![अगर आलोचक सरफ़राज़ खान की इस पारी से भी संतुष्ट नहीं तो वो आलोचक नहीं बल्कि प्योर "हेटर्स" हैं, जिन्हें पता ही नहीं कि इस ...](https://img4.medioq.com/136/493/875397151364932.jpg)
20/10/2024
अगर आलोचक सरफ़राज़ खान की इस पारी से भी संतुष्ट नहीं तो वो आलोचक नहीं बल्कि प्योर "हेटर्स" हैं, जिन्हें पता ही नहीं कि इस पारी के मायने क्या हैं।
ऐसा नहीं है कि सरफ़राज़ खान संपूर्ण है, गलतियाँ उससे भी होंगी, नाकामियां उसके हिस्से भी आएंगी लेकिन अगर किसी भी यंगस्टर की चंद नाकामियों को नजर अंदाज करके मौके मिलेंगे तो वो इसी तरह अपनी उपयोगिता दिखायेगा।
सरफ़राज़ के 150 रन कोई तुक्का नहीं हैं, फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड गवाह हैं कि जब भी वो शतक तक जाता है तो ज्यादातर पारियों में 150+ ही करता है.. दो बार दोहरे नाबाद शतक और एक तिहरा शतक सरफ़राज़ की मैराथन पारियों की मिसाल हैं।
सरफ़राज़ की फिटनेस को अगर उसके वजन से नहीं बल्कि उसके बनाये गए रन से परखा जाएगा तो एक ही नतीज़ा निकलेगा कि यकीनन ये बंदा लंबी रेस का घोड़ा है।
💖💖💖