Maulana Mahmood Madani से लड़की ने पूछ लिया बुर्के पर सवाल
#महमूदमदानी #muslim #indian #indianmuslim #viralreelschallenge #virals
#पीलीभीत : देर रात पूरनपुर पहुंचा जिला अधिकारी का काफिला, ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कंबल। अपर जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर गरीब महिलाओं से लिया आशीर्वाद, नगर पालिका पूरनपुर की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण। डीएम ने पशुओं को खिलाया गुड़, अधिकारियों को रैन बसेरा में व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश।
#पीलीभीत तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर करने का मामला नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने किसान से मोबाइल मांगा मोबाइल न देने पर किसान से बाइक सवारों ने लूटा मोबाइल खुद को एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकियों का साथी बताया बाइक सवारों ने तीनों साथियों से बिछड़ने का जिक्र किया बदमाश किसान से बोले ऊपर बात करने के लिए मोबाइल की जरूरत मोबाइल न देने पर तमंचा लगाकर मोबाइल लूट ले गए बदमाश पीलीभीत कोतवाली सुनगढ़ी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
#pilibhit
#पीलीभीत पूरनपुर के होटल में रुके थे खालिस्तानी आतंकी एसपी अविनाश पांडे ने कुछ घंटे में खोज निकाले अहम सुराग, होटल में रुकने के लिए फेक आईडी का हुआ इस्तेमाल और भी बहुत कुछ...
#pilibhit #पीलीभीत #ifti #Malik #viralreelschallenge
खालिस्तानी आतंकवादियों से पीलीभीत पुलिस व पंजाब पुलिस की मुठभेड़ के बाद पीलीभीत पुलिस चौकस 12 टीमों का किया गया है गठन सर्च अभियान तेज पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने संभाली कमान भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लेग मार्च पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया |
#पीलीभीत #pilibhit #pilibhittigerreserve
#पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर के बाद धमकी भरे वायरल वीडियो से पुलिस प्रशासन अलर्ट थाना साइबर सेल में दर्ज किया मुकदमा।
#pilibhit #pilibhittigerreserve
#पीलीभीत में यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के साथ खालिस्तानी आतंकियों की मुठभेड़
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंकने वाले खालिस्तानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ आतंकियों के पास से दो एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद तीन दुर्दान्त खालिस्तानी आतंकियों के साथ यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ पुलिस मुठभेड़ में तीनों खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह जसनप्रीत सिंह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थाना पूरनपुर क्षेत्र में खालिस्तानी आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़।
#पीलीभीत कोतवाली में शिकायत करने गए वकील को पुलिस ने पीटा कोतवाल के इशारे पर दारोगा ने पीटकर हवालात में डाला गुस्साए वकील कोतवाल, दारोगा के खिलाफ धरने पर बैठे CO, कोतवाल के खिलाफ वकील मुर्दाबाद की कर रहे नारेबाजी कोतवाल नरेश त्यागी से वकीलों की जमकर हुई नोंकझोंक कोतवाल, दारोगा, सिपाही पर कार्रवाई को लेकर अड़े वकील पूरनपुर तहसील परिसर में पूरनपुर पुलिस के खिलाफ हल्लाबोल |
#पीलीभीत भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल तेज रफ्तार अनियंत्रित अर्टिका कार पेड़ से टकराकर उड़े परखच्चे 11 लोग थे कार में सवार 6 की मौत, 5 की हालत बेहद गंभीर शादी समारोह से घर लौटते वक्त हुए हादसे में कार के उड़े परखच्चे कार को काटकर सभी को निकाला गया बाहर, मचा कोहराम गम्भीर घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर मौतों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना एंबुलेंस से लाए गए शव सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी अविनाश पांडे थाना न्यूरिया के टनकपुर हाइवे के थाने के सामने शाने गुल गार्डन के पास का मामला ।
#pilibhittigerreserve #पीलीभीत
#पीलीभीत आठ दिन से लापता व्यक्ति का शव नाले से बरामद आठ दिन पूर्व बरेली दवाई लेने गया था व्यक्ति, वापस नहीं आया पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी बरेली के मानसिक अस्पताल से चल रहा था व्यक्ति का इलाज बीसलपुर रामलीला रोड पर नाले में मिला शव पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना |
#पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खाग सराय गांव के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिसके बाद लुधियाना से गोरखपुर जा रही मजदूरों से भरी एक बस भी इन ट्रकों से जा टकराई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब कोहरे के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी बेहद कम थी। तेज रफ्तार से चल रहे दो ट्रक पहले आपस में भिड़े और वहीं हाईवे पर खड़े हो गए। इसी बीच लुधियाना से करीब 50 मजदूरों को लेकर गोरखपुर जा रही एक बस ट्रकों से टकरा गई। हादसे के बाद बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए ।