Sandeep Sharma

Sandeep Sharma Official Page of Hasya Kavi Sandeep Sharma

24/12/2024

डॉ. कुमार विश्वास के समर्थन में कवि के दिल की बात । Digital Khidki

अलविदा “ वाह ताज “
16/12/2024

अलविदा “ वाह ताज “

मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन में श्रीमद् भागवत गीता जी पर व्याख्यान एक अलग ही अनुभव रहा । श्रोताओं में बड़ी...
12/12/2024

मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन में श्रीमद् भागवत गीता जी पर व्याख्यान एक अलग ही अनुभव रहा । श्रोताओं में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और आमजन उपस्थित थे । पूर्ण पुरुष भगवान श्री कृष्ण की वाणी के भावों को अपने विचारों के साथ श्रोताओं तक संप्रेषित करने में एक अलग ही भीतरी पवित्रता अनुभव हुई ।आभार हृदयस्त प्रभु का की मेरा यह रूप भी अभिजात्य और विद्वान लोगों के ह्रदय तक पूर्णता के साथ स्थापित हुआ ।लगा कभी- कभी यह भी करना चाहिए ।-कवि संदीप शर्मा

गीता जयंती के अवसर पर  मध्य प्रदेश शासन ,संस्कृति विभाग एवं महाराज विक्रमादित्य शोधपीठ के  प्रतिष्ठापूर्ण  आयोजन में जिल...
11/12/2024

गीता जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन ,संस्कृति विभाग एवं महाराज विक्रमादित्य शोधपीठ के प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में जिला प्रशासन धार द्वारा जिलाधीश श्री प्रियंक मिश्र के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि का दायित्व। आप सभी को गीता जयंती की मंगल कामनाएँ -कवि संदीप शर्मा
कहीं भी जुड़ें -

डॉ. कुमार विश्वास की एक वीडीओ क्लिप सुपर हिट हुई , उनकी उन पंक्तियों ने डॉ. कुमार विश्वास को करोड़ो दिलों तक पहुंचाया। व...
09/12/2024

डॉ. कुमार विश्वास की एक वीडीओ क्लिप सुपर हिट हुई , उनकी उन पंक्तियों ने डॉ. कुमार विश्वास को करोड़ो दिलों तक पहुंचाया। वो क्लिप दशकों पहले के इस कवि सम्मेलन की थी ।कमेंट में बताइये वो पंक्तियां कौन सी थी और इस चित्र में कवि कौन कौन हैं ।- कवि संदीप शर्मा

सप्तपदी के सात फेरों से 32 वर्ष पूर्व आरंभ हुई थी यह यात्रा ।जाने-अनजाने पूरे सात वचन निभाये हैं दोनों ने । सामाजिक, आर्...
28/11/2024

सप्तपदी के सात फेरों से 32 वर्ष पूर्व आरंभ हुई थी यह यात्रा ।जाने-अनजाने पूरे सात वचन निभाये हैं दोनों ने । सामाजिक, आर्थिक ,पारिवारिक और धार्मिक हर कर्तव्य पूरा किया । अभावों में भी आनंद चरम पर था ।समृद्धि में भी आनंद साथ है ।इस उपलब्धि में हम आप सबकी शुभकामनाओं और आशीर्वादों की शक्ति को रेखांकित करते हैं ।फिर सींच दीजिये इस शज़र को आपके शुभ भावों से ।सब को दोनों का प्रणाम ।🙏संदीप-निवेदिता

क्यों नहीं हो जाये कोई रात अविस्मरणीय ?भव्यतम रहा रीवा का कवि सम्मेलन । ज़िला प्रशासन , पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अभि...
25/11/2024

क्यों नहीं हो जाये कोई रात अविस्मरणीय ?

