भ्रष्टाचार किसी भी देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है ।
भारत में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण / स्रोत विभिन्न राजनैतिक दल हैं । इन दलों में चुनाव की शुरुआत से लेकर अगले चुनाव तक विभिन्न प्रकार से धन का दुरूपयोग किया जा रहा है ।
चुनाव होने के बाद विभिन्न हथकंडे अपनाकर सरकार बनाना या सरकार बनाने में समर्थन दे कर विभिन्न प्रकार से गैरकानूनी हथकंडे अपनाकर धन की उगाही की जा रही है । जिनमे से प्रमुख चुन
ाव के लिए टिकट को ऊँची बोली लगाने वाले को बेचना / सरकार बनाने में सदस्यों की खरीदफरोख्त आदि हैं ।
अब यह तो स्पष्ट हो जाता है कि इतना अधाधुंध धन बर्बाद करने के बाद ये दल किसी ना किसी प्रकार से अपने धन को और तेजी से कई गुना करने में लग जाते हैं ।
अतः सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि अपने - अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को सिर्फ इसलिए ना चुनें क्योंकि वो किसी विशेष दल के सदस्य हैं ।
कोई भी व्यक्ति इतना ताकतवर या बुद्धिमान नही होता कि वो देश की समस्याओं का अकेले समाधान कर सके ।
यदि समस्या आपकी है तो समाधान के लिए आपको भी शामिल होना होगा ।
हो सकता है भ्रष्टाचार से आपको या आपके परिवार को कुछ फ़ायदा मिल रहा हो परन्तु इतना याद रखिये कि आपकी आने वाली पीढ़ियों को अनेक समस्याओं का सामना करना होगा मात्र इस भ्रष्टाचार के कारण ।