खबरें Bharat Tv

खबरें Bharat Tv you can send any news or special report of your areas.

अमृतसर में नशे की खेप जलाने खन्ना से आए एस.पी और डीएसपी आग  की लपेट में आ गएदोनों पुलिस अधिकारी अमृतसर के अमनदीप अस्पताल...
24/01/2025

अमृतसर में नशे की खेप जलाने खन्ना से आए एस.पी और डीएसपी आग की लपेट में आ गए

दोनों पुलिस अधिकारी अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से पूरी दूरी बनाए रखी

श्री अमृतसर साहिब, 23 जनवरी ( ब्यूरो रिपोर्ट) :-अमृतसर के खन्ना पेपर मिल में नशीले पदार्थों की खेप जलाने खन्ना शहर से आए एसपी (स्थानीय) तरुण रतन और डीएसपी (डी) सुखअमृत सिंह की अचानक आग की लपटों में फंसकर जल गए। डीएसपी का हाथ 20 प्रतिशत जल गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शाम 7 बजे छुट्टी दे दी गई। जबकि एसपी तरुण रतन 50 प्रतिशत जल गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
लुधियाना रेंज की पुलिस महानिरीक्षक धनप्रीत कौर, उपायुक्त साक्षी साहनी और खन्ना जिले के कई पुलिस अधिकारी घायल पुलिस अधिकारियों का हालचाल जानने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों के साथ यह दुर्घटना कैसे घटित हुई, इस बारे में किसी भी अधिकारी ने कुछ नहीं बताया। जब दोनों अधिकारी उसकी बरामदगी के बारे में पूछताछ करने पहुंचे तो उन्होंने उससे इस मामले पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वे अस्पताल के पिछले दरवाजे से वापस लौट गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को दोनों अधिकारी खन्ना से नशे की खेप नष्ट करने पहुंचे थे। इस दौरान जब वे नशीले पदार्थों को नष्ट करने लगे तो वे उसमें फंस गए और जल गए। उसे तुरंत अमनदीप अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार शुरू किया गया।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के विभिन्न जिलों से पुलिस अधिकारी नशीले पदार्थों की खेप नष्ट करने के लिए खन्ना पेपर मिल पहुंचते हैं। गुरुवार को भी जब खन्ना से टीम माल नष्ट करने पहुंची तो उनके साथ हादसा हो गया।

1 file sent via WeTransfer, the simplest way to send your files around the world

डेरा राधा स्वामी ब्यास में आने वाली संगत के लिए बड़ी घोषणा... खत्म हुआ सालों पुराना ये कल्चर डेरा ब्यास, 17 जनवरी( ब्यूर...
18/01/2025

डेरा राधा स्वामी ब्यास में आने वाली संगत के लिए बड़ी घोषणा... खत्म हुआ सालों पुराना ये कल्चर

डेरा ब्यास, 17 जनवरी( ब्यूरो रिपोर्ट ):-राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अपने केंद्रों में VIP कल्चर को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य संगत में सभी को समान महत्व देना और आध्यात्मिक एकता को प्रोत्साहित करना है।

सूत्रों के अनुसार, पहले सत्संग के दौरान VIP व्यक्तियों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था और पास जारी किए जाते थे। अब यह व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। नए नियमों के अनुसार, सभी श्रद्धालु एक समान स्थान पर बैठेंगे, और किसी भी प्रकार का विशेषाधिकार नहीं होगा।

इस ऐतिहासिक फैसले से डेरा ब्यास के करोड़ों श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्रद्धालुओं ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है, जो आध्यात्मिक संगठन के सिद्धांतों के अनुरूप है। संगत का कहना है कि यह बदलाव सभी को समानता और एकजुटता का अनुभव कराएगा।

नए नेतृत्व में बड़ा बदलाव
2 अगस्त 2024 को राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने अपने नए उत्तराधिकारी के रूप में जसदीप सिंह गिल की घोषणा की थी। वे संगठन के पूर्व प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की जगह लेकर आध्यात्मिक नेतृत्व संभाल रहे हैं। जसदीप सिंह गिल ने संगठन का कार्यभार संभालने के बाद इस बड़े बदलाव की शुरुआत की है।

डेरा ब्यास के इस निर्णय ने न केवल संगत में उत्साह बढ़ाया है, बल्कि समाज में समानता और सादगी का संदेश भी दिया है। श्रद्धालु मानते हैं कि इस फैसले से संगठन में पारदर्शिता और समर्पण और अधिक मजबूत होगा।

डेरा की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जसदीप सिंह गिल अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास के नए सतगुरु के रूप में संगत का मार्गदर्शन कर रहे हैं और संगठन को नई दिशा में ले जा रहे हैं।

यह निर्णय राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक मूल्यों को और मजबूत करता है और समाज में समानता और एकता का संदेश फैलाने का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

सिम्मी स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के कराटे खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन रखा बरकरार खन्ना, 20 नवंबर ( प्रोफेसर अवतार ...
21/11/2024

सिम्मी स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के कराटे खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन रखा बरकरार

