15/09/2020
*सर्कल एप में कुछ नए बदलाव के सम्बंधित सूचना, अब आप फ्री देख सकते हैं सर्कल एप्प*
नमस्कार पाठकों व दर्शकों,
आशा करते हैं कि आप सभी कुशल मंगल होंगे। जैसा की आप सभी को पता है इस कोरोना महामारी के बीच सर्कल ऐप में कई तरह के बदलाव किए गए थे। उदाहरण के लिए सर्कल प्राइम की सुविधा को शुरू करना। मगर कई यूजर के पास ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा न होने की वजह से उनका प्राइम रिचार्ज भी नहीं हो सका और ना ही हमारा उनसे संपर्क हो पाया जिससे वो अपना रिचार्ज करा पाएं। साथ ही, कई यूजर्स के द्वारा भी कहा गया की हमारे सिटी में सर्कल प्राइम की सुविधा को बंद करके फ्री वाला सर्कल दोबारा चालू कर दीजिये। इसकी वजह से सर्कल मैनेजमेंट के द्वारा एक निर्णय लिया गया है, जिसमें हम सर्कल प्राइम को बंद करके यूजर के लिए दोबारा से फ्री वाला सर्कल की सुविधा को शुरू कर दिया है। अब सर्किल एप के साथ-साथ लिंक पर क्लिक करके अपने ब्राउजर में भी सर्किल एप की न्यूज़ को देख सकते हैं। आप सभी पाठकों का हार्दिक आभार। आशा करते हैं कि आप इसी प्रकार सर्किल एप के माध्यम से खबरों को पढ़ते हुए देखते रहेंगे। टोंक जिले सहित राजस्थान की सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए google play store से अभी डाऊनलोड करें 100% प्रतिशत भारतीय Circle App
https://circleapp.page.link/V7yLGu89CTSVcPEh6