Awaz Hind

Awaz Hind सच जो हम दिखाते हैं उसी सच को हम सामने ?

04/01/2025

Breaking: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 4 जवान शहीद

03/01/2025

#पीलीभीत : देर रात पूरनपुर पहुंचा जिला अधिकारी का काफिला, ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कंबल। अपर जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर गरीब महिलाओं से लिया आशीर्वाद, नगर पालिका पूरनपुर की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण। डीएम ने पशुओं को खिलाया गुड़, अधिकारियों को रैन बसेरा में व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश।

UAE के रस-अल-खैमाह के तट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान दुर्घटना में एक भारतीय मूल के 26 साल के डॉक्टर सुले...
01/01/2025

UAE के रस-अल-खैमाह के तट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान दुर्घटना में एक भारतीय मूल के 26 साल के डॉक्टर सुलेमान अल मजीद और 26 वर्षीय एक पाकिस्तानी महिला पायलट की मौत हो गई. बता दें कि यह प्लेन दुर्घटना रविवार को घटी थी. अब जानकारी सामने आई है.यूएई के एविएशन अथॉरिटी ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे में मारे गए डॉक्टर सुलेमान अल मजीद यूके के काउंट्री डरहम एंड डर्लिंगटन एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में काम करते थे |

 #पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्...
31/12/2024

#पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

 #बीसलपुर (पीलीभीत) किसान सहकारी चीनी मिल के उपसभापति व ग्राम अमृता खास के निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश चंद्र शर्मा (का...
29/12/2024

#बीसलपुर (पीलीभीत) किसान सहकारी चीनी मिल के उपसभापति व ग्राम अमृता खास के निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश चंद्र शर्मा (कातिब) के पुत्र अभिषेक शर्मा का जयपुर में निधन। शुक्रवार की रात हुआ एक्सीडेंट। उपचार के दौरान जयपुर में अस्पताल में शनिवार को दम तोड़ा। जयपुर में दोपहर में हुआ पोस्टमार्टम। बीसलपुर में रविवार को होगा अंतिम संस्कार।

दक्षिण कोरिया में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई और 28 यात्रियों की मौत ...
29/12/2024

दक्षिण कोरिया में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई और 28 यात्रियों की मौत हो गई। विमान में 180 यात्री सवार थे।

यूपी के हाथरस जिले में एक नए निर्माणाधीन हाईवे पर गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ है. निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे राहगीरो...
28/12/2024

यूपी के हाथरस जिले में एक नए निर्माणाधीन हाईवे पर गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ है. निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है. गूगल मैप ने एक कार चालक को इस हाईवे पर साफ रास्ता दिखाया था. गूगल मैप पर रास्ता देखकर गाड़ी चला रहे कार सवार हादसे के शिकार हुए हैं. बंद हाइवे पर यह कार मिट्टी के टीले से टकरा गयी जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हाइवे पर डायवर्जन का कोई चिन्ह ही नहीं बना है और रोड ब्लॉकिंग की चेतावनी भी नहीं है. कार सवारों का कहना है कि इस हाईवे के संबंध में प्रशासन को गूगल मैप को सही कराना चाहिए ताकि कोई और हादसा न हो |

 #पीलीभीत  के अमरिया राजकीय इण्टर कालेज में एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून का आज शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिव...
27/12/2024

#पीलीभीत के अमरिया राजकीय इण्टर कालेज में एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून का आज शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में सिक्योरिटी गार्ड व सुपर वाइजर के पद पर जनपद के बेरोजगार युवाओं के द्वारा पंजीयन कराया गया। आयोजित शिविर में 07 युवाओं का चयन रोजगार के लिए किया गया। आयोजित में चयनित युवाओं की नाप, वजन कर टेªनिंग हेतु चयन किया। नरेन्द्र कुमार भर्ती अधिकारी एसआईएस ने बताया कि एक माह की टेªनिंग कराकर इनकों स्थाई रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 28.12.2024 को राजकीय इण्टर कालेज अमरिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 30 व 31 दिसम्बर 2024 को सनातन धर्म बांके बिहारी राम इण्टर कालेज पीलीभीत, दिनांक 01 व 02 जनवरी 2025 पं. दीनदयाल उपा0 रा0मा0इं0काले0 खमरियापुल पीलीभीत, दिनांक 03 व 04 जनवरी 2025 पं0 देवदत्त शर्मा जनता इण्टर कालेज बरखेड़ा, दिनांक 06 व 07 जनवरी 2025 को गांधी स्मारक इण्टर कालेज बिलसण्डा, दिनांक 08 व 09 जनवरी 2025 को दिनांक एस0आर0एम0 इण्टर कालेज बीसलपुर एवं दिनांक 10 व 11 जनवरी 2025 को पब्लिक इण्टर कॉलेज पूरनपुर में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जायेगा।

  | पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन,92 साल की उम्र ली अंतिम सांस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स...
26/12/2024

| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन,92 साल की उम्र ली अंतिम सांस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती में कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एम्स ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया. दिल्ली कांग्रेस ने इस खबर की पुष्टि की है. AWAZ HIND NEWS परिवार की ओर से मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि.

