sirf khari khari

sirf khari khari social worker

15/12/2024

परियों के पापा भी ध्यान दें।

अगर आपकी बीवी अपनी नई ब्याहता बेटी से रोजीना 4-6 घंटे फोन पे बतियाती है तो उसे एक दिन खोपचे में ले जा कर प्यार से समझा दें......
भें ण की love d
साली R&D की ohh लाद
MC Cute iya मान जा........

क्यों बेटी का घर उजाड़ने में लगी है?

रांझणा फ़िल्म में बिंदिया का किरदार अच्छा निभाया था स्वरा ने। फिर अचानक ऐसा क्या कीड़ा काटा कि हर मंच पर आज़ादी माँगने लगी।...
19/11/2024

रांझणा फ़िल्म में बिंदिया का किरदार अच्छा निभाया था स्वरा ने। फिर अचानक ऐसा क्या कीड़ा काटा कि हर मंच पर आज़ादी माँगने लगी। सोते-जागते Hगते-Mतते बस आज़ादी !! किससे आज़ादी चहिये थी भई ? और किस बात की आज़ादी ?
आज़ादी के लिए लड़ते लड़ते फिर एक दिन वो ख़ुद एक भयानक क़ैद में गिरफ्त हो गयी। 😌

27/10/2024

रावण इतना भी बुरा आदमी नही था ।
रावण के नाम एक भी ऐसा क़त्लेआम दर्ज नही जिसमे उसने युद्धबंदियों की सामूहिक हत्या की हो ।
रावण के नाम एक भी ऐसा क़त्लेआम दर्ज नही जिसमे उसने 8 - 10 साल के बच्चों की हत्या उनके P***c Hair देख देख के करवाई हो ।
रावण ने कभी भी अपने चाचा ताऊ की बेटी से , अपनी बहनों से शादी नही की।
रावण के नाम किसी मृत औरत के लाश के साथ भी बलात्कार दर्ज नही है ।
रावण ने कभी अपनी बहू पतोहू से भी निकाह नही किया ।
रावण पे ऐसा कोई आरोप नही है कि उसका अपने दोस्त की 6 साल की बेटी पे दिल आ गया हो और उसने उससे निकाह कर लिया हो ......
रावण के ऊपर ऐसा कोई आरोप नही कि वो 54 साल की उम्र में किसी 6 साल की कन्या को अपने साथ नंगा कर सुलाता हो और उसकी जांघों को सहलाते हुए उनपे वीर्य स्खलन कर देता हो ।
रावण पे ऐसा कोई आरोप नही है कि उसने कभी 9 साल की लड़की के साथ सुहागरात मनाई हो ।

रावण ने दानवों को कभी नही कहा कि देवों से मित्रता दोस्ती सामाजिक संबंध न रखें ।
रावण ने दानवों से कभी नही कहा कि नवरात्रों के बाद घात लगा के देवों पे हमला करें और उन्हें जहां पाएं क़त्ल कर दें ।
रावण ने दानवों से कभी नही कहा कि औरतें तुम्हारी खेती हैं ।
रावण ने दानवों से कभी नही कहा कि तुम अपनी औरतों को पीट सकते हो ......

रावण अच्छा लड़का था ।
उसका पुतला फूँकना बंद करो ।
कोई दूसरा पुतला खोजो ।

रावण भाई की अन्य खूबियां कमेंट box में बताएँ

09/10/2024

Congress पाल्टी ने हार का ठीकरा AI,Chat GPT और Auto Correction पे फोड़ा।

हुड्डा साहब ने form भरते हुए Prayer में लिखा था prachand बहुमत बोले तो प्रचंड बहुमत

Auto Correction ने Prach की जगह auto correct कर L कर दिया
हिंदी में प्रच की जगह ल कर दिया।

किसी ने फार्म को दोबारा चेक नही किया।

इस नासपीटे Auto Correction का नाश हो जाए।

जीता जिताया चुनाव और बनी बनाई सरकार खो दी।

21/09/2024

संजौली शिमला
मंडी
कुल्लू
सुन्नी (जिला शिमला)
घुमारवीं (बिलासपुर)
सोलन
हमीरपुर

आज धर्मशाला
नगरोटा........

Next?????????
Any guess????????
हिमाचल प्रदेश का Map लीजिए
उसपे ये सभी शहर चिन्हित कीजिए

Can you see a design??????

13/09/2024

नई पीढ़ी को एकदम शुद्ध दूध मावा खोए छेने की मिठाई रबड़ी मलाई गिलौरी रस मलाई बर्फी संदेश परोस दो.........

वो कहेंगे...... इसमें थोड़ी Ttti मिला दो पिलिज.......



