The Jats

The Jats Encourage society to achieve equity

बहादुर मेहनतकश जाटों ने अपने बलिदान का इतिहास कागज के निर्जीव टुकड़ों पर नहीं अपितु युध्द के रक्त रंजित मैदानों और बंजर खेतों की कठोर धरा पर अपने खून और पसीने की स्याही से लिखा ।

21/12/2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी पहुंचे तेजा खेड़ा फॉर्म हाउस, चौधरी साहब को श्रद्धांजलि दे रहे है🙏

21/12/2024

जब हादसों को देख कर शहरी पपल्लू लोग खुद को बचाते हुए भाग जाते है तब किसान कौम के लोग सुबह 5 बजे हाड़ जमाने वाली सर्दी में अपनी गाड़ियां, ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ते है और सैकड़ों लोगों को गंभीर हालत में भी गैस टैंकर की आग से बचा कर अस्पताल पहुंचाते है, अपने ट्यूबवेल के हाईडेंट सिस्टम से सैकड़ों सरकारी अग्निशमन गाड़ियों को मिनटों में पानी से भर कर मदद करते है।
भाई शेरा जाट और ऐसे किसानों का सम्मान लाल किले पर पूरे देश के सामने होना चाहिए, देश के ये रक्षक लोग जो हाशिए पर धकेल दिए गए है इनकी वीरता को पूरा देश सलाम करता है🙏

21/12/2024

शहर में लगभग लोग आपको पानी की बोतल नहीं भर के देंगे मतलब पानी भी नहीं पिलाएंगे वही कल राजधानी जयपुर के एक नेशनल हाइवे पर गैस टैंकर से हुए दुखद हादसे में पास की ढाणी के एक किसान ने 50 से ज्यादा अग्निशमन की गाड़ियों को अपने ट्यूबवेल से पानी भर दिया ओर सैकड़ों लोगों को बचा लिया। वहीं शेरा जाट ने गढ़वालों की ढाणी से अपने सभी परिवार वालों को तुरंत मदद के लिए बुला लिया और ये सब घटना सुबह करीब 5 बजे की है जब तापमान 10 डिग्री से नीचा था, सैल्यूट है भाई ऐसे लोगो को 👏 ओर ये पुरुषार्थ का काम सिर्फ किसान कौम ही कर सकती है बाकी नहीं ये भी सच ही है। मेहनतकश वर्गों के लोग दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा ही देते है...✊
to

21/12/2024

कल जयपुर 📍राजस्थान में अजमेर रोड पर एक दुखद हादसा हुआ जिसके बारे में पूरे देश को पता है, बहुत दुख की बात है कि जिम्मेदारों ने आमजन की जिंदगियां छीन ली।
हादसे के बाद आस पास के ढाबे वाले व मदद करने वाले जैसे मदद बनती गई मदद में लग गए ओर भागने वाले भाग छूटे।
पर इसी दौरान पास में ही गढ़वालों की ढाणी के शेरा जाट मॉर्निंग वॉक पर थे व धमाका सुन कर बिना सोचे समझे घटना की तरफ दौड़ कर गए और हादसे का मंजर देख कर तुरंत ढाणी में अपने भतीजे व यार दोस्तों को कई गाड़ियां लेकर तुरंत घटना स्थल आने को कहा, ढाणी से सैकड़ों लोग अपनी बोलेरो, ट्रैक्टर, डीआई गाड़ियां लेकर पहुंचे चार पांच दर्जन घायलों को गाड़ियों में बिठा कर आस पास के अस्पतालों में पहुंचाया इतने में एम्बुलेंस और पुलिस का आना हुआ और रेस्क्यू में तेजी आई।
इसके साथ ही गंगला बाबा की ढाणी के किसान जो शहर में वॉटर टैंक सप्लाई करते है उन्होंने अपने ट्यूबवेल के हाईटेंड सिस्टम से टैंकरों में पानी भर कर आग बुझाने में जुट गए, और अग्निशमन की गाड़ियां आई उनमें से 50 से 60 गाड़ियां पानी भर कर राहत पहुंचाई। कहने का मतलब जो काम सरकारी मशीनरी को करना था वो आस पास के किसान कौमों के लोगो ने अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना कर दिया ओर खुद भी चोटिल होकर झुलस गए पर जितने लोगों को बचा सकते थे बचा लिया। 👏 ढाणी वाले भोले लोगो को प्रमाण रहेगा हमारा आप जैसे भाइयों की वजह से दुनिया में विश्वास बना हुआ आप गांव वालों को देख कर शहरी भी सुरक्षा का भाव समझते है।
आज अखबार में देखा राधेश्याम चौधरी जो सुबह 5 बजे अपनी ड्यूटी पर कंपनी (नेशनल बियरिंग कम्पनी जयपुर) जा रहे थे वो बुरी तरह जल कर रोड पर लोगो को आवाज लगा रहे थे कि मुझे बचा लो कोई गाड़ी में ले चलो रे "किराया मैं दे दूंगा" 😢 भाई राधेश्याम के ये शब्द मुझे तो रुला गए भाई। आप भी इस लाइन को समझेंगे तो रोना आयेगा......
#राजस्थान सरकार से उम्मीद है शेरा जाट और आस पास के किसानों को सम्मानित कर उचित नगद सहायता दी जाएगी।

