09/08/2024
भूली : आगामी 15 अगस्त को भूली ब्लड डोनर ग्रुप एवं धनबाद रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से भूली थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
भूली नहीं रुकेगा मिशन रक्तक्रांति का ये अभियान एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान व्यर्थ न जाने देंगे बलिदानियों का बलिदान एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान आगमी 1 5 अगस्त को देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानियों के याद में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। आइए अपने रक्त का दान कर उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि दें। स्थानः- भूली थाना परिसर समयः- 10 बजे से 3 बजे तक निवेदक : रवि कुमार सिंह संस्थापक (भूली ब्लड डोनर ग्रुप )