Thehaanka.chhattisgarh

Thehaanka.chhattisgarh युवाओं द्वारा संचालित, छत्तीसगढ़ का अप?

जगदलपुर। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा आयोजित साहसिक शिविर ...
21/11/2023

जगदलपुर। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा आयोजित साहसिक शिविर 27 नवंबर 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक पोंग डैम हिमाचल प्रदेश में किया जाना है। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों का चयन होना था जिसमें शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जगदलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयंसेवकों का चयन हुआ है - उनमें स्वाति घृतलहरे और चैंनप्रसाद देवांगन है। दोनों ही छात्र-छात्रों को महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय स्तर पर साहसिक शिविर में चयन होने पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिरतुर-तिमेनार मार्ग पर सुरक्षा बलों ने 5-5 किलो वजनी 2 आईईडी बरामद किया है, जिसे बम निरोधक...
21/11/2023

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिरतुर-तिमेनार मार्ग पर सुरक्षा बलों ने 5-5 किलो वजनी 2 आईईडी बरामद किया है, जिसे बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है।

बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. घटना के बाद इलाके म...
21/11/2023

बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं जल्लाद पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

रायपुर। आई जी के वी, विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर को लघ...
10/12/2022

रायपुर। आई जी के वी, विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर को लघु धान्य फसलों के अनुसंधान के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ केन्द्र का पुरस्कार मिला है। इस केन्द्र ने यह उपलब्धि लगातार दूसरी बार हासिल की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के विशेष प्रयास से छत्तीसगढ़ म...
08/12/2022

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के विशेष प्रयास से छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है. 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ओडीआई (ODI) खेला जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ से जैसे ही उनका नाम राज्यसभा के लिए चुना गया तो पत्रकारों ने उनसे आईपीएल को लेकर भी सवाल किया था. जिस पर उन्होंने इस बात को रखने का आश्वासन दिया था. अब उनके प्रयासों से प्रदेश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है. गौरतलब है कि राजीव शुक्ला पूर्व आईपीएल चेयरमैन भी हैं

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें न्यूजीलैंड दौरे को अंतिम रूप दिया गया. इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआइ से जुड़े सूत्रों के अनुसार वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में जबकि दूसरा 21 मुकाबला रायपुर में होगा. इंदौर में 24 जनवरी को तीसरा व निर्णायक वनडे खेला जाएगा.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाने में पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं ...
05/12/2022

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाने में पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज होने का खुलासा किया था और नामांकन रद्द करने के साथ - साथ गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन अब हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद फिलहाल नेताम के ऊपर से गिरफ़्तारी का खतरा टल गया है।
आज भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतदान का दिन है। इसी बीच झारखण्ड हाईकोर्ट से भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को बड़ी राहत दी है। झारखंड उच्च न्यायालय ने बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यह भी कह सकते है फिलहाल ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तारी से राहत मिल गई है।
बता दें कि कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाने में पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज होने का खुलासा किया था और नामांकन रद्द करने के साथ साथ गिरफ्तारी की मांग की थी। हालांकि चुनाव आयोग को ओर से अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। झारखंड की पुलिस कांकेर पहुंची थी और ब्रह्मानंद को थाने में पेश होने के लिए नोटिस दिया था।

छत्तीसगढ़ (CGNews) भाजपा के कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी को टेल्को थाने की ओर से कोई नोटिस या समन नहीं मिला था। कांग्रेस जब चुनाव में कमजोर पड़ने लगी तब झारखंड पुलिस को लेकर आई। इस पर नेताम की ओर से हाईकोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। हाईकोर्ट ने थोड़ी देर पहले ही बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. परिजनों ने इसे लेकर मेडिकल कॉलेज...
05/12/2022

छत्तीसगढ़ के सरगुजा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. परिजनों ने इसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बालोद । जिला मुख्यालय बालोद के सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक आयोजित 03 दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओ...
30/11/2022