किसानों की #इंसानियत को हाथ जोड़ कर प्रणाम 🙏🙏

कल रात से ही तेजा खेड़ा में हजारों लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए खड़े है.....चौधरी साहब 👏    #श्रद्धांजलि
21/12/2024

कल रात से ही तेजा खेड़ा में हजारों लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए खड़े है.....
चौधरी साहब 👏 #श्रद्धांजलि

21/12/2024

तेजा खेड़ा फॉर्म हाउस📍
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के अंतिम दर्शन।
#नमन #श्रद्धांजलि

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के सहपाठी रहें मदन गोपाल शर्मा से सुनिए चौधरी साहब की यादें। एक बार मास्टर मदन गोपाल का ट्रांसफर ह...
21/12/2024

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के सहपाठी रहें मदन गोपाल शर्मा से सुनिए चौधरी साहब की यादें।
एक बार मास्टर मदन गोपाल का ट्रांसफर हो गया तो चंडीगढ़ पहुंच गए चौटाला साहब के पास उन्होंने कहा घर बैठ जा जब तक ट्रांसफर रद्द नहीं होता और 21 दिन घर रहने के बाद ट्रांसफर रद्द हुआ और चौटाला जी ने इनको पूरा वेतन भी दिलवाया।

हर आंख नम चौटाला-तेजाखेड़ा में सन्नाटा सा छाया हुआ है🙏 5 बार सीएम, 7 बार विधायक, 2 बार नेता प्रतिपक्ष ओर एक बार राज्य सभा...
21/12/2024

हर आंख नम चौटाला-तेजाखेड़ा में सन्नाटा सा छाया हुआ है🙏
5 बार सीएम, 7 बार विधायक, 2 बार नेता प्रतिपक्ष ओर एक बार राज्य सभा सदस्य ऐसी महान हस्ती को बारम्बार नमन करते है।

20/12/2024
चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर तीन दिन का राजकीय शौक। संपूर्ण हरियाणा में कल का रहेगा राजकीय अवकाश।
20/12/2024

चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर तीन दिन का राजकीय शौक।
संपूर्ण हरियाणा में कल का रहेगा राजकीय अवकाश।

20/12/2024

पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर कल हरियाणा में राजकीय अवकाश घोषित, तीन दिन राजकीय शौक झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज। 🙏🙏

20/12/2024

देश का कृषि मंत्री इतना ठाली है कि कल संसद में मनगढ़ंत बात पर कथित अस्पताल में भर्ती एक नौटंकीबाज से मिलने चला गया पर पिछले 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे एक बुजुर्ग किसान से बात करने का समय नहीं है? मतलब कि अपनी इगो के चक्कर में सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है!


#किसान

20/12/2024

धोती, कुर्ता और खण्डवा वाले आखिरी नेता थे पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला जी।
#श्रद्धांजलि

राजनीति के वट वृक्ष   जी 😥
20/12/2024

राजनीति के वट वृक्ष जी 😥

पांच बार सीएम रहें ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर अश्रुपूर्ण  #श्रद्धांजलि अर्पित करते है। 🙏
20/12/2024

पांच बार सीएम रहें ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर अश्रुपूर्ण #श्रद्धांजलि अर्पित करते है। 🙏

हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला जी का 89 साल की उम्र में निधन।  #नमन Former Haryana CM and INLD chief   passes awa...
20/12/2024

हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला जी का 89 साल की उम्र में निधन। #नमन
Former Haryana CM and INLD chief passes away.

20/12/2024

सांसद राहुल गांधी ने ऐसा धक्का मारा है कि भाजपा के दो राजपूत सांसद ICU में है: अमिश देवगन

😅

20/12/2024

2020 में जब किसान आंदोलन चल रहा था तो भगवंत मान खुद ट्रैक्टर पर बैठ कर किसानों से मिलने आए थे, अब 2024 में भगवंत मान पंजाबके सीएम है इसलिए उनके पास इतना समय भी नहीं है कि वो किसानों से मिलने आए और समर्थन करें? समय का फेर है सबको अपनी राजनीति चमकाने मजबूरन आना होता है वरना #किसान का इस दुनिया में कोई नहीं। अभी तो अडानी अंबानी धरने पर बैठ जाएं तो चौकीदार खुद पैदल चल कर उनकी खुशामद में लग जाएगा। फिर भी हम किसी के भरोसे नहीं है खुद के हक अधिकारों के लिए खुद को ही लड़ना पड़ता है.. हम लड़ेंगे जीतेंगे ✊

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Jats posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Jats:

Videos

Share

The Jats

The Jats is a non profit organization. Its give back to our community and help those in need.