Deoria.com

Deoria.com देवरिया से जुड़ी खबरें आप को इस पेज पर पा सकेंगे

08/12/2023
07/12/2023

कृषि विज्ञान केन्द्र देवरिया ,बनकटा, भाटपाररानी मे मिट्टी की जांच ब्यवस्था नही होने की वजह से किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी कारण मिट्टी कि जांच नहीं हो पाती है जिसके कारण किसानों को सही उपज न होने के कारण किसानों कि अर्थव्यवस्था दोगुनी नहीं हो रही है व सरकार का सपना पुरा नहीं हो पा रहा है ।मिट्टी कि जांच कि ब्यवस्था विज्ञान केंद्र पर अतिआवश्यक है इसके ब्यवस्था किसानों के आय मे पत्थर का लकीर साबित होगा। बशिष्ठ मिश्रा क्राईम इनफार्मेशन ब्यूरो रिपोर्टर गोरखपुर मंडल

07/12/2023

पुरानी धरोहर , जिसमें डीजल लगता है। इन्हें आवारा पशुओं से चलाया जाता है

मिथिला मंच का सीएम योगी से वृक्षों की रक्षा के लिए लगे लोहे की जाली समय से हटवाने का आग्रह=========================लखनऊ/...
02/12/2023

मिथिला मंच का सीएम योगी से वृक्षों की रक्षा के लिए लगे लोहे की जाली समय से हटवाने का आग्रह
=========================

लखनऊ/ देवरिया। मिथिला मंच ने मुख्यमंत्री से पेड़ों की रक्षा के लिए लगे लोहे की जाली समय से हटाए जाने का आग्रह किया है।

मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि जो पेड़ बड़े हो गए हैं और फिर भी लोहे के जाल लगे हैं उसे वन विभाग हटाने की जिम्मेदारी ले।

मिथिला मंच ने यह भी कहा कि उनकी संस्था ‘ मिथिला मंच ’ को यह दायित्व दिया जाय तो हम पूरा सहयोग देंगे।

‘ मिथिला मंच ’ के संयोजक जितेंद्र झा ने कहा कि उनकी संस्था पूरे प्रदेश में पेड़ो पर लगे ऐसे जाल को हटवाने का निःशुल्क कार्य करेगी।

इसके साथ–साथ अपशिष्ट लोहे को प्रशासन के निर्देशानुसार सरकारी गोदाम में जमा करवाने का कार्य भी बिना भुगतान करेगी।

जितेन्द्र झा ने कहा कि पेड़ों की रक्षा के लिए पौधारोपण के समय लोहे की जाल से घेरा जाता है।

यह पौधों को कोई नुकसान ना पहुंचे इसलिए किया जाता है।

पेड़ों के बड़े हो जाने के बाद भी लोहे के जाल हटाये नहीं जाते (चित्र संलग्न) जिससे पेड़ों में ही यह जाल घुस जाते हैं

मानव शरीर में एक छोटी सी सुई भी चुभ जाय तो कितना दर्द होता है इसी से अंदाजा लगाया सकता हैं कि रक्षा के लिए लगे लोहे के जाल जब पेड़ में घुसते होंगे तो पेड़ों को कितना तकलीफ होता होगा ?

02/12/2023

जय मां सभी का कल्याण करें
हमार देवरिया
लाइक, फॉलो, सब्सक्राइब, शेयर, फॉरवर्ड
सबसे बड़ा सोशल जक्शन

02/12/2023

Call now to connect with business.

02/12/2023

समझ लिजिए।

Address

Uma Nagar South Deoria
Deoria Kalan
274001

Telephone

+919999438361

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria.com:

Videos

Share


Other Deoria Kalan media companies

Show All