Ashutosh Mishra unofficial

Ashutosh Mishra unofficial मिथिला (बिहार और बिहारी) रीति रिवाज को देश दुनिया तक पहुँचाना और लोगों तक हसी और ख़ुशी पहुंचाना एक मात्र लक्ष्य है ।
(1)

मुस्तफ़ाबाद विधान सभा के सभी साथियों से निवेदन है की आने वाली 5 फ़रवरी को आप सभी कमल का निशान चुनें मोहन सिंह बिष्ट जी क...
15/01/2025

मुस्तफ़ाबाद विधान सभा के सभी साथियों से निवेदन है की आने वाली 5 फ़रवरी को आप सभी कमल का निशान चुनें मोहन सिंह बिष्ट जी को चुनें Mohan Singh Bisht Mla जी पहले भी मुस्तफ़ाबाद विधानसभा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे चुकें हैं और ये कोई उनके लिए नई विधानसभा नहीं है ।
आप सभी के घर के बुजुर्ग बिष्ट जी से वाक़िफ़ ज़रूर होंगे ये बात तो पक्की है ।
अब समय है एक जुटता दिखाने का और कमल खिलाने का ।
मेरे प्यारे मतदाताओं ये समय आपस में लड़ने का नहीं अपितु एक होके असामाजिक शक्तियों को धूल चटाने का है , बाहरी लोग जो आज मुस्तफाबाद पर कब्जा करना चाह रहें है उनको खदेड़ने का है ।
हम सभी को जात पात के बंधन से मुक्त होकर सिर्फ सनातनी होकर कमल खिलाना है ।
सनातन की बात करने वाले सनातन हित में सदैव बिष्ट जी आपके साथ रहेंगे इसकी गारंटी आपको अवश्य मिलेगी ।
अब आपको तय करना है दंगे करने वालो को मुंह तोड़ जवाब आप कैसे देना चाहते हैं । आपका एक वोट मुस्तफ़ाबाद की तक़दीर बदल सकती है ।
सभी गीले शिकवे भूल के एक साथ कमल खिला दो और फिर देखो कमाल कमल का 🪷
मारो मोहरिया तान के कमल के निशान पे 🪷

#एकहैंतोसेफ़हैं
Mohan Singh Bisht Mla Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Kapil Mishra

13/01/2025

Gym at home

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा हरित संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पर्यावरण संरक्षण के मुख्य उद्देश्य और इसके ल...
30/12/2024

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा हरित संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पर्यावरण संरक्षण के मुख्य उद्देश्य और इसके लाभ को मध्य नज़र रखते हुए जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई ।
हरित योद्धाओ द्वारा हमारे आस पास के क्षेत्र में हज़ारों की संख्या में पेड़ अभी तक लगाए जा चुके हैं पूरी टीम को इस सफल कार्य के लिए साधुवाद 🌸⭐️

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ
#हरितयोद्धा

जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि पावनधरा सीतामढ़ी का आज जन्मदिन/स्थापना दिवस है !आज ही के दिन 11 दिसंबर 1972 को मुजफ्फरपुर ...
11/12/2024

जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि पावनधरा सीतामढ़ी का आज जन्मदिन/स्थापना दिवस है !

आज ही के दिन 11 दिसंबर 1972 को मुजफ्फरपुर से कटकर अलग सीतामढ़ी जिला की स्थापना की गई थी ।

सभी जिलावासियों को सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं 💕🌸

सबसे बढ़िया सीतामढ़िया 🧿

Sitamarhi Times

*केके पाठक ने ब्रजवासी को एमएलसी तक पहुँचा दिया*- तिरहुत स्नातक क्षेत्र में नीतीश, तेजस्वी, पीके को शिकस्त देने वाले की ...
11/12/2024