भव्यतम रहा रीवा का कवि सम्मेलन । ज़िला प्रशासन , पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अभिजात्य आतिथ्य ,उप मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का सानिध्य , देश भर के प्रसिद्ध कवियों और शायरों से सजा मंच और आपके संदीप का काव्यपाठ ।आभार डॉ . महेंद्र सिंह “ समीर” (आईजी सर ), श्री मदन मोहन समर सर और टीम - संदीप शर्मा

श्रीमती सावित्री कोचर का निधन …मुंबई में दशकों कवि सम्मेलनों का संयोजन और संचालन करने वाली । हमेशा मुस्कराती और हँसती रह...
22/11/2024

श्रीमती सावित्री कोचर का निधन …
मुंबई में दशकों कवि सम्मेलनों का संयोजन और संचालन करने वाली । हमेशा मुस्कराती और हँसती रहने वाली ।मुंबई कवि सम्मेलन जगत में मेरी पहचान स्थापित करने में जिनकी अहम भूमिका रही । मेरे प्रति सदैव जिनकी अति स्नेह पूर्ण आत्मीयता रही । ऐसी श्रीमती सावित्री कोचर का आज निधन हो गया । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।🙏💐🙏💐- कवि संदीप शर्मा

उप मुख्य मंत्री मा.राजेंद्र शुक्ल जी की उपस्थित में , ज़िला प्रशासन , पुलिस प्रशासन और नगर निगम रीवा के महत्वपूर्ण आयोजन...
21/11/2024

उप मुख्य मंत्री मा.राजेंद्र शुक्ल जी की उपस्थित में , ज़िला प्रशासन , पुलिस प्रशासन और नगर निगम रीवा के महत्वपूर्ण आयोजन में होगा काव्य पाठ । डॉ महेंद्र सिंह “ समीर “ सर की पुस्तक का विमोचन प्रसंग ।

अति विशिष्ट अवसर पर , अति विशिष्ट व्यक्तित्व के आमंत्रण पर , अति विशिष्ट कवियों और शायरों के साथ , भव्य कवि सम्मेलन और म...
19/11/2024

अति विशिष्ट अवसर पर , अति विशिष्ट व्यक्तित्व के आमंत्रण पर , अति विशिष्ट कवियों और शायरों के साथ , भव्य कवि सम्मेलन और मुशायरा ।रीवा आ रही है हास्य यात्रा ।- हास्य कवि संदीप शर्मा

परम मित्र स्वर्गीय ओम व्यास “ ओम “ जो मुझे अपना तीसरा भाई कहते थे । परसों उज्जैन में एक कार्यक्रम की यात्रा में पत्नी और...
18/11/2024

परम मित्र स्वर्गीय ओम व्यास “ ओम “ जो मुझे अपना तीसरा भाई कहते थे । परसों उज्जैन में एक कार्यक्रम की यात्रा में पत्नी और बहू के साथ उनके निवासी पर मिलने गया । आ . कविता भाभी , उनके छोटे बेटे तेजस और बड़ी बहू साक्षी के साथ लंबी मुलाक़ात हुई । कवियों के परिवारों की अगली पीढ़ी तक भी हमारे आपसी रिश्ते जाना चाहिए ।रक्त संबंधों से परे हमारा कवियों का अपना एक परिवार बन जाता है । मेरे अतिरिक्त कई कवि अक्सर स्वर्गीय मित्रों के परिजनों , बुजुर्ग कविगण और अस्वस्थ कवि मित्रों से मिलते रहने का प्रयास करते हैं । अगर हम एक परिवार है तो सिर्फ़ शब्दों में नहीं भावों और कर्म में भी परिवार महसूस होना चाहिए ।- कवि संदीप शर्मा

निस्वार्थ प्रेम का अद्भुत उदाहरण । ये अनिल आर्य हैं , उम्र  70  वर्ष से अधिक । ये पिछले पचास वर्षों  से मेरे हर जन्मदिन ...
13/11/2024

