Devon ke dev mahadev

Devon ke dev mahadev पूरे धारावारीक मे भोलैनाथ के बारे मे बताया गया है।उन कि इस कथन हम सभी कौ धयान देना चाहिये।

06/09/2024

हिंदू विरोधी गठजोड़

पिछले कुछ वर्षों में एक के बाद एक ऐसी अनेक घटनाएं हो रही हैं जिससे लग रहा है कि मोदी विरोधी लिबरल- गठजोड़ फिर पूरी शक्ति से सक्रिय हो गया है, जिसका मोदी विरोध धीरे-धीरे भारत और हिन्दू विरोध तक स्थापित होता जा रहा है।

क्या यह संयोग मात्र है कि इन वर्षों में दुनिया भर में हिन्दू
जीवन-शैली और हिंदुत्व के प्रति आदर और स्वीकार्यता बढ़ी है। लेकिन इसके साथ-साथ ही इस हिन्दू विरोधी गठजोड़
के द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं, आस्थाओं, परंपराओं के प्रति बहुआयामी आक्रमण बढ़े हैं।'

सनातन धर्म' को मच्छर की तरह समाप्त करने और मंदिर में हिन्दू देवदर्शन हेतु नहीं बल्कि लड़कियों को छेड़ने जाते हैं ।

जैसे वक्तव्य तथा हिन्दू ग्रन्थ, साहित्य आदि की अपने लाभ के लिए अनुचित व्याख्या कर कभी हिंन्दू समाज को आपस में बांटना, तो कभी संपूर्ण हिन्दू समाज को ही हिंसक बताना और वह भी संवैधानिक पदों पर बैठे महत्वपूर्ण व्यक्तियों द्वारा, उनकी अपनी कुंठा को ही प्रदर्शित करता है।

यही नेता हिंदुओ को जातिवाद मे बाटना अपना प्रथम कर्तव्य मानकर नित हिंदुओ के विखण्डनकारी षड्यंत्र रचते है ।

परंतु हिंदुओं की समस्या यह है, कि या तो उन्हें अपने अपमान की जानकारी नहीं है या फिर उन्होंने इसे याद रखना उचित नहीं समझते, यानी कि आत्म शून्यता और आत्मविस्मृति।

साभार -लेखाराम विश्नोई जी, जोधपुर

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Kajal GoswamiDrop a comment to welcome the...
02/08/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Kajal Goswami

Drop a comment to welcome them to our community, fans

23/07/2024

ये माया तेरी

02/07/2024

टोडरमल जैन.

विश्व की सबसे महंगी जमीन सरहिंद फतेहगढ़ साहिब पंजाब में है. इस स्थान पर गुरु गोबिन्द सिंह जी के दोनों छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी का अंतिम संस्कार हुया था. दीवान टोडरमल जैन वैश्य व्यापारी ने सिर्फ 4 वर्ग मीटर स्थान 78000 हजार सोने के सिक्के जमीन पर खडे कर, गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे सपुत्रों जोरावर सिंह 6 वर्ष और फतेह सिंह 9 वर्ष तथा उनकी माता गुजर कौर के अंतिम संस्कार के लिए ये जगह मुगल सल्तनत से खरीदी थी.
सरहिंद में गुरु गोबिंद सिंह जी के दो पुत्रों को दीवार में चिनवाने के बाद उनके व दादी मां के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए नवाब जगह नहीं दे रहा था, उसने शर्त रखी कि अंतिम संस्कार के लिए जितनी जगह चाहिए उतनी जगह पर स्वर्ण मुहरें बिछा दो, तब जगह और पार्थिव शरीर दूँगा. टोडरमल जैन ने राष्ट्र और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी स्वीकारते हुए जमीन पर स्वर्ण मुद्राएँ बिछा दीं, यह देख कर नवाब का लालच बढ़ गया और फिर उसने कहा कि स्वर्ण मुद्राएँ खड़ी करके बिछाओ, टोडरमल जी ने शर्त मान ली और खड़ी स्वर्ण मोहरें बिछा दीं और अंतिम संस्कार हेतु जगह ली. उन्होंने नवाब से सोने की मोहरों के बदले भूमि लेकर उन तीनों महान विभूतियों का स्वयं अंतिम संस्कार किया. सामाना में जन्मे व माता चक्रेश्वरी देवी के उपासक टोडरमल जैन जमीनी मामलों के जानकार होने के कारण सरहिंद के नवाब वजीर खां के दरबार में दीवान के पद पर असीन थे. उसी स्थान पर फतेहगढ़ साहिब में गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप बना हुआ है जिसके बेसमैंट का नाम स्मृति स्वरूप दीवान टोडरमल जैन हाल रखा गया है.
इस महान सत्य घटनाक्रम से यह पता चलता है कि भारतीय संस्कृति में रचे बसे समाज हिन्दू धर्म और अन्य धर्म के प्रति कितनी उदार दृष्टि रखते आये है, भारतीय संस्कृति और इतिहास में इस प्रकार की धार्मिक सहिष्णुता के हजारों सत्य घटनाक्रम हैं. आज आवश्यकता है उनके इन सार्वजनिक सार्वभौमिक कार्यों को उजागर करने की,क्योंकि उदारता की परिभाषा अपने दान को उजागर करने की कभी नहीं रही है, शायद इसलिए इस प्रकार के उदाहरण दुनिया के सामने नहीं आ पाते. आज साम्प्रदायिक द्वेष के काँटों भरे पेड़ों को ज्यादा सींचने के दुर्भाग्यपूर्ण माहौल के बीच इस प्रकार के उदाहरणों को प्रेरणा एवं सामाजिक सौहार्द के लिए सामने रखना ज्यादा आवश्यक हो गया है.
साभार -- Riya jeet Rathod

