हिंदुस्तानी भाषा भारती

  • Home
  • हिंदुस्तानी भाषा भारती

हिंदुस्तानी भाषा भारती भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार को समर?

18/01/2023
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित पत्रिका विहंगम के अंक में प्रकाशित खबर....*हिन्दी पखवाड़े के...
09/12/2022

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित पत्रिका विहंगम के अंक में प्रकाशित खबर....
*हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह' का आयोजन*
बुधवार, 28 सितम्बर, 2022 को हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा सम्वेत सभागार में हिन्दी पखवाड़े के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया । समारोह में लोकनृत्य, भाव नृत्य, काव्य-वाचन, सामूहिक गीत प्रस्तुति, सामूहिक नृत्य नाटिका, नुक्कड़ नाटक आदि जनचेतनामुलक कार्यक्रम सम्मिलित थे । एक्टर, मॉडल, नृत्यांगना, सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने कई टीवी चैनलों में काम किया है, 15 शॉर्ट फिल्म, 600 से ज्यादा स्टेज शो, IFTV की ब्रांड एंबेसडर सहित 350 से ज्यादा अवार्ड जीतने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा सुश्री वान्या सिंह ने बिरजू महाराज के गायन पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया । अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन, दिल्ली के छात्रों द्वारा प्लास्टिक के दुष्परिणाम पर केंद्रित लघु नाटिका का मंचन किया गया तथा छात्र अंशुल शर्मा द्वारा ‘रश्मिरथी’ का स-स्वर पाठ किया गया । इसी तरह ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल, नारायणा विहार, दिल्ली द्वारा हिन्दी की दुर्दशा पर नुक्कड़ नाटक एवं सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया । विभिन्न विद्यालयों से सु-सज्जित परिधानों में आए हुए नाटक मण्डली में बच्चों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था । बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिका ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा ।
समारोह में गीत एवं नाटक विभाग, भारत सरकार के कलाकारों द्वारा भारतवर्ष के विभिन्न लोकनृत्य प्रस्तुति ने सभागार में चार चाँद लगा दिया । विभिन्न समुदायों की वेश-भूषा में सु-सज्जित कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति भारतीय लोक संस्कृति, सभ्यता, लोक कला ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

07/11/2022

कानपुर उ०प्र० की पंजीकृत साहित्यिक,शैक्षिक,सामाजिक संस्था *श्री सत्यसंदेश...एक संकल्प* अपने फेस बुक पटल पर अपने साक्षात्कार प्रकल्प के साथ उपस्थित है......
कृतित्व की परिधि में व्यक्तित्व_
एक साक्षात्कार,एक वार्ता
*************************************
आज ही 07 नवंबर दिन सोमवार रात्रि 08 बजे अपने बहुआयामी शानदार कृतित्व से सुसज्जित व्यक्तित्व संग रोचक वार्ता हेतु आ रहे है राजधानी दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार,श्रेष्ठ रचनाकार,लेखक,भाषाविद,शिक्षाविद आ० सुधाकर पाठक.....
संस्था के पेज से जुड़कर ऑन लाइन रोचक साहित्यिक साक्षात्कार का आनन्द लें
https://www.facebook.com/श्री-सत्यसन्देश-एक-संकल्पसाहित्यिक-संस्था-108075124873488/
संस्था के फेसबुक समूह से भी जुड़े.......
https://www.facebook.com/groups/2416946948552209/?ref=share
सभी सुधी साहित्यसाधक मनीषियों का संस्था केपटल पर हार्दिक स्वागत है...
निवेदक
कुसुम सिंह 'अविचल'
साहित्यकार,रचनाकार,कवयित्री
संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष/आयोजक
संपर्क सूत्र-8318972712
9453815403
9335723876

शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा |       शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोस्तुते !!
23/10/2022

शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा | शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोस्तुते !!

कृपया संबंधित विद्यार्थियों तक इस प्रतियोगिता के फार्म को पहुंचाने में सहयोग करें...  सादर ।पात्र छात्र नीचे दिए गए लिंक...
01/09/2022

कृपया संबंधित विद्यार्थियों तक इस प्रतियोगिता के फार्म को पहुंचाने में सहयोग करें... सादर ।
पात्र छात्र नीचे दिए गए लिंक पर जाकर प्रविष्टि फार्म भरें।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeesW_yCq9dp7hHeC6apnOj7r90Gzj6i6j3Bpb9zNkc8TI-ag/viewform

आप सादर आमंत्रित हैं...
12/08/2022

आप सादर आमंत्रित हैं...

