TIL Agra Live

TIL Agra Live TIL Agra Live- Supplementary news portal of WWW.TVINDIALIVE.ORG The News Service, in both English and Hindi, forms the heart of the TV INDIA LIVE operation.
(1)

It presents objective, user-friendly news with a global perspex...

06/10/2018

हिंदुस्तान की जमीन पर बाबरी ढांचा एक कलंक : वसीम रिज़वी Posted on October 6, 2018 by tvindia live लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में शिया सेंट्रल वक....

लखनऊ डेस्क/ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में 68500 पदों पर चल रही सहायक शिक...
06/10/2018

लखनऊ डेस्क/ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में 68500 पदों पर चल रही सहायक शिक्षक भर्ती की समीक्षा शुक्रवार शाम अपने आवास पर की। इसमें मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा जांच कमेटी के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्‌डी भी शामिल हुए। जांच कमेटी अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी की रिपोर्ट पर सीएम योगी ने 2 अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया है जबकि 7 पर्यवेक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई का आदेश दिया है।

जांच कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अधिकारीयों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी के तत्कालीन रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह नेगी और डिप्टी रजिस्ट्रार प्रेमचंद कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया है। जबकि 7 पर्यवेक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई का आदेश दिया है।

सभी अभ्यर्थियों को दोबारा अपनी कॉपी का पुनर्मूल्यांकन का मौक़ा मिलेगा। इसके लिए अभियर्थी 11 से 20 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई फीस देनी नहीं होगी। साथ ही जिन 53 फेल अभियर्थियों को नौकरी मिल गयी थी वह अगर पुनर्मूल्यांकन में फेल होते हैं तो उनकी नौकरी जाएगी।

सहायक शिक्षक भर्ती का मामला हाईकोर्ट में है। कोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के भीतर दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं, जांच कमेटी के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्‌डी की अगुवाई में सभी आंसर शीट का फिर से मूल्यांकन किया जा रहा है।
Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

04/10/2018
TIL Desk Lucknow/ समाजवादी पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा पूर्ण होने पर सपा अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के...
04/10/2018

TIL Desk Lucknow/ समाजवादी पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा पूर्ण होने पर सपा अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की।

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने लखनऊ में एक कांस्टेबल द्वारा एक एप्पल कंपनी के एर...
04/10/2018

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने लखनऊ में एक कांस्टेबल द्वारा एक एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या किये जाने के लिए पेशेवर प्रशिक्षण की कमी को जिम्मेदार बताते हुए गुरुवार को कहा कि सूबे के सिपाहियों के लिये ‘रीफ्रेशर कोर्स’ चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘बीते शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर में ‘एप्पल’ कम्पनी के अधिकारी विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी दोनों पुलिसकर्मी राज्य पुलिस के कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं हैं। हम ‘ट्रिगर हैप्पी’ नहीं बल्कि लोगों के मित्र हैं।’ ‘ट्रिगर हैप्पी’ से आशय मामूली उकसावे पर भी हिंसक प्रतिक्रिया करने और गोली चलाने से है।

उन्होंने विवेक तिवारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा, ‘किसी निहत्थे को गोली मारने का क्या औचित्य है? आरोपी सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार को गिरफ्तार और बर्खास्त किया जा चुका है। पुलिस बल में शामिल कुछ लोगों की ऐसी हरकत से पूरे महकमे की कार्य संस्कृति का अंदाजा नहीं लगाया जाना चाहिए।’ डीजीपी ने ऐसी घटनाओं के लिये पेशेवर प्रशिक्षण की कमी को जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि 2013 से 2017 के बीच भर्ती किये गये सिपाहियों के लिये रीफ्रेशर कोर्स चलाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रीफ्रेशर कोर्स आठ अक्टूबर को लखनऊ में शुरू होगा और इसे पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। इसमें सेवारत तथा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सिपाहियों से बात कर उनकी काउंसलिंग करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि सिपाहियों को जनता के प्रति अपना व्यवहार ठीक करने का प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्ष में पुलिसकर्मियों को उचित प्रशिक्षण नहीं दिया गया। यह उस समय की सरकार की नाकामी थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण पेशेवर नहीं था और उनमें आम लोगों से कैसे बर्ताव करना चाहिए, इस पक्ष पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 में भर्ती सिपाहियों को तीन चरण में प्रशिक्षण दिया गया था। पहले चरण में 20166, दूसरे चरण में 15814 और तीसरे चरण में 3798 सिपाहियों को प्रशिक्षित किया गया। विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी सिपाहियों की मदद के लिये साथी पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर अभियान चलाने और चंदा एकत्र किये जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि हमने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें। अफसरों से कहा गया है कि वे सिपाहियों को घटना की वास्तविकता से अवगत करायें। पिछले शनिवार को कथित रूप से गाड़ी नहीं रोकने पर कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने एप्पल कम्पनी के अधिकारी विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से प्रदेश की पुलिस कड़ी आलोचना का सामना कर रही है।