बालोद । जिला मुख्यालय बालोद के सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक आयोजित 03 दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में छत्तीसगढ़िया खेलों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की परम्परा एवं लोक संस्कृति की भी छटा देखने को मिला। इस तीन दिवसीय आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने अपने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस जिला स्तरीय आयोजन को यादगार बना दिया। इस आयोजन में जिले के हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों केे गेड़ी दौड़, फुगड़ी, बिल्लस, पिट्ठुल आदि छत्तीसगढ़िया एवं परम्परागत खेलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़िया खेल एवं लोक संस्कृति जीवंत हो उठा। इस आयोजन में खासकर के कामकाजी ग्रामीण बुजुर्ग महिला एवं पुरूषों ने अपने व्यस्ततम कार्यों के बावजूद छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि उनकी भूमिका केवल घरेलू जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं है। यदि उन्हें अवसर मिले तो वे अन्य क्षेत्रों में भी सफलता के झण्डे गाड़ सकते हैं। इस आयोजन में कामकाजी बुजुर्ग महिलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला मुख्यालय के सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में छत्तीसगढ़िया ओलम्कि का आज सफल समापन किया गया। समापन समारोह जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा जिला स्तरीय आयेाजन के विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं को छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों से जोड़ने तथा उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाये दी तथा विजेता प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में महिला एंव पुरूष वर्ग के लिए 0 से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें खो-खो, बिल्लस, फुगड़ी, संखली, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल, बांटी, भौंरा खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को गोल्ड मैडल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिल्वर मैडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की तबियत ठीक नहीं है. उन्हें अस्पताल लाया गया. शुक्रवार की देर रात त...
26/11/2022

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की तबियत ठीक नहीं है. उन्हें अस्पताल लाया गया. शुक्रवार की देर रात तबीयत खराब होने पर डॉ. रमन को रायपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया था.

पूर्व सीएम के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभी उनकी छुट्टी हो गई है. रात में असहज महसूस करने पर रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जांच में सब कुछ सामान्य पाए जाने पर अभी छुट्टी कर दी गई है. वे इस समय घर में आराम कर रहे हैं.

करीबी सूत्रों के मुताबिक रमन सिंह को घबराहट महसूस हो रही थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. डॉ. रमन सिंह को शनिवार दोपहर तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. रूटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए हैं. बीजापुर एसप...
26/11/2022

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए हैं. बीजापुर एसपी अंजनेय वैष्णवर्य ने पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि 2 पुरुष और 2 महिला समेत 4 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना मिरतुर क्षेत्र के पोमरा के जंगलों में डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमांडर रमेश एवं 30-40 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम जंगल की ओर निकली थी.

इस दौरान आज सुबह 7.30 बजे पोमरा के जंगल में पुलिस-माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली ढेर हुए हैं. जंगल में सर्चिंग अभी भी जारी है.

डीआरजी, एसटीएफ एवं केंद्रीय पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं कई हथियार भी हाथ लगे हैं. सर्चिंग अभी भी जारी है.

रायपुर। 12वीं उत्तीर्ण दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 29 नवबंर सुबह 11 बजे से स्पेशल प्लेसमेंट कैंप का आयोज...
24/11/2022

रायपुर। 12वीं उत्तीर्ण दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 29 नवबंर सुबह 11 बजे से स्पेशल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है. कैंप सुबह 11 बजे से पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में लगाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, प्लेसमेंट कैंप का कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा. जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है, उन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण मूकबधिर व अस्थिबाधित अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं. इसके अलावा एक पद साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर का है, जिसकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ डिप्लोमा इन एसएलटी के साथ अनुभव है. इसके लिए वेतन 12 हजार से 20 हजार रुपए है.

इच्छुक मूकबधिर एवं अस्थिबाधित अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है.

रायपुर। उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 1 दिसम्बर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 के बीच कुछ तिथ...
24/11/2022

रायपुर। उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 1 दिसम्बर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 के बीच कुछ तिथियो में इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण रद्द की जा रही है.

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर, 2022 को, जनवरी माह में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 15, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी, 2023 को एवं फरवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी, 2023 को रद्द रहेगी.

वहीं 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर, 2022 को, जनवरी माह में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 जनवरी, 2023 को एवं फरवरी माह में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 एवं 28 फरवरी, 2023 को रद्द रहेगी.

रायगढ़। शहर के कई इलाके नगर निगम में तो हैं लेकिन वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उस पर तुर्रा ये है कि जिला प्रशासन ...
24/11/2022

रायगढ़। शहर के कई इलाके नगर निगम में तो हैं लेकिन वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उस पर तुर्रा ये है कि जिला प्रशासन ने बिना किसी तैयारी के योजना तो बना देती है लेकिन सालों बाद भी योजनाओं पर अमल नहीं हो पाती है, जिसका खामियाजा वहां के रहवासी भुगतते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक वाकया सामने आया जब ऐश्वर्यम कॉलोनी में एक महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही और एंबुलेंस उस तक नहीं पहुंच पाया अंततः गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।

