TIME 24 UP

TIME 24 UP खबर अब नए अंदाज में Press reporter

10/05/2024

#देवरिया। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह पहुंचे नामांकन स्थल

06/05/2024

#देवरिया
बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान का आज बरहज विधानसभा मे हुआ जबर्दस्त विरोध

15 साल का जनता मांग रही सांसद जी से हिसाब,

10 साल से जर्जर पड़े करुवना, मगहरा रोड पर भी लोगों का हंगामा.........

02/05/2024

#महाराजगंज। ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

19/04/2024

#लोकसभाचुनाव2024 यूपी की 8 सीटों सहित 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू
लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण का मतदान आज कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया

18/04/2024

#देवरिया में आग का तांडव,सैकड़ो एकड़ फसल जलकर खाक,जलकर एक बुजुर्ग की मौत

देवरिया से शशांक मणि
16/04/2024

देवरिया से शशांक मणि

बीजेपी ने लोकसभा की दो सीटों को घोषित कर दिया है। शशांक मणि त्रिपाठी को देवरिया और ठाकुर विश्वजीत सिंह को फिरोजाबाद से उ...
16/04/2024

बीजेपी ने लोकसभा की दो सीटों को घोषित कर दिया है। शशांक मणि त्रिपाठी को देवरिया और ठाकुर विश्वजीत सिंह को फिरोजाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। देवरिया के मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट कट गया है

15/04/2024

#देवरिया। बाबा साहब के जीवन आदर्शो से हम सभी को लेनी चाहिए प्रेरणा

14/04/2024

#देवरिया। मतदाता जागरूकत अभियान के तहत बच्चों ने किया जागरुक,आप भी देखे वीडियो
#लोकसभाचुनाव2024

13/04/2024

विंग ब्रेकिंग
देवरिया में चार साल की बच्ची को कुत्ते ने बनाया शिकार । नोच नोच कर उतारा मौत के घाट झाड़ियों में मिला शव सदर कोतवाल क्षेत्र के अमेठी चौराहे का है मामला ।

12/04/2024

देवरिया रुद्रपुर में भीषण सड़क हादसा

अनियंत्रित ट्रक में चार पहिया वाहन ने मारी ठोकर

चार पहिया वाहन का उड़ा पड़खजा

एक की मौके पर मौत एक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम एक की हालत नाजुक

कुल दो लोगों की मौत एक घायल

घायल का उपचार गोरखपुर सावित्री अस्पताल में चल रहा है

खनन अधिकारी जीतेन्द्र शर्मा पर ग्रामीणों ने लापरवाही के लगाए गंभीर आरोप

ट्रक वाहन चेकिंग को लेकर बताया जा रहा है हादसा

ग्रामीण एवं परिजनों ने खनन अधिकारी लापरवाही के लगाए गंभीर आरोप

उग्र ग्रामीणों ने खनन अधिकारी को दौड़ाया भागने में हुए कामयाब, ग्रामीणों ने एक गार्ड को धर दबोचा

गार्ड ने कुल चार लोगों का बताया नाम जिसमें खनन अधिकारी भी शामिल

ग्रामीणों ने गार्ड की जमकर पिटाई

ग्रामीण और पुलिस में काफी देर तक हुई नोक झोक

ग्रामीणों ने किया था चक्का जाम

मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल किसी तरह ग्रामीणों को कराया शांत

श्रीकिशुन यादव कोरवा गांव के थे निवासी

मृतक संजय सिंह, घायल मनोज दोनों एक ही गांव टड़वा के रहने वाले बताई जा रहे हैं।

घायल मनोज यादव सेना का जवान बताया जा रहा है।

घटना देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर मदनपुर रोड का

12/04/2024

#गोरखपुर। चिकित्सक की पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला,जांच में जुटी पुलिस

👉डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं से किया संवाद, मतदान के लिए किया प्रेरित👉डीएम ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए...
12/04/2024

👉डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं से किया संवाद, मतदान के लिए किया प्रेरित