खन्ना, 20 नवंबर ( प्रोफेसर अवतार सिंह) :-खन्ना के पीर खाना रोड पर स्थित सुप्रसिद्ध खेल एवं फिटनेस संस्था सिम्मी स्पोर्ट्स और फिटनेस क्लब के सीनियर कराटे खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के बाद अब जूनियर कराटे खिलाड़ियों ने भी अपनी कराटे प्रतिभा जौहर दिखाते हुए 44वीं जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा किया । गौरतलब है कि44वीं जिला स्तरीय स्कूल प्राइमरी स्कूल गेम्स जोकि गदोराहा में संपन्न हुई थी और जिसमें जिले भर के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया में सिम्मी स्पोर्ट्स और फिटनेस क्लब के कराटे खिलाड़ियों ने अपनी अपनी आयु और भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल दो सिल्वर मेडल और तीन ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा किया। अपनी कोच सिम्मी बत्ता के उम्दा प्रशिक्षण के बलबूते पर शिवांश, गौरीश, हर सिमरन और मान्या ने गोल्ड मेडल हासिल किए जबकि रीत कौर, राघव शर्मा ने सिल्वर मेडल और एकमजोत, मान्या दुआ और जैतिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। इस मौके पर क्लब की जनरल सेक्रेटरी पूजा गोयल ने कहा कि अब यह खिलाड़ी अगले हफ़्ते राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में हिस्सा लेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अपने कोच सिम्मी बत्ता के पदचिन्हों पर चलते हुए अपना विजयी अभियान जारी रखेंगे। इस मौके पर खिलाड़ियों के कोच सिम्मी बत्ता ने कहा कि वह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना दिन-रात एक कर देगी और शुरू से ही उनके क्लब का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को खेलो और पढ़ाई के साथ जोड़कर नशों से दूर रखना है और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना है।

दशहरा कमेटी खन्ना (रजि.) ने पहले नवरात्र मौके निकाली भव्य भगवान गणपति पालकी यात्रा **स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के सानि...
04/10/2024

दशहरा कमेटी खन्ना (रजि.) ने पहले नवरात्र मौके निकाली भव्य भगवान गणपति पालकी यात्रा

**स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के सानिध्य में कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद सहित सैकडों गणमान्यों ने लगवाई हाजिरी

**जगह जगह लोगों ने लगाये लंगर, बरसाये फूल, राम लीला कमेटी ने करवाई पूजा अर्चना

खन्ना, 4 अक्तूबर ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-दशहरा कमेटी खन्ना (रजि.) की ओर से प्राचीन सतानती परंपराओं को निभाते हुए एक बार फिर से दशकों पुरानी रिवायत को शुरू करते हुए पहले नवरात्र मौके भगवान गणपति की विशाल भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। स्थानीय देवी दवाला मंदिर से शुरू हुई पालकी यात्रा को गौंसू की खूही के स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज की ओर से रवाना किया गया। जबकि कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद ने विशेष रूप से पहुंचकर पूजा अर्चना करवाई। फूलों से सजी पालकी, बैंड बाजों की धुनों ओर आतिशबाजी के बीच भगवान गणपति जी निकाली गई शोभा यात्रा में दुकानदारों की ओर से जगह जगह फूल बरसाये गए। मंदिर देवी दवाला से शुरू हुई शोभा यात्रा किताब बाजार, ललहेडी रोड़ चौंक से जी.टी रोड़ से होते हुए जी.टी.बी मार्किट (रेस्ट हाऊस मार्किट) में श्री राम लीला स्थल पर पहुंची जहां प्रभु श्री राम लीला कमेटी की ओर से पूजा अर्चना करवाई गई। इससे पहले शोभा यात्रा का किताब बाजार ओर जैन स्वीट्स के आगे जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके आयोजकों की ओर से आतिशबाजी भी की गई। इस मौके प्रभु श्री राम लीला कमेटी प्रधान सुबोध मित्तल ने कहा कि पिछले कई सालों से विलुप्त होती जा रही पंरपरा ओर जिंदा रखते हुए दशहरा कमेटी खन्ना (रजि.) की ओर से किया गया यह प्रयास बेहद सराहनीय है।
इस मौके कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह के साथ साथ उनके पिता भुपिंदर सिंह सौंद, दशहरा कमेटी खन्ना के प्रधान हरीश गुप्ता, चेयरमैन, महासचिव रमरीश विज, चीफ एडवाईजर अमरदीप सिंह पुरेवाल, पैट्रन एंव फाईनांस कंट्रोलर, कैशियर दिनेश बांसल जैन स्वीट्स, सरप्रस्त नरिंदर सूद, सरप्रस्त करमचंद शर्मा, सरप्रस्त पुष्करराज सिंह, सरप्रस्त हरजिंदर सिंह लाल, सरप्रस्त हरजीत सिंह सोहल, सरप्रस्त हंसराज विरानी, सरप्रस्त अनुज छाहडिया, सीनियर वाइस चेयरमैन करूण अरोडा, सीनियर वाइस प्रधान गौतम शर्मा, सरप्रस्त महिंदर अरोडा, सरप्रस्त लक्ष्मण सिंह ग्रेवाल, राकेश वर्मा बिट्टू, राज कुमार मैनरो, सतीश वर्मा, ड़ा शिव शर्मा, ड़ा गगनदीप लहरी, एडवाईजर रणबीर सिंह लाडी मान, पार्षद सर्वदीप सिंह कालीराव, एडवाईजर संजीव कुमार किट्टू, मनजीत सिंह सौंद, एडवाईजर हरवीर सिंह सोनू, विकास अग्रवाल, सुभाष शर्मा, मलकीत सिंह मीता, रणजीत सिंह हीरा, महेश गुप्ता, पीए महेस कुमार, एडवोकेट सुनील मनोचा, चंदन सिंह नेगी, सतीश दुआ, नवीन सिंह, अनीश गोयल, मनू मनोचा, अमरिंदर चहल, बबला मेहता, पूर्ण चंद, गगनदीप शर्मा वीरू, हैप्पी मलहोत्रा, अजय सूद, एडवोकेट अजय देवेश्वर, गुलजार खन्ना, हरनीत जस्सल, विकास गर्ग, चिराग गर्ग, गौरव मोदगिल, अवतार सिंह मान, कुलवंत सिंह महमी, करण वर्मा, परवेश वर्मा, राकेश शर्मा, जतिंदर सिंह महमी, राहुल गर्ग बावा, बिन्नी मलहोत्रा, एडवोकेट रूपेश भारद्वाज, शमशेर शर्मा, गोलडी शर्मा, संजय सहगल, मनजीत कौर गिल, गुरजीत कौर, राजिंदर कौर लिबडा, राजवीर कौर नाग, अनीता वर्मा, तरूण कालीराव, विजय चोपडा, मोनू चोपडा, संदीप गिरी, पवन जैदका, ललित शर्मा, सोनू चोपडा, चंद्रदेव सिंह, इंद्रजीत सिंह, पंडित विनोद तिवाडी, पंडित हरिओम शा�ी, ब्रह्मदेव वर्मा, मनजीत फौजी, राजेश मेछी, सोनू सोफ्त, जस्सल टेलर, विकास गुप्ता, जरनैल सिंह, लच्छू राम, सुरिंदर शर्मा, तरूण जैदका सहित बडी संख्या में इलाकावासी मौजूद रहे।

𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐧𝐝 𝐁𝐞𝐚𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐚𝐫𝐢𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐓𝐫𝐮𝐬𝐭 𝐂𝐞𝐥𝐞𝐛𝐫𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐫𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐃𝐚𝐲 𝐨𝐟 𝐒𝐞𝐧𝐢𝐨𝐫 𝐂𝐢𝐭𝐢𝐳𝐞𝐧𝐬 𝐚𝐭 𝐇𝐞𝐚𝐯𝐞𝐧𝐥𝐲 𝐏𝐚𝐥𝐚𝐜𝐞!Ludhiana, 1st Octob...
01/10/2024

𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐧𝐝 𝐁𝐞𝐚𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐚𝐫𝐢𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐓𝐫𝐮𝐬𝐭 𝐂𝐞𝐥𝐞𝐛𝐫𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐫𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐃𝐚𝐲 𝐨𝐟 𝐒𝐞𝐧𝐢𝐨𝐫 𝐂𝐢𝐭𝐢𝐳𝐞𝐧𝐬 𝐚𝐭 𝐇𝐞𝐚𝐯𝐞𝐧𝐥𝐲 𝐏𝐚𝐥𝐚𝐜𝐞!

Ludhiana, 1st October ( Prof. Avtar Singh):-In a grand celebration of the International Day of Senior Citizens, the Dream and Beauty Charitable Trust organized an inspiring event at Heavenly Palace Retirement Home, Doraha. The event, graced by prominent personalities, served as a tribute to the elderly and underscored the Trust’s unwavering commitment to the welfare of senior citizens and marginalized communities.

The Chief Guest, Hon’ble Mr. Gulab Chand Kataria, Governor of Punjab, was warmly welcomed by the Chairman of DBC Trust, Mr. Anil K. Monga. Addressing the gathering, Mr. Kataria lauded Mr. Monga’s tireless efforts in the service of humanity over the past 28 years. He highlighted the unique initiative of the Heavenly Palace, which provides care, comfort, and companionship to senior citizens, making it a model for similar institutions across the country.

The Governor also praised the Trust's BrahmBhog program, which played a crucial role during the COVID-19 pandemic. In association with the Punjab administration, the program delivered more than 4 million free meals to the needy, ensuring that no one went hungry during the unprecedented crisis. Mr. Kataria commended Mr. Monga and his team for this outstanding service, recognizing it as a beacon of hope in times of hardship and a shining example of humanitarian outreach.

In his speech, Mr. Monga expressed his gratitude to the Hon’ble Governor and shared exciting plans for the future. He emphasized the Trust’s mission to continue uplifting the downtrodden sections of society, focusing on providing shelter, education, and holistic support through various programs. He further reiterated the Trust’s commitment to expanding its initiatives to serve more people in need.

The event was further honored by the presence of His Holiness Acharya Dr. Lokesh Muni, whose spiritual wisdom inspired the audience, and Padma Bhushan Dr. S. S. Johl, Senior Advisor to the Trust, who shared insightful remarks about the importance of senior care in modern society.

The Board of Trustees members, including Mr. Amrinder Dhiman, Mr. Anil Singhania, and Ms. Neeru Sital, graced the occasion with their august presence. Adding further prestige to the event were several distinguished guests such as Shri Ashwani Bedi, S. Sukhdayal Singh, S. Harjit Singh, S. Surinder Singh Bhogal, S. Harbhajan Singh Birdi, Shri Naresh Sareen, Shri Vipan Mittal, and Onkar Singh Pahwa. Special recognition was also given to Mr. Jatinder Jorwal, DC Ludhiana, whose presence, along with these prominent figures, added lustre to the occasion, highlighting the collective support for the Trust’s initiatives.

The celebrations featured a vibrant cultural program, presented by the residents of Heavenly Palace and the children of Heavenly Angels, the orphanage run by the Trust. Traditional dances, melodious songs, and a captivating drama brought joy and cheer to the gathering, embodying the essence of love, unity, and cultural heritage.

The event concluded with a sumptuous lunch, where all attendees—residents, children, and dignitaries—shared in the warmth and fellowship of the occasion.

The Dream and Beauty Charitable Trust remains dedicated to its noble cause of enriching the lives of the elderly and underprivileged, ensuring that every individual receives care, respect, and the opportunity to lead a dignified life.

