Badal Fan's

Badal Fan's Vedio Creator

आज बाबा बैद्यनाथ धाम की पावन नगरी देवघर में महाशिवरात्रि महोत्सव और शिव बारात के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सो...
26/02/2025

आज बाबा बैद्यनाथ धाम की पावन नगरी देवघर में महाशिवरात्रि महोत्सव और शिव बारात के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के साथ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

आप सबों की सहभागिता के साथ झारखण्ड सरकार द्वारा इस वर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव और शिव बारात को वृहद रूप देने की कोशिश की गयी है।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आश्वास्त किया गया कि आने वाले दिनों में आस्था के इस पावन केंद्र को आप सभी के साथ से और भव्य रूप देने पर काम होगा। भव्य शिव बारात में शामिल सभी लोगों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
हर-हर महादेव।


Badal Patralekh

 #सारवां देर रात डकाय पंचायत के ग्राम बाराकोला गांव में कार्यकर्ताओं से संवाद करते पुर्व कृषि मंत्री बादल भैया मौके पर भ...
12/02/2025

#सारवां
देर रात डकाय पंचायत के ग्राम बाराकोला गांव में कार्यकर्ताओं से संवाद करते पुर्व कृषि मंत्री बादल भैया मौके पर भगवान भास्कर का दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों की कल्याणार्थ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की |

जय बाबा दुबेबरमसिया(सहारा,जरमुंडी) में नव निर्मित दुबे बाबा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में शा...
12/02/2025

जय बाबा दुबे
बरमसिया(सहारा,जरमुंडी) में नव निर्मित दुबे बाबा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में शामिल पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख

जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सारवाँ प्रखंड में विभिन्न पूजा पंडालों में पहुँचकर माँ शारदे से आशीर्वाद लिया ।।जय मां शारदे...
05/02/2025

जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सारवाँ प्रखंड में विभिन्न पूजा पंडालों में पहुँचकर माँ शारदे से आशीर्वाद लिया ।।
जय मां शारदे।।

सोनारायठाडी- ठाडीलपरा पंचायत के डुंडुवा मेला का भ्रमण करते पुर्व कृषि मंत्री व युवाओं के दिलों का धड़कन बादल भैया, युवाओ...
16/01/2025

सोनारायठाडी- ठाडीलपरा पंचायत के डुंडुवा मेला का भ्रमण करते पुर्व कृषि मंत्री व युवाओं के दिलों का धड़कन बादल भैया, युवाओं को दिशा निर्देश दिया गया समापन को लेकर, राजु समेत अन्य युवाओं ने बादल भैया के बातों को दिल से स्वीकार किया है, आज भी जनता को अनेकानेक समस्या आती रहती है जिसमें आपका मार्गदर्शक आपके साथ रहता है, फीडबैक के माध्यम से युवाओं सहित ग्रामीणों का प्यार उतना ही है जितना पहले था, बता दें कि सभी युवाओं ने बादल भैया से जुड़े रहने का संकल्प लिया है |

10/01/2025
जरमुंडी की देवतुल्य जनता का निर्णय स्वीकार एवम् शिरोधार्य है*कहां कमी रह गई है इसकी गहन समीक्षा करुंगा**लेकिन यकीन रखिए ...
25/11/2024

जरमुंडी की देवतुल्य जनता का निर्णय स्वीकार एवम् शिरोधार्य है
*कहां कमी रह गई है इसकी गहन समीक्षा करुंगा*
*लेकिन यकीन रखिए अपनी क्षमता के अनुसार जरमुंडी की जनता के लिए काम करता रहूंगा*
*मुझे ख़ुशी है कि प्रदेश की जनता ने इंडिया गठबंधन सरकार के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है और हेमंत सरकार को आगे काम करने का पुनः मौका दिया है*
*मुझे पूर्ण विश्वास है कि इंडिया गठबंधन सरकार आने वाले दिनों में आम लोगों,महिलाओं एवं युवा वर्ग के बेहतरी के लिए कार्य करेगी और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी*
*सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करुंगा*
*एक बार पुनः जरमुंडी की देवतुल्य जनता सहित सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं,महागठबंधन के साथियों,नेताओं एवं मीडिया कर्मियों के साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से वैसे तमाम लोगों का जिन्होंने मुझे इस चुनाव के दौरान सहयोग किया उनका बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद*🙏🙏

सारवां निवासी इन्दु देवी पति हूरो रवानी बीते दिनों हृदय रोग से ग्रसित थी यह सूचना मिलते ही बादल भैया के पहल पर इनका ईलाज...
12/11/2024

सारवां निवासी इन्दु देवी पति हूरो रवानी बीते दिनों हृदय रोग से ग्रसित थी यह सूचना मिलते ही बादल भैया के पहल पर इनका ईलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निःशुल्क एंजियोप्लास्टी कराया गया,टीम बादल के अनिल राउत जी का अहम योगदान रहा ।।

महावीर दास ग्राम - धनपटडीह पंचायत तेतरिया निवासी के गर्दन की हड्डी टूट गया था,यह सूचना मिलते ही पूर्व कृषि मंत्री आदरणीय...
12/11/2024

महावीर दास ग्राम - धनपटडीह पंचायत तेतरिया निवासी के गर्दन की हड्डी टूट गया था,यह सूचना मिलते ही पूर्व कृषि मंत्री आदरणीय बादल ने पहल कर दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में सफल ऑपरेशन कराया टीम बादल के संतोष टुडू जी का अहम योगदान रहा ।।
बाबा बासुकीनाथ इन्हें जल्द स्वस्थ करे ।।

डकाय दुबे बाबा का दर्शन कर क्ष्रेत्र में कुशल-क्षेम,ख़ुशीहाली का आशीर्वाद माँगा ।।
12/08/2024

डकाय दुबे बाबा का दर्शन कर क्ष्रेत्र में कुशल-क्षेम,ख़ुशीहाली का आशीर्वाद माँगा ।।

जय बाबा दुबे
12/08/2024

जय बाबा दुबे

Address

Deoghar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Badal Fan's posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share