21/11/2023
जगदलपुर। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा आयोजित साहसिक शिविर 27 नवंबर 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक पोंग डैम हिमाचल प्रदेश में किया जाना है। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों का चयन होना था जिसमें शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जगदलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयंसेवकों का चयन हुआ है - उनमें स्वाति घृतलहरे और चैंनप्रसाद देवांगन है। दोनों ही छात्र-छात्रों को महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय स्तर पर साहसिक शिविर में चयन होने पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।