गुरु नानक मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दोराहा में तीज मेले का आयोजनदोराहा,9 अगस्त ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-गुरु नानक मॉड...
10/08/2024

गुरु नानक मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दोराहा में तीज मेले का आयोजन

दोराहा,9 अगस्त ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-गुरु नानक मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दोराहा में दिनांक 9 अगस्त, 2024 को स्कूल प्रांगण में तीज का त्योहार बड़े ही उत्साह व धूम -धाम से मनाया गया l सावन माह की अमावस्या के बाद तीसरे दिन से तीज की शुरुआत होती है तथा लगभग तेरह दिन अर्थात रक्षाबंधन के त्योहार तक इसे मनाया जाता है l यह त्योहार विशेष रूप से स्त्रियों का त्योहार है l इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सभी छात्राएं पंजाबी परिधान में पंजाबी सभ्याचार को पेश कर रहीं थीं l स्कूल के प्रधानाचार्य डी. पी. ठाकुर ने तीज मेले का आगाज़ किया l इस कार्यक्रम में बच्चों के खाने पीने का प्रबंध किया गया l इस अवसर पर बच्चों ने खा -पीकर व गिद्धा और भंगड़ा डाल कर आनंद उठाया जो उनके लिए अविस्मरणीय याद बन गया l स्कूल के प्रधानाचार्य डी. पी. ठाकुर ने तीज त्योहार के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस त्योहार की प्रकृति से समानता करते हुए कहा कि जिस तरह सावन का महीना चारों ओर हरियाली ले कर आता है इसी प्रकार यह त्योहार शादीशुदा और कुंवारी लड़कियों के जीवन को उत्शाह से भर देता हैl इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरप्रताप सिंह बराड़ और सारे कमेटी स्कूल के प्रिंसिपल डी. पी. ठाकुर, समूह स्टाफ व छात्राओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की l अंत में प्रिंसिपल डी. पी. ठाकुर ने इस कार्यक्रम की सफलता पर अध्यापकों और विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे जो हमारी नई पीढ़ी को समृद्ध पंजाबी सभ्याचार से जोड़ते हैं l

पंजाब एंड सिंद बैंक दिल्ली 1 के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभार्थदिल्ली ,6 अगस्त ( प्रोफेसर अवतार सि...
07/08/2024

पंजाब एंड सिंद बैंक दिल्ली 1 के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभार्थ

दिल्ली ,6 अगस्त ( प्रोफेसर अवतार सिंह) :-श्री ए . एन.सिंह आंचलिक प्रबंधक पंजाब एंड सिंद बैंक दिल्ली 1 के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी श्री रामानंद यादव जो की आनंद विहार जेजे कॉलोनी में रहते हैं उन्हें 2 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक प्रदान किया उनकी पत्नी स्वर्गीय ललिता ने पंजाब एंड सिंध बैंक विवेकानंद स्कूल से Pmjby के तहत अपना बीमा बैंक से करवाया था इस अवसर पर पंजाब एंड सिंद बैंक विवेकानंद स्कूल के शाखा प्रबंधक श्री सुरेश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभों को ग्राहकों को बताया जिसका प्रीमियम 436 एवं ₹20 हैं इस बीमा में ग्राहक की मृत्यु होने पर ₹200000 की बीमा राशि परिवार को प्रदान की जाती है उन्होंने अनुरोध किया कि सभी लोग इस बीमा को कर इसका लाभ लें इसी योजना का लाभ आज हमारे ग्राहक को मिला है इस मीटिंग में बैंक कर्मचारी विकास कुमार , सोनिक कुमार, संजू चौधरी इत्यादि मौजूद थे ।

मोदी सरकार का बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगा:- जीवन गुप्ता--केंद्र सरकार का बजट नई संभावनाओं ...
23/07/2024

मोदी सरकार का बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगा:- जीवन गुप्ता

--केंद्र सरकार का बजट नई संभावनाओं और ऊर्जा से ओत प्रोत

लुधियाना,23 जुलाई ( प्रोफेसर अवतार सिंह) :-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य जीवन गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट की सराहना करते हुए कहा कि आज का केंद्रीय बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। जीवन गुप्ता ने कहा कि आज का बजट नये अवसर और नई ऊर्जा लेकर आया है।
आज का बजट भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगा, अवसरों के नए द्वार खुलेगा, छोटे कारोबार, लघु उद्योग, उच्च शिक्षा, पर्यटन और मैन्युफैक्चरिंग पर भी इस बजट में ध्यान दिया गया है, जिससे देश के विकास को गति मिलेगी। आज का बजट देश को 2025 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि आज पेश किए गए बजट में बिना गारंटी वाले मुद्रा ऋण की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करना भी एक सराहनीय कदम है। जीवन गुप्ता ने केंद्र सरकार को बजट पेश करने के लिए बधाई देते हुए इस बजट को जन हितैषी बजट बताया।

जनता का वोट तय करेगा देश ओर संविधान का भविष्य :- राघव चडढ़--आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी के पक्ष में किया रोड़ शो, म...
27/05/2024

जनता का वोट तय करेगा देश ओर संविधान का भविष्य :- राघव चडढ़

--आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी के पक्ष में किया रोड़ शो, मांगे आप के समर्थन में वोट