हिंदुस्तानी भाषा भारती - एक परिचयहिन्दुस्तानी भाषा भारती - त्रैमासिक पत्रिका (हिन्दी) ‘हिन्दुस्तानी भाषा भारती’ भारतीय भ...
07/08/2022

हिंदुस्तानी भाषा भारती - एक परिचय
हिन्दुस्तानी भाषा भारती - त्रैमासिक पत्रिका (हिन्दी)
‘हिन्दुस्तानी भाषा भारती’ भारतीय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित त्रैमासिक पत्रिका है । इसका प्रकाशन भारतीय भाषाओं के लिए कार्य करने वाली स्ववित्तपोषित संस्था ‘हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी’, दिल्ली द्वारा किया जाता है ।
‘हिन्दुस्तानी भाषा भारती’ का मुख्य उद्देश्य भारतीय भाषाओं के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए आधार स्थापित करना है । पत्रिका अन्य समकालीन साहित्यिक पत्रिकाओं से पृथक है, क्योंकि इस पत्रिका की नींव हिन्दी सहित अन्य भारतीय भाषाओं की जमीन पर रखी गई है । पत्रिका की यह विशेषता है कि इसमें हिन्दी साहित्य की प्रचलित विविध विधाओं जैसे गीत, कविता, कथा, उपन्यास, संस्मरण, यात्रा वृतांत, नाटक, एकांकी आदि को सम्मिलित न करके केवल हिन्दी भाषा के उन्नयन एवं संवर्धन और अन्य भारतीय भाषाओं, साहित्य, संस्कृति एवं लोक कलाओं से सम्बन्धित लेख/आलेख एवं शोध सामग्रियों का ही प्रकाशन किया जाता है । पत्रिका के स्थायी स्तम्भ ‘चमत्कार लोक भाषाओं का’ के अंतर्गत किसी एक भारतीय भाषा को विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया जाता है । अब तक बुन्देली, छत्तीसगढ़ी, सिंधी, कुमाऊँनी, राजस्थानी, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली, मैथिली, अवधी, डोगरी, संस्कृत, संथाली, तमिल, कश्मीरी, मालवी, बघेली एवं पूर्वोत्तर भारत की भाषाओं पर केन्द्रित अंक प्रकाशित हो चुके हैं ।
पत्रिका के महत्त्वपूर्ण स्थायी स्तम्भ ‘साक्षात्कार’ के अंतर्गत विभिन्न सरकारी पदों पर बैठे हुए उच्चाधिकारियों, विद्वानों, भाषाविदों, शिक्षाविदों, प्रतिष्ठित साहित्यकारों, दिल्ली स्थित मित्र देशों के दूतावासों के राजनयिकों एवं राजदूतों के साक्षात्कारों को प्रकाशित किया जाता है । इन साक्षत्कारों की आधार भूमि केवल भाषा और संस्कृति पर ही केन्द्रित होती है । इसके साथ इसमें वरिष्ठ साहित्यकारों, भाषा सेवियों, भारतीय भाषाओं के पक्षधर विद्वानों के साक्षात्कारों को भी सम्मिलित किया जाता है, जो विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हैं, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति रहें हैं, भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में कार्यानुभव प्राप्त युवाओं के प्रेरक व्यक्तित्व हैं, साथ ही सरकारी उच्च पदों पर आसीन वरिष्ठ अधिकारी हैं ।
भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने तथा भारतीय भाषाओं के प्रति उनके पठन संस्कृति और जिज्ञासु प्रवृत्ति को विकसित करने के लिए पत्रिका के नवीन अंक से ‘युवा मत’ स्तम्भ का शुभारम्भ किया गया है । ‘युवा मत’ स्तम्भ देश के विभिन्न महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत युवा लेखकों, शोधार्थियों, पत्रकारों, मीडियाकर्मियों के निज भाषा के प्रति उनके दृष्टिकोण, विचार, संवेदना, भाषिक चेतना, लेखकीय समझ और बौद्धिक स्तर को जानने-समझने का एक माध्यम है । इस नवीन स्तम्भ का उद्देश्य हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं पर युवाओं के विचारों एवं संवेदनाओं को अधिक से अधिक पाठकों, मुख्यधारा के साहित्यकारों, भाषाविदों, शिक्षाविदों एवं नीति-निर्माताओं तक पहुँचाना है ।
हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के प्रबल समर्थक तथा भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार में अग्रणीय भूमिका निर्वहन करने वाले श्री सुधाकर पाठक इस पत्रिका के संपादक हैं । पत्रिका के गुणस्तर एवं स्तरीयता को साहित्य जगत में सराहा जा रहा है । विभिन्न विश्वविद्यालयों, पुस्तकालयों एवं भाषा सेवी संस्थाओं में पत्रिका को शोध पत्रिका के श्रेणी में रखा गया है ।

उद्देश्य :
भारत एक बहु-भाषी एवं बहु -सांस्कृतिक विविधताओं से सम्पन्न गौरवशाली राष्ट्र है । अपनी पुरातन परंपराओं, भाषिक एवं सांस्कृतिक सौन्दर्यीकरण के लिए भारत विश्व में अनुपम है । किसी भी देश की भाषा उसकी अस्मिता और राष्ट्रीय महत्त्व का प्रमुख अंग होती है । भाषा के द्वारा ही किसी देश की विराट सभ्यता, संस्कृति, इतिहास, साहित्य, रहन-सहन, लोक-कलाओं और सामाजिक संरचनाओं आदि को विस्तृत रूप से समझा जा सकता है । भाषा केवल अभिव्यक्ति सम्प्रेषण करने का माध्यम भर नहीं है बल्कि यह देश की सांस्कृतिक संचेतना को दीर्घकाल तक यथावत बनाए रखने के लिए आवश्यक आधार भूमि भी है । इतना महत्त्वपूर्ण और गंभीर विषय होने के बावजूद भी भारत का आम जनमानस अपनी भाषा के प्रति सजग और जागरूक नहीं हो पाया है । आम नागरिकों की प्राथमिकता रोटी, कपड़ा और मकान जैसे जीवन के आधारभूत तत्वों तक ही सीमित होती है । यही कारण है कि भाषा को लेकर उनमें कोई सरोकार और चिंता नहीं पाई जाती । वे इस बात से भी अनभिज्ञ हैं कि धीरे-धीरे उनकी बोलचाल और रोजगार की भाषा को उनसे छीना जा रहा है और उसके बदले अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषाओं को उनके रहन-सहन एवं दैनिक प्रयोजन की भाषा के रूप में विकसित किया जा रहा है । भारतीय भाषाओं के लिए यह एक दु:खद एवं निराशाजनक स्थिति है । देश का प्रबुद्ध एवं साहित्यिक वर्ग इन गंभीर समस्याओं से विमुख है । देश में इस समय कई साहित्यिक पत्रिकाओं का नियमित प्रकाशन हो रहा है, किन्तु भाषा पर आधारित पत्रिकाएँ नगण्य हैं । सरकारी संस्थानों के द्वारा भाषा केन्द्रित पत्रिकाओं का प्रकाशन तो हो रहा है किन्तु उनकी पहुँच भी सर्वसुलभ नहीं है । पाठकों, साहित्यकारों, पत्रकारों, लेखकों, शोधार्थियों, मीडियाकर्मियों, सरकारी उच्चाधिकारियों आदि को अपनी भाषा की वास्तविक स्थिति से परिचित कराए बिना भाषाओं की स्थिति में परिवर्तन लाने की बात करना कोई दिवास्वप्न देखने जैसा है । एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते इन समस्याओं एवं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एक स्ववित्तपोषित संस्था ने अपने सीमित संसाधनों से भारतीय भाषाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार का प्रण लिया है । विशुद्ध रूप से हिन्दी व अन्य भारतीय भाषाओं पर केन्द्रित इस शोधपरक त्रैमासिक पत्रिका का विगत कई वर्षों से नियमित प्रकाशन किया जा रहा है । ‘हिन्दुस्तानी भाषा भारती’ पत्रिका के माध्यम से भारतीय भाषाओं के लिए एक सशक्त आधारभूमि तैयार करना और आम जनमानस को निज भाषा के महत्त्व और उसकी चुनौतियों एवं संभावनाओं को साझा करना इस पत्रिका का मुख्य उद्देश्य है ।