ये  भाई बहन कहीं पर रक्षाबंधन मनाते हुए किसी को दिखाई दिए हो तो कोई फोटो हो तो जरा भेजना.pleeezz
25/08/2024

ये भाई बहन कहीं पर रक्षाबंधन मनाते हुए किसी को दिखाई दिए हो तो कोई फोटो हो तो जरा भेजना.pleeezz

23/08/2024

Zyeda zimedar hona
Zyeda achha hona
Zyeda imandar hona
Zyeda imotional hona
Zyada kisi ki parwah karna
100% aapko hamehsa pareshan
Rakhyega!

नाम- माइकल फेल्प्स (अमेरिका)खेल- तैराकीओलंपिक- कुल 4 ओलंपिक में भाग लियाकुल मैडल- 28गोल्ड- 23, सिल्वर- 03, ब्रॉन्ज- 02रो...
23/08/2024

नाम- माइकल फेल्प्स (अमेरिका)
खेल- तैराकी
ओलंपिक- कुल 4 ओलंपिक में भाग लिया
कुल मैडल- 28
गोल्ड- 23, सिल्वर- 03, ब्रॉन्ज- 02

रोड शो- 00
विजय जुलूस- 00
इमोशनल कार्ड- 00
रोना-धोना- 00

और भारत मे हम पिछले दो हफ्ते से 3 ओलंपिक खेल कर जीरो मैडल वाली का रोना धोना और अंतहीन ड्रामा झेल रहे हैं।

13/08/2024

अर्ज किया है.......

चिड़िया बैठी पेड़ पे, उसने दिया मूत.......
चिड़िया बैठी पेड़ पर और उसने दिया चुल्लू भर मूत

राहुल गांधी की MKB और हिंडनबर्ग की MKC

12/08/2024

क्या आपको मंजरी जोशी याद है…
अविनाश कौर सरीन,
सरला माहेश्वरी,
सलमा सुल्तान
और शोभना जगदीश याद हैं ?

उस युग के नौजवान और इस युग के प्रौढ़ या बुजुर्ग इन्हें कैसे भूल सकते हैं। हाँ, यादों के किवाड़ आधे-पौने बंद अवश्य हो गए होंगे, उन किवाड़ों में धूल की एक परत भी जम गई होगी, उन्हें खोल देता हूँ, झाड़ देता हूँ। मुझे यक़ीन है कि आपको यह सब याद करके अच्छा नहीं, बल्कि बहुत अच्छा लगेगा। ठीक उसी तरह जिस तरह रात भर सुंदर स्वप्न देखने के बाद सुबह नींद खुलने पर बहुत अच्छा लगता है।

जो नहीं जानते, उन्हें भी बता दूं कि ये पांचों 'अप्सराएं' कभी भारतीय टेलीविजन की स्टार हुआ करती थीं। वह भारतीय टेलीविजन का सुनहरा युग था। देश भर में एकमात्र चैनल दूरदर्शन उपलब्ध था।

इस एकमात्र चैनल के प्रति लोगों में गज़ब दीवानगी थी। स्थिति ऐसी कि सुबह 9 बजे जब दूरदर्शन पर रामानंद सागर का 'रामायण' चलता तो सड़कें सुनसान हो जाया करती थीं।

यह उस दौर की कहानी है जब दूरदर्शन के समाचार वाचक (न्यूज़ एंकर) असली स्टार हुआ करते थे। आज लोग न्यूज़ एंकरों से कुढ़ने लगे हैं, चिढ़ने भी लगे हैं, लेकिन उन दिनों प्रेम करते थे। दूरदर्शन के ज्यादातर न्यूज़ एंकर विवाहित थे, बावजूद वे स्वीकार्य हुए और लोगों में उनके प्रति जबरदस्त क्रेज़ रहा। इन्होंने 1980 से 1990 के मध्य दूरदर्शन पर शासन किया।

लोगों ने न केवल स्वीकार किया, बल्कि उनका अनुसरण भी किया। जी हाँ…मंजरी जोशी, अविनाश कौर सरीन, सरला माहेश्वरी, सलमा सुल्तान और शोभना जगदीश दूरदर्शन की वही न्यूज़ एंकर रहीं, जिन्होंने दिलों पर राज किया। वे खबरें पढ़ती थीं। केवल पढ़ती थीं, चिल्लाती नहीं थीं। उस वक्त कोई एंकर न थानेदार हुआ करता था न वकील और न ही जज।

ऐसे न्यूज़ एंकर अब कहां दिखते हैं, जिनकी आवाज़ कानों में रस घोलती हो। ऐसी आवाज़ जो मन को सहज ही भा जाती हो और जिन्हें देखने सुनने की चाहत दीवानगी में बदल जाती हो। मुझे मंजरी जोशी और अविनाश कौर की जोड़ी बहुत पसन्द थी। अब भी याद करके अच्छा लगता है

#कैलाश्

Address

B-161 Chhattarpur Enclave Phase 1
Delhi
110074

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sirf khari khari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share