*केके पाठक ने ब्रजवासी को एमएलसी तक पहुँचा दिया*
- तिरहुत स्नातक क्षेत्र में नीतीश, तेजस्वी, पीके को शिकस्त देने वाले की दिलचस्प कहानी!
---------------------------------------------------------------
मुजफ्फरपुर। बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक एमएलसी सीट पर दिलचस्प चुनाव परिणाम आया है. नीतीश, तेजस्वी, प्रशांत किशोर जैसे नेताओं के प्रत्याशियों को हरा कर एक निर्दलीय शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी ने जीत हासिल कर ली है. वंशीधर ने जेडीयू से यह सीट छीन ली है, जो देवेश चंद्र ठाकुर ने सांसद बनने के बाद खाली की थी. उप चुनाव में जेडीयू का हाल ये हुआ कि उसके उम्मीदवार अभिषेक झा चौथे नंबर पर चले गए. वंशीधर ब्रजवासी का सबसे नजदीकी मुकाबला प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के विनायक विजेता के साथ रहा जो दूसरे नंबर पर आए. हालांकि तिरहुत स्नातक क्षेत्र में उप चुनाव के रिजल्ट का ऐलान काफी देर तक नहीं हुआ था. स्थानीय अधिकारी चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार करते रहे थे. लेकिन वंशीधर ब्रजवासी की जीत आखिरकार हो चुकी. इस सीट पर आरजेडी के कैंडिडेट गोपी किशन तीसरे स्थान पर रहे.
*केके पाठक ने एमएलसी बनवा दिया*
तिरहुत स्नातक सीट पर जीत हासिल कर एमएलसी बनने वाले वंशीधर ब्रजवासी की कहानी बेहद दिलचस्प है. जीत हासिल करने के बाद वंशीधर ब्रजवासी ने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले नीतीश सरकार को धन्यवाद कहा. ब्रजवासी ने कहा कि वे सरकार को इसलिए धन्यवाद देना चाहेंगे क्योंकि अगर सरकार ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त नहीं किया होता तो आज वे एमएलसी नहीं बनते. सरकार ने कार्रवाई की तभी शिक्षक गोलबंद हुए और उसका नतीजा सामने है.
*प्रखंड शिक्षक थे वंशीधर ब्रजवासी*
अब वंशीधर ब्रजवासी का इतिहास जानिये. वे मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रक्सा पूर्वी में प्रखंड शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे. वे नियोजित शिक्षकों के संघ के अध्यक्ष थे और नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में लगातार आंदोलन करते थे. मामला तब फंसा जब केके पाठक बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बन कर आये. केके पाठक ने शिक्षकों के किसी भी तरह के आंदोलन पर रोक लगा दिया था और शिक्षकों के यूनियन को अवैध घोषित कर दिया था.
*सेवा से बर्खास्त किये गए थे ब्रजवासी*
केके पाठक के निर्देश पर भी प्रखंड शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. इसी साल 28 मार्च को मुजफ्फरपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) ने मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र लिख कर वंशीधर ब्रजवासी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद प्रखंड नियोजन इकाई ने ब्रजवासी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि इसी दौरान केके पाठक बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से विदा हो गये थे लेकिन उनके कार्यकाल में वंशीधर ब्रजवासी के खिलाफ शुरू हुई विभागीय कार्रवाई जारी रही. आखिरकार वंशीधर ब्रजवासी को शिक्षक की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. मड़वन प्रखंड के बीडीओ ने 24 जुलाई को प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक बुलाई और शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था.
*शिक्षकों ने बनाया उम्मीदवार*
इसी बीच तिरहुत स्नातक क्षेत्र में विधान परिषद की सीट पर उप चुनाव का ऐलान हो गया. दरअसल इस सीट से जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर एमएलसी हुआ करते थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में वे सांसद चुन लिये गये. इसके बाद उन्होंने एमएलसी की सदस्यता से इस्तीफा दिया और ये सीट खाली हो गयी. शिक्षकों के समर्थन से वंशीधर ब्रजवासी चुनाव मैदान में उतरे औऱ सारी पार्टियों को धूल चटाकर जीत हासिल की।

