Champion Bihar News

Champion Bihar News CHAMPION BIHAR NEWS का डिजिटल प्लेटफॉर्म, जहां BREAKING से लेकर GROUND REPORT तक, मोतिहारी की हर खबर

15/04/2024

शिवहर विधायक चेतन आनंद ने वायरल ऑडियो को बताया फेक साजिश करने वाले लोगों पर करेगें कार्यवाई, बौले आनंद मोहन जी शेर है और शेर रहेंगे , शिवहर के लोग बब्बर शेर है

#जमकर #बरसी #पताही Chetan Anand Anand Mohan Nitish Kumar Dr. Khalid Anwar Narendra Modi Samrat Choudhary Lovely Anand

11/04/2024

आनंद मोहन, लवली आनंद पर भड़की रितु जायसवाल,बोली शिवहर कभी भी किसी अपराधी को स्वीकार नहीं करेगा।

#जमकर #बरसी #ढाका

11/04/2024

लालू तेजस्वी को लगा बड़ा झटका शिवहर लोकसभा से ओवैसी ने पूर्व सांसद सीताराम सिंह के पुत्र राणा रंजीत सिंह को बनाया अपना प्रत्याशी त्रिकोणीय हों सकता है मुकाबला देखिए Exclusive रिपोर्ट

फुलवरिया घाट पुल अपने निर्माण की अंतिम चरण के दौरान है। दोनों तरफ में एक तरफ पूरी तरह से पाथ-वे का निर्माण हो चुका है. द...
10/04/2024

फुलवरिया घाट पुल अपने निर्माण की अंतिम चरण के दौरान है। दोनों तरफ में एक तरफ पूरी तरह से पाथ-वे का निर्माण हो चुका है. दूसरे साइड अंतिम ढलान के साथ यह पुल शुरू होने की उम्मीद है.

वर्षों पहले जांघभर पानी में उतर कर जाना पड़ता था. कालांतर में एक लकड़ी का पुल था वह भी परलोक सिधार गया. अब जबकि इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तो लोगों को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक अथवा अगले साल के बरसात में उन्हें कहीं ना कहीं नाव का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

सबसे ताज्जुब की बात यह है कि यह पुल जिस नदी पर बन रहा है बकेया या बखिया नदी पर बन रहा है उसे किधर एकदम से सीमेंट कर मोहल्ले के किसी नाली की तरह बन गई है. स्थानीय लोग कहते हैं की पहाड़ी नदी है इसलिए गर्मी की शुरुआती दिनों में इसकी यही स्थिति रहती है लेकिन बरसात के साथ यह विकराल रूप धारण कर लेती है।

हालांकि इस नदी पर भी एक अस्थाई पुलिया है जिससे होकर राहगीरों का आना-जाना साल के 8 महीना लगभग तक जारी रहता है. बरसात होते ही नदी अपने रौद्र रूप में होती है और पुलिया ध्वस्त हो जाता है. फिर किसी तरह चचरी के पुल के सहारे आवागमन होता है. कभी-कभी इस पर बड़ी-बड़ी नाव चलती है जो कुछ पैसे लेकर लोगों को इस पार से उस पार करती है।

हालांकि यहां से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर इसी नदी पर एक पुल है जिसका नाम है जमुवा/जमुआ घाट पुल । बरसात के दिनों में यह पुल दोनों तरफ के लोगों के आवागमन का एकमात्र डूबते को तिनके का सहारा है.

Breaking News शिवहर लोकसभा से राजद नेत्री रितु जायसवाल को आधिकारिक तौर पर महागठबंधन से राजद ने बनाया अपना प्रत्याशी।    ...
10/04/2024

Breaking News
शिवहर लोकसभा से राजद नेत्री रितु जायसवाल को आधिकारिक तौर पर महागठबंधन से राजद ने बनाया अपना प्रत्याशी।

08/04/2024

घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी, अचानक लगी आग, 7 घर जलकर खाक , परिजन का रो रो कर बुरा हाल

#पचपकड़ी #पताही

08/04/2024

रितु जायसवाल पहुंचे पताही प्रखंड अंतर्गत के महमादा गांव के लोग ने किया भव्य स्वागत! रितु जायसवाल ने कहा की सिंहवाहिनी पंचायत मॉडल बनेगा शिवहर लोकसभा?