इस घटना के बाद आक्रोशित कॉलोनी की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंच गईं और वहां के सड़क बनाने की मांग करने लगी। उन्होंने बताया कि वहां एक तो रोड नाम की चीज नहीं है दूसरे वहां ट्रकों की आवाजाही इतना है की कोई दूसरी गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकती। ऐसे में गुरुवार को पिंकी जैन नामक महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। दरअसल उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया तो गया लेकिन ट्रकों की आवाजाही के कारण एंबुलेंस को जगह ही नहीं मिल पाई और यह हादसा हो गया।

आरक्षण को लेकर सरकार करेगी विधानसभा में विधेयक पेशst 32,,sc 13,,obc  27 ews को 4 % आरक्षण की तैयारीशैक्षणिक संस्थाओं में...
24/11/2022

आरक्षण को लेकर सरकार करेगी विधानसभा में विधेयक पेश

st 32,,

sc 13,,

obc 27

ews को 4 %

आरक्षण की तैयारी

शैक्षणिक संस्थाओं में भी आरक्षण के लिए अलग से आएगा विधेयक

दो विधेयक होगा पेश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासी आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस बीच इस मामले में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान ...
24/11/2022

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासी आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस बीच इस मामले में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री लखमा ने कहा कि आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिला पाया तो अपने आपको राजनीति से अलग कर लूंगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए राष्ट्रपति, राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.अगर उस समय तक सफलता नहीं मिली तो अपने आपको राजनीति से अलग कर लूंगा.

अपने सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा, वे लोग नारेबाजी नहीं कर रहे थे सुना रहे थे. आदिवासियों का अधिकार है. वो मुझे नहीं बोलेंगे तो पाकिस्तान जाकर तो नहीं बोलेंगे. उन लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है, उनमें बीजेपी का सरपंच भी था. बीजेपी के लोग तो ऐसे ही करते हैं, फुट करो और राज करो.

जवा। जावा के मुख्य इंडोनेशियाई द्वीप पर आए भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। यूएस जियोलॉजि...
22/11/2022

जवा। जावा के मुख्य इंडोनेशियाई द्वीप पर आए भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, 5.6 तीव्रता का भूकंप पश्चिम जावा के सियांजुर शहर में 10 किमी (6 मील) की उथली गहराई में आया था। कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया, कई का बाहर इलाज किया गया। बचावकर्मियों ने ढही हुई इमारतों के नीचे फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए रात भर काम किया है।जिस क्षेत्र में भूकंप आया, वह घनी आबादी वाला है और भूस्खलन का खतरा है, कई क्षेत्रों में खराब बने घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। अभी तक मारे गए लोगों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है।

इंडोनेशिया की नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी (बीएनपीबी) ने कहा है कि उनकी आधिकारिक मौत का आंकड़ा 62 था, क्षेत्रीय गवर्नर रिदवान कामिल द्वारा दिया गया एक और आंकड़ा – 162 – असत्यापित है। , 700 से अधिक घायल हुए और 13,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए। उन्होंने आशंका जताई कि चोटों और मौतों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि घटनास्थल पर बहुत से लोग अभी भी फंसे हुए हैं।स्थानीय मीडिया से बात करते हुए, श्री कामिल ने कहा कि भूकंप में लगभग 326 लोग घायल हुए हैं, यह देखते हुए कि “उनमें से अधिकांश को खंडहरों में कुचलने से फ्रैक्चर हुआ है”। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ निवासी “अलग-थलग जगहों में फंसे हुए हैं” और कहा कि अधिकारी “इस धारणा के तहत थे कि घायलों और मौतों की संख्या समय के साथ बढ़ेगी”।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी का आंकड़ा 21वें दिन 10 लाख मीट्रिक टन को पार कर गया है। राज्य सर...
22/11/2022

रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी का आंकड़ा 21वें दिन 10 लाख मीट्रिक टन को पार कर गया है। राज्य सरकार की धान खरीदी के समुचित व्यवस्था के चलते किसान उत्साह के साथ धान खरीदी केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। धान बेचने के लिए अब उन्हें लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को 2100 करोड़ से अधिक की राशि भुगतान की गई है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए उठाव चल रहा है। अब तक 4 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव समितियों से किया जा चुका है। सरकार द्वारा इस वर्ष 110 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन का अनुमान है।

खाद्य विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के 21 दिनों में किसानों से समर्थन मूल्य पर 10 लाख 13 हजार 880 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। अब तक तीन लाख 229 किसानों को धान के एवज में 2109.81करोड़ रूपए की राशि बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत जारी कर दिया गया है। अधिकारी धान खरीदी व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखे हुए हैं। सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य को 21 नवम्बर को विश्व मत्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य पालन के क्षेत्र में ‘बेस्ट इनलैंड स्टेट‘ औ...
20/11/2022