‘हिन्दुस्तानी भाषा भारती’ पत्रिका के मुख्य उद्देश्य :-
1. विद्यालयी स्तर पर भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षक प्रकोष्ठ के दिल्ली, गाजियाबाद एवं गुरुग्राम क्षेत्र के 800 से अधिक भाषा शिक्षकों के माध्यम से विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के पुस्तकालयों तक पत्रिका को उपलब्ध कराना, जिसके द्वारा छात्र वर्ग, शिक्षक वर्ग एवं विद्यालय प्रबंधन समिति आदि भारतीय भाषाओं की वस्तुस्थिति से परिचित हो सकें ।

2. साक्षात्कार के माध्यम से देश के ख्यात साहित्यकारों, पत्रकारों, शिक्षाविदों, भाषाविदों, मीडियाकर्मियों, प्रशासनिक सेवा अधिकारियों, सरकारी उच्चाधिकारियों आदि के हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं की स्थिति पर उनके विचार-विमर्श, अनुभवों एवं सुझावों को पाठकों तक पहुँचाना ।

3. भारत स्थित विदेशी दूतावासों के राजदूतों एवं राजनयिकों से शिष्टाचार भेंट करना और भाषा एवं संस्कृति के माध्यम से दो मित्र राष्ट्रों के बीच सुमधुर सम्बन्ध स्थापित करना ।

4. केवल हिन्दी भाषा तक सीमित न होकर आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भारतीय भाषाओं, बोलियों एवं लोक भाषाओं पर केन्द्रित विशेषांक प्रकाशित कर राष्ट्रीय एकता, सार्वभौमिकता एवं अखंडता को सुदृढ़ करना ।

5. भारतीय भाषाओं के संरक्षण के अभियान में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना । विभिन्न महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत युवा लेखकों, शोधार्थियों, पत्रकारों, मीडियाकर्मियों आदि के भाषिक चेत और लेखन क्षमता को विकसित करना तथा भारतीय भाषाओं के प्रति उनकी शोधात्मक एवं जिज्ञासु प्रवृत्ति को समृद्ध करना ।

6. ग्रामीण पृष्ठभूमि के लेखकों को मुख्यधारा के लेखन से जोड़ना । विभिन्न बोलियों एवं लोक कलाओं की दशा और दिशा पर उनके निजी अनुभवों को प्रबुद्ध लेखकों, साहित्यकारों, नीति-निर्माताओं एवं पाठकों तक पहुँचाना ।

7. हिन्दी की राष्ट्रीय स्वीकार्यता, वैश्विक स्तर पर हिन्दी की उपस्थिति, रोजगार की भाषा के रूप में हिन्दी का प्रभुत्त्व क्षेत्र, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में हिन्दी की स्थिति, देवनागरी लिपि पर मंडराती चुनौतियों, हिंगलिश और रोमन लिपि से फैलती भाषाई प्रदुषण आदि जैसे जीवंत एवं समसामयिक विषयों पर प्रबुद्ध लेखकों, भाषा सेवी संस्थाओं के अधिकारियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों एवं संपादकों के शोधपरक लेखों के माध्यम से हिन्दी की वास्तविकता, समस्याओं एवं संभावनाओं आदि को प्रेषित करना ।

पत्रिका के ‘साक्षात्कार स्तम्भ’ में अब तक प्रकाशित वरिष्ठ साहित्यकारों, पत्रकारों, प्रशासनिक सेवा अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, विभिन्न देशों के राजनयिकों, शिक्षाविदों एवं विभिन्न सरकारी संस्थाओं के उच्चाधिकारियों आदि की सूची :-

1. डॉ. अशोक चक्रधर, वरिष्ठ साहित्यकार, निर्देशक, अभिनेता एवं शिक्षाविद
2. डॉ. हरीश नवल, वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद
3. डॉ. कमल किशोर गोयनका, वरिष्ठ साहित्यकार
4. प्रो. अवनीश कुमार, अध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, पूर्व निदेशक केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय
5. प्रो. नन्द किशोर पांडेय, निदेशक, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा
6. डॉ. सच्चिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र
7. डॉ. नामवर सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार एवं आलोचक
8. श्री बल्देव भाई शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, दिल्ली
9. सुश्री मैत्रयी पुष्पा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व उपाध्यक्ष, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
10. प्रो. रामदरश मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक
11. श्री महेश चन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मलेन
12. श्री राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद
13. डॉ. गोविन्द व्यास, लेखक एवं मंत्री, हिन्दी भवन, दिल्ली
14. श्री गंगाप्रसाद उप्रेती, कुलपति, नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान, काठमांडू, नेपाल
15. श्री योगेश पुंजा, राजदूत, फिजी गणराज्य
16. श्री सुरेन्द्र शर्मा, सुविख्यात हास्य कवि
17. डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड
18. सुश्री आशना कन्हाई, राजदूत, सूरीनाम गणराज्य
19. श्रीमती चित्रा मुद्गल, वरिष्ठ साहित्यकार
20. श्री निशांत जैन, लेखक एवं प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आई.ए.एस.)
21. डॉ. रमा शर्मा, प्राचार्या, हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय
22. श्री दिनेश तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया
23. प्रो. गिरीश्वर मिश्र, शिक्षाविद एवं पूर्व कुलपति म.गाँ.अं.हि.वि., वर्धा
24. डॉ. अनामिका, लेखिका एवं साहित्यकार
25. डॉ. जीतराम भट्ट, सचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली
26. श्री ललित कुमार, लेखक, ब्लॉगर, कविताकोश के संस्थापक
27. श्री राकेश मिश्र, कवि एवं प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आई.ए.एस.)
28. प्रो. कुमुद शर्मा, शिक्षाविद, आलोचक एवं मीडिया विश्लेषक
29. डॉ. शीला झुनझुनवाला, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक
30. डॉ. ओम निश्चल, आलोचक, कवि एवं भाषाविद
31. श्री कृष्ण कुमार यादव, भारतीय डाक सेवा अधिकारी, निदेशक, डाक सेवाएँ, लखनऊ मु.परिक्षेत्र
32. श्री शरत चन्द अग्रवाल, वरिष्ठ सलाहकार, भारतीय योग संस्थान, दिल्ली

अब तक ‘लोक भाषाओं का चमत्कार’ स्तम्भ के अंतर्गत विशेषांक के रूप में प्रकाशित आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भारतीय भाषाएँ, उप भाषाएँ एवं बोलियों की सूची :-

1. बुन्देली
2. छत्तीसगढ़ी
3. सिंधी
4. कुमाऊँनी
5. राजस्थानी
6. पंजाबी
7. भोजपुरी
8. नेपाली
9. मैथिली
10. अवधी
11. डोगरी
12. संस्कृत
13. संथाली
14. तमिल
15. कश्मीरी
16. मालवी
17. बघेली
18. पूर्वोत्तर भारत की भाषाएँ

हिन्दी भाषा पर केन्द्रित सारगर्भित एवं शोधपरक लेखों के माध्यम से हिन्दी भाषा की वर्तमान स्थिति से पाठकों एवं समाज को निज भाषा के प्रति सजग और जागरूक करने वाले कुछ प्रमुख लेखकों की सूची :-

1. डॉ. कमल किशोर गोयनका
2. प्रो. गिरीश्वर मिश्र
3. डॉ. कृष्ण कुमार गोस्वामी
4. डॉ. वेद प्रताप वैदिक
5. डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय
6. प्रो. ऋषभ देव शर्मा
7. श्री राकेश पाण्डेय
8. डॉ. उर्मिला मिश्रा
9. श्री मनीष वैद्य
10. डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’
11. श्री उमेश चतुर्वेदी
12. डॉ. बलबीर सिंह
13. डॉ. दिग्विजय शर्मा
14. श्री राहुल खटे
15. मेजर सरस त्रिपाठी
16. श्री रामकृष्ण वाजपेई
17. श्री सुनील बादल
18. डॉ. प्रदीप उपाध्याय
19. प्रो. हरीश कुमार शर्मा
20. श्री संजय ठाकुर
21. श्री अरविंद जयतिलक
22. डॉ. मृणालिका ओझा
23. श्री हितेंद्र मिश्र
24. डॉ. राम गरीब पाण्डेय ‘विकल’
25. डॉ. प्रभु जोशी
26. डॉ. विशेष गुप्ता
27. डॉ. गीता भट्ट
28. डॉ. किशोर वासवानी
29. डॉ. योगेन्द्रनाथ मिश्र
30. श्री अवधेश कुमार मिश्र
31. डॉ. प्रेमपाल शर्मा
32. डॉ. मीनाक्षी जोशी
33. डॉ. शैलन्द्र कुमार शर्मा
34. श्री संजीव निगम
35. डॉ. जोगा सिंह
36. डॉ. वीरेंद्र परमार