निस्वार्थ प्रेम का अद्भुत उदाहरण ।
ये अनिल आर्य हैं , उम्र 70 वर्ष से अधिक । ये पिछले पचास वर्षों से मेरे हर जन्मदिन पर निर्बाध्य रूप से पुष्प माला , इत्र या मिठाई और उपहार लेकर हर वर्ष शुभकामनाएँ देने जरूर आते हैं । इन पचास वर्षों में इस व्यक्ति को मुझसे कभी कोई काम नहीं पड़ा और न भविष्य में पड़ेगा । कभी अनिल भैया ने मुझसे एक रूपये का कोई लाभ नहीं लिया । ये तब भी आते थे जब मै वर्षो भारी आभाव ग्रस्त रहा । संबंध सिर्फ ये है कि वर्षों पहले हमारे हवेली नुमा घर के पिछले निकास के आसपास इनका निवास था । मैं जब तीसरी चौथी कक्षा में था तब ये मुझे स्कूल छोड़ने जाते थे । आज के युग में जब आदमी मुस्कुराता भी स्वार्थ से है अनिल भैया के लिए एक कमेंट तो बनता हैं । - कवि संदीप शर्मा

Thannk you ! हजारों शुभकानमाओं के लिए ,कल मेरे जन्म दिवस पर सोशल मिडिया के विभिन्न माध्यमों  , फोन से ,तथा  प्रत्यक्ष बड़...
12/11/2024

Thannk you ! हजारों शुभकानमाओं के लिए ,
कल मेरे जन्म दिवस पर सोशल मिडिया के विभिन्न माध्यमों , फोन से ,तथा प्रत्यक्ष बड़ी संख्या में शुभकामनाएँ प्राप्त हुई। आभारी हूँ उन हज़ारों प्रशंसकों , आयोजकों , मित्रों , आशीर्वाददाताओं और परिजनों का। भावनाओं का प्रवाह अत्याधिक होने से व्यस्ततावश कुछ मित्रों को स्वयं प्रतिक्रिया नहीं दे पाया उनसे क्षमाप्रार्थी हूँ। इतने प्यारे मित्र , परिजन, चाहने वाले साथी देने के लिए ईश्वर का आभार। इन सब शुभकामनाओं की ऊर्जा से उर्जित और कुछ अच्छा करने का प्रयास करूंगा। पुनः प्रणाम। - संदीप शर्मा

आपकी शुभकानमाओं के प्राकट्य का एक और दौर ,यात्रा श्रृंखला पुनः आरंभ _ कवि संदीप शर्मा
10/11/2024

आपकी शुभकानमाओं के प्राकट्य का एक और दौर ,यात्रा श्रृंखला पुनः आरंभ _ कवि संदीप शर्मा

07/11/2024

परिस्थितियां पसंद निर्धारित करती हैं ,अब मेरी ये कविता अचानक महाराष्ट्र और झारखण्ड में वायरल होने लगी। - संदीप शर्मा

“ शुभ भावों के दीप जलें , दूर गहन अंधियारे हों ,जहाँ कहीं भी अंधकार हो , दीपक प्यारे -प्यारे हों ।” - शुभ दीपावली  - कवि...
31/10/2024

“ शुभ भावों के दीप जलें , दूर गहन अंधियारे हों ,
जहाँ कहीं भी अंधकार हो , दीपक प्यारे -प्यारे हों ।” - शुभ दीपावली - कवि संदीप शर्मा
#दीपावली

20/10/2024

भगवा को आतंकवादी कहने वाले शिंदे ख़ुद पलट गये अपनी बात से । सुनिए संदीप शर्मा की वायरल कविता भगवा आतंकवाद । Shubhankar Mishra Shubhankar Mishra BJP Madhya Pradesh

दशहरा शुभ हो " हर मन में एक रावण है ,हर मन में एक राम ,प्रभु करते हैं  अहंकार का निश्चित काम तमाम।  "- हास्य कवि संदीप श...
12/10/2024

दशहरा शुभ हो
" हर मन में एक रावण है ,हर मन में एक राम ,
प्रभु करते हैं अहंकार का निश्चित काम तमाम। "
- हास्य कवि संदीप शर्मा

Address

Veer Savarkar Nagar
Dhar
454001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sandeep Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sandeep Sharma:

Share