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य को 21 नवम्बर को विश्व मत्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य पालन के क्षेत्र में ‘बेस्ट इनलैंड स्टेट‘ और धमतरी जिले के बगौद गांव के भारत बाला एक्वाकल्चर को ‘बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म‘ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने का यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम दुनेथा दमन में आयोजित किया गया है। जहां केन्द्रीय मंत्री श्री पुरषोत्तम रूपाला, केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालयाण, राज्य मंत्री डॉ. एल.मुरूगन सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ राज्य को ‘बेस्ट इनलैंड स्टेट‘ अवार्ड सम्मान के रूप में 10 लाख रूपए का पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले के बगौद गांव के मत्स्य पालन फर्म भारत बाला एक्वाकल्चर को ‘बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म‘ के रूप में दो लाख रूपए का पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर का एक साथ दो सम्मान मिलने पर प्रसन्नता जतायी है और विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित मत्स्य पालन के क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा मछली पालन को कृषि का दर्जा प्रदान किये जाने से मत्स्य कृषकों को बिजली दर में छूट एवं निःशुल्क पानी और बिना ब्याज ऋण प्राप्त मिलने से उत्पादन लागत में बहुत कमी आई है। मत्स्य कृषकों की आमदनी में वृद्धि हो रही है। प्रदेश में मछली पालन के लिए 1.999 लाख हेक्टेयर जलक्षेत्र उपलब्ध है, जिसमें से अब तक 1,961 लाख हेक्टेयर जलक्षेत्र विकसित किया जा चुका है, जो कुल उपलब्ध जलक्षेत्र का 98 प्रतिशत है। नदीय जलक्षेत्र लम्बाई 3573 किलोमीटर प्राकृतिक रूप से उपलब्ध है। ग्रामीण तालाब 1.173 लाख एवं सिंचाई जलाशय 0.825 लाख हेक्टेयर जलक्षेत्र मछली पालन के लिए उपलब्ध है। राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु मत्स्य बीज उत्पादन हेतु 86 हेचरी, 59 मत्स्य बीज प्रक्षेत्र एवं 647 हेक्टेयर संवर्धन पोखर उपलब्ध है। जहाँ उन्नत प्रजाति का मत्स्य बीज का उत्पादन किया जा रहा है। राज्य में 330 करोड़ मछली बीज फ्राई का उत्पादन किया जा रहा है। राज्य की आवश्यकता 143 करोड़ है राज्य में पूर्ति होने के पश्चात शेष 187 करोड़ मछली बीज अन्य राज्यों को निर्यात किया जा रहा है। इस प्रकार राज्य मछली बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है।

प्रगति मैदान में 21 नवंबर को दिल्लीवासियों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। अंतरराष्ट्...
19/11/2022

प्रगति मैदान में 21 नवंबर को दिल्लीवासियों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एम्फी थियेटर में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस का यह आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।महिलाएं दोनों भाग लेते हैं। कर्मा नृत्य के लिए कलाकारों की टीम में एक प्रमुख गायक भी होता है।

सुआ नृत्य

यह छत्तीसगढ़ का एक और लोकप्रिय लोक नृत्य है जो आमतौर पर गौरा के विवाह के अवसर पर किया जाता है।
यह मूलतः महिलाओं और किशोरियों का नृत्य है। इस नृत्य में महिलाएं एक टोकरी में सुआ (मिट्टी का बना तोता) को रखकर उसके चारों ओर नृत्य करती हैं और सुआ गीत गाती हैं। गोल गोल घूम कर इस नृत्य को किया जाता है। तथा हाँथ से या लकड़ी के टुकड़े से ताली बजाई जाती है। इस नृत्य के समापन पर शिव गौरी विवाह का आयोजन किया जाता हैं। इसे गौरी नृत्य भी कहा जाता है।

परब नृत्य

यह नृत्य बस्तर में निवास करने वाले धुरवा जनजाति के द्वारा किया जाता है। यह नृत्य महिला व पुरुष साथ मिलकर बांसुरी, ऑलखाजा तथा ढोल बजाते हुए करते हैं , जिसमें पिरामिड जैसा दृश्य दिखाई पड़ता है। इस नृत्य को सैनिक नृत्य  कहा जाता है, क्योंकि नर्तक नृत्य के दौरान वीरता के प्रतीक चिन्ह कुल्हाड़ी व तलवार लिए होते हैं। इस नृत्य का आयोजन मड़ई के अवसर पर किया जाता है।

