Shayari Dil Se

Shayari Dil Se वो दिल हमारा तार-तार करते है,,,

हम भी रफ़ू दिल बार-बार करते है...

18/01/2025
कभी कभी किसी को जीते जी भी कन्धा दीजिये जरुरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाये..!!💯
18/01/2025

कभी कभी किसी को जीते जी भी कन्धा दीजिये जरुरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाये..!!💯

17/01/2025

17/01/2025

बढ़ती उम्र खत्म कर देती है लगाव लोगों से, चीजों से, ख्वाबो से.......!! लड़ झगड़ कर छीन लेने की बजाय आप चुनने लगते है बंद कमरा, फ़ोन और खामोशी.......!❤

रूठे हुए साथी को मनाया जा सकता है...छोड़कर जा चुके साथी को भी रो-धो कर वापस बुला सकते हैं....मगर जिसने साथ छोड़ने की जिद...
17/01/2025

रूठे हुए साथी को मनाया जा सकता है...छोड़कर जा चुके साथी को भी रो-धो कर वापस बुला सकते हैं....मगर जिसने साथ छोड़ने की जिद बना रखी हो उसे आपके आँसू...आपके दर्द...आपकी तकलीफें...आपका प्यार...आपका समर्पण...आपका पागलपन...आपकी याचना-अनुनय-विनय...आर्त पुकार...आपकी चीखें...आपकी यादें...आपकी बेबसी...आपकी पुकार...आपकी कोई भी कोशिश वापस नहीं बुला सकती ....!
इसलिए जाने वाले को दरवाजे तक छोड़ कर आओ और गले लगा कर अलविदा करो...रिश्तों में जबरदस्ती अच्छी बात नहीं होती ....

हर जगह मुंह करने की आदत एक दिन सब कुछ बर्बाद कर देती है....
16/01/2025

हर जगह मुंह करने की आदत एक दिन सब कुछ बर्बाद कर देती है....

पैसों से सिर्फ जरूरतें पूरी होती हैं,🥰♥️🥀🙏
16/01/2025

पैसों से सिर्फ जरूरतें पूरी होती हैं,🥰♥️🥀🙏








वे पुरुष जो अपने ह्रदय में बसी स्त्री के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त नही कर पाते, पर वे प्रेम में उसके हर अंग, हर भाव पर ...
15/01/2025

वे पुरुष जो अपने ह्रदय में बसी स्त्री के
प्रति अपने प्रेम को व्यक्त नही कर पाते,
पर वे प्रेम में उसके हर अंग,
हर भाव पर एक पूरी किताब लिख सकते हैं,
कविताएं लिख सकते हैं, व्याख्या कर सकते हैं
उसकी एक एक अदा पर.....
पर नही व्यक्त कर पाते हैं, उस स्त्री के प्रति अपना अथाह प्रेम.....❤️

Miss you ♥️😘
14/01/2025

Miss you ♥️😘

एक सवाल दे गया वो  जवाब उसके पास था ही नहीं।उसकी गलतियां उसे दिखी ही नहीं।उल्टा हमें ही गुनहगार बना गया वो।।दर्द देता रह...
13/01/2025

एक सवाल दे गया वो
जवाब उसके पास था ही नहीं।
उसकी गलतियां उसे दिखी ही नहीं।
उल्टा हमें ही गुनहगार बना गया वो।।
दर्द देता रहा मध्यम–मध्यम,
मीठा ज़हर पिलाता रहा वो,
अब हम होश में रहें या बेहोश से रहें,
कोई दरकार नहीं रखता वो।
एक....
मोहब्ब्त की रस्में, वफा की कसमें
सब
भूल गया वो।
झूठे सपने बस दिखाता रहा वो।।
मेरी आंखों में रक्त भरकर ,
किसी और को खुश रख रहा वो
एक....

कहानी जिंदगी की यही है ,..कि इसमें मनचाहा किरदार नहीं मिलता !!❤️
12/01/2025

कहानी जिंदगी की यही है ,..
कि इसमें मनचाहा किरदार नहीं मिलता !!❤️

मैं जब भी माँगूँगी,तुमसे तुम्हारा वक्त माँगूँगी,कब,कहाँ,कैसे हो इसका ज़िक्र माँगूँगी,वक्त-बेवक्त कॉल करने का हक़ माँगूँग...
12/01/2025

मैं जब भी माँगूँगी,
तुमसे तुम्हारा वक्त माँगूँगी,
कब,कहाँ,कैसे हो इसका ज़िक्र माँगूँगी,
वक्त-बेवक्त कॉल करने का हक़ माँगूँगी,
बिन बात के मेरे लड़ने पर तुम्हारा सब्र माँगूँगी,
अलसायी-सोयी सी तुम्हारी तस्वीर माँगूँगी,
मैं जब भी माँगूँगी
तुम्हें- तुमसे थोड़ा और माँगूँगी ❤❤

12/01/2025

Yahi hota hai
11/01/2025

Yahi hota hai

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shayari Dil Se posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share