The official page of Vishal Kumar Tyagi. Vishal Kumar Tyagi is a Poet, Stage Performer and storyteller.
(1)
Address
Delhi
Website
Alerts
Be the first to know and let us send you an email when Villagevasi Vishal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Contact The Business
Send a message to Villagevasi Vishal:
Shortcuts
Category
मनचला मुसाफ़िर
"इश्क़ का काशी" और "मुखर्जीनगर की मोहब्बत" जैसी कवितायें लिख कर युवा दिलों की कहानी कहने वाले विशाल त्यागी अपनी कविताओं की वजह से जाने जाते हैं| शार्ट स्टोरी और स्टेज परफॉर्मन्स की दुनिया एक नया नाम भी हैं|
कहते हैं कि
“खुद को लेखक लिखूँ, इसकी इज़ाज़त नही देती मेरी कलम। शायर, मैंने जो पढ़े हैं वो बड़े ऊँचे दरजे के हैं और कवियों की कोई जमात नही दिखी मुझे, जिससे सर्टिफिकेट ले लिया जाए। तो चलिए किस्से, कविता, कहानी और हिन्दुस्तानी मिट्टी की सौंधी सी ख़ुश्बू लिए एक कलमकार लिख देता हूँ।
दरअसल यें सौंधी सी ख़ुश्बू मेरे गाँव की है। जो मेरे साथ-साथ मेरे अंदर ही चल रहा है या आधा पौना छूट गया है कहीं शायद, जानता नहीं। बस ये शहर है कि जो मुझे गँवार कह सीने से नही लगा रहा और एक मेरा गाँव है जिसने शहरों से अपने रिश्ते जोड़ने के लिए मुझे भेजा था और अब मुझको भी शहरी ही बता रहा है। तो अब मैं मुसाफ़िर हूँ साहब, इस गाँव और शहर के बीच के सफर का। कोई मंजिल नहीं है मेरी इसलिए राहगीर मनचला मुसाफ़िर समझते हैं मुझे।