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ‬,

स्पोर्ट्स डेस्क/ वेस्टइंडीज के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट मैच में प...
04/10/2018

स्पोर्ट्स डेस्क/ वेस्टइंडीज के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट मैच में पदार्पण करने के साथ ही 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है। पृथ्वी अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पृथ्वी ने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसकदजा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है।

अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 061 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा हेमिल्टन ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया। सलीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 18 साल और 323 दिन की उम्र में पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था। पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाकर स्वयं के लिए इस सूची में स्थान हासिल कर लिया।

इसके अलावा उन्होंने सबसे तेजी से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था, वहीं दूसरे स्थान पर शामिल ड्वेन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2004 में 93 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

केवल यहीं नहीं वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है। उन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था।

पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया है। दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1979 में दिल्ली में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल और 021 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक लगाया।

, , , ,

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

लखनऊ डेस्क/ ठाकुरगंज में मल्लाही टोला मंदिर के पास बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार दो सगे भाइयों इमरान गाज़...
04/10/2018

लखनऊ डेस्क/ ठाकुरगंज में मल्लाही टोला मंदिर के पास बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार दो सगे भाइयों इमरान गाज़ी और अरमान गाज़ी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक़्त हुई जब प्राइवेट चालक अरमान भाई और साथी संग वापस घर आ रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार लाल मस्जि़द मल्लाही टोला निवासी दिलदार गाज़ी परिवार के साथ रहते हैं। उनका छोटा बेटा अरमान एक प्राइवेट वैगन आर कार (यूपी 32 केएन 5823) चलाता था। बुधवार देर रात अरमान, छोटे भाई इमरान और दोस्त निशांत शुक्ला के साथ कार से घर लौट रहा था।

जैसे ही कार मल्लाही टोला मंदिर के पास पहुची, बाइक सवार दो युवकों ने सामने लाकर रोक दिया। बताया जा रहा है बाइक सवार आरोपित और कार सवार में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर अरमान और अन्य ने डंडे निकाले, तभी आरोपितों ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

सिर में गोली लगने से अरमान और इमरान जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। कंट्रोल रूम पर डबल र्मडर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। घायलों को ट्रामा सेंटर पहुचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि वारदात एक कैमरे में क़ैद हुई है। जिसमे केस के मुख्य आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया गया अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

लखनऊ डेस्क/ बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को यहां कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। इसक...
04/10/2018

लखनऊ डेस्क/ बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को यहां कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बसपा से गठबंधन चाहते थे, लेकिन दिग्विजय सिंह के चलते यह गठबंधन नहीं हो पाया। मायावती ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की महिला विरोधी, पूंजीपतियों की सहयोगी और दमनकारी नीतियों के खिलाफ ही हमारी पार्टी ने गठबंधन करने का फैसला किया था।

मायावती ने कहा, जैसा उनकी पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा, वैसा ही वह अन्य राज्यों में करेगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बसपा अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने गुजरात चुनाव परिणाम से कोई सबक नहीं लिया है। पिछले परिणामों से साफ पता चलता है कि जहां भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से रहा, वहां भाजपा ने आसानी से जीत दर्ज की। मायावती ने कहा कि कांग्रेस को गलतफहमी है कि वह अकेले ही भाजपा के साम, दाम, दंड, भेद और ईवीएम जैसी चालों से पार पाकर जीत हासिल कर लेगी, जो काफी हास्यास्पद है।

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

लखनऊ डेस्क/उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण एवं प्रबुद्ध वर्ग होता है। म...
04/10/2018