खन्ना, 27 मई ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-आंखों की सर्जरी करवाकर लौटे आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सोमवार को खन्ना पहुंचे ओर लोकसभा श्री फतेहगढ साहिब से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी के समर्थन में वोट मांगे। इस मौके राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की ओर से आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी के पक्ष में एक रोड़ शो का भी नेतृत्व किया। लोकसभा फतेहगढ साहिब चुनाव प्रचार कमेटी चेयरमैन, प्रदेश उप प्रधान एंव हलका खन्ना विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद के नेतृत्व में आयोजित रोड शो में बडी संख्या में इलाकावासी जुटे ओर राघव चड्ढा की एक झलक पाने को लालायित दिखे। रोड़ शो स्थानीय कृष्णा नगर से शुरू होकर प्रीत नगर, गुलमोहर नगर से होकर खटीकां वाला मोहल्ला, रविदास चौंक पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
इस मौके आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका डाला गया वोट देश के साथ साथ भारतीय संविधान के भविष्य को भी निर्धारित करेगा क्योंकि मौजूदा केंद्र की भाजपा सरकार जिस प्रकार देश में तानाशाही से शासन चला रही है, उससे यही प्रतीत होता है कि अगर केंद्र में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनती है तो देश के संविधान से छेडछाड की जा सकती है जो देशहित में नही है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता देश के भविष्य ओर सविंधान को बचाने के लिए आप को वोट करे। इस मौके आप कार्यकर्ताओं ओर इलाकावासियों की ओर से रोड़ शो का जगह जगह स्वागत किया।
इस मौके विधायक पिता भुपिंदर सिंह सौंद, पार्षद परमप्रीत सिंह पोंपी, पार्षद सुनील कुमार नीटा, पार्षद जतिंदर पाठक, पार्षद सुरिंदर कुमार बावा, मास्टर अवतार सिंह दहेडू, मनरीत सिंह नागरा, गुरशरण सिंह गोगिया, अरमदीप सिंह पुरेवाल, करूण अरोड़ा, राजू इकोलाहा, सुखजीत काहलों, संजीव कुमार किट्टू, बहादुर सिंह खन्ना, गुलजार खन्ना, मैडम जसवीर कौर, गुरमुख सिंह राजेवाल, कीमती लाल, ज्योति इसडू, सुरिंदर सिंह, पीए महेश कुमार, मलकीत सिंह मीता, कुलवंत सिंह, गुरमुख सिंह भमरा, महमी, हनी लिबड़ा, पराग बत्ता, प्रिंसिपल सुखदेव सिंह राणा, अवतार सिंह मान, राजवीर शर्मा, हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सतविंदर सिंह रसूलड़ा, सरपंच सुरजीत सिंह, बलबीर सिंह, दर्शन सिंह, अमन औजला, मनजीत सिंह, जगतार सिंह, बिक्कर सिंह गगन, तरलोचन एकोलाहा, गौरव मौदगिल, एमसी सुरिंदर कुमार बावा, लछमन सिंह, बरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह दीपू, प्रशांत डांग, तरिंदर गिल, जसविंदर बिलिंग, चरणजीत सिंह, वरिंदर बरण, राज कुमार जस्सल, इकवीर सिंह, भूपिंदर सिंह सरां, संदीप असगरीपुर, पुनीत खट्टर, हनी लिबड़ा, अवतार लिबड़ा, सुखदेव सिंह लिबड़ा, तनवीर लिबड़ा, राजवीर कौर नाग, पम्मी, राजिंदर कुमार लिबड़ा, सिंकदर कुमार लिबड़ा, संदीप कौर, मनदीप कौर, अनीता वर्मा के साथ साथ सैकडों वर्कर ओर इलाकावासी मौजूद थे।

काग्रेस ओर अकालियों ने पंजाब को जमकर लूटा, पटरी पर ला रही आप :- गुरप्रीत जी.पी--वार्ड नंबर 6 में बैठक ने लिया रैली का रू...
27/05/2024

काग्रेस ओर अकालियों ने पंजाब को जमकर लूटा, पटरी पर ला रही आप :- गुरप्रीत जी.पी

--वार्ड नंबर 6 में बैठक ने लिया रैली का रूप

खन्ना, 27 मई ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-स्थानीय रेलवे लाइन पार स्थित वार्ड नबर 6 के पार्षद सुनील कुमार नीटा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का एक जनसंवाद प्रोग्राम रखा गया जिसमें लोकसभा श्री फतेहगढ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी ओर आप लोकसभा इंचार्ज, प्रदेश उप प्रधान एंव हलका खन्ना विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद विशेष रूप से पहुंचे। पार्षद सुनील कुमार नीटा के नेतृत्व में आयोजित यह बैठक रैली का रूप धारण करती दिखी।
सैकडों इलाकावासियों को संबोधित करते हुए लोकसभा उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी ने कहा कि पचास से अधिक वर्षो तक कांग्रेस ओर अकालियों ने पंजाब पर शासन किया ओर पंजाब को जमकर लूटा। कोई बडी योजना पंजाब के लिए नहीं लाई गई ओर न ही पंजाब के हकों की लड़ाई उस स्तर पर लडी गई जिससे पंजाब के अधिकार पंजाब को वापिस मिल सकें। जी.पी ने कहा कि कृषि आधारित राज्य होने के साथ साथ सीमा से सटे इस प्रदेश के लिए जो रियायतें ओर गफ्फे आने चाहिए, उन्हें जानबूझकर केंद्र सरकार की ओर से रोका जा रहा है। पंजाब को उसके हक दिलाने के लिए पंजाब का केंद्र में मजबूत नेतृत्व होना चाहिए जिसके लिए पंजाववासी 1 जून को एैसा इतिहास रचें जैसा इतिहास पंजाववासियों ने 2022 के विधानसभा चुनावों में रचा था।
इस मौके विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ओर आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किये जाने वाले कार्य सिर्फ ओर सिर्फ जनता हितैषी हैं। क्योंकि आप सरकार के छोटे से छोटे ओर बडे से बडे कार्य के पीछे राज्य ओर जनता का हित छिपा हुआ होता है। सौंद ने कहा कि मौजूदा समय में पंजाब ऐसे दौर से गुजर रहा है जिसे संभालना ओर केंद्र में पंजाब के हकों की जोरदार ढंग से मांग रखने के लिए साफ नियत के उम्मीदवारों का जीतकर जाना अति आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आप के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी कर लोकसभा भेजने की अपील की। इस मौके पार्षद सुनील कुमार नीटा ने कहा कि रेलवे लाईन पार इलाके से आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी को भारी मतों से विजयी बनाकर भेंजेगे।
इस मौके पार्षद सुनील कुमार नीटा के साथ पार्षद परमप्रीत सिंह पौंपी, पार्षद सुरिंदर बावा, पार्षद मक्खन सिंह, पूर्व पार्षद गुरमेल काला, पार्षद विक्की मशाल, लीगल सेल प्रधान एडवोकेट मनरीत सिंह नागरा, प्रसिद् वाइन कांट्रेक्टर गुरशरण सिंह गोगिया, बुद्जिीवी सैल लोकसभा कार्डिनेटर अरमदीप सिंह पुरेवाल, व्यापार सैल प्रधान करूण अरोड़ा, व्यापार सैल महासचिव संजीव कुमार किट्टू, राजिंदर कौर लिबड़ा, मनी शर्मा, हनी लिबड़ा, नेत्र कौर, सुलोचना, मंजीत कौर, नूतन, बबली, परमजीत कौर, सुरिंदर कौर, ड़ा अवतार सिंंह, सरबजीत कौर, परमवीर सिंह, अर्शवीर सिंह, मास्टर अवतार सिंह दहेडू, गुलजार खन्ना, मैडम जसवीर कौर, कीमती लाल, पीए महेश कुमार, मलकीत सिंह मीता, कुलवंत सिंह महमी, पराग बत्ता, प्रिंसिपल सुखदेव सिंह राणा, अवतार सिंह मान, राजवीर शर्मा, गौरव मौदगिल, लछमन सिंह ग्रेवाल, बरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह दीपू, प्रशांत डांग, तरिंदर गिल, जसविंदर बिलिंग, चरणजीत सिंह, वरिंदर बरण, राज कुमार जस्सल, इकवीर सिंह, भूपिंदर सिंह सरां, संदीप असगरीपुर, पुनीत खट्टर, अवतार लिबड़ा, सुखदेव लिबड़ा, तनवीर लिबड़ा, राजवीर कौर नाग, पम्मी, राजिंदर कुमार लिबड़ा, सिंकदर कुमार लिबड़ा, संदीप कौर, मनदीप कौर, अनीता वर्मा के साथ साथ सैकडों वर्कर ओर इलाकावासी मौजूद थे।