'हिंदुस्तानी भाषा भारती' त्रैमासिक पत्रिका के अंकों को 'कविता कोश' पर ऑनलाइन पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं।👇http://kavitak...
27/07/2022

'हिंदुस्तानी भाषा भारती' त्रैमासिक पत्रिका के अंकों को 'कविता कोश' पर ऑनलाइन पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं।👇
http://kavitakosh.org/hindustanibhashabharati

पत्रिका के नए अंक का स्वागत है..हरियाणवी  बोली विशेषांक: -‘हिन्दुस्तानी भाषा भारती’ पत्रिका विशुद्ध रूप से भारतीय भाषाओं...
30/06/2022

पत्रिका के नए अंक का स्वागत है..
हरियाणवी बोली विशेषांक: -

‘हिन्दुस्तानी भाषा भारती’ पत्रिका विशुद्ध रूप से भारतीय भाषाओं पर केन्द्रित लेख सामग्रियों के लिए पाठकों के बीच में ख्यात है । इस अनवरत यात्रा में पत्रिका ने कई लेखकों, साहित्यकारों, पत्रकारों, शिक्षकों एवं समाज के अन्य वर्गों तक भाषाई संचेतना को जागृत करने का काम किया है । इस भाषाई अभियान में धीरे-धीरे युवाओं की भागीदारी भी बढ़ रही है । हमें खुशी है कि हम नए उभरते लेखकों एवं युवाओं तक अपनी पहुँच बना पा रहे हैं जिससे भाषाई समृद्धता बढ़ सके । हम आशा करते हैं कि भाषा को लेकर बहुत ही ज्ञानवर्धक साक्षात्कार और विचारोत्तेजक लेख सामग्री से भरपूर यह अंक पाठकों के भाषाई ज्ञानवर्धन में निश्चय ही उपयोगी होगा ।

पत्रिका के मुख्य आकर्षण:-
साक्षात्कार : प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय
साक्षात्कार : डॉ. धनेश द्विवेदी, उप संपादक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार
लोक भाषा का चमत्कार : हरियाणवी : उद्भव, विकास एवं व्याकरणिक दृष्टिकोण
लोक भाषा का चमत्कार : हरियाणवी बोली और हिन्दी भाषा के बीच अंतर्संबंध- संतोष बंसल
युवा मत : वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय भाषाएँ, हिंदी और नई शिक्षा नीति- सुविज्ञा प्रशील
युवा मत : हिन्दी की विश्वख्याति- सत्यम भारती
राष्ट्रभाषा का सम्मान : निज भाषा उन्नति के मूल में मातृभाषा का गहन बोध- डॉ. मेधावी शुक्ला
नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाएँ – डॉ. सुमित्रा यादव
हिन्दी और लुप्त होती भाषाओं पर संकट – डॉ. उर्मिला शर्मा । साथ में नियमित स्तंभ एवं रिपोर्ट आदि।

प्रस्तुति : राजकुमार श्रेष्ठ

पत्रिका का नया अंक.... http://hindustanibhashaakadami.com/patrika.htmlबंगाली भाषा एवं साहित्य विशेषांक: -भाषा को लेकर बह...
03/05/2022

पत्रिका का नया अंक....
http://hindustanibhashaakadami.com/patrika.html
बंगाली भाषा एवं साहित्य विशेषांक: -
भाषा को लेकर बहुत ही ज्ञानवर्धक साक्षात्कार और विचारोत्तेजक लेख सामग्री से भरपूर यह अंक पाठकों के भाषाई ज्ञानवर्धन में निश्चय ही उपयोगी है ।
पत्रिका के मुख्य आकर्षण:-
साक्षात्कार – श्री सत्येंद्र दहिया, अताशे (हिंदी एवं संस्कृति), प्रेस, सूचना एवं संस्कृति प्रभाग, भारतीय राजदूतावास, काठमांडू, नेपाल
लोक भाषाओं का चमत्कार – बांग्ला एवं हिन्दी भाषा-साहित्य का अंत: सम्बन्ध --डॉ. पंकज साहा
लोक भाषाओं का चमत्कार - बंगाली भाषा एवं साहित्य-- सुजाता भट्टाचार्य
युवा मत : अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ में देवनागरी लिपि—अजय सिंह रावत
युवा मत : संस्कृत भाषा में नवाचार—डॉ. अरुण कुमार निषाद
भारतीय भाषाओं को कितना खतरा – डॉ. जोगा सिंह विर्क
मातृभाषाओं से कटता बाल संसार – भुवेंद्र त्यागी
भाषाई अस्मिता, हिन्दी और बिहारी बोलियाँ – डॉ. अजय कुमार
कुछ बातें भाषाओं और बोलियों की – चन्द्र प्रकाश झा
क्या हिन्दी भाषा विलुप्त होने के कगार पर है ? – बीनू भट्नागर
हिन्दी को अनुदित भाषा बनाने और अंग्रेजी को बढ़ावा देने की कोशिस – संजय कुमार बलौदिया
साथ में अन्य लेख एवं रिपोर्ट सामग्री