लखनऊ डेस्क/उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण एवं प्रबुद्ध वर्ग होता है। मुख्यमंत्री ने यह विचार जनपद गोरखपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि एसोसिएशन अपनी गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आगे बढ़ रहा है और जिस तत्परता से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है, वह सराहनीय है। अधिवक्ता की सहभागिता आम जन से जुड़ी होती है।

, , ,

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

नई दिल्ली /कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | सूत्रों की मानें तो...
03/10/2018

नई दिल्ली /कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | सूत्रों की मानें तो हेड के तौर पर कांग्रेस की सोशल मीडिया रहीं दिव्या ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है | सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की आंतरकि कलह को इस इस्तीफे की वजह मानी जा रही है |

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

टीआईएल डेस्क/ देश के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ लेने के बाद जस्टिस रंजन गोगोई के सख्त तेवर देखने को मिले | उन्होंने स्पष...
03/10/2018

टीआईएल डेस्क/ देश के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ लेने के बाद जस्टिस रंजन गोगोई के सख्त तेवर देखने को मिले | उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सुप्रीम कोर्ट में तभी जल्द सुनवाई के लिए आ सकते हैं, जब किसी को फांसी होने वाली हो, कोई मरने वाला हो या फिर कोई डिमोलेशन जैसी कार्रवाई का मामला हो |

, , ,

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

लखनऊ डेस्क/ आयुष्मान भारत योजना में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का नाम जोड़ दिया गया है। मामले का खुलासा होत...
03/10/2018

लखनऊ डेस्क/ आयुष्मान भारत योजना में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का नाम जोड़ दिया गया है। मामले का खुलासा होते ही कैबिनेट मंत्री ने डीएम और सीएमओ को पत्र लिख कर उनका और उनके परिवार के सदस्यों का नाम हटाने के लिए कहा है। साथ ही तत्काल प्रभाव से पात्रो की लिस्ट से उनका नाम हटाने निर्देश दिए और सूची तैयार करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने का आदेश दिया है।

इससे पहले यह खुलासा हो चुका है कि योजना में पात्रता सूची में सिर्फ कैबिनेट मंत्री नहीं बल्कि शहर के कई बड़े बिल्डर भी शामिल हैं।
आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता सूची बनाने से पहले पात्रों का सर्वे भी कराया गया था। इसमें उन लोगो को शामिल किया गया था जिनके पास खुद का मकान, मोटरसाइकिल, गैस सिलेंडर न हो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार हो।

उस वक्त के सर्वे में शहर से लगभग सवा दो लाख लोगो की लिस्ट बनायीं गयी थी। गरीबो के लिए शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना में इसी तरह से शहर की कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल बताया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का बाकायदा आईडी नंबर (093300273770037015900063) भी एलॉट किया गया है।

Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on tvindialive.com | www.metropress.in | tvindialive.org)

03/10/2018

टेस्ट टीम में केवल शीर्ष क्रम का मसला सुलझाना बाकी: विराट Posted on October 3, 2018 by tvindia live स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय कप्तान विराट कोह...

काबुल डेस्क/ अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में मंगलवार को एक चुनावी रैली में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 13 लो...
03/10/2018

काबुल डेस्क/ अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में मंगलवार को एक चुनावी रैली में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 अन्य घायल हो गए।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जलालाबाद शहर के कामा जिले में संसदीय चुनाव में उम्मीदवार अब्दुल नासिर मोहम्मद की रैली में यह बम विस्फोट हुआ।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, एक अफगान अधिकारी ने कहा कि इस विस्फोट में मोहम्मद भी घायल हो गए हैं। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अतातुल्ला खोग्यानी ने पुष्टि की कि घटना की जांच के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।

अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए चुनाव अभियान पिछले शुक्रवार को शुरू हुए थे। इसमें 34 प्रांतों में से 33 में 2,691 उम्मीदवार (गजनी को छोड़कर) संसद की 249 सीटों के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

इस साल पूरे देश में अब तक हुए चुनावी हमलों में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इसमें सात चुनावी उम्मीदवार भी शामिल थे।

, , ,

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

03/10/2018

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के स्काट में तैनात दारोगा ने खुदकुशी की Posted on October 3, 2018 by tvindia live फर्रुखाबाद डेस्क/ उत्तर प्रदे...

लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से आए किसानों पर मंगलवार ...
03/10/2018

लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से आए किसानों पर मंगलवार को हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है, जिसका खामियाजा भुगतने के लिए उसे तैयार रहना चाहिए।

मायावती ने अपने बयान में कहा कि किसानों की आय दोगुणा करके उनके अच्छे दिन लाने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार निहत्थे किसानों पर पुलिस से लाठियां बरसवा रही है, उन पर आंसूगैस के गोले आदि दगवाकर जुल्म कर रही है, जबकि किसान समाज के लोग गांधी जयंती के दिन गांधी समाधि स्थल पर जाकर केवल अपना विरोध प्रदर्शन करने वाले थे।

बसपा प्रमुख ने कहा कि वैसे तो भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों की गरीब व किसान विरोधी नीतियों से समाज का हर वर्ग काफी पीड़ित है, खासकर किसान वर्ग के लोग इस सरकार में कुछ ज्यादा ही संकट झेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने अगर किसानों की समस्याओं का सही समाधान किया होता तो खासकर यूपी, पंजाब व हरियाणा के किसानों को आज दिल्ली में पुलिस की लाठी का शिकार होकर मुसीबत व जिल्लत नहीं झेलनी पड़ती।

मायावती ने कहा कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में किसानों पर पुलिस बर्बरता व ज्यादती की घटनाएं समाज के उद्वेलित कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, बल्कि भाजपा सरकारों द्वारा किसानों की कर्जमाफी की घोषणा भी इनकी अन्य वादों व घोषणाओं की तरह हवा-हवाई ही साबित हुई है।

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

02/10/2018

बस को धक्का लगाते यात्रियों को ट्रक ने कुचला, 6 मरे 2 घायल Posted on October 2, 2018 by tvindia live बस्ती डेस्क/ उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में...

लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्हों...
02/10/2018

लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है। मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।

मायावती ने कहा कि इस मामले में अगर वह मुख्यमंत्री होती तो सीधे अफसरों पर एक्शन लेती। इस मामले में अब तक जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्यवाई नहीं की गई। परिजनों से मुख्यमंत्री की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि सिर्फ इससे काम नहीं चलेगा। प्रदेश सरकार किसी भी तरह से मामले को दबाना चाहती है।

मायावती ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को विवेक तिवारी के परिजनों से मिलने के लिए भेजा है। अगर परिवार चाहे तो वह फ्री में मामले की कोर्ट में पैरवी करने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि कानून का राज स्थापित होगा। लेकिन यह वादा भी हवाहवाई साबित हुआ।

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को पुलिस की गोली से मारे गए एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक त...
02/10/2018

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को पुलिस की गोली से मारे गए एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी के परिजनों से मिलने महानगर स्थित आकाश गंगा अपार्टमेंट स्थित घर पहुंचे। उन्होंने पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और मीडिया से कहा कि सरकार व पुलिस पीड़ित परिवार के साथ-साथ लोगों से सच्चाई छुपा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है। इस दौरान उनके साथ पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे। अखिलेश की मुलाकात के दौरान मीडिया का प्रवेश वर्जित था। भेंट करने के बाद बाहर आए अखिलेश ने मीडिया से कहा, “सरकार और पुलिस विवेक तिवारी की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के साथ-साथ लोगों से सच्चाई छुपा रही है। पुलिस अगर पीड़ित परिवार से सच्चाई छिपाए तो समझ लीजिए दोषी कौन है?”

उन्होंने कहा कि यह तो सभी के सामने है कि घटना कब हुई और परिवार को इसके बारे में कब बताया गया। तब बताया गया, जब उसका सबकुछ खत्म हो चुका था। अखिलेश ने कहा, “मेरा तो मानना है कि पुलिस के माध्यम से हत्या हुई है। यह कोई मामूली घटना नहीं है। इस सरकार को पीड़ित परिवार को कम से कम पांच करोड़ रुपये की मदद देनी चाहिए।”