26/12/2024

| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन,92 साल की उम्र ली अंतिम सांस

 #पीलीभीत /2612/मत्स्यमंत्री/निषादपार्टीनिषाद पार्टी की रथ यात्रा पहुँची पीलीभीतनिषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट...
26/12/2024

#पीलीभीत /2612/मत्स्यमंत्री/निषादपार्टी
निषाद पार्टी की रथ यात्रा पहुँची पीलीभीत

निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री कर रहे हैं यत्र का नेतृत्व 813 जनवरी को निषाद पार्टी अपना 10वा संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाएगी

पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के साथ किया विश्वासघात

जातीय जनगणना पर घड़ियाली आंसू बहा रहा है विपक्ष- संजय निषाद

आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 दिन वीरवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा जनपद पीलीभीत में पहुँची। निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में मा० कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में यात्रा जनपद पीलीभीत निरीक्षण भवन (बाइक रैली) से गौरी शंकर मंदिर से मचबा खेड़ा से बरखेड़ा से टिकरी से परसिया से बिसलपुर से वाराह पत्थर चौराहा से ईदगाह चौराहा से फैक्ट्री चौराहा से ब्लॉक चौराहा से बिसलपुर रामलीला मैदान से विलखेड़ा होते जनपद शाहजहांपुर की ओर प्रस्थान किया। निषाद जी ने कहा की संवैधानिक अधिकार यात्रा उत्तर प्रदेश के मछुआ समाज को एकजुट कर उनके हक़-हक़ूक़ के लिए लड़ी जा रही लड़ाई के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ही मछुआ आरक्षण पर निषाद पार्टी द्वारा उठाये गये सभी व्यापक कदम से अवगत कराया जा रहा है। श्री निषाद जी ने कहा कि जनपद पीलीभीत की निषाद/कश्यप/मछुआ समाज का समर्थन निषाद पार्टी को हमेशा से मिलते आया है। प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद जनपद पीलीभीत का दौरा बेशक कम हुआ है, किंतु जब मत्स्य विभाग के जनपदीय बजट के अलॉटमेंट करने की फाइल उनके पास आती है, तो वो पीलीभीत में पश्चिमांचल/रूहैलखंड के बजट का अधिकतम हिस्सा पीलीभीत के मछुआ समाज के लोगो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी 13 जनवरी 2025 को निषाद पार्टी अपना 10वाँ संकल्पन दिवस जनपद गोरखपुर में मनाने जा रही है और इस संकल्प दिवस पर प्रदेश के सभी जनपदी से मछुआ समाज के लोग पहुचेगे और संकल्प दिवस में ही मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे को नई दिशा देने का काम किया जायेगा। #निषाद जी ने कहा कि जनपद पीलीभीत में हुए स्वागत और यात्रा को मिले समर्थन से अभिभूत है और इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में मछुआ समाज का विश्वास निषाद पार्टी जीतने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा का माध्यम से मछुआ समाज की सभी उपजातियों को संदेश देने का काम किया जा रहा है, मा० प्रधानमंत्री जी के नारे को प्रेरणा मानते हुए “एक है तो सेफ़ है” के नारे को बुलंद किया जा रहा है क्योंकि पूर्व की सरकारों मछुआ समाज की उपजातियों को बाटने के काम करते हुए, इनको मिलने वाले संवैधानिक अधिकारों पर डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में जनगणना होने वाली है, मछुआ समाज से अपील करते हुए कहा कि केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, धीवर, रायकवार, कश्यप, बाथम, तुरैहा, भर, राजभर समेत सभी अन्य 17 उपजातियों को अपनी गिनती संविधान में सूचीबद्ध अनुसूचितजाति मझवार और तुरैहा में करवाये। उन्होंने कहा कि 1961 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 70 लाख मझवार की आबादी अंकित थी किंतु धीरे-धीरे वो गिनती बढ़ने की बजाय घटती चली गई और 2011 की जनगणना के अनुसार मझवार की आबादी 7 हज़ार रह गई है। मझवार सेंसस मैन्युअल 1961 एपेंडिक्स फॉर उत्तरप्रदेश के अनुसार अनुसूचितजाति के क्रमांक 51 नंबर पर अंकित है उन्होंने कहा कि आख़िर किस अधिकार के तहत पूर्ववर्ती सरकारों ने मझवार की संख्या को कम करने का कार्य किया है, आज विपक्ष में बैठे पूर्व के सत्ताधीश लोग जातीय जनगणना को लेकर घड़ियाली आंसू बहाते है उन्होंने कहा कि वो #राहुल_गांधी, #अखिलेश_यादव और #मायावती को चैलेंज देते है आये और मझवार व तुरैहा की आबादी की में हुए हेर-फेर व कम होने के मामले पर खुली बहस करें, आख़िर 1961 के अनुसार 70 लाख मझवार की आबादी थी तो 2011 की जनगणना के अनुसार मझवार की आबादी 7 हज़ार कैसे रह गई* ऐसे में मछुआ समाज की सभी उपजातियों को मझवार और तुरैहा में गिनती करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से भी बात करेंगे ताकि स्पष्ट हो सके उत्तर प्रदेश में मछुआ समाज (मझवार और तुरैहा) की कितनी आबादी है और पूर्व की सरकारों द्वारा किए गये अत्याचार और भ्रष्टाचार को भी जगज़ाहिर किया जाये। इस अवसर पर व्यास मुनि निषाद, दिलीप निषाद, संजीत निषाद, अरविंद बिंद, शिवकुमारी निषाद, रामचंद्र कश्यप, रोहित कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, राम नरेश कश्यप, आदित्य कश्यप, विजयपाल कश्यप, देव कश्यप, राम सिंह कश्यप, सेवा राम कश्यप, सुखदेव कश्यप, राम स्वरूप कश्यप, अनिल कश्यप, कमल कश्यप, सुखपाल कहस्यप, शांति स्वरूप कश्यप आदि मौजूद रहें |

उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मियों को अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा। इसके बाद ही उन्हें प्रमोशन मिल सकेगा। शासन की ...
26/12/2024

उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मियों को अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा। इसके बाद ही उन्हें प्रमोशन मिल सकेगा। शासन की ओर से साफ कर दिया गया है कि जो कर्मी ब्योरा नहीं देंगे, उनके प्रमोसन पर विचार नहीं होगा। सभी कर्मियों को अपना ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर देना होगा।

कानपुर में पीएचडी छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज दूसरे मामले की जांच भी एसआईटी ...
26/12/2024

कानपुर में पीएचडी छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज दूसरे मामले की जांच भी एसआईटी को सौंप दी गई है। इसके साथ ही एसआईटी यौन शोषण के साथ-साथ सोशल मीडिया पर धमकाने और बदनाम करने के छात्रा के आरोपों की भी जांच करेगी।

26/12/2024

#पीलीभीत तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर करने का मामला नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने किसान से मोबाइल मांगा मोबाइल न देने पर किसान से बाइक सवारों ने लूटा मोबाइल खुद को एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकियों का साथी बताया बाइक सवारों ने तीनों साथियों से बिछड़ने का जिक्र किया बदमाश किसान से बोले ऊपर बात करने के लिए मोबाइल की जरूरत मोबाइल न देने पर तमंचा लगाकर मोबाइल लूट ले गए बदमाश पीलीभीत कोतवाली सुनगढ़ी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

भीमताल बस एक्सीडेंट अपडेट भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिर गई है। SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोगों, फायर सर्व...
25/12/2024

भीमताल बस एक्सीडेंट अपडेट भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिर गई है। SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस, स्थानीय लोगों, फायर सर्विस इत्यादि के साथ घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


25/12/2024

#पीलीभीत पूरनपुर के होटल में रुके थे खालिस्तानी आतंकी एसपी अविनाश पांडे ने कुछ घंटे में खोज निकाले अहम सुराग, होटल में रुकने के लिए फेक आईडी का हुआ इस्तेमाल और भी बहुत कुछ...

#पीलीभीत

कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे की तस्वीरें आई सामने, 42 लोगों ने गवाई जान  |
25/12/2024

कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे की तस्वीरें आई सामने, 42 लोगों ने गवाई जान |

25/12/2024

खालिस्तानी आतंकवादियों से पीलीभीत पुलिस व पंजाब पुलिस की मुठभेड़ के बाद पीलीभीत पुलिस चौकस 12 टीमों का किया गया है गठन सर्च अभियान तेज पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने संभाली कमान भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लेग मार्च पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया |

#पीलीभीत

Address

Delhi

Telephone

+19012143999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaz Hind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awaz Hind:

Videos

Share