👉डीएम ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

#देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप न्यूनतम सुनिश्चित सुविधायें उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं से भी संवाद किया और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर पहुंचे। उक्त मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 179 में 918 मतदाता आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बूथ पर रैंप मरम्मत का कार्य होता मिला। इसके पश्चात जिलाधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया बुद्धू खान में पहुंचे। संवेदनशील श्रेणी के इस बूथ में 1136 मतदाता हैं। डीएम ने गत चुनावों के इतिहास के विषय में जानकारी ली और ग्राम प्रधान को पत्र सौंपकर जनपद के बाहर रह रहे मतदाताओं को बुलाने का अनुरोध किया। प्राथमिक विद्यालय रामपुर हिरामन में बने बूथ संख्या 75 एवं बूथ संख्या 76 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मदरापाली में रैंप, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, चार्जिंग पॉइंट इत्यादि की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, कौलाछापर में नए सिरे से रंगाई-पुताई करने के लिए निर्देशित किया। उक्त केंद्र पर डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं से संवाद भी किया तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर अनिवार्य रूप से रैंप एवं व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय दिघवा पोटवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय देसही देवरिया, प्राथमिक विद्यालय इमिलिया, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी वीरभद्र, सामुदायिक भवन गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय नौतन हथियागढ़ व प्राथमिक विद्यालय कोटवा बावन मोर्चा का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसडीएम अवधेश निगम, सीओ संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

12/04/2024

जनपदीय पुलिस द्वारा #अवैध_शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही ।

#देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 11-04-2024 को कच्ची शराब, अवैध देशी, अंग्रेजी शराब तथा आर्म्स एक्ट के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण थानावार निम्नवत हैः-
➡थाना एकौना पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त विवेक साहनी पुत्र रामाश्रय साहनी निवासी ग्राम बेलवा दुबौली थाना एकौना देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
➡थाना खामपार पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त उराव पुत्र घूड़ा उराव सा0 पलमा कोठी टोली थाना घागरा जिला गुमला झारखण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
➡थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों क्रमशः 1. बनाम रामप्रवेश सिंह पुत्र स्व0 ज्वाला सिंह साकिन डीहाबसन्त थाना बरियारपुर जनपद देवरिया 2. छोटेलाल पुत्र हरिहर प्रसाद साकिन हरपुरकला थाना बरियारपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 18 लीटर व 13 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई

12/04/2024

#लोक_सभा_सामान्य_निर्वाचन_2024 के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त।
#देवरिया। जनपद देवरिया में प्राप्त अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ की कम्पनी द्वारा थाना सलेमपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर श्री उमेश कुमार वाजपेयी मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा सलेमपुर, मझौलीराज व नवलपुर आदि क्षेत्रों में तथा थाना एकौना के संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभारी निरीक्षक एकौना श्री सुनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा सरांव खुर्द, सरांव बुजुर्ग, कराहकोल, लालपुर परसियां, बेलवां दुबौली, भगवान मांझा, पचलड़ी, नरायनपुर, नगवाखास व डढ़ियां आदि क्षेत्रों में एवं थाना गौरीबाजार के संवेदनशील क्षेत्रों में थाना गौरीबाजार पुलिस टीम द्वारा कस्बा गौरीबाजार, पानन कुण्डा, पथरहट, लबकनी, इंदूपुर, बैतालपुर कस्बा व बरारी आदि क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक लार श्री कपिलदेव चौधरी मय पुलिस टीम व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा ग्राम चुरिया, सुतावर, मेहरौना, बरडीहा दलपत व बरडीहा परशुराम में पैदल गस्त करते हुए एरिया डोमिनेशन किया गया।

12/04/2024

पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये जाने के सम्बन्ध में बैठक 15 अप्रैल को

#देवरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये जाने के सम्बन्ध में 15 अप्रैल को अपराह्न 04:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को ससमय प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गई है।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये जाने के सम्बन्ध में 15 अप्रैल को अपराह्न 04:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को ससमय प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गई है।

👉 #हीटवेव से बचाव के लिए उपायों का किया जाए प्रचार-प्रसार-सीडीओ👉धनवंतरि सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक #...
12/04/2024