#बिहार

#रितुजायसवाल

219 लीटर देशी व विदेशी शराब का हुआ विनष्टीकरणपताही थाना परीसर मे अंचलाधिकारी नाज़नी अकरम के मौजूदगी मे विभिन्न कांडो मे ...
08/04/2024

219 लीटर देशी व विदेशी शराब का हुआ विनष्टीकरण

पताही थाना परीसर मे अंचलाधिकारी नाज़नी अकरम के मौजूदगी मे विभिन्न कांडो मे जप्त 219 लीटर देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की विभिन्न कांडो मे जप्त था जिसे अंचलाधिकारी के समक्ष विनष्ट किया गया।

वाहन जांच में 40 लाख रुपए की 30 किलो चांदी बरामद, कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*- कारोबारी रक्सौल के सोनापट्टी रोड ...
06/04/2024

वाहन जांच में 40 लाख रुपए की 30 किलो चांदी बरामद, कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*- कारोबारी रक्सौल के सोनापट्टी रोड का है रहने वाला*

*मोतिहारीः* पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 40 लाख रुपए की चांदी जब्त की. पुलिस ने बरामद चांदी के संबंधित रसीद की मांग तो कारोबारी ने केवल 15 लाख के चांदी का बिल दिखाया. इसके बाद पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया. इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई है. सदर वन एएसपी ने बताया कि सुगौली पुलिस अहले सुबह वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सुगौली-छपरा बहास बाईपास रोड में पुलिस ने एक कार को रोका और उसकी जांच की. तलाशी के क्रम में कार से नौ पॉकेट में रखे लगभग 30 किलोग्राम चांदी बरामद जब्त की गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस ने कार सवार कारोबारी कौशल सर्राफ से चांदी से संबंधित कागजात मांगा तो कारोबारी कौशल सर्राफ ने सिर्फ 15 लाख रुपया का बिल दिखाया. उसके बाद पुलिस चांदी को जब्त कर लिया और कार समेत कारोबारी कौशल सर्राफ को थाना पर ले आई. कारोबारी से पूछताछ चल रही है. कारोबारी रक्सौल के सोनापट्टी रोड के रहने वाला है जो पटना से चांदी लेकर अपने घर रक्सौल जा रहा था. एएसपी ने बताया कि इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है. पूछताछ भी की जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"सुगौली थाना क्षेत्र में वाहन जांच की जा रही थी. एक गाड़ी से लगभग 30 किलो चांदी जब्त किया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -शिखर चौधरी, एएसपी, सदर-1

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया, विधायक बोले- कार्यकर्ताओं की बदौलत संगठन आज सबसे बड़ी पार्टीपताही:  भाजपा का स्थापना दिवस भा...
06/04/2024

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया, विधायक बोले- कार्यकर्ताओं की बदौलत संगठन आज सबसे बड़ी पार्टी

पताही: भाजपा का स्थापना दिवस भाजपा कार्यालय में मनाया गया। इस दौरान पार्टी के विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भाजपा पूरे विश्व में सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन चुकी है जो कि गौरव की बात है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष टुनटुन सिंह ने अध्यक्षता की। संतोष सिंह, मुकेश साह , मधुरेंद्र गुप्ता निखिल कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

05/04/2024

ऑर्केस्ट्रा डांसर ने किया आ*त्मह*त्या, पति से हुआ था झ"गड़ा: मोतिहारी में एक्स बॉयफ्रेंड का फोन आने पर हुआ था वि*वाद, ऑर्केस्ट्रा में करती थी काम

#प्रेमी #प्यार

इंटर व मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुखिया निधि कुमारी के द्वारा किया गया सम्मानितइ...
04/04/2024

इंटर व मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुखिया निधि कुमारी के द्वारा किया गया सम्मानित

इंटर साइंस में जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने वाली आकाशी कुमारी, मैट्रिक में प्रखंड टॉपर लकी कुमारी समेत 15 छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

पताही। बिहार इंटरमीडियट व मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक से सफलता हासिल करने तथा पंचायत का मान जिला स्तर पर बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं को मुखिया निधि कुमारी के द्वारा सम्मानित किया गया।
तथा छात्र-छात्रा को बेहतर भविष्य की कामना दी गयी।
इस दौरान जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने वाली चिकितबल गांव निवासी आकाशी कुमारी , मैट्रिक मे पताही प्रखंड में प्रथम स्थान हासिल करने वाली निवासी लकी कुमारी, पंचायत में प्रथम स्थान हासिल करने वाले जरदाहां गांव निवासी कोमल कुमारी को सम्मानित किया गया। मौके पर सम्मानित होने वाले
इंटरमीडिएट मे निक्की कुमारी आर्ट्स 415, ज्योति कुमारी कॉमर्स 409, सुष्मिता कुमारी कॉमर्स 389, अभिमन्यु पासवान आर्ट्स 380, सपना कुमारी आर्ट्स 372, सरिता कुमारी आर्ट्स 367, प्रदीप पासवान साइंस 365, पुरुषोत्तम पासवान साइंस 361, विकास ठाकुर

