07/03/2024                                                                            
                                    
                                                                            
                                            कहते है यह रात भगवान् शिव और माता पार्वती के मिलन की रात है, हालांकि महाशिवरात्रि के त्योंहार के पीछे कई अलग अलग मान्यताएं और पुराणक कथाएं है। और अलग अलग मान्यताओं की वजह से इसे मनाया जाता है, इस दिन भगवान् शिव और पार्वती की पूजा की जाती है, महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने की प्रचिलित परंपरा है, जिसे लोग बखूबी निभाते है और इस दिन व्रत रखते है, शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है और बिल पत्र, धतूरा, बेर और अन्य सामग्री चढ़ा कर पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है, भगवान् भोलेनाथ को सभी भगवानों में सबसे ऊँचा दर्जा दिया जाता है और सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला माना जाता है, और इस शिव जी के इस ख़ास दिन उनका आशीर्वाद लेने के लिए लोग व्रत रखते है और उनकी पूजा करते है।🙏🙏🙏🙏