18/02/2024
80 के दशक में शाहरुख़ ख़ान रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्तों के साथ ट्रेन का इंतज़ार करते हुए…
उस तरह की तस्वीर शेयर कर लोग आपको बतायेंगे के इस इंसान ने जीवन में कितना जद्दोजहद किया है। बहुत कम लोगों को इस बात इल्म है के शाहरुख़ ख़ान ने अटल बिहारी वाजपेयी को जीवन भर ‘बापजी’ कह कर पुकारा है।
भारत रत्न लाल कृष्ण आडवाणी के घर शाहरुख़ ख़ान की मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग हमेशा से होती रही है, वो उसका रिव्यू लिखा करते थे।
शाहरुख़ ख़ान की माँ लतीफ़ फ़ातिमा इंदिरा गांधी टॉप-टेन सर्किल वालों में से थीं, और दिल्ली में मेजिस्ट्रेट की पद पर थीं।
शाहरुख़ ख़ान के वालिद मीर ताज भारत सरकार में मंत्री रहे जनरल शाह नवाज़ के सबसे ख़ास लोगों में से थे। यहाँ तक गार्डियन बन कर जरनल साहब ने ही शाहरुख़ ख़ान के वालिद और उनकी माँ की शादी तक करवाई।
और लोग कहते हैं के शाहरुख़ ख़ान का कोई गॉडफ़ादर नहीं था, जबकि उन्होंने पढ़ाई जिस वक़्त में दिल्ली के सेंट कोलम्बस स्कूल, हंसराज कॉलेज, और जामिया के मास कॉम डिपार्टमेंट से की, वो इलीट कल्चर का सेंटर था। क्या पता लोग अपनी ग़रीबी क्यों बेचते हैं आगे बढ़ने के बाद भी…..