02/04/2024

किसान की पुत्री ने बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में 453 नंबर लाकर पताही प्रखण्ड टापर बनकर गाँव का नाम रौशन किया, करेंगे यूपीएससी की तैयारी

मोहम्मद मसीहुज्जमां का पुत्र   मोहम्मद जिशान फजल ने मैट्रिक में हुआ उतीर्ण, 442 अंक लाकर लहराया परचमघोड़ासहन प्रखंड क्षे...
01/04/2024

मोहम्मद मसीहुज्जमां का पुत्र मोहम्मद जिशान फजल ने मैट्रिक में हुआ उतीर्ण, 442 अंक लाकर लहराया परचम

घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के बिजई गांव निवासी मोहम्मद मसीहुज्जमां का पुत्र मोहम्मद जिशान फजल ने मैट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। मोहम्मद जिशान फजल ने 442 अंक प्राप्त कर मैट्रिक में सफलता का परचम लहराया।
UPGRADED H/S RAJWARA MADHUBANI के छात्र रहा हैं। मोहम्मद जिशान फजल ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की बचपन से मेधावी रहा हैं।

वहीं गांव में ही रहकर पूरी पढ़ाई की तैयारी की थी। मोहम्मद जिशान फजल ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ है।

प्रभु शंकर यादव का पुत्री अंशु कुमारी ने मैट्रिक में हुआ उतीर्ण, 447 अंक लाकर लहराया परचमपचपकड़ी थाना क्षेत्र के भण्डार ...
01/04/2024

प्रभु शंकर यादव का पुत्री अंशु कुमारी ने मैट्रिक में हुआ उतीर्ण, 447 अंक लाकर लहराया परचम

पचपकड़ी थाना क्षेत्र के भण्डार पंचायत के बसंतपुर बसही गांव निवासी प्रभु शंकर यादव की पुत्री अंशु कुमारी ने मैट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। अंतरा कुमारी ने 447 अंक प्राप्त कर मैट्रिक में सफलता का परचम लहराया। S. S.s.High school bhandar के छात्रा रही हैं। अंशु कुमारी ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की बचपन से मेधावी रहा हैं।

वहीं गांव में ही रहकर पूरी पढ़ाई की तैयारी की थी। अंशु कुमारी ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ है। इन लोगों ने पुत्र व पुत्री का बिना भेदभाव किये हम लोगों को पढ़ने का अवसर प्रदान किया। वहीं दूसरे लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक लड़की का पढ़ना पूरे परिवार के पढ़ने जैसा है।

सुजय साह का पुत्री अंतरा कुमारी ने मैट्रिक में हुआ उतीर्ण, 431 अंक लाकर लहराया परचमपताही प्रखंड अंतर्गत भकुरहियां गांव न...
01/04/2024

सुजय साह का पुत्री अंतरा कुमारी ने मैट्रिक में हुआ उतीर्ण, 431 अंक लाकर लहराया परचम

पताही प्रखंड अंतर्गत भकुरहियां गांव निवासी सुजय साह की पुत्री अंतरा कुमारी ने मैट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। अंतरा कुमारी ने 431 अंक प्राप्त कर मैट्रिक में सफलता का परचम लहराया। S. S.P. HIGH SCHOOL BAKHARI के छात्रा रही हैं। अंतरा कुमारी ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की बचपन से मेधावी रहा हैं।

वहीं गांव में ही रहकर पूरी पढ़ाई की तैयारी की थी। अंतरा कुमारी ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ है। इन लोगों ने पुत्र व पुत्री का बिना भेदभाव किये हम लोगों को पढ़ने का अवसर प्रदान किया। वहीं दूसरे लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक लड़की का पढ़ना पूरे परिवार के पढ़ने जैसा है।

31/03/2024

बाहुबली आनंद मोहन के पत्नी लवली आनंद ने किया पताही में जनसंपर्क

Anand Mohan Chetan Anand Nitish Kumar Samrat Choudhary Narendra Modi Tejashwi Yadav

रईस आलम का पुत्र रहमतुल्लाह ने मैट्रिक में हुआ उतीर्ण, 450 अंक लाकर लहराया परचम। मोतिहारी - ढाका प्रखंड अंतर्गत भंडार गा...
31/03/2024