👉 #हीटवेव से बचाव के लिए उपायों का किया जाए प्रचार-प्रसार-सीडीओ
👉धनवंतरि सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक
#हीटवेव
#देवरिया। जिले में संचारी रोग को नियंत्रण और दस्तक अभियान में आशा-आंगनबाड़ी हर घर दस्तक देकर जागरूक कर रहीं हैं । दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 1 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण और 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा । शुक्रवार को सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में धनवंतरि सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी। हीट वेव से बचाव के लिए उपायों का विद्यालयों एवं जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।
बैठक सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय ने सभी विभागों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि कचरा निस्तारण, सूकरबाड़ों को आबादी से दूर रखने, आबादी वाले क्षेत्रों में घरों के आस-पास झाड़ियों की साफ- सफाई, नालियों को ढकने, घर से छछूंदर, चूहों को भगाने, जल भराव को रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। हीट वेव व स्ट्रोक से बचाव संबंध में उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस के लिए शीतल एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, गर्मी से बचाव के लिए शेलटर्स की व्यवस्था, व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले और विद्यालयों में हीट वेव से बचाव के लिए उपायों का जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार सम्मिलित किया जाए।
सीएमओ डा. राजेश झा ने बताया कि 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा । इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ़्लुएंजा लाइक इलनेस, फाइलेरिया, काला जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सम्पूर्ण विवरण ईकवच पोर्टल पर अपलोड कर रहीं है।
बैठक में एसीएमओ डॉ संजय गुप्ता, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी, डीपीओ कृष्णकांत राय, मेडिकल कालेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरके श्रीवास्तव, डीपीएम पूनम, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ आरपी यादव, डीएमओ सीपी मिश्रा, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, पाथ संस्था से अभिषेक सहित अन्य विभागो के लोग मौजूद रहे।

लोकसभा निर्वाचन दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु  #स्वीप कार्यक्रम का किया गया आयोजन #देवरिया। आगामी लोकसभा निर...
12/04/2024

लोकसभा निर्वाचन दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु #स्वीप कार्यक्रम का किया गया आयोजन

#देवरिया। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय देवढी अंडिला में आज स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बरहज दिशा श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० उदयभान, नोडल उच्च शिक्षा की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की प्राचार्य नेहा सिंह ने मतदान केंद्र पर मतदाता को पहुंचने तथा आस पास लोगो को बूथ तक पहुंचने की अपील की। विशिष्ठ अतिथि डॉ० उदयभान ने मतदाता सूची में नामांकन के लिए बच्चो से अपील की। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने 75% मतदान कराने का लक्ष्य रखा। मतदान के महत्व को समझाया कार्यक्रम का संचालन बिमलेश यादव ने किया।
इस अवसर पर मनीष कुमार यादव ,राजेश्वर कुमार,अभिषेक मिश्र,प्रवीण तिवारी,प्रियंका यादव, रत्नावली मौर्या, तेज नारायण यादव उपस्थिति रहे ।

ग्राम सभा बोडिया अनंत बैतालपुर में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम #देवरिया।  देवरिया सदर विधानसभा के अंतर्गत ...
12/04/2024

ग्राम सभा बोडिया अनंत बैतालपुर में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

#देवरिया। देवरिया सदर विधानसभा के अंतर्गत बोडिया अनंत ग्राम सभा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों एवं शिक्षकों ने गांव में टोली बनाकर जनसंपर्क कर मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रियंका यादव ने ग्रामवासियों से संपर्क कर उनको अपना नाम मतदाता सूची में जांचने एवं न होने की स्थिति में तत्काल बी०एल०ओ० के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा 1 जून को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की।
छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आराध्या यादव ने प्रथम अर्पिता सिंह द्वितीय एवं अनीस एवं सत्यम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा ने बताया कि यह सभी स्लोगन एवं पेंटिंग छात्र अपने घर के दरवाजों पर चस्पा करेंगे जिससे कि ग्रामवासियों में मतदान संबंधित जागरूकता बढे। कार्यक्रम में आशुतोष भूषण सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी, नीलम सिंह एवं सरोज यादव समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
पथरदेवा में बंजरिया मे स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनिल कुमार सिंह बीडीओ और बीईओ पथरदेवा उपस्थित हुए। बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन लिखा और 1 जून को मतदान में भागीदारी बढाने में अपने अभिभावकों को जागरूक करने का संकल्प लिया। स्कूल के सभी शिक्षक और अभिभावक भी सम्मिलित हुए।
बरहज ब्लाक में कंपोजिट सीएस करायल शुक्ल पर जागरूकता के संदेश सहित मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और बच्चियों द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन वाली मेहंदी लगाकर मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ब्लाक के स्वीप नोडल दीपक जायसवाल, शैलेंद्र सिंह, भगवत प्रसाद, दिनेश यादव, रुक्मणि देवी, कौशलेंद्र कुमार, हनुमान गोंड, अनिता मिश्रा, बिंदु देवी सहित कई अध्यापक गण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*ग्राम सभा डुमरिया लाला देवरिया में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
बरहज विधानसभा के अंतर्गत डुमरिया ग्राम सभा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आशीष ने प्रथम रितिका द्वितीय एवं शिवानी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सहायक अधयापक राहुल कुमार, राकेश तिवारी समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक सन्नी कुमार, सादाबृक्ष, सुभाष, हरिशंकर, हरिकेश, विकेश आदि उपस्थित रहे।