दलित भाजपा नेता दंपति भाजपा छोडक़र आप में शामिलआप लोकसभा उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी ओर विधायक सौंद ने किया पार्टी में ...
20/05/2024

दलित भाजपा नेता दंपति भाजपा छोडक़र आप में शामिल
आप लोकसभा उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी ओर विधायक सौंद ने किया पार्टी में स्वागत

दलित होने के कारण भाजपा में नहीं मिला इंसाफ :- गुलजार खन्ना, जसवीर कौर

खन्ना, 19 मई ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-भारतीय जनता पार्टी में पंजाब भाजपा के संयुक्त प्रैस सचिव ओर लोकसभा श्री आनंदपूर साहिब से सह प्रभारी रहे गुलजार खन्ना ओर उनकी धर्मपत्नी जसवीर कौर जोकि भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेवारी निभा चुके हैं, की ओर से भाजपा छोडक़र आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। जिन्हें लोकसभा श्री फतेहगढ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी ओर आप के स्टार प्रचारक एंव हलका खन्ना से विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद की ओर से पार्टी का पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया। इस मौके उनके साथ मनिंदर सिंह ग्रेवाल पटवारी भी आप में शामिल हुए।

भाजपा छोडक़र आप में शामिल हुए दलित नेता दंपति गुलजार खन्ना ओर जसवीर कौर ने कहा कि भाजपा में दलितों की कोई सुनवाई नहीं है। उनके साथ सैकडों वर्करों की मौजूदगी में सरेआम मारपीट की गई जिसकी वीडियो जैसे महत्वपूर्ण ओर ठोस सबूत होने के बावाजूद भी भारतीय जनता पार्टी उनके साथ इंसाफ नहीं कर सकी ओर जिला प्रधान भुपिंदर सिंह चीमा के आगे उनकी सेवाओं ओर उनके साथ हुई धक्केशाही को सरेआम दरकिनार कर दिया गया। दलित दंपति ने कहा कि उन्होंने भाजपा में रहते हुए कई महत्वपूर्ण पदों पर दिन रात मेहनत की है लेकिन इसके बावाजूद भी दलितों होने के चलते उन्हें भाजपा में सम्मान से वंचित रहना पड़ा। गुलजार खन्ना से लोकसभा श्री फतेहगढ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी ओर विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी की जीत के लिए दिन रात एक कर देंगे ओर आप की नीतियों की नीतियों ओर भाजपा की धक्केशाही के खिलाफ घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस मौके पार्षद सुरिंदर कुमार बावा, पार्षद गुरमीत मशाल विक्की, बुद्जिीवी सैल प्रधान अमरदीप सिंह पुरेवाल, मनरीत सिंह नागरा, मनु मनोचा, वार्ड इंचार्ज टीटू, मनी शर्मा, शमशेर शर्मा के साथ बडी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्या था मामला :-
हलका पायल में भाजपा जिला प्रधान भुपिंदर सिंह चीमा की अगुवाई में बूथ सम्मेलन रखा गया था जिसमें गुलजार खन्ना भी सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। जहां मंच से बोलने की मांग रखने को लेकर कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इस बीच खींचतान में गुलजार खन्ना की पगड़ी भी उतर गई। गुलजार खन्ना ने इस मामले में उनके साथ मारपीट के आरोप लगाये थे जिसके बाद पायल थाना पुलिस की ओर से मामला भी दर्ज किया था। लेकिन कारवाई से संतुष्ट न होकर 7 मई को गुलजार खन्ना ओर उनकी धर्मपत्नी जसवीर कौर ने भाजपा के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया था।