पंथी नृत्य

यह नृत्य न केवल इस क्षेत्र के लोक नृत्य के सबसे महत्वपूर्ण रूपों में से एक है, बल्कि इसे छत्तीसगढ़ के सतनामी समुदाय का एक प्रमुख रिवाज या समारोह भी माना जाता है। यह नृत्य अक्सर समुदाय द्वारा माघ पूर्णिमा में होने वाले गुरु घासीदास की जयंती के उत्सव के दौरान किया जाता है। लोग इस नृत्य के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और अपना प्रतिनिधित्व करते हैं। किसी भी नृत्य शैली की तरह, यह भी कई चरणों और पैटर्न का एक संयोजन है। हालाँकि, जो चीज इसे अद्वितीय बनाती है, वह यह है कि यह अपने पवित्र गुरु की शिक्षाओं को दर्शाते हैं।

गौर नृत्य

इस नृत्य को बस्तर में निवासरत मारिया जनजाति के द्वारा जात्रा पर्व के अवसर पर किया जाता है। इस नृत्य में युवक सिर पर गौर के सिंह को कौड़ियों से सजाकर उसका मुकुट बनाकर पहनते हैं । अतः इस नृत्य को गौर नित्य भी कहा जाता है। इस नृत्य में केवल पुरुष भाग लेते हैं। महिलाओं द्वारा केवल वाद्य यंत्र को बजाया जाता है जिसे तिर्तुडडी कहते हैं।

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों  का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ मे...
19/11/2022

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग थम सी गई है। यह सरकार और प्रदेशवासियों के लिए राहतभरी खबर है। राज्य में कोरोना जांच की 18 नवम्बर की रिपोर्ट के अनुसार मात्र दो जिले बालोद में एक और दुर्ग जिले में 6 व्यक्ति नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि शेष जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंक है। राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे है।
कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में राजधानी रायपुर सहित, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा जिले में स्थिति भयावह हो गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह से कदम उठाए, उसमें सफलता मिली है।राज्य सरकार ने जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाए।साथ में कोरोना गइडलाइन का सख्ती से पालन कराया और लोगों को गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।राज्य सरकार ने दूसरी तरफ प्रतिदिन होने वाले जांच की संख्या बढाकर पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट कर उनका इलाज कराया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने नए पॉजिटिव केस को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान को भी पूरी प्राथमिकता के साथ चलाया, जिसकी वजह से नए पॉजिटव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई। अब ताजा हालात की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 नवंबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नये मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है। राज्य के मात्र दो जिलों बालोद में एक और दुर्ग जिले में 6 नये पॉजीटिव मरीज मिले हैं। शेष जिलों में कोई भी नया केस कोविड-19 टेस्ट में नहीं मिला हैै। राज्य के राजनांदगांव, बेमेतरा, गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर एवं कोण्डागांव में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने और नये मामलों के कम होने से कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

राजनांदगांव। छुरिया में भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलने पहुँचे। इस दौरान स्वा...
17/11/2022

राजनांदगांव। छुरिया में भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलने पहुँचे। इस दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने सेल्फी खिंचाई। जब बच्चों से सेल्फी लेते नहीं बना तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका मोबाइल अपने हाथ में लेकर तस्वीर ली। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सेल्फी लेने पर स्कूली बच्चे जोश और उत्साह से भर उठे।

जशपुर। दो दिवसीय जशपुर जिला प्रवास के दौरान स्व.कुमार दिलीप सिंह जुदेव की प्रतिमा का अनावरण संघ प्रमुख मोहन भागवत के कर ...
14/11/2022

जशपुर। दो दिवसीय जशपुर जिला प्रवास के दौरान स्व.कुमार दिलीप सिंह जुदेव की प्रतिमा का अनावरण संघ प्रमुख मोहन भागवत के कर कमलों से किया गया इस दौरान जुदेव समर्थकों के नारा जय जुदेव से समूचा कार्यक्रम स्थल गुंजयमान हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में व्ही आई पी, संघ व भाजपा के कार्यकर्ता सहित ऐतिहासिक भीड़ अनावरण का साक्षी बने।