10/03/2022

सहयोग प्रस्ताव आमंत्रण

नीति आयोग (भारत सरकार ) से पंजीकृत 12A/80G धारक एवं सभी सरकारी मापदण्डों को पूरा करने वाली स्ववित्तपोषित संस्था (चैरिटेबल ट्रस्ट) को 'गरीब बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों आदि के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय एवं कल्याण के कार्यों को गति एवं विस्तार देने के उद्देश्य से समान विचारधारा एवं क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं / व्यक्तियों से आपसी सहयोग (Collaboration) आधार पर - प्रस्ताव आमंत्रित हैं ।

वर्तमान में संस्था दिल्ली में एक प्राइम लोकेशन पर एक सुसज्जित सभाकक्ष तथा अन्य सुविधाओं से युक्त कार्यालय से अपनी योजनाएं संचालित कर रही हैं।

इच्छुक व्यक्ति / संस्थाएं अपने विवरण एवं प्रस्ताव सहित संपर्क करें ।

Email : [email protected]
मोबाइल - 88103 12231 (केवल व्हाट्सएप )

20/02/2022
31/01/2022
11/01/2022

सुधाकर पाठक

नव वर्ष मंगलमय हो....हिंदुस्तानी भाषा अकादमी प्रकाशन
31/12/2021

नव वर्ष मंगलमय हो....
हिंदुस्तानी भाषा अकादमी प्रकाशन

पत्रिका का नया अंक.... गढ़वाली एवं मराठी भाषा विशेषांक: -भाषा को लेकर बहुत ही ज्ञानवर्धक साक्षात्कार और विचारोत्तेजक लेख...
30/12/2021

पत्रिका का नया अंक....
गढ़वाली एवं मराठी भाषा विशेषांक: -
भाषा को लेकर बहुत ही ज्ञानवर्धक साक्षात्कार और विचारोत्तेजक लेख सामग्री से भरपूर यह अंक पाठकों के भाषाई ज्ञानवर्धन में निश्चय ही उपयोगी है।
पत्रिका के मुख्य आकर्षण :-
साक्षात्कार -डॉ. आर.के. पालीवाल, भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी
साक्षात्कार - श्री प्रेमपाल शर्मा. शिक्षाविद, लेखक एवं साहित्यकार
लोक भाषाओं का चमत्कार - गढ़वाली लोक संस्कृति और भाषा -डॉ. आशा बिष्ट
लोक भाषाओं का चमत्कार - मराठी भाषा का उद्भव, विकास व इतिहास -डॉ. विनीता शुक्ला
असम के प्रवासी भाषिक समुदाय और हिन्दी -डॉ. जाहिदुल दीवान
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विश्व पटल पर हिन्दी भाषा भागीनाथ वाकले
युवा मत - संस्कृत भाषा का संरक्षण जरूरी - शिवांशु राय
युवा मत - क्या सचमुच हिन्दी बढ़ रही है ? - नन्दिनी सोनी
भाषाई एकात्मता की प्रतिनिधि बनी हिन्दी - डॉ. अरुण प्रकाश
भाषा की सामाजिक निर्मिती- प्रकाश चंद
ब्रिटिश कालीन शिक्षा और भारतीय शिक्षा आयोग का योगदान -डॉ. विनीता शुक्ला
कहीं चलन न बन जाए रोमन में हिन्दी का लिखा जाना
भाषा शिक्षण पर शिक्षकों का नजरिया
साथ में अन्य लेख एवं रिपोर्ट सामग्री

12/12/2021

विद्यार्थियों को 'द न्यू भारत और हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी' दे रहा है मौका 'शासन से संवाद का'।
यदि आप कक्षा 8 वीं से 12 वीं के विद्यार्थी हैं तो आइए लिख भेजें अपने विचार देश के प्रधानमंत्री जी को !!
चयनित 200 पत्र पुस्तक का रूप लेंगे और पुस्तक प्रदान की जाएगी आपके प्रधानमंत्री जी को !!