Source :- News

वैवाहिक कार्यक्रम में मिथिला के मैथिल लोग 💕जय मिथिला 🌻
27/11/2024

वैवाहिक कार्यक्रम में मिथिला के मैथिल लोग 💕
जय मिथिला 🌻

कैसे कैसे स्वाँग रचाए हम ने दुनिया-दारी मेंयूँ ही सारी उमर गँवा दी औरों ग़म-ख़्वारी मेंहम भी कितने सादा-दिल थे सीधी सच्च...
26/11/2024

कैसे कैसे स्वाँग रचाए हम ने दुनिया-दारी में
यूँ ही सारी उमर गँवा दी औरों ग़म-ख़्वारी में

हम भी कितने सादा-दिल थे सीधी सच्ची बात करें
लोगों ने क्या क्या कह डाला लहजों की तह-दारी में

जब दुनिया पर बस न चले तो अंदर अंदर कुढ़ना क्या
कुछ बेले के फूल खिलाएँ आँगन की फुलवारी में

आने वाले कल की ख़ातिर हर हर पल क़ुर्बान किया
हाल को दफ़ना देते हैं हम जीने की तय्यारी में

अब की बार जो घर जाना तो सारे एल्बम ले आना
वक़्त की दीमक लग जाती है यादों की अलमारी में
अज़रा नक़वी

चीन 🇨🇳 चारों खाने चित खूब लड़ी मर्दानी 🇮🇳🌸लड़कियां क्या खूब लड़ी हैं ,और चीन को उसकी औक़ात दिखाई है ।बिहार की धरती का इत...
20/11/2024

चीन 🇨🇳 चारों खाने चित खूब लड़ी मर्दानी 🇮🇳🌸
लड़कियां क्या खूब लड़ी हैं ,और चीन को उसकी औक़ात दिखाई है ।
बिहार की धरती का इतिहास हमेशा से गौरवशाली रहा है और आज हमारी लड़कियों ने इसे सही सिद्ध कर दिया है ।
जियो जियो भारत की बेटियों 🌸🇮🇳💙

बचपन में छठ के समय जब घाट की ओर जाते थे तो बड़े लोग (भईया,चाचा ,फूफा) जब डाला लेके चलते थे और पीछे से दादी चाची माँ लोग ...
09/11/2024

बचपन में छठ के समय जब घाट की ओर जाते थे तो बड़े लोग (भईया,चाचा ,फूफा) जब डाला लेके चलते थे और पीछे से दादी चाची माँ लोग गीत गाते हुए चलते थे तो शहर के लोग घरों से निकल निकल के देखते थे की क्या हो रहा है ? ये लोग क्या कर रहे हैं ?

कुछ औरतों और लोगों से रहा नहीं जाता था तो वो लोग सामने से आके पूछ लेते थे की ये सब क्या है क्यों है किसलिए है ?
एक समय था जब छठ सिर्फ़ छठ था चंद बिहारियों पुरबियों का एक त्योहार था बस ।
स्कूल में छठ की छुट्टी लेने में अजीब लगता था सब पूछते थे क्या है छठ , क्या मतलब है इसका ?

शहर में पूरब के लोगों को मज़दूर और लाचार रूप से ही देखा जाता था ,आज बहुत हद तक ये धारणा बदल चुकी है पर अभी भी बहुत लोगों के भीतर जीवित है ।

छठ पूजा आज से ७-८ साल पहले सीमित था लेकिन आज वैश्विक रूप से बहुत तेज़ी से फ़ैलता जा रहा है ।
आज छठ पूजा किसी पहचान का मोहताज नहीं है और ना ही लोग अब सवाल पूछते हैं ।

इंटरनेट की इस दुनिया में जहाँ सब कुछ बहुत मॉडर्न हो गया है जहाँ किसी के पास ख़ुद के लिए भी समय नहीं है वहाँ इस पर्व का महापर्व हो जाना बहुत सुखद अनुभव है ।

एक समय था जब घरों में सिर्फ़ बुजुर्ग महिलाएँ ही ये पर्व करती थीं और परिवार उसमे सम्मिलित होता था और कई बार ऐसा लगता था की कहीं धीरे धीरे ये परंपरा दादी नानी के साथ विलुप्त ना हो जाए । शारदा सिन्हा जी की आवाज में छठ गीत कहीं सिर्फ याद बन के ही ना रह जाए ।

