Deoria Times UP

Deoria Times UP Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deoria Times UP, News & Media Website, Deoria.
(1)

एम्स की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निधन की पुष्टि कर दी गई है. एम्स की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मनम...
26/12/2024

एम्स की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निधन की पुष्टि कर दी गई है. एम्स की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मनमोहन सिंह को रात 8:06 बजे नई दिल्ली के एम्स की मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां मनमोहन स...
26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां मनमोहन सिंह का निधन हो गया.

नवागंत पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर ने  किया कार्यभार ग्रहण । Deoria Post
23/12/2024

नवागंत पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने किया कार्यभार ग्रहण । Deoria Post

युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को हुआ। पहले दिन अलग अलग खेल...
23/12/2024

युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को हुआ। पहले दिन अलग अलग खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अल्का सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला विज्ञान संयोजक अनिल त्रिपाठी, अति विशिष्ट अतिथि वार्ड के सभासद रमेश मल्ल ने सस्स्वती वंदना तथा मशात्म प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद पहले दिन के खेलों की शुरुआत हुई। जिसमें ताइक्वान्डो, पिरामिड, ट्रे बाल, सकरस, कॅलेक्टिंग बाल, के हर पिलर रेस, दृडल गेम, ऑक्टोपस रेस, लेमन रेस, टग ऑफ वॉर इंडोर रामगे कैरम, चेस एवं

बेडमिंटन खेल का आयोलन हुआ। ट्रे-बाल केजी ग्रुप से आव्यांश को प्रथम, वेदांश को द्वितीय और मनीष को तृतीय स्थान मिला। ट्रे-बाल एलकेजी ग्रुप में शाम्यान्स को प्रथम, सान्वी को द्वितीय और आराध्या को तृतीय स्थान मिला। ट्रे-बाल यूकेजी ग्रुप में सिद्धार्थ को प्रथम, श्याम को द्वितीय एवं पिहु को तृतीय स्थान मिला। कक्षा 2 की दौड़ में अंकित को प्रथम, राज को द्वितीय और आदित्य तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिका अमित दुबे एवं शाहीन ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेशंसेन एवं प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि, डीएन मणि, आलोक, ऋषि, विनम, सूर्यारा रविशंकर, सिमरन, प्रतिक्षा वंदना राजकुमारी सुमित्रा सदफनाज, समीना आदि मौजूद रहे।

विक्रांत वीर बने देवरिया के नए पुलिस अधीक्षक
22/12/2024

विक्रांत वीर बने देवरिया के नए पुलिस अधीक्षक

देवरहा बाबा के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम 🙏
22/12/2024

देवरहा बाबा के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम 🙏

भटनी-भींगारी मार्ग पर केरवनिया पुल निर्माण कार्य तेजी से हो रहा
21/12/2024

भटनी-भींगारी मार्ग पर केरवनिया पुल निर्माण कार्य तेजी से हो रहा

महाकुम्भ में पहली बार ऑनलाइन वाहन पास जारी किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग रंगों के पास पर क्यूआर कोड लगे होंगे...
10/12/2024

महाकुम्भ में पहली बार ऑनलाइन वाहन पास जारी किए जाएंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग रंगों के पास पर क्यूआर कोड लगे होंगे, जिसे स्कैन करते ही धारक की जानकारी मिल जाएगी।

09/12/2024
07/12/2024

देवरिया में फिर से तड़तड़ाई पुलिस की गोलियां , पुलिस मुठभेड़ में नेहाल सिंह हत्याकांड में शामिल अभियुक्त दीपक मिश्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार -
#देवरिया- 7 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को थाना सुरौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर युवक शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी-बरांव थाना मदनपुर देवरिया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सुरौली पर मृतक की मॉ की तहरीर पर भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में शामिल एक और अभियुक्त दीपक मिश्र पुत्र ध्रुवनारायण मिश्र निवासी रामनाथ को 7 दिसंबर दिन शुक्रवार की भोर मे मुखबिर की सूचना पर थाना सुरोली क्षेत्रान्तर्गत विशुनपुर मोड़ तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिसके पैर में गोली लगी है, जो इलाजरत हैं, स्थिति सामान्य है। जिसके पास से अवैध शस्त्र बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ की जा रही है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Breaking-   देवरिया में  फिर से तड़तड़ाई पुलिस की गोलियां , पुलिस मुठभेड़ में नेहाल सिंह हत्याकांड में शामिल अभियुक्त दी...
06/12/2024

