27/01/2024
हरियाणा की अफसरसाही बाबा साहिब की विचार धारा पर चलते हुए समाज के बुद्धिजीवी और जागरूक लोगों के साथ मिलकर समाज के उत्थान के योजनाबद्ध तरिके से करेंगी काम :- जेम्स रॉयल
चंडीगढ़ / पंचकुला ,26 जनवरी (प्रोफेसर अवतार सिंह) :-
भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर महासभा सेक्टर 12–A पंचकूला द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े हरसोलाष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण श्री एस एस फुलिया आई ए एस (रिटायर्ड) स्टेट इनफॉरमेशन कमिश्नर द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री धनपत सिंह आईएएस स्टेट इलेक्शन कमिश्नर हरियाण व इस समारोह की अध्यक्षता श्री के एस भोरिया आईएएस रिटायर्ड द्वारा की गई इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री बलजीत सिंह संधू आईपीएस रिटायर्ड पूर्व डीजीपी हरियाणा, श्री सुरेंद्र कुमार जाटव आई आर टी एस रिटायर्ड उपस्थित हुए। इन सभी अफसरों ने बाबा साहिब के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए अपने समाज के सभी बुद्धिजीवी लोगों का आह्वान किया कि अब हमें बाबा साहिब के बताये रास्ते पर चलने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरुरत है इसके लिए हम सब को आपसी मतभेद भुलाकर समाज की भलाई के लिए काम करना होगा हम सब को बाबा साहिब के मुलमंत्र शिक्षसित बनो, संघठित रहो और संघर्ष करो पर ही कामयाबी मिल सकती है हरियाणा के अफसरों के जमावाड़े को देखकर लोगों मे काफ़ी जोश और खुशी की लहर थी l
अब ऐसा लगने लगा है की अब समाज के सामाजिक आंदोलनों का नेतृत्व अफसरसही बुद्धिजीवी लोगों के साथ तालमेल करके करेंगी l ऐसा भी प्रतीत हो रहा है आने वाले समय मे हरियाणा की ये अफसरसाही बाबा साहिब की विचार धारा पर चलते हुए समाज के बुद्धिजीवी और जागरूक लोगों के साथ मिलकर समाज के उत्थान के योजनाबद्ध तरिके से काम करेंगी
समारोह के मुख्य वक्ताओं में प्रोफेसर डॉक्टर एस के चहल डीन फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस चेयरमैन डिपार्मेंट आफ हिस्ट्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र व प्रोफेसर डॉक्टर निशा बुराक ने बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी द्वारा संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रधान डॉक्टर कपूर सिंह, पूर्व महासचिव श्री डीपी पूनिया, श्री वी पी चौधरी सेशन जज रिटायर्ड, चौधरी लहरी सिंह पूर्व एमएलए, डॉक्टर रणवीर सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर, श्री आर एस सोलंकी एडिशनल डायरेक्टर कृषि विभाग, श्री राकेश राठी सयुंक्त निदेशक, श्री कुलदीप सबरवाल पूर्व कमांडेंट, श्री चरत सिंह पावरिया पूर्व जिला न्यायवादी, श्री अश्वनी कुमार, सयुंक्त निदेशक, डॉ राजिंदर सिंह, श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान श्री कृष्ण कुमार, पूर्व महापौर पंचकूला श्रीमती उपेंद्र अहलूवालिया, श्री राजीव कुमार डीएसपी, श्री ओ पी सिहाग प्रधान जेजे पी पंचकूला, बुद्धिजीवी प्रकोस्ट के प्रधान श्री के.सी भारद्वाज, डॉक्टर किरण पूनिया, चीफ इंजीनियर श्री वाई एम मेहरा, श्री बलराज सिंह पूर्व इंजीनियर इन चीफ , श्री मांगे राम कटारिया पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी, श्री सत्यवान पपोसा अध्यक्ष फुटबॉल कमेटी, डा दिलबाग सिंह लितानी, राजेंद्र सिंह मेहरा, तेजपाल जोहार, एच आर हूड़िआ, डा धर्मपाल बहमणी, गौतम भोरिया गौतम, देवेंद्र भोरिया, डा यशपाल मोमिया, नरेंद्र पूनिया, जगदीश राय, जयवीर रंगा, डा सलीम अली, मनोज मदान, राजकुमार, धर्मपाल जरोरा, धर्मपाल भूखड़ा, एम आर कटारिया, रमेश मेहरा, रामकला सब्बरवाल, सुरेन्द्र कुमार, महावीर सिंह रंगा, बी आर सरोही, श्री जिले सिंह ग्रोवर, श्री जिले सिंह सहरावत, राजीव भुक्कल, रवि महिवाल, बलवंत सिंह, भीम सिंह भांखर, वेद आहलन, ब्रह्म प्रकाश सिसोदिया, सुनहरा सिंह, दलबीर सिंह मुवाल, गुरुदेव चौधरी, जगदीश चंद्र फुलिया, श्रीमती जगती चौधरी, जय किशन, जीत सिंह रंगा, कै स मेहरा, कर्म सिंह, कर्मवीर सिंह, खजान सिंह, कृष्णा राठी, कृष्ण विवियान, मोहर सिंह, नीरज कुमार, प्रदीप लंबा, आर पी मेहरा, रामकुमार, रमेश, रामफल पोरिया, डॉक्टर रविइंद्र कुमार, सोहनलाल कोचर, सुरेंद्र सिंह, स्वामी चरण, वेद प्रकाश बडगूजर, वीरेंद्र कटारिया, रामकुमार मुवाल, एम एल चौपड़ा, बलबीर सिंह कोआपरेटिव बैंक, संजय कटारिया, सनी पुनिया, मंजू गौतम व एडवोकेट कीर्ति विद्रोही व अनेक गणमान्य व्यक्ति सभागार में उपस्थित हुवे।
एक दिवसीय सेमिनार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रधान श्री सुरेश मोरका भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर महासभा के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।