रईस आलम का पुत्र रहमतुल्लाह ने मैट्रिक में हुआ उतीर्ण, 450 अंक लाकर लहराया परचम।

मोतिहारी - ढाका प्रखंड अंतर्गत भंडार गांव निवासी रईस आलम का पुत्र रहमतुल्लाह ने मैट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। रहमतुल्लाह ने 450 अंक प्राप्त कर मैट्रिक में सफलता का परचम लहराया। श्री सर्वजीत उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडार के छात्र रहा हैं। रहमतुल्लाह ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की बचपन से मेधावी रहा हैं।
रहमतुल्लाह ने बताया कि मेरा सफलता के पीछे मेरे मां और पिता का हाथ है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2024 में   विक्की कुमार  पुत्र कसीनाथ यादव ग्राम मठिया निवासी...
31/03/2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2024 में विक्की कुमार पुत्र कसीनाथ यादव ग्राम मठिया निवासी जो आज 𝟰̲𝟴̲𝟯 अंक के साथ पूरे बिहार में रैंक 6 प्राप्त हुआ। आज जारी परीक्षाफल में जितने भी विद्यार्थियों ने सफलता पाई सबको उज्जवल भविष्य की कामना एवम ढेर सारी शुभकामनाएं।

ब्रेकिंग न्यूज़मैट्रिक रिजल्ट में बनी पताही प्रखंड 2nd टॉपर। मैट्रिक में लाई 452 अंक,  सिंघेश्वर सेमिनरी पताही की छात्र ...
31/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज़
मैट्रिक रिजल्ट में बनी पताही प्रखंड 2nd टॉपर। मैट्रिक में लाई 452 अंक, सिंघेश्वर सेमिनरी पताही की छात्र है सुशांत कुमार ,एनडीए में जाना चाहता है

मैट्रिक रिजल्ट में किसान की बेटी बनी पताही प्रखंड टॉपर। मैट्रिक में लाई 453 अंक,  श्री श्याम सुंदर पाठक उच्चतर माध्यमिक ...
31/03/2024

मैट्रिक रिजल्ट में किसान की बेटी बनी पताही प्रखंड टॉपर। मैट्रिक में लाई 453 अंक, श्री श्याम सुंदर पाठक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी की छात्रा है लक्की कुमारी।

मुकेश सिंह का पुत्र अनंत सिंह  ने मैट्रिक में लहराया परचम। मोतिहारी - पताही प्रखंड अंतर्गत के बेतौना गांव निवासी  मुकेश ...
31/03/2024

मुकेश सिंह का पुत्र अनंत सिंह ने मैट्रिक में लहराया परचम।

मोतिहारी - पताही प्रखंड अंतर्गत के बेतौना गांव निवासी मुकेश सिंह का पुत्र अनंत सिंह मैट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। अनंत सिंह ने 392 अंक प्राप्त कर मैट्रिक में सफलता का परचम लहराया। जिला स्कूल मोतिहारी की छात्र रही हैं। अनंत सिंह ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की बचपन से मेधावी रही हैं।

वहीं गांव में ही रहकर पूरी पढ़ाई की तैयारी की थी। अनंत सिंह ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ है।

मैट्रिक परीक्षा में बिहार में सातवां एवं दसवां स्थान लाने वाले दोनों सगी बहनें             यही कमरौली गांव है जिसने 7 आई...
31/03/2024

मैट्रिक परीक्षा में बिहार में सातवां एवं दसवां स्थान लाने वाले दोनों सगी बहनें


यही कमरौली गांव है जिसने 7 आईएएस को दिया
----------------------------------
तकरीबन 40 साल पूर्व अपूर्व कुमार वर्मा ने भी बिहार टॉपर बने थे और बाद में आईएएस अधिकारी बने
---------------------------------
शिवहर---- बिहार माध्यमिक परीक्षा बोर्ड में शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के कमरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा खुशी कुमारी एवं मुस्कान कुमारी पिता सुनील कुमार गुप्ता माता प्रतिमा देवी ने बिहार में सातवां एवं दसवां स्थान प्राप्त करने पर बधाई देने का दौर जारी है।

कमरौली वार्ड नंबर 3 निवासी सुनील कुमार गुप्ता की पुत्री मुस्कान कुमारी 482 अंक लाकर बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया वही उसकी छोटी पुत्री खुशी कुमारी 479 अंक लाकर बिहार में दसवां रैंक प्राप्त करने पर बधाई देने वालों का दौर जारी है।