ज्ञात हो कि जशपुर के रणजीता स्टेडियम के पास स्थापित स्व कुमार दिलीप सिंह की प्रतिमा का आज अनावरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम में मौजूद रहे,जिनके द्वारा रिमोर्ट का बटन दबा प्रतिमा का अनावरण किया गया। जिसके बाद यहाँ मौजूद भीड़ ने जय जुदेव का नारा लगा समूचे क्षेत्र को गुंजयमान किया साथ ही जय श्री राम का नारा लगा हिंदुत्व का उद्घोष किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती मध्य देवी,प्रबल प्रताप सिंह जुदेव,श्रीमती प्रियंवदा सिंह जुदेव,श्रीमती हिना सिंह जुदेव, श्रीमती संयोजिता सिंह जुदेव,राजा रणविजय सिंह जुदेव, शत्रुंजय प्रताप सिंह जुदेव,जशपुर राजपरिवार के समस्त सदस्य,डॉ.रमन सिंह,शर्मलाल कौशिक,ओपी चौधरी, नारायण चंदेल,बृजमोहन अग्रवाल,अरुण साव,नंदकुमार साय,श्रीमती गोमती साय,विष्णुदेव साय,कृष्ण कुमार राय सहित व्हीआईपी जनप्रतिनिधि व भाजपा के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🥳❤✨
14/11/2022

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🥳❤✨

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाने सहित कई घोषणाएं की है। उन्होंने भेंट-मुलाकात कार्यक...
12/11/2022

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाने सहित कई घोषणाएं की है। उन्होंने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लोगों को शासकीय कार्यक्रमों की क्रियान्वयन से मिल रहे लाभ के बारे में रूबरू जानकारी ली। उन्होंने आज राजनांदगांव जिले के ग्राम लाल बहादुर नगर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत वहां के हनुमान मंदिर और सांई मंदिर में पूजा-अर्चना और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की। मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों ने खुमरी पहनाकर सम्मानित किया।  
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान लोगों की मांग पर लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू करने, आलिवारा में हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन व किसान सुविधा केंद्र, मांगीखुटा जलाशय निर्माण, जमारी डायवर्सन क्रमांक 2 के प्रशासकीय स्वीकृति और ग्राम माटेकसा से पिनकापार वृहद पुल निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं के 77 हितग्राहियों को मोटराइज्ड सायकल, ट्राय सायकल, पोषण कीट, सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर, बीज कीट आदि वितरण किया। 
 मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा में बैठकर हम योजना बनाते हैं। सचिवालय में इस पर बारीकी से कार्य होता है फिर जिला प्रशासन इसे कार्यान्वित करता है। इन योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं, यह जानने के लिए आया हूँ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। सबसे पहले किसानों को भारी भरकम खेती-किसानी के कर्ज से मुक्त करने का फैसला किया। इसके लिए हमने अल्पकालिन कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाई। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए, जिससे किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। युवा वर्ग भी खेती-किसानी के प्रति भी रूचि ले रहे है। पंजीकृत किसानों की संख्या और खेती का रकबा भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उत्पाद का सही मूल्य दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की है। धान के अलावा कोदो, कुटकी का भी समर्थन मूल्य तय किया है, जिसका लाभ सभी किसानों को मिल रहा है। गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को भी अच्छी कीमत मिल रही है। 

दुर्ग।पदमनाभपुर पुलिस चौकी इलाके में शनिवार शाम 17 वर्षीय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा खुशबू टेकाम ने फांसी...
12/11/2022

दुर्ग।पदमनाभपुर पुलिस चौकी इलाके में शनिवार शाम 17 वर्षीय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा खुशबू टेकाम ने फांसी लगा ली। घटना का पता तब चला जब उसकी सहेली उससे मिलने आई। जब छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला और फोन पर संपर्क नहीं हुई तो सहेली ने मकान मालिक को सूचना दी। जानकारी पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरावाज तोड़क शव को फंदे से नीचे उतारा।
पुलिस के मुताबिक छात्रा शाम करीब 5 बजे कोचिंग से घर लौटी थी,इसके बाद उसने खुदकुशी की है। घटना के वक्त वह कमरे में अकेली थी। उसकी रुम पार्टनर शुक्रवार को बीमार होने की वजह से अपने घर चली गई थी। पता चला है कि छात्रा करीब पांच महीने पहले यहां कोचिंग करने के लिए आई थी। उसके पिता दल्ली राजहरा में सब इंजीनियर है।
पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट और मोबाइल मिला है। हालांकि पुलिस सुसाइड नोट मिलने से इनकार कर रही है। परिजन के आने के बाद उनसे पूछताछ होगी। रविवार को छात्रा के श‌व का पीएम होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

रायपुर। विश्व बाल दिवस के अवसर पर वैश्विक अभियान   के तहत छत्तीसगढ़ के 1000 से अधिक गांवों को नीले रंग में रंगा जाएगा। ब...
12/11/2022