गरीब ओर दलितों का सम्मान सिर्फ आम आदमी पार्टी में :- जी.पी, सौंद
उधर, लोकसभा श्री फतेहगढ साहिब से आप उम्मीदवार एंव आप के स्टार प्रचारक ओर हलका खन्ना विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद ने संयुक्त तौर पर कहा कि गरीबों ओर दलितों का जो सम्मान आम आदमी पार्टी में है वह किसी अन्य पार्टी में नहीं हो सकता। आप नेताओं ने कहा कि आप का चुनाव निशान ही झाड़ू है ओर यह पार्टी संघर्ष से निकली है जिसके कारण इस पार्टी के अधिकांश नेता आम घरों के ही हैं जिसके चलते आप के नेता एक आम, गरीब ओर दलित की प्रत्येक बात ओर विवश्ता समझते हैं। गुरप्रीत जी.पी ओर विधायक सौंद ने कहा कि गुलजार खन्ना ओर जसवीर कौर को आम आदमी पार्टी में उचित मान सम्मान दिया जाएगा।

गैस फैक्ट्री के खिलाफ धरने में लोगों की सार लेने पहुंचे विधायक सौंध--मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर मामले का हरसंभव हल कर...
18/05/2024

गैस फैक्ट्री के खिलाफ धरने में लोगों की सार लेने पहुंचे विधायक सौंध

--मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर मामले का हरसंभव हल करने का दिया आश्वासन

खन्ना ,16 मई ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-गांव घुंगराली राजपूतां में बायोगैस फैक्ट्री के विरोध में 12 गांवों के लोग गैस फैक्ट्री के खिलाफ दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं। इनका धरना लगातार जारी है। जिसका पता चलने पर हलका खन्ना से विधायक एंव आप के प्रदेश उप प्रधान तरुणप्रीत सिंह सौंध धरना स्थल पर पहुंचे ओर गांववासियों के साथ विचार विमर्श किया। इस मौके विधायक सौंद की ओर से फैक्ट्री मालिकों के साथ भी बातचीत की गई। विधायक सौंद ने कहा कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर मामले को हल करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। बतां दें कि संघर्ष समिति द्वारा संघर्ष को तेज करते हुए पुलिस प्रशासन, सिविल प्रशासन व फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ विभिन्न गांवों में करीब 250 ट्रैक्टरों के साथ मार्च किया गया था ओर मसले के हल तक संघर्ष जारी रखने का एैलान किया हुआ है। संघर्ष समिति के सदस्य अध्यक्ष करमजीत सिंह सहोता, गुरी सहोता, हरमन सिंह, भिंदर सिंह आदि ने कहा कि उन्हें फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस मौके आप के बुद्जिीवी सेल प्रधान अमरदीप सिंह पुरेवाल, जगतार सिंह रत्नहेड़ी, महेश कुमार पीए भी मौजूद रहे।

धर्म की राजनीति ने देश को दशकों पीछे धकेला :- विधायक सौंद--वार्ड नंबर 33 में जनसभा को संबोधित कर आप के पक्ष में मांगे वो...
16/05/2024

धर्म की राजनीति ने देश को दशकों पीछे धकेला :- विधायक सौंद

--वार्ड नंबर 33 में जनसभा को संबोधित कर आप के पक्ष में मांगे वोट

खन्ना, 15 मई ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-लोकसभा श्री फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए आप के स्टार कंपेनर, प्रदेश उप प्रधान, लोकसभा चुनाव प्रचार कंपेन कमेटी चेयरमैन एंव हलका खन्ना विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद ने शहर के विभिन्न वार्डो में जनसभाएं करते हुए आप के पक्ष में वोट मांगे।
जनसंवाद प्रोग्राम तहत स्थानीय वार्ड नंबर 33 में आप के वार्ड इंचार्ज मनु मनोचा की अगुवाई में रखे एक इक्क_ को संबोधित करते हुए आप के स्टार कंपेनर विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि धर्म की राजनीति के चलते देश को दशकों पीछे धकेल दिया गया है। राजनीतिक पार्टियों ने विकास के नाम पर वोट मांगना अब छोड़ दिया है क्योंकि इस मुद्दे पर नेता जनता के सवालों का जवाब देने में असमर्थ हैं। विधायक सौंद ने कहा कि दशकों तक राज करने वाली पार्टियों ने अगर देश के हित में काम किया होता तो आज देश दुनिया में पहली कतार में होता। सौंद ने कहा कि नेताओं को काम करने की जगह चुनावों मौके लोगों की भावनाओं से खेलना ज्यादा आसान नजर आता है लेकिन आम आदमी पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा कर जनता का दिल जीतने में लगी है। सबसे अधिक तेजी से बढऩे वाली आम आदमी पार्टी देश का विकास करने में भी विश्व रिकार्ड बनाएगी क्योंकि आप के प्रतिनिधि आम घरों से निकले हैं जिसके चलते उन्हें आम लोगों की समस्याओं की जमीनी हकीकत पता है। विधायक सौंद ने जनता से आप के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस मौके गणेश दत्त, अमरदीप सिंह पुरेवाल, अवतार सिंह मान, एडवोकेट सुनील मनोचा, मिंटू मेहता, विजय राज, बब्बल बत्रा, इश्वर, मेघ राज, पूर्ण लोटे, पार्षद सुरिंदर बावा, बलदेव कुमार, गगनेश, पूर्ण चद, गौरव मौदगिल, राजेश बंटी, उमंग विरानी, परमजीत, कुशल विरमानी, गौरव, पीए महेश कुमार, सुदर्शन बत्रा, एडवोकेट मनरीत सिंह नागरा, बहादुर सिंह, पराग बत्ता, सतविंदर सिंह, पप्पू टिपटाप, रिचा मनोचा, सोनिका कैंथ, कमलेश,कृष्णा, रिधिमा, सैवी, वीना, सुनीता, शकुंतला, नेहा के साथ साथ बडी संख्या में इलाकावासी मौजूद रहे।