सपा प्रमुख ने कहा, “इसके बाद भी सरकार की भाषा तो सुनो। मंत्री कैसी भाषा इस्तेमाल करते हैं, इस पर गौर करो।” उन्होंने कहा, “योगी की पुलिस पर पहली बार उंगली नहीं उठी है। सुमित गुर्जर की घटना को सभी जानते हैं। नोएडा में ही एक नौजवान को पुलिस ने गोली मार दी थी। अलीगढ़ की घटना आप लोग जानते हैं।”

मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या की ओर ध्यान खींचते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार में तो जेल में ही हत्या हो जाती है। अपराधी है तो क्या जेल में ही मार देंगे? जब पुलिस ही सजा दे देगी तो अदालत किसलिए है? उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त सजा होनी चाहिए। लोकतंत्र में एक ही सजा है कि ऐसी सरकार हटे।

उन्होंने संत-महंत मुख्यमंत्री से सवाल किया, “सरकार में आप क्या लोगों को मारने के लिए हैं? यह सरकार तो लोगों में भय पैदा करने का काम कर रही है।” अखिलेश ने कहा, “प्रदेश में बेतहाशा कराए जा रहे एनकाउंटर मामले में तो सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रश्नचिन्ह लगाया है। अब तो न्यायालय को विवेक तिवारी की हत्या पर भी स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। अभी तो बेकसूर जनता की जान रही है, हो सकता है कि कल हमारा-आपका नंबर भी आ जाए।”

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

लखनऊ डेस्क/ राम मंदिर मसले पर अपने समर्थन और बयानबाजियों से सुर्खियों में रहने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व...
02/10/2018

लखनऊ डेस्क/ राम मंदिर मसले पर अपने समर्थन और बयानबाजियों से सुर्खियों में रहने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने सोमवार को अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन और हिंदू पक्षकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को ‘बिना मूंछ का रावण’ बता डाला।

रिजवी ने कहा कि रामलला दर्शन मार्ग पर रामभक्तों की दशा देखकर दुख होता है| बाबर के पैरोकार राम भक्तों पर ज्यादती कर रहे हैं| पर राम भक्तों का जज्बात देखकर खुशी हो रही है। रिवजी ने बताया कि उन्होंने राम लाल के दर्शनों के साथ-साथ हिंदू पक्षकारों और साधु-संतों से मुलाकात भी की। यहां मुस्लिम पक्षकारों से मुलाकात का कोई मतलब नहीं।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में रहने वाले जितने भी हिंदू धर्म के अनुयायी हैं, उनमें इंसानियत बाकी है, लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और असदुद्दीन ओवैसी जैसे बिना मूछों के रावण भी हैं, जो भगवान राम से दुश्मनी करने पर आमादा है।

वह जानबूझकर प्रभु राम के मंदिर निर्माण में रोड़ा बने हुए हैं और राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। यह बड़े ही अफसोस की बात है कि इन लोगों के कारण भगवान राम के मंदिर को अदालत के आदेश का मोहताज होना पड़ रहा है।

रिजवी ने कहा, “राम मंदिर निर्माण मेरा मिशन है, इसलिए भगवान राम मेरे सपने में आए. हमारे जेहन में सिर्फ मंदिर निर्माण की ही बात चल रही है। यही हमारा मिशन है। मंदिर मामले में हम भी एक पक्षकार हैं और हमारा पक्ष मजबूत रहेगा।”

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

29/09/2018

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़ें, 4 साल के शिखर पर कच्चा तेल Posted on September 29, 2018 by tvindia live नई दिल्ली डेस्क/ पेट्रोल और डीजल की महंगाई...

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 11वीं जयंती पर उन्हें...
29/09/2018

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 11वीं जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का यह राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने आफिशियल ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए अमर शहीद भगत सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के इतिहास में शहीद भगत सिंह का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। शहीद भगत सिंह का संपूर्ण जीवन संघर्ष से परिपूर्ण रहा, उनके जीवन से वर्तमान युवा पीढ़ी भी प्रेरणा प्राप्त करती है।

इसके आगे उन्होंने लिखा, आज का दिन हम सभी को राष्ट्रभक्तों के सपनों के अनुरूप देश व प्रदेश को विकसित एवं खुशहाल बनाने के लिए संकल्पबद्ध होने का अवसर देता है।