अब जब अपने आस पास घर घर में छठ होते देखता हूँ तो व्याकुल मन जो असज महसूस कर रहा था अशांत था व्यथित था वो मारे हर्ष के फूले नहीं समा रहा है ।
छठ के महापर्व होने की गाथा लिखी गई है नई पीढ़ी के नये युवाओं द्वारा जिन्होंने घर की परंपरा को एक नई मजबूती प्रदान की ।

आज कई घर में एक से अधिक व्रती हो रहे हैं सास और पुतोह साथ में व्रत कर रही हैं । घर की परंपरा अब सुरक्षित हाथों में है।
आधुनिक युग में जहाँ सब कुछ तेज़ी से बदल रहा है वहाँ यदि कुछ नहीं बदला है तो वो है छठ के प्रति हमारी आस्था हमारा अटूट विश्वास हमारा समर्पण और अमिट यादें ।

छठ आज सम्पूर्ण विश्व में हो रहा है ,बाहरी लोगों का भी छठ के प्रति आस्था देख कर मन गदगद हो जाता है, स्कूल कॉलेज और दफ्तरों में छठ का महाप्रसाद ठेकुआ पाने के लिए होड़ लग जाती है जो की छठ महापर्व की महत्वता को दर्शाता है ।

त्यौहार हमें सिर्फ जुड़ना सीखाता है परिवार से , समाज से , गांव से और प्रकृति से ।
त्यौहार हैं तो हम है , बिना त्यौहार हम कुछ भी नहीं ।

07/11/2024

संध्या अर्घ के बाद घर पे पूजन 🙏🌺
डाला जगाया जा रहा है !
दादी,फुआ ,चाची ,बहन सभी लोग उत्साह से गीत गाते हुए ।

05/11/2024

स्वर कोकिला माँ शारदा अब हमारे बीच नहीं हैं 🥹
छठी मईया ने आज अपनी सबसे प्यारी बेटी को अपने पास बुला लिया ।
शारदा जी सदैव अमर हैं ।


Sharda Sinha 🙏🌺

01/11/2024

66 वर्षों से निरंतर अखंड राम नाम यज्ञ खजूरी खास में होता आ रहा है । हम सभी का सौभाग्य है जो हम इस महायज्ञ में गिलहरी रूपी योगदान दे पाते हैं ।
हरे राम हरे कृष्ण 🙏🌺

27/10/2024

छठ पूजा घाट से आप सभी के बीच

चार दिन का महापर्व आज सूर्योदय के साथ संपन्न हुआ 😍💚जय छठी मईया 🌅
20/11/2023

चार दिन का महापर्व आज सूर्योदय के साथ संपन्न हुआ
😍💚
जय छठी मईया 🌅

‘गंगा नोतय छैथ यमुना के, हम नोतय छी भाई कें जहिना जहिना गंगा–यमुना केँ धार बहय, तहिना हमर भाय सबहक औरदा बढ्य’भरदुतिया ♥️...
15/11/2023

‘गंगा नोतय छैथ यमुना के, हम नोतय छी भाई कें जहिना जहिना गंगा–यमुना केँ धार बहय, तहिना हमर भाय सबहक औरदा बढ्य’
भरदुतिया ♥️🌸

❤️ 💕

10/07/2023

मैथिली नचारी :- पूजा के हेतु शंकर
एकटा प्रयास महादेव के चरण में प्रस्तुत छै आशा करै छी आहाँ सब के नीक लागत 🙏❣️
जय महादेव 🌼

Ashutosh Mishra unofficial

24/06/2023

प्रभु श्री राम माँ जानकी की शरण में

21/06/2023

आज बाली इंडोनेशिया में आख़िरी दिन है और आज हम रवाना हो जाएँगे भारत अपने वतन की ओर ❣️

Address

Delhi
110094

Telephone

+917503455819

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashutosh Mishra unofficial posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share