सफलता प्राप्त करने वाली दोनों बच्चियों के परिजनों में काफी उल्लास एवं हर्षोल्लास का माहौल है। मुखिया आलोक कुमार सहित आसपास के लोगों ने भी उन्हें फूल का माला पहनाकर स्वागत किया तथा अपने बेटी पर गर्व महसूस करते हुए कहां की शिक्षा के क्षेत्र में बेटी भी कम नहीं है। अपनी मनचाहा मंजिल को प्राप्त कर सकती है।

मुस्कान में मेडिकल तथा खुशी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की बात कही है। उनके पिता सुनील कुमार गुप्ता किसान तथा माता प्रतिमा देवी गृहणी है ।दादा-दादी भी प्रफुल्लित है।

गौरतलब हो कि यह वही कमरौली गांव है । जिसने 7 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को दिया है। दीपक कुमार वर्मा मुख्य सचिव पद तक पहुंचे हैं। वही 40 साल पूर्व अपूर्व कुमार वर्मा भी बिहार टॉपर थे तथा वे आईएएस बने तथा कमिश्नर से सेवानिवृत हुए हैं। वही कमरौली गांव के ही चंचल कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मेश्वर प्रसाद वर्मा ,सियाराम प्रसाद वर्मा, दीपेश कुमार वर्मा ने आईएएस बनकर देश की सेवा की है।

साहज़ाद अहमद की पुत्री तस्नीम कौशर ने मैट्रिक में लहराया परचम। मोतिहारी - पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी  साहज...
31/03/2024

साहज़ाद अहमद की पुत्री तस्नीम कौशर ने मैट्रिक में लहराया परचम।

मोतिहारी - पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी साहज़ाद अहमद की पुत्री तस्नीम कौशर मैट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। तस्नीम कौशर ने 401 अंक प्राप्त कर मैट्रिक में सफलता का परचम लहराया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचपकडी की छात्रा रही हैं। तस्नीम कौशर ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की बचपन से मेधावी रही हैं।

वहीं गांव में ही रहकर पूरी पढ़ाई की तैयारी की थी। तस्नीम कौशर ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ है। इन लोगों ने पुत्र व पुत्री का बिना भेदभाव किये हम लोगों को पढ़ने का अवसर प्रदान किया। वहीं दूसरे लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक लड़की का पढ़ना पूरे परिवार के पढ़ने जैसा है।

मार्गदर्शन गुरुकुल कोचिंग सेंटर से मिला जो आज इतनी बड़ी सफलता मिला, सफलता में योग शिक्षक सुधीर सर, नवल सर, तारिक सर, रवि सर, बुसरा प्रवीण जिनके द्वारा बेहतर प्राय एस के बाद आज कोचिंग सहित पूरी प्रखंड का नाम रोशन किया

29/03/2024

बिहार में है"वानियत : पत्नी समेत 3 बेटियों की ग*ला का*टकर ह*त्या, अब घर छोड़कर फ'रार हुआ आ*रोपी

#चकिया #बिहार #निर्माण #मोतिहारी

शिवहर का अगला सासंद के रूप में आप किसे देखना चाहते हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं ?              Nitish Kumar Anand Moha...
29/03/2024

शिवहर का अगला सासंद के रूप में आप किसे देखना चाहते हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं ?



Nitish Kumar Anand Mohan Chetan Anand Yogi Akhleshwar Das

शिवहर सीमा में पहुंची एनडीए के उम्मीदवार लवली आनंद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत हजारों की संख्या में कार्यकर...
28/03/2024

शिवहर सीमा में पहुंची एनडीए के उम्मीदवार लवली आनंद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ने किया स्वागत, इस दौरान पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, जदयू जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व सांसद आनंद मोहन, शिवहर राजद विधायक चेतन आनंद समेत हजारों लोग मौजूद

27/03/2024

जिहुली के लाल ने किया कमाल, कृषि विभाग के टेक्नीशियन पद पर हुआ चयनित, विधायक, लोगों ने पूरे परिवार को दी बधाई..



Lalbabu Prasad Gupta लालबाबु प्रसाद गुप्ता

26/03/2024

बाहुबली आनंद मोहन बोले स्वाभिमान बेचकर हम राजनीति नहीं करते, बंदू'क उठाकर जवाब देते हैं, महागठबंधन टूट 17 महीने की कमाई से

Anand Mohan Nitish Kumar Tejashwi Yadav Chetan Anand BJP INDIA

आपको और आपके पूरे परिवार को चैंपियन बिहार न्यूज़ टीम के तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं
25/03/2024

आपको और आपके पूरे परिवार को चैंपियन बिहार न्यूज़ टीम के तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Address

Near PNB (CSP) Pachpakdi
Dhaka
845427

Telephone

+917903593024

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Champion Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Champion Bihar News:

Videos

Share