07/05/2024

आज भारत ने सुबह सुबह सुबह Information Warfare का प्रत्यक्ष उदाहरण देखा

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया

सुबह 4-4:30 के आस पास... किसी ने एक ही समय पर दिल्ली एनसीआर के 60 से ज्यादा स्कूलों में एक email भेजी.. जिसमें कहा था कि स्कूल में बम लगाया गया है और स्कूल को उड़ा दिया जायेगा

जैसे ही यह email पढ़ी स्कूल वालों ने.... पूरे एनसीआर में बवाल शुरू हो गया... Parents को स्कूल बुला कर बच्चे ले जाने को कहा गया... एकाध स्कूल जहाँ email जल्दी पढ़ ली गई थी, उनमे बच्चों को बुलाया ही नहीं गया... सब तरफ अफरा तफरी थी... पुलिस और Bomb Squad के दस्ते स्कूलों में जा रहे थे... एक तरह का rescue mission जैसा माहौल था.

हजारों parents अपने काम धाम छोड़ बच्चों को लेने पहुंच रहे थे...सड़को पर traffic जाम भी लग गया था कुछ जगह.

News Channels पर सुबह से ही हल्ला मच रहा था.. थोड़ी ही देर में इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गयी..... लोगों के मन में डर की भावना भी उत्पन्न हो गई.... कई parents अपने बच्चों को लेने बदहवास से पहुंच गए...जबकि उनके स्कूल में ऐसी कोई धमकी भी नहीं आई थी.

एक साधारण सी email... जो शायद किसी ने विदेश से भेजी होगी... उससे पूरे एनसीआर में अफरा तफरी हो गई.... बाद में जाँच में पता लगा कि यह एक Hoax हो सकता है..... लेकिन इसका impact सोचिये कितना हुआ है.

और यही पहली बार नहीं हुआ... कुछ ही समय पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में भी ऐसा ही हो चुका है.

Information Warfare यही होता है...... Information, Misinformation ओर Disinformation का एक कॉकटेल होता है.. जिसका एक मात्र उद्देश्य होता है काफी कम खर्च में ही अपने Target को परेशान कर देना.

एक छोटी सी email से हमें बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है... आज हुआ भी है.... हजारों बच्चों की क्लासेस नहीं हुई.... उनके और उनके parents के मन में शंका का बीज बो दिया गया... हो सकता है कुछ Parents अगले कुछ दिन बच्चों को स्कूल ही ना भेजें..... हजारों parents जाम में फंसे रहे.... अपने काम धाम छोड़ कर आये.... उधर पुलिस और Bomb Squad पूरे दिन व्यस्त रही.... Home Ministry, सरकार, Media और ढेरों सम्बंधित departments काम पर लगे होंगे.... इन सबका अगर आर्थिक मूल्य लगाया जाए तो कई करोड़ में बैठेगा.

लेकिन इन सबसे बड़ा नुकसान होता है जनता के मनोबल पर... जिनके मन में यह बात डाल दी गई कि वह Vulnerable हैं... उनके बच्चे vulnerable हैं.... और इस मनोबल के नुकसान को कीमत में नहीं आँका जा सकता.

और यह सब करने के लिए कीमत क्या लगी होगी?? शायद कुछ नहीं.

हर स्कूल के email id उनकी websites पर उपलब्ध होते हैं... कोई भी लिस्ट बना सकता है... उसके बाद उसे एक फर्जी धमकी वाली email type करनी है... और send करनी है. हो सकता है mail भेजने वाला विदेश में बैठा हो.... या फिर देश में ही बैठ कर VPN का इस्तेमाल करके भेजा हो... दोनों ही मामलों में अपराधी को पकड़ना मुश्किल होगा.... और सबसे बड़ी बात... इस जांच में ही मोटा खर्च हो जाना है.

यह Digital World है... और यहाँ Information Warfare ऐसे ही होते हैं... कल को आपकी Power बंद की जा सकती है.... Hackers आपके राज्य की power grid को ठप्प कर सकते हैं.... Stock market को बंद करवा सकते हैं... पानी की supply बंद की जा सकती है..... और ऐसे में वह बहुत ही कम कीमत में पूरे देश और देशवासियों को परेशान कर सकते हैं... सरकार के खिलाफ खड़ा भी कर सकते हैं.

Information Warfare ऐसे ही लड़े जाते हैं... Arab Springs ऐसे ही हुआ था.. और कई देशों की सरकारें बदल गई थीं.

सवाल है कि क्या हम तैयार हैं?? हम क्या.. क्या कोई भी देश तैयार है?? सबसे बड़ी Power USA तो खुद शिकार है Information Warfare का.

Update - अभी अभी लखनऊ के स्कूल को भी Bomb Threat मिला है.

06/05/2024

शिव में ही सब कुछ है

Hare krishna
30/04/2024

Hare krishna

24/04/2024
29/02/2024

Mahadev ki mahima

Ram mandir
06/02/2024

Ram mandir

Address

571/a
Delhi
110094

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devon ke dev mahadev posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category