वहीं अपने व्यक्तिगत ट्विटर एकाउंट पर उन्होंने भगत सिंह की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। इसी के साथ उन्होंने शहीद-ए-आजम द्वारा कही पंक्ति लिखी ‘राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है, मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है।’ योगी ने लिखा की यह राष्ट्र सदैव आप (भगत सिंह) का ऋणी रहेगा।

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

लखनऊ डेस्क/राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में देर रात पुलिस ने एक युवक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गृहणी कल्पना अ...
29/09/2018

लखनऊ डेस्क/राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में देर रात पुलिस ने एक युवक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गृहणी कल्पना अपने मैनेजर पति विवेक तिवारी का इंतजार कर रही थी | रात के करीब बारह बज रहे थे | तभी फोन की घंटी बजती है | उधर से पुलिस, गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर देती है |

आनन-फानन में परिवार अस्तपाल की ओर दौड़ता है | तब तक विवेक तिवारी दम तोड़ चुका होता है | लेकिन परिवार वालों के लिए 'मौत' पर यकीन करना मुश्किल था | क्योकि विवेक के सिर में गोली लगी थी और गोली उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने मारी थी | विवेक के गोली सिर्फ में लगी थी | पुलिस जैसे जिम्मेदार महकमे का सिपाही कानून और कोर्ट को दरकिनार कर सिर्फ शक होने पर बीच शहर में गोली मारकर हत्या कर देगी ?

वही विवेक तिवारी की पत्नी ने कहा कि पुलिस ने हमें बताया कि वे (विवेक तिवारी) एक लड़की के साथ कार में आपत्तिजनक हालात में थे | पुलिस को ये किसने अधिकार दिया कि वो गाड़ी नहीं रोकने पर गोली चला दे? मुझे जवाब चाहिए | योगी जी ने कौन सा ऐसा कानून बना रखा है | आपत्तिजनक हालात में थे तो भी पुलिस गोली चलाने वाली कौन होती है? सुप्रीम कोर्ट ने 497 धारा को लेकर अभी ही फैसला दिया है | कोई भी मामला हो फिर भी पुलिस कैसी गोली चला सकती है?

Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on tvindialive.com | www.metropress.in | tvindialive.org)

28/09/2018

Sunny Leone granted permission to perform in Bengaluru Posted on September 28, 2018September 28, 2018 by tvindia live TIL Desk Bollywood/ Despite facing opposition by some Kannada outfits, actor Sunny Leone has been given permission to perform in Bengaluru on November 3, the police said. “We have ...

28/09/2018

परिवहन विभाग का नया प्रस्ताव, सर्विसिंग के साथ प्रदूषण की जांच होगी Posted on September 28, 2018September 28, 2018 by tvindia live लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रद....

28/09/2018

राम जन्मभूमि विवाद का हल जल्द निकले : सीएम योगी Posted on September 28, 2018September 28, 2018 by tvindia live नई दिल्ली डेस्क/ रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद म...

नई दिल्ली डेस्क/ पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 8...
28/09/2018

नई दिल्ली डेस्क/ पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया, जबकि महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इजाफा होने के कारण भारत में तेल का आयात महंगा हो गया है। यही कारण है कि तेल विपणन कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ा रही है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल क्रमश: 83.22 रुपये, 85.03 रुपये, 90.57 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर था, जबकि चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 74.42 रुपये, 76.27 रुपये, 79.01 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर थीं। महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा आईसीई पर 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 81.41 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई का नवंबर डिलीवरी वायदा 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 72.22 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के अक्टूबर डिलीवरी वायदे में 17 रुपये की बढ़त के साथ 5,256 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार चल रहा था।

Like us: www.facebook.com/tvindialive
www.tvindialive.in | www.tvindialive.org |www.tvindialive.com|

, , ,

TIL Desk Jaipur/ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने धानक्या, जयपुर में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
27/09/2018

TIL Desk Jaipur/ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने धानक्या, जयपुर में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

TIL Desk Chitrakoot(MP)/ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने चित्रकूट में एक सभा के दौरान स्थानीय निवासियों से मिलकर उन्हें ...
27/09/2018

TIL Desk Chitrakoot(MP)/ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने चित्रकूट में एक सभा के दौरान स्थानीय निवासियों से मिलकर उन्हें संबोधित किया।

Address

Delhi
110007

Telephone

+91-9839919728

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TIL Agra Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TIL Agra Live:

Share