रायपुर। विश्व बाल दिवस के अवसर पर वैश्विक अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के 1000 से अधिक गांवों को नीले रंग में रंगा जाएगा। बाल अधिकारों पर अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए यूनिसेफ की यह अभिनव पहल 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस से 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस तक शुरू होगी। यह बच्चों और समुदाय में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। राज्य के 1000 से अधिक गांवों में ‘बाल सभा’ ​​और ‘बाल ओलंपिक’ का भी आयोजन किया जाएगा।

सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में 20 नवंबर को बच्चों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की वर्षगांठ होगी। यूनिसेफ बाल अधिकारों को उजागर करने और बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। अभियान का उद्देश्य बच्चों और युवाओं के लिए जीवन कौशल हासिल करने और प्रेरक रोल मॉडल और लड़कियों के सशक्तिकरण का निर्माण करने के लिए खेल के अवसर पैदा करना है।

इसी के अंतर्गत सोशल मीडिया पे आधारित एक रील्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जो सभी के लिए है । इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 10000, 5000, 3000 है एवं दस सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएँगे। ये प्रतियोगिता बच्चों की शिक्षा, रहन- सहन, कला, गीत- संगीत और उनके जीवन से जुड़े अन्य मुद्दों पर आधारित होगी। प्रविष्टियाँ भेजने की तारीख़ 14-20 नवंबर है। 9685091678 इस नम्बर पर WhatsApp करें।

गुरु पर्व दी लख लख बधाइयाँ जी 🙏🏻😍
08/11/2022

गुरु पर्व दी लख लख बधाइयाँ जी 🙏🏻😍

बिहानिया जोहार 🙏🏻😍
08/11/2022

बिहानिया जोहार 🙏🏻😍

रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्कारों के लिए नामों की हुई घोषणा.. 41 अलग-अलग क्षेत...
31/10/2022

रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्कारों के लिए नामों की हुई घोषणा.. 41 अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया जाएगा सम्मान।

आदिवासी एवं पिछड़ा का उत्थान अपराध अनुसंधान

आदिम जाति कल्याण

गृह (पुलिस) विभाग श्रीलक्ष्मीप्रसाद

अहिंसा एवं गौ रक्षा

श्री मदन मोहन गौशाला खरसिया

खेल एवं युवा कल्याण श्री अमितेश मिश्रा विभाग

सम्मान

खेल

कर सम्मान

महिला उत्थान

श्रीमती मीरा शुक्ला

विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग

आदिम जाति कल्याण विभाग सहकारिता विभाग

श्री खेमचंद भारती

मिनीमाता सम्मान

5

सामाजिक चेतना / दलित उत्थान सहकारिता

#. गुरू घासीदास सम्मान

श्री अशोक अग्रवाल

7 ठाकुर प्यारेलाल सिंह

आदिम जाति कल्याण विभाग

जनाब यूनुस खान श्री सीताराम अग्रवाल

उर्दू भाषा की सेवा

ही हसन अली सम्मान

8

सामान्य प्रशासन विभाग संस्कृति विभाग

सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक साहित्य / आंचलिक

साहित्य संगीत एवं कला

श्री रामेश्वर वैष्णव

६. सुन्दरता शर्मा चक्रधर सम्मान

संस्कृति विभाग संस्कृति विभाग

श्री वेदमणि सिंह ठाकुर

लोककला/शिल्प

1. श्रीमती जयंती यादव 2. श्री पंडित राम (संयुक्त रूप से) श्री खेदू राम बजारे

12

दाऊ मंदराजी सम्मान

कृषि विभाग

13

डी खूबचंद बघेल

श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल

सामाजिक समरसता

14. महाराजा अग्रसेन सम्मान

सामान्य प्रशासन विभाग समाज कल्याण विभाग श्रीमती गंगोत्री वर्मा

15

दानवीर भामाशाह सम्मान

दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता

मछली पालन

मत्स्य विभाग

श्री रूपचंद धीवर

16.

श्रीमती बिलासाबाई कॅक्टीन मत्स्य विकास पुरस्कार

17 संस्कृत भाषा सम्मान

संस्कृत भाषा

18 डॉ. भवरसिंह पोर्त सम्मान

आदिवासियों सेवा और उत्थान श्रम

उच्च शिक्षा विभाग

डॉ. बालकृष्ण तिवारी

आदिम जाति कल्याण विभाग

श्री टुकेश्वर कंवर

श्रम विभाग 1. एनटीपीसी सीपत, उज्जवल नगर, बिलासपुर 2. श्री पालूराम साहू (संयुक्त रूप से)

दक्षिण कोरिया। हेलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मचने की वजह से दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 151 लोगों की मौत हो गई, व...
30/10/2022

दक्षिण कोरिया। हेलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मचने की वजह से दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 151 लोगों की मौत हो गई, वहीं 82 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे की वजह से मौके पर मौजूद 50 से अधिक लोगों को हार्ट अटैक आ गया था, जिन्हें मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने सीपीआर देकर बचाया.