Breaking- देवरिया में फिर से तड़तड़ाई पुलिस की गोलियां , पुलिस मुठभेड़ में नेहाल सिंह हत्याकांड में शामिल अभियुक्त दीपक मिश्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

शिक्षा वही जो छात्र को संस्कारित करें । रामनाथ जी  #देवरिया ।। वही शिक्षा अपने लक्ष्य को प्राप्त करती है जिसमें ज्ञान के...
06/12/2024

शिक्षा वही जो छात्र को संस्कारित करें । रामनाथ जी #देवरिया ।। वही शिक्षा अपने लक्ष्य को प्राप्त करती है जिसमें ज्ञान के साथ-साथ संस्कार का गुण हो। ऐसी शिक्षा व्यवस्था का क्या लाभ जो लक्ष्य हीन एवं असंस्कारी हो । ऐसा कहा विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह मंत्री माननीय रामनाथ गुप्त जी ने । वे आज विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास देवरिया में विद्या भारती योजना अनुसार विद्यालयों के वार्षिक निरीक्षण के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के शिक्षण योजना में पंच पदीय शिक्षण प्रणाली एक महत्वपूर्ण अंग है। जिसका केंद्र आचार्य और छात्र है । आचार्य को विद्या भारती के नियमों के प्रति संकल्पित और नित्य नए शैक्षिक खोज के साथ अपनी शिक्षण कौशल को निरंतर उत्कृष्ट करने का प्रयास करते रहना होगा जिससे आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से कर सके और एक अखिल भारतीय शिक्षण संस्था के रूप में विद्या भारती का जो गौरव है वह बना रहे । इसके लिए उसे अपने शिक्षण कार्य में दक्षता लाने के निरंतर उपाय करने होंगे।
दो दिवसीय निरीक्षण कार्य का शुभारंभ कल दिनांक 5 12.2024 को प्रार्थना सभा में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ निरीक्षण टोली में आए डॉ राजेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य रघुवर प्रसाद जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर सिद्धार्थ नगर, श्री निमेष जी, श्री अखंड प्रताप सिंह श्री ब्रह्मानंद जी, श्री राजबली जी, एवं श्री विवेक श्रीवास्तव ने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा कक्ष में चल रहे अध्यापन कार्य का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा विद्यालय के आधारभूत संसाधनों व स्वच्छता छात्रावास ,पेयजल, कार्यालय अभिलेख तथा सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया । निरीक्षण कार्य के समापन सत्र में विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार के साथ निरीक्षक टोली की हुई बैठक में विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के निमित्त आगंतुक निरीक्षक टोली के आचार्य बंधुओ ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
अपने अतिथि आभार संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक श्री मुन्नीलाल शर्मा ने निरीक्षक टोली द्वारा दिए गए सुझावों को प्रयोग एवं अमल में लाने के प्रति संकल्प व्यक्त किया तथा समस्त आगंतुक निरीक्षक टोली के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिरुद्ध सिंह सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार विभाग प्रमुख आचार्य श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने दी।

  : खत्म हुआ इंतजार, आखिकार बीजेपी ने लगाई मुहर, देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री.. विधायक दल की बैठक में...
04/12/2024

: खत्म हुआ इंतजार, आखिकार बीजेपी ने लगाई मुहर, देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री.. विधायक दल की बैठक में फैसला। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोर कमेटी टीम ने आज महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फड़णवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। मुंबई में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है और बीजेपी विधायकों के साथ सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक भी महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच गए हैं। कल 5 दिसंबर को होगा सरकार का शपथ ग्रहण.

|

आज सोमवार को दर्शन करिए बाबा विश्वनाथ के
02/12/2024

आज सोमवार को दर्शन करिए बाबा विश्वनाथ के

भटनी के भरहे चौरा में बच्ची की हुई निर्मम हत्या को लेकर लोगो ने भटनी के नकहनी चौराहे से जलपा माता मंदिर तक कैंडल मार्च न...
29/11/2024

भटनी के भरहे चौरा में बच्ची की हुई निर्मम हत्या को लेकर लोगो ने भटनी के नकहनी चौराहे से जलपा माता मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ कर सजा देने की मांग की।

जय श्री राम ❤️🙏
26/11/2024

जय श्री राम ❤️🙏

Address

Deoria

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria Times UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share