केजरीवाल की अंतरिम जमानत सच्चाई पर मुहर :- विधायक सौंद-- आप इतिहास रचेगी, राजनीतिक साजिश रचने वालों को मुंह की खाने पड़े...
10/05/2024

केजरीवाल की अंतरिम जमानत सच्चाई पर मुहर :- विधायक सौंद

-- आप इतिहास रचेगी, राजनीतिक साजिश रचने वालों को मुंह की खाने पड़ेगी

खन्ना, 10 मई ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-ईडी के भारी विरोध के बावाजूद माननीय सर्वोच्च न्यायलय की ओर से आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलना झूठ पर सच्चाई की मुहर है। केजरीवाल की जमानत विरोधियों पर भारी तो पड़ेगी ही इसके साथ साथ आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों में इतिहास रचेगी ओर साजिश रचने वालों को मुंह की खाने पड़ेगी, यह बातें लोकसभा श्री फतेहगढ साहिब से आप के कंपेन कमेटी चेयरमैन, प्रदेश उप प्रधान एंव विधानसभा हलका खन्ना से विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद ने कहीं। यह प्रतिक्रिया उन्होंने माननीय सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिये जाने के सुनाए फैसले के बाद दी गई। विधायक सौंद ने कहा कि आज माननीय सर्वोच्च न्यायलय ओर देश के संविधान पर लोगों की आस्था ओर बढ़ी है। क्योंकि पूरा देश जानता है कि अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक षडय़ंत्र के तहत स्वार्थ सिद्दी के लिए झूठे आरोपों तहत फंसाया गया लेकिन देश की जनता बेहद समझदार है ओर सब जानती है जिसका जवाब देने के लिए देशवासी तैयार हैं ओर लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद सत्ताधारियों को पता चल जाएगा कि राजनीतिक धक्केशाही का जवाब जनता ने अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वोटरों ने अपना प्यार लुटाकर दिया है। विधायक सौंद ने कहा कि अब आने वाले दिनों में प्रदेश की सियासत एक तरफा होगी ओर आप की आंधी एकबार फिर से विरोधी पार्टियों के सत्तासुख भोगने के स्वपन्न धराशायी करेगी।

चुनाव प्रचार दौरान आप उम्मीदवार जी.पी को गांवो में मिला भरपूर समर्थन-गांववासियों ने बिठाया सिर आंखों पर, बुजुर्ग महिलाओं...
05/05/2024

चुनाव प्रचार दौरान आप उम्मीदवार जी.पी को गांवो में मिला भरपूर समर्थन

-गांववासियों ने बिठाया सिर आंखों पर, बुजुर्ग महिलाओं ने दिया आर्शिवाद

खन्ना, 3 मई ( प्रोफेसर अवतार सिंह ) :-लोकसभा श्री फतेहगढ साहिब से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी शुक्रवार को हलका खन्ना विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद के नेतृत्व में हलका के गांवों में पहुंचे जहां विभिन्न गांवो में गुरप्रीत सिंह जी.पी को गांववासियों का भरपूर सहयोग ओर प्यार मिला। इस दौरान कई गांवो में पहुंचे जी.पी ओर विधायक सौंद को गांववासी बुजुर्गो विशेषकर बुजुर्ग महिलाओं की ओर से बेटों की तरह प्यार ओर आर्शिवाद दिया। गांवो से मिले प्यार से भाव विभोर गुरप्रीत सिंह जी.पी ने भावुक होते हुए कहा कि जनता के प्यार का मौल उनकी समस्याओं का निवारण करके चुकाऊंगा।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उप प्रधान एंव हलका खन्ना विधायक तरूणप्रीत सिंह सौंद की अगुवाई में हलका खन्ना के गांवों रसूलड़ा, इकोलाहा, कोटला चक्क, फैजगढ़, कम्मा, बीजापूर कोठे, इसडू खुर्द, तुरमरी, भौंपूर, बीबीपूर, होल इत्यादि में लोकसभा श्री फतेहगढ साहिब उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जी.पी पहुंचे जहां गांवो में आप नेताओं का गांववासियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थलों पर हुई विशाल बैठकों में लोगों ने एक सुर में गुरप्रीत सिंह जी.पी का समर्थन किया। गांवो में मिले असीम समर्थन ओर प्यार से गद्गद् गुरप्रीत सिंह जी.पी ने कहा कि वह जनता के प्यार का मौल कभी नहीं चुका सकते विशेषकर बुजुर्ग महिलाओं की ओर से मिले आर्शिवाद के सदका ही वह इस रणक्षेत्र में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस इलाके के समूल विकास के लिए वचनबद् हैं। इस मौके विभिन्न रैली का रूप ले चुकीं बैठकों को संबोधित करते हुए विधायक सौंद ने कहा कि आज से पहले की सरकारों ने लोगों की भावनाओं से खेलते हुए मात्र वोट बैंक बनाकर बरता है लेकिन पहली बार पंजाब की मिट्टी से लबरेज भगवंत सिंह मान रूपी एैसा नेता मिला है जो लोगों को नेता कम ओर अपना बेटा ज्यादा दिखाई देता है। विधायक सौंद ने कहा कि पंजाबवासियों से किये प्रत्येक वादे को आम आदमी पार्टी की सरकार पूरा करेगी।
फोटो खन्ना ए, बी, सी, डी :- विभिन्न गांवो में पहुंचे गुरप्रीत सिंह जी.पी ओर विधायक सौंद के समर्थन में जुटे इलाकावासी ओर आर्शिवाद देती बुजुर्ग महिलाएं।

Address

Doraha

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+19855976536

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरें Bharat Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share