स्थानीय मीडिया ने कहा कि हैलोवीन फेस्टिवल के लिए लगभग 1,00,000 लोग इटावन की सड़कों पर जुटे थे. यह हाल के महीनों में COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद के कई वर्षों में सबसे अधिक संख्या थी. इस दौरान इस बीच एक अज्ञात शख्स के पहुंचने की सूचना पर लोगों में उसे देखने की होड़ मच गई, जो संकरी गली होने की वजह से भगदड़ में तब्दील हो गई.
हादसे की सूचना पर सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किया गया. भगदड़ की वजह से बहुत से लोग हार्ट अटैक के भी शिकार हुए, जिनकी मौके पर मौजूद लोगों के अलावा मेडिकल टीम के सदस्यों ने सीपीआर देकर जान बचाई.

राष्ट्रपति ने दिए सुरक्षा की समीक्षा के निर्देश

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और पार्टी स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में आपदा चिकित्सा सहायता टीमों और सुरक्षित बिस्तरों को तैनात करने का भी निर्देश दिया.

जशपुर। बड़ी खबर जशपुर से आ रही है।जशपुर के लोदाम टांगरतोलो के बीच सड़क दुर्घटना में सरपंच पति सहित 2 लोगो की मौके पर ही ...
30/10/2022

जशपुर। बड़ी खबर जशपुर से आ रही है।जशपुर के लोदाम टांगरतोलो के बीच सड़क दुर्घटना में सरपंच पति सहित 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक पिलखी ग्राम पंचायत के सरपंच का पति है जबकि दूसरा मृतक सरपंच पति  सुमीत लकड़ा और उसका साथी  प्रमोद मिंज है।दोनो एक बाईक  में सवार होकर जशपुर से वापस अपने गांव पिलखी लौट रहे थे इसी क्रम में jeke ढाबा के पास एक खड़ी ट्रक से दोनो टकरा गए ।टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।वैसे हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गई है ।आक्रोशित लोगो को समझाया जा रहा है। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के पीछे ट्रेक वाला जिम्मेदार है क्योंकि ट्रक में किसी तरह का कोई लाईट नहीं जल रहा था इसलिए ऐसा हादसा हो गया।

खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं और चक्का जाम की स्थिति निर्मित होने जा रही है।

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने कोराना को लेकर चेतावनी दी है. ईएमए ने कहा, यूरोप में कोरोना की नई लहर एक सप्ताह के भीत...
28/10/2022

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने कोराना को लेकर चेतावनी दी है. ईएमए ने कहा, यूरोप में कोरोना की नई लहर एक सप्ताह के भीतर आने की उम्मीद है. ईएमए के अनुसार, वायरस के नए वेरिएंट कोरोना टीकों की आपूर्ति करने की क्षमता की तुलना में तेजी से विकसित हो रहे हैं. बुधवार को नीदरलैंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोपीय संघ के ड्रग वॉचडॉग ने कहा, महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि कोरोना के वेरिएंट अब खुद को बदल रहे हैं. नवंबर से दिसंबर के बीच तेजी से फैलेगा संक्रमण ‘यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल’ (ईसीडीसी) के अनुसार, ओमिक्रोन के बीक्यू-1 और उप-वंश, जिसे बीक्यू-1.1 कहा जाता है, नवंबर की शुरुआत से दिसंबर की शुरुआत तक तेजी से फैल सकते हैं. हालांकि, ईएमए ने कहा, मौजूदा टीके अभी भी प्रभावी हैं.

हेल्थ थ्रेट्स एंड वैक्सीन्स स्ट्रैटजी के प्रमुख डॉ. मार्को कैवेलरी ने चेतावनी देते हुए कहा, ओमिक्रोन बीक्यू-1 और बीक्यू-1.1 वेरिएंट पूरे यूरोप और अमेरिका में कोरोना के मामलों को तेजी से बढ़ा सकते हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि बीक्यू-1.1 सबवेरिएंट कम से कम 29 देशों में मौजूद है. ये वेरिएंट (बीक्यू-1 और बीक्यू-1.1) संभवत अमेरिका में इस सर्दी में बड़ी संख्या में बीमारी का कारण बन सकते हैं.

Address

Durg

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thehaanka.chhattisgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Durg

Show All

You may also like