 #देवरिया-गौरीबाज़ार में कल एसिड अटैक की शिकार हुई पीड़ितो से मिलने पहुंचे सपा नेता अवनीश यादव #गोरखपुर/ #देवरिया। गौरीब...
12/04/2024

#देवरिया-गौरीबाज़ार में कल एसिड अटैक की शिकार हुई पीड़ितो से मिलने पहुंचे सपा नेता अवनीश यादव

#गोरखपुर/ #देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव मोड़ के पास कल दिनदहाड़े दो युवतियों पर हुए एसिड अटैक मामले में समाजवादी पार्टी के युवा नेता अवनीश कुमार यादव आज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचकर पीड़ित युवतियों से मुलाक़ात की, उन्होंने कहा कि इस समय जहां नवरात्र में पूरे देश में कन्या पूजन,नारी पूजन किया जा रहा है वही ऐसी घटनाएँ समाज को कलंकित करने वाली है,जहाँ एक तरफ़ देश के गृह मंत्री कहते फिर रहे है की उत्तर प्रदेश में रात में भी महिलायें घूम सकती है वही मुख्यमंत्री के गृह मण्डल में और नवरात्र में दिन में हुई घटना महिला सुरक्षा के दावो को बया कर रही है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हू की दोनों बहने जल्द से जल्द से स्वस्थ हो,और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो।
#देवरिया #तेजाबकांड

 #ब्रेकिंग  #कुशीनगर। कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह होंगे उम्मीदवार
12/04/2024

#ब्रेकिंग #कुशीनगर। कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह होंगे उम्मीदवार

12/04/2024

देवरिया। तेजाब कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ एनकाउंटर

11/04/2024

*एसओजी देवरिया व थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में एसिड अटैक करने वाले अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, घायल अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय में भर्ती।*
आज दिनांक 11.04.2024 को गौरीबाजार के पास 02 युवतियों के ऊपर ज्वलशील पदार्थ फेकनें की घटना में युवती के पिता विजय कुमार सिंह से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गौरीबाजार पर मु0अ0सं0 156/24 धारा 326(ए) भादसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। एसओजी व थाना गौरीबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरुच घाट के पास चेकिग की जा रही थी जिसके दौरान पुलिस वालों को देखते हुए एक मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया जाने लगा जो गिर गए। जिनके द्वारा पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्तों क्रमशः 01. शेखर पुत्र शकर निवासी लंगड़ी देवकुआं थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया व 02. दारा सिंह पुत्र स्व0 किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया के पैर में गोली लगी, तीसरा अभियुक्त फरार हो गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय़ लाया गया। जिसकी पुलिस अभिरक्षा में इजाल चल रही है। स्थिति सामान्य है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण*
01. शेखर पुत्र शकर निवासी लंगड़ी देवकुआं थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
02. दारा सिंह पुत्र स्व0 किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया

11/04/2024

देवरिया पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली।

◆गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कालावन के पास हुई मुठभेड़, घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती।

◆गौरीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत हाटा रोड स्थित देवगांव मोड़ के समीप दो लड़कियों पर एसिड अटैक का था मामला ।

◆मौके पर देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, समेत भारी पुलिस बल तैनात।

11/04/2024

देवरिया। एसिड अटैक मामले में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए बनाई गई तीन टीम

11/04/2024

देवरिया। गौरी बाजार के देवगांव मोड पर दो लड़कियों के ऊपर एसिड अटैक जांच में जुटी पुलिस

10/04/2024

#देवरिया। 5 न्याय 25 गारंटीओ से बदलेगी देश की सूरत:अखिलेश प्रताप सिंह
#समाजवादी #बीजेपी

07/04/2024

#अग्निकांड बचाव
ागरूकता हेतु प्रेषित।

Address

Deoria
274202

Telephone

+919415740071

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TIME 24 UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like