Juber Khan

Juber Khan गरीबों की खिदमत करना 🤲
(3)

अभिनेता Saif Ali Khan पर धारदार हथियार से हमला,लीलावती अस्पताल में भर्ती
16/01/2025

अभिनेता Saif Ali Khan पर धारदार हथियार से हमला,
लीलावती अस्पताल में भर्ती

  गाजा में सीजफायर हो चुका है और युद्ध बंद चुका है,याद रखिए इजराइल ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, के समर्थन में गाजा को बर्...
16/01/2025

गाजा में सीजफायर हो चुका है और युद्ध बंद चुका है,
याद रखिए इजराइल ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, के समर्थन में गाजा को बर्बाद कर दिया लेकिन हरा नहीं पाया ,
दुनिया का सारा आधुनिक हथियार इस्तेमाल किया, हजारों लोगों का नरसंहार किया, जिसमें अधिकतर बच्चे और औरतें थी फिर भी एक छोटी सी पट्टी को नहीं जीत पाया,बेशक ये ईमान की ताकत है

शहीदों पर सलामती हो, मुजाहिदो पर सलामती हो❤️🇵🇸

इजरायल  #हमास सीजफायर की कुछ खास पॉइंट्स466 दिन की बमबारी के बाद इजरायल  #गाज़ा से पूरी तरह हट जाएगा...आज भी जदीद हथियार...
16/01/2025

इजरायल #हमास सीजफायर की कुछ खास पॉइंट्स
466 दिन की बमबारी के बाद इजरायल #गाज़ा से पूरी तरह हट जाएगा...
आज भी जदीद हथियार, टेक्नोलॉजी और सुपरसोनिक मिसाइल पर #मुसलमानों का हौसला भारी पड़ा...
#फलस्तीनी अवाम की मज़हमत को सलाम ❤️

आलमी मीडिया ने इस बात की तस्दीक़ की है कि इस्राइल और हमास ने जंगबंदी के मुआहदे पर इत्तेफ़ाक़ किया है। इस सुलह में इस्राइल...
16/01/2025

आलमी मीडिया ने इस बात की तस्दीक़ की है कि इस्राइल और हमास ने जंगबंदी के मुआहदे पर इत्तेफ़ाक़ किया है। इस सुलह में इस्राइली यर्ग़मालियों की रिहाई के बदले इस्राइली जेलों में क़ैद #फ़लस्तीनी क़ैदियों रिहाई भी शामिल है। लेकिन अबतक अल-क़साम ब्रिगेड या इस्राइली हुकूमत की तरफ़ से किसी तर्जुमान या हुकूमती वफ़्द का कोई बयान सामने नहीं आया है। इस मुआहदे में क़तर और मिस्र अहम किरदार अदा कर रहे हैं। इस मुआहदे का पहला मरहला 15 माह की मुकम्मल जंगबंदी है। सालों से चल रही इस जंग ने मशरिक़-ए-वस्ता में काफ़ी कुछ बदल दिया है। इस मुआहदे में ग़ज़्ज़'ह के हुदूद से इस्राइली फ़ौजियों की इंख़ला और ग़ज़्ज़'ह में इंसानी इमदाद में इज़ाफ़ा के मंसूबे भी शामिल हैं। इस मुआहदे की पहली शर्त में 33 इस्राइली यर्ग़मालियों के बदले इस्राइली जेलों में क़ैद फ़लस्तीनी मुसलमानों की रिहाई है।

यह ख़बर सुकून भरी है। अल्लाह करे यह मुआहदा फ़लस्तीन और ख़ासकर ग़ज़्ज़'ह की मज़लूम अवाम के हक़ में हो। यह मुआहदा फ़लस्तीन में ख़ैर का बायस बने।

 #सऊदी_अरब के शहर आब्हा में पहाड़ों के दरमियान बनी सड़क का हसीन नज़ारा...
15/01/2025

#सऊदी_अरब के शहर आब्हा में पहाड़ों के दरमियान बनी सड़क का हसीन नज़ारा...

अगर तुम अपना "तकब्बुर" को तोड़ना चाहते हो तो ग़रीब को "सलाम" किया करो
14/01/2025

अगर तुम अपना "तकब्बुर" को तोड़ना चाहते हो तो ग़रीब को "सलाम" किया करो

इस पोस्ट को आप शेयर ज़रूर करें।यह दोनों लड़कियां कल दिन में 12:30 बजे अपने घर  #झारखण्ड (रांची) के  #हिंदपीढ़ी  से  #कां...
12/01/2025

इस पोस्ट को आप शेयर ज़रूर करें।
यह दोनों लड़कियां कल दिन में 12:30 बजे अपने घर #झारखण्ड (रांची) के #हिंदपीढ़ी से #कांटाटोली चौक जाने के लिए निकली थी। लेकिन अभी तक अपने घर नहीं पहुंच पाई हैं। इन दोनों का फोन 1:30 बजे से ऑफ बता रहा है। इनका लास्ट लोकेशन #ओरमांझी तक बताया जा रहा है घर वाले काफी परेशान हैं। अगर किसी दोस्त, साथी को इन लड़कियों के बारे में किसी तरह की कोई ख़बर मिले तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें।

ईमरान - 9798333330
असगर - 7352183800


दुनिया भर के  #मुसलमान पिछले दो सालो से ऐसी तस्वीरें देखने के आदि हो गए थे जिससे हम तमाम मुसलमानों के कलेजे छलनी हो गए थ...
11/01/2025

दुनिया भर के #मुसलमान पिछले दो सालो से ऐसी तस्वीरें देखने के आदि हो गए थे जिससे हम तमाम मुसलमानों के कलेजे छलनी हो गए थे,

कहते है जिसका कोई नहीं होता उनका #अल्लाह होता है

बाकि नीचे की तस्वीरे आप भी एक बार देख लीजिये ताज़ी ताज़ी है

यह तस्वीर ट्रेन में सफ़र के दौरान ली गई है।❤️
11/01/2025

यह तस्वीर ट्रेन में सफ़र के दौरान ली गई है।❤️

 #अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के शहर  #लास_एंजेलिस में रात का हसीन मंज़र..
11/01/2025

#अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के शहर #लास_एंजेलिस में रात का हसीन मंज़र..

