देशनोक से खबर
▫️राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड
▫️विरोध में देशनोक में भी दिखा बंद का असर
▫️देशनोक बाजार खान मार्केट स्तिथ लगभग सभी दुकानें दिखी बंद
▫️
#देशनोक से खबर
बीजेपी के कोलायत से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी जितने के बाद सोमवार दोपहर करणी माता मंदिर पहुंचे और सपरिवार पूजा कर आशीर्वाद लिया.
बीकानेर
मत पत्रों की गणना का आया रूझान,
बीकानेर पश्चिम से डॉ बी.डी. कल्ला सबसे आगे,
श्री कोलायत से भंवर सिंह भाटी आगे।
#बीकमपुर
क्या बोलते हैं पट्टे के वोटर आप भी देखे
#देशनोक_से_खबर
ICC World Cup : बड़े स्क्रीन पर दिखाएंगे क्रिकेट मैच, भूरा भवन देशनोक में भी होगा फाइनल मैच का लाइव प्रसारण
#देशनोक
#जय माँ करणी
करणी माता की भक्ति में शक्ति! 73 साल की उम्र में दंडवत परिक्रमा
न्यूज़ व चुनावी यात्रा से इधर भी एक संवाद
दिन भर चुनावी यात्रा में कवरेज के बाद थोड़ी थकान मिटाने के लिए ढाबे पर चाय पी रहे थे तभी वहां मंत्री नाम से प्रसिद्ध #दिलिप_सिंह_भाटी मिलना हुआ और नेता जी से हंसी ठंठोली में बातचीत जरा आप भी सुने
कोलायत से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी से ख़ास बातचीत
#चुनावी_यात्रा
कोलासर गांव का रिपोर्ट
#Rlp सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किया डांस
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोलायत विधानसभा के पलाना गांव में सभा के बाद अपने समर्थको, आरएलपी पार्टी के सदस्यों के साथ जमकर किया डांस
Hanuman Beniwal
#कोलायत विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार विमला ओम उपाध्याय से खास बातचीत
देशनोक से खबर
नामांकन भरने से पहले पहुँचे अंशुमान सिंह भाटी देशनोक दरबार
श्री करणी मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की
#खाजूवाला
खाजूवाला में भाजपा प्रत्यासी के रूप में डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने आज एसडीएम कार्यालय पंहुचकर भाजपा प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले विश्वनाथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विश्वनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की खाजूवाला क्षेत्र सिंचित क्षेत्र है हम अंतिम छोर पर बैठे किसान को सिंचाई पानी के साथ फसल मुआवजे के मुद्दे पर जनता के बीच जायेगे। वही आपदा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की कैबिनेट में होने बाद इस क्षेत्र के लोग मुआवजे से वंचित है। जनता के साथ हुए कुठाराघात का जवाब जनता इस बार दे देगी। नामांकन के बाद नयी धान मण्डी में जनसभा को सम्बोधित किया।
#बीकानेर से खबर
निजी बस चालकों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म, मांगे पूरी किए जाने का आश्वासन
बस स्टेंड के अलावा कही भी बस नही रोकने के जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश के बाद बस संचालकों के विरोध को लेकर समूचे जिले में बस संचालकों ने बसों का चक्का जाम कर दिया था । शुक्रवार को प्रशासन के वार्ता के बाद निजी बस ऑपरेटर व प्रशासन के बीच सहमति बन गई 3 दिन निजी बस की हड़ताल से हजारों मुसाफिर परेशान हुए
देशनोक निजी बस ऑपरेटर के अध्यक्ष भगीरथ सांदू ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद बीकानेर में निर्धारित बस स्टेंड के अलावा कहीं भी बस रोककर सवारी लेने की मनाही की जा रही थी। जिससे बस संचालकों में भारी रोष व्याप्त था। इसको लेकर बीकानेर बस संचालक के अध्यक्ष समुंदर सिंह राठौड़ के आह्वान पर बीकानेर के विभिन्न गांवों में बसे बंद थी आज तीसरे दिन निजी बस संचालको की मां
कोलायत
कांग्रेस प्रत्यासी के रूप में भंवर सिंह भाटी ने आज एसडीएम कार्यालय पंहुचकर नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भंवर सिंह भाटी ने उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार को नामांकन पत्र भरा,
राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 के पांचवें दिन कांग्रेस प्रत्यासी भंवर सिंह भाटी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने महर्षि भगवान कपिल मुनि मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद अंबेडकर सर्किल पर भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को मालार्पण किया मुख्य बाजार भैरूनाथ मंदिर पहुंचकर आर्शीवाद लिया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान भंवर सिंह भाटी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री भाटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हम विकास को लेकर हम ज
भाजपा प्रत्यासी के रूप में पूनम कंवर ने आज एसडीएम कार्यालय पंहुचकर नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने दूसरी बार पूनम कंवर पर भरोसा जताया है। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूनम कंवर ने उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार को नामांकन पत्र भरा,
राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 के पांचवें दिन भाजपा प्रत्यासी पूनम कंवर भाटी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । कई दिनों से चल रही कश्मकश पर विराम करते हुए शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पूनम कंवर भाटी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पहुंचे।
कोलायत
भाजपा के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी ने आज कोलायत निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर राजनीतिक गलियों में खलबली मचा दी । देवी सिंह भाटी लगातार भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे । भाजपा की आई सूची में भाजपा ने कोलायत से दोबारा विश्वास पूनम कंवर भाटी पर जताया। जिससे देवीसिंह भाटी के कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी देखी जा रही है। आज भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने भी अपना नामांकन दाखिल किया तो वही देवी सिंह भाटी ने अपना नामांकन दाखिल कर राजनीतिक गलियारों में एक नई चर्चा को छेड़ दिया है। हालांकि मीडिया से रूबरू होते हुए देवी सिंह भाटी ने कहा कि उन्होंने पूनम कमर के डमी के रूप में नामांकन भरा है। लेकिन लोग इसको लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। गौरतलब है की पूनम कंवर भाटी देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू है।
लूणकरणसर से खबर
निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत के नामांकन में उमड़ी भारी भीड़
देशनोक : पूनम कंवर को टिकट मिलने पर फूटे पटाखे, बंटी मिठाई
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने 58 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 7 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। कोलायत विधानसभा से पूनम कंवर दोबारा प्रत्याशी घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह पटाखे फोड़ कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। ढोल नगाड़े की थाप पर कार्यकर्ताओं ने जीत का दंभ भरा।
देशनोक में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाया। कहा पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ता पूरी जान लगा देंगे। संकल्प लिया कि हर कार्यकर्ता क्षेत्र में रहेगा और अपने बूथ को जिताकर ही दम लेगा। इस दौरान पार्षद सीता दान चारण , पार्षद मनोज सिंह, पार्षद रमेश शर्मा, पार्षद नथमल सुराणा , देशनोक जागृति मंच अध्यक्ष मनोज दान, पूर्व पार्षद मेघ दान चारण , शंकर दान चारण, भवानी शंकर खत्री, नारायण
आरएलपी के प्रत्याशी रेवंतराम पँवार के नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़