#विस्तृत_जानकारी

द न्यू भारत व हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी का संयुक्त उपक्रम प्रधानमंत्री को पत्र’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता

आइए आपके विचार प्रेषित करें देश के प्रधानमंत्री जी को

इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि हिन्दी व अंग्रेजी के चयनित सर्वश्रेष्ठ 100 - 100 पत्रों को पुस्तक का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इस पुस्तक को प्रधानमंत्री कार्यालय व देश की अग्रणी शिक्षण संस्थाओं को भेजा जाएगा। पत्रों से पुस्तक तक के सफर को प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में लाया जाएगा कि आज की पीढ़ी उनसे क्या कहना चाहती है। पुस्तक का भव्य लोकार्पण दिल्ली में शीर्ष राजनीतिज्ञों एवं शिक्षाविदों की गरिमामय उपस्थिति में प्रस्तावित है।

राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के नियम इस प्रकार हैं -

पत्र का विषय

#आजादी का अमृत महोत्सव
#भारत कल, आज और कल

1- कक्षा 8 वीं से 12 वीं के विद्यार्थी सहभाग कर सकते हैं।
2- पत्र की भाषा हिन्दी या अंग्रेजी होनी चाहिए।
3- पत्र की शब्द संख्या 600 से 800 शब्दों तक होनी चाहिए।
4- पत्र भेजने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर, 2022 है। इस तारीख के बाद पत्र स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।
5- प्रति विद्यालय 200 पत्र मान्य है। 100 पत्र हिन्दी व 100 पत्र अंग्रेजी भाषा में।
6- पत्र का प्रकार अनौपचारिक होगा।
7- आपका पत्र इस ईमेल पर भेजें [email protected]
8- पत्र पीडीएफ़ स्वरूप में ही मान्य होगा।
9- पत्र की भाषा व लेख स्पष्ट हो।
10- पत्र के साथ विद्यार्थी का नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम, मोबाइल क्रमांक शामिल हो।
11- अधिक जानकारी के लिए 8446036580 / 76204 55234 या [email protected] पर संपर्क करें।

PMO India

15/11/2021
हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के सलाहकार एवं 'हिन्दुस्तानी भाषा भारती' पत्रिका के प्रबंध संपादक, श्री विजय कुमार शर्मा जी का ...
02/11/2021

हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के सलाहकार एवं 'हिन्दुस्तानी भाषा भारती' पत्रिका के प्रबंध संपादक, श्री विजय कुमार शर्मा जी का आज शुभ जन्मदिवस है। मृदुभाषी, विनम्र, कर्मठ और कर्तव्य परायण श्री विजय कुमार शर्मा जी को अकादमी परिवार की ओर से सु-स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं!!

22/09/2021
06/09/2021

शिक्षक दिवस विशेष

05/08/2021
हिंदी मात्र एक भाषा ही नहीं अपितु एक संस्कृति है, संस्कार है। देश-दुनिया की प्रगति और सभ्याचार में इसका महत्वपूर्ण योगदा...
03/08/2021

हिंदी मात्र एक भाषा ही नहीं अपितु एक संस्कृति है, संस्कार है। देश-दुनिया की प्रगति और सभ्याचार में इसका महत्वपूर्ण योगदान है।
हिंदुस्तानी भाषा अकादमी
हिंदुस्तानी भाषा अकादमी प्रकाशन हिंदुस्तानी भाषा भारती शिक्षक प्रकोष्ठ हिंदुस्तानी भाषा अकादमी

27/07/2021
व्यक्तित्व निर्माण में मातृभाषा का योगदान अतुलनीय है। 💐
27/07/2021

व्यक्तित्व निर्माण में मातृभाषा का योगदान अतुलनीय है। 💐

Address

3675, Rajapark, Rani Bagh, Delhi/110034

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हिंदुस्तानी भाषा भारती posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हिंदुस्तानी भाषा भारती:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share