सुपर पावर अमेरिका के हालातमजलूमों की दुआ सुन ली अल्लाह पाक ने!!सुपर पावर सिर्फ़ मेरा अल्लाह ☝️ है!!
11/01/2025

सुपर पावर अमेरिका के हालात
मजलूमों की दुआ सुन ली अल्लाह पाक ने!!
सुपर पावर सिर्फ़ मेरा अल्लाह ☝️ है!!

अमेरिका में फैली आग 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अमेरिका को चपेट में लेती जा रही है।वॉर्नर ब्रदर्स, यूनिवर्सल पिक्चर्...
11/01/2025

अमेरिका में फैली आग 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अमेरिका को चपेट में लेती जा रही है।

वॉर्नर ब्रदर्स, यूनिवर्सल पिक्चर्स, पैरामाउंट पिक्चर्स, वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स के आफिस और स्टूडियो जल कर राख हो गए।

अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड ,बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के घर और आफिस जल कर राख हो गये। हॉलीवुड हिल्स भी त्राहिमाम कर रहा है। जहां आस्कर अवार्ड का आयोजन होता था वह बिल्डिंग जल कर राख हो गई है ‌, एक अनुमान के अनुसार 5000 इमारतें जल कर राख हो गई हैं और 50 अरब डॉलर का नुक़सान हो चुका है।

लोग सवाल कर रहे हैं कि अमेरिका आग बुझा क्यों नहीं पा रहा है ?

मगर अमेरिका ने आग बुझाने के साधन बनाए ही कब थे ? उसकी सारी कोशिश और बिजनेस तो दुनिया भर में आग लगाने की रही है।

वह उसी को भोग रहा है।

#लॉस_एंजेलिस #अमेरिका

  हॉलीवुड के अभिनेता हैं।  #ग़ज़ा  में सीजफायर का विरोध करते हैं और वहां अमेरिका की बमबारी को सही ठहराते हैं वहाँ की बर्...
10/01/2025

हॉलीवुड के अभिनेता हैं। #ग़ज़ा में सीजफायर का विरोध करते हैं और वहां अमेरिका की बमबारी को सही ठहराते हैं वहाँ की बर्बादी पर ख़ुश थे...

अभी लगी आग में अपना घर जल गया तो बहुत दुखी हैं...

  ❤️
10/01/2025

❤️

वक्त की एक खास बात हैं...पलट कर जरूर आता हैं!!
09/01/2025

वक्त की एक खास बात हैं...
पलट कर जरूर आता हैं!!

कहीं दर्द है कहीं तकलीफ़...कहीं ज़ुल्म है कहीं तशद्दुत...कहीं आह है तो कहीं रोना...कहीं ख़ामोशी है तो कहीं हंसी...कहीं इ...
09/01/2025

कहीं दर्द है कहीं तकलीफ़...
कहीं ज़ुल्म है कहीं तशद्दुत...
कहीं आह है तो कहीं रोना...
कहीं ख़ामोशी है तो कहीं हंसी...
कहीं इंसानियत जाग रही तो कहीं दम घोट रही है !!

कहीं ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद हो रही तो कहीं बढ़ावा दिया जा रहा है
कहीं आग लगाई जा रही है तो कहीं मिलकर बुझाई जा रही है

कहीं गाजा के टेंटो में आग देख कर खुश है तो कहीं
#लॉस_एंजेलिस में लगी आग के बुझने की दुआए कर रहे है।

 #अमेरिका  के कैलिफोर्निया स्टेट का शहर  #लास_एंजेलिस  आग की ज़द में है। आग से भारी तबाही मची हुई है। अल्लाह रहम फरमाए औ...
09/01/2025

#अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट का शहर #लास_एंजेलिस आग की ज़द में है। आग से भारी तबाही मची हुई है। अल्लाह रहम फरमाए और इस बदतरीन मुसीबत से जल्द अज़ जल्द राहत दे।

رَبَّنَا لَا تُزِغْ قُلُوبَنَا بَعْدَ إِذْ هَدَيْتَنَا وَهَبْ لَنَا مِنْ لَدُنْكَ رَحْمَةً ۚ إِنَّكَ أَنْتَ الْوَهَّابُ
(सूरह आल-ए-इमरान: 8)

मीडिया संगठन   द्वारा जारी 100 प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में शामिल की गई मशहूर पत्रकार,  #आरफा_खानम_शेरवानीबहुत बहुत ...
08/01/2025

मीडिया संगठन द्वारा जारी 100 प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में शामिल की गई मशहूर पत्रकार, #आरफा_खानम_शेरवानी

बहुत बहुत मुबारकबाद 💐

Address

Batla House
Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Juber Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share