजीत धालीवाल, योगेश शर्मा, सतबीर बैनीवाल, कृष्ण कंबोज, नत्थूराम, विनोद नागर, भावना शर्मा, कर्ण दुग्गल, प्रिंस बिश्नोई, सुखविंद्र बराड़, विनोद जांदू, विनोद सरपंच, भूपेष मेहता, भूरा राम डूडी, मुकेश लाखनान, हनुमान कुंडू, नंदलाल बैनीवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

14/05/2024

विजय रैली माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर मीनू बेनीवाल,गोपाल कांङा वन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे...

13/05/2024

अभय सिंह खोड भड़के प्रशासन पर चुनावी होल्डिंग को लेकर...

13/05/2024

महिलाएं कर रही है महंगाई का सामना बोली सोनिया गांधी देखें पूरी रिपोर्ट.....

13/05/2024

बढ़ते...
सपनों को लेकर
अपनों को लेकर

25 मई । बैलट नंबर 5





13/05/2024

इंडियन नेशनल लोकदल सिरसा लोकसभा प्रत्याशी संदीप लोट ने नाथू श्री चोपटा से ऐलनाबाद तक के गांव का किया दौरा लोगों से की वोट की अपील...

12/05/2024

गोकुल सेतिया ने संदीप लोट इनलो सिरसा लोकसभा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट देखिए पूरी रिपोर्ट...

12/05/2024

Live रोड शो जनसभा संदीप लोट (सिरसा लोकसभा प्रत्याशी में इनेलो) कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह👓👓👓

12/05/2024

दुर्गा मंदिर रेलवे रोड ऐलनाबाद स्थापना दिवस पर एक कथा का आयोजन किया गया देखिए पूरी रिपोर्ट...

12/05/2024

मेरी अनोखी माॅ |हैप्पी मदर्स डे ❤️| C.R.D.A.V Public Sen. Sec. School...

12/05/2024

राम सिंह सोलंकी,हनुमान दास पटीर,सुखविंदर शमा, राजू रवाना, व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहन कुमारी शैलजा के लिए वार्डों में घर-घर जाकर वोट की अपील की...

11/05/2024

रमेश खटक (JJP सिरसा लोकसभा प्रत्याशी) प्रेस कॉन्फ्रेंस! जे जे पी ऐलनाबाद लोकसभा कार्यालय पहुंचे रमेश खटक भजन गौरी शंकर बुमराह के घर किया देखिए पूरी रिपोर्ट...

10/05/2024

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कांग्रेस व आपकार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

ऐलनाबाद, 10 मई : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंदकेजरीवाल को जमानत मिलने की खुशी में आज ऐलनाबाद केकांग्रेस काय्ालय में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केकार्यकर्ताओों ने लड्ड्र बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसरपर कांग्रेस कार्यालय के इंचार्ज धर्मेपाल गुप्ता, जयपाल मान, नपाचेयरमैन राम सिंह सोलंकी, जगदेव सिंह बराड़, सुखविंदर सिंहसामा, हैरिसन विलियम, शिव कुमार पांडिया, जीत सिंह खालसा,राजू रोमाणा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस व आप कार्यकर्ता मौजूदथे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह जमानत बीजेपी के सबसेबड़ी हार के यज्ञ में आहुति डालने का काम करेगी अऔर इंडियागठबन्धन को और मज़बूती मिलेगी। कार्यकर्ताओं ने बनाई खुशी...

10/05/2024

माहौल कैसा है? sirsa Villages

10/05/2024

रातों-रात Game पलटने पर लगे अशोक तंवर के साथ मेनू बेनीवाल...

09/05/2024

जननायक जनता पार्टी ने ऐलनाबाद के सिरसा रोड पर किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन...

08/05/2024

स्थानीय पंचमुखी चौक में ट्रक और बाइक सवार की भिड़ंत.....

07/05/2024

रत्ता खेड़ा में कुमारी शैलजा के लिए भारत सिंह बेनीवाल ने मांगे वोट..

07/05/2024

दोस्तों कल से एक फोटो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है और उसे फोटो में काफी लोगों ने सरपंच संगठन ने भाजपा को समर्थन दिया व कुछ लोगों ने तो सरपंच संगठन के सचिव सुरेंद्र सिंह सिद्धू व जिला प्रधान जसकरण सिंह कँग ने भाजपा ज्वाइन करने का भी लिख रखा है इन फोटो से सरपंच संगठन के सचिव के पास काफी फोन आ रहे हैं के अपने भाजपा को समर्थन दिया है वगैरा-वगैरा इसको लेकर आज सरपंच संगठन के सचिव सुरेंद्र सिंह सिद्धू से खबर हर दम ने बात की और इन अफवाहों का खंडन किया। आइये आपको सुनवाते हैं सरपंच संगठन के सचिव सुरेंद्र सिंह सिद्धू ने क्या कहा

06/05/2024

भगवान परशुराम जन्मोत्सव करनाल...

04/05/2024

प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस कार्यालय...

04/05/2024

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? BJP V/S CONGRESS
#

BJP V/S CONGRESS?
03/05/2024

BJP V/S CONGRESS?

02/05/2024

EXCULSVIC INTERVIEWE| सुरेंद्र तंवर अशोक तंवर के बड़े भाई देखें पूरी रिपोर्ट...

02/05/2024

कांग्रेस के पुराने चेहरे भी फूलों की तरह खिले, सतपाल मैहता (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता)

Address

Word No 7
Ellenabad
125102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Har Dam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Har Dam:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Ellenabad

Show All