Mohd Mursleen Turk

Mohd Mursleen Turk Just and only for you, a creation made from my heart that will touch your heart, friends, watch the

इन अंधेरों का जिगर चीर के नूर आएगा,तुम हो फिरऔन, तो मूसा भी जरूर आएगा...क़रीब दो दशक पहले की बात है। एक बार एक विधवा औरत...
29/03/2024

इन अंधेरों का जिगर चीर के नूर आएगा,
तुम हो फिरऔन, तो मूसा भी जरूर आएगा...

क़रीब दो दशक पहले की बात है। एक बार एक विधवा औरत अपने बेटी के शादी के लिए मुख्तार अंसारी के घर जिसको फाटक कहा जाता है, वहां पहुंची। मुख्तार अंसारी की निगाह गेट पर खड़ी उस औरत पर पड़ी। मुख्तार ने उन्हे बुलाया और पूछा क्या परेशानी है। उन्होने बताया हमारी बेटी की शादी की तारीख तय है लेकिन पैसे नही है। मैं एक दिन और आई थी लेकिन कोई दिखा नही और मै चली गई। आज फिर आई हूँ।

मुख्तार ने अपने बड़े भाई अफजाल अंसारी को बुलाया और कहां कि कोई कैसे आकर यहां से वापस चला जा रहा है। देखिए इनकी बेटी की शादी है, आप पूरा इंतजाम कर दीजिए। अफजाल अंसारी ने पूरी व्यवस्था की और शादी के दिन वहां रहे भी। यह महज एक किस्सा है। ऐसी हजारों कहानियां है मदद की।

मुख्तार अंसारी के परिवार ने इस देश के लिए शहादत दी है। मुख्तार अंसारी के दादा डा.मुख्तार अहमद अंसारी लंदन में डाक्टर थे। गांधीजी और नेहरू जी के कहने पर वहां से आकर देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। लंदन के जिस हास्पिटल में वह डाक्टर थे वहां के एक वार्ड का नाम आज भी उनके नाम पर है। उनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कद इतना बडा़ था कि 1927 के राष्ट्रीय अधिवेशन में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर उस्मान को देश के बंटवारे के समय मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा कि आप पाकिस्तान में चले आइए हम आपको पाकिस्तान की सेना का जनरल बना देंगें लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने कहा कि मैं भारत मां का बेटा हूं, यहीं शहीद हो जाऊंगा लेकिन पाकिस्तान हरगिज नही आऊंगा। ब्रिगेडियर उस्मान के बहादुरी और शहादत के किस्से कौन नही जानता। जब वह पाकिस्तानी सेना से लड़ते शहीद हुए तो भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने उनकी अर्थी को कंधा दिया था।

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर जो भी गरीब इंसान शादी ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने गया कभी निराश नही हुआ। किसी से जाति, धर्म और मजहब के बारे में नही पूछा गया कभी। सबकी मदद हुई।

Post साभार ~ अश्विनी सोनी भैया

कलेक्टर साहब अब मैं आपको बताता हूँ कि उस ड्राइवर कि क्या औक़ात है ?एक अहंकारी कलेक्टर को उसकी कुर्सी से महज़ 24 घण्टे के...
03/01/2024

कलेक्टर साहब अब मैं आपको बताता हूँ कि उस ड्राइवर कि क्या औक़ात है ?

एक अहंकारी कलेक्टर को उसकी कुर्सी से महज़ 24 घण्टे के भीतर बेदख़ल कर दिया, यह औक़ात है उस ड्राइवर की।

एक सत्ता के नशे में चूर सरकार को केवल दो दिन के भीतर घुटनों पर ला दिया, यह औक़ात है उस ड्राइवर की।

एक आवाज़ पर पूरे देश में चक्का जाम कर दिया, यह औक़ात है उस ड्राइवर की।

एक सौ चालीस करोड़ लोगों के पेट में समय से खाना पहुँचे इसलिए ख़ुद भूखे रहकर गाड़ी चलाता है और आप उसे औक़ात पूछ रहे थे कलेक्ट साहब।

आज शाम 4 बजे बाद खेला हो सकता है... 🔥
12/12/2023

आज शाम 4 बजे बाद खेला हो सकता है... 🔥

खुद के पैसे की आइसक्रीम खाते हैं तब ढक्कन भी चाट लेते हैं। दस रुपये के पानी बताशे का एक बूंद पानी तक नहीं छोड़ते। फिर कि...
12/12/2023

खुद के पैसे की आइसक्रीम खाते हैं तब ढक्कन भी चाट लेते हैं। दस रुपये के पानी बताशे का एक बूंद पानी तक नहीं छोड़ते। फिर किसी बेटी की शादी में इतनी प्लेट भरते क्यों हो ?

राज्यसभा में जुमा की नमाज के लिए आधे घंटे का जो वक्त मिलता था उसे खत्म कर दिया गया है. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपत...
11/12/2023

राज्यसभा में जुमा की नमाज के लिए आधे घंटे का जो वक्त मिलता था उसे खत्म कर दिया गया है. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ये फैसला किया है

मुख्यमंत्री का नाम मुझे पता है...बस, सार्वजनिक नहीं करने की कसम दिलाकर बताया गया है।
08/12/2023

मुख्यमंत्री का नाम मुझे पता है...
बस, सार्वजनिक नहीं करने की कसम दिलाकर बताया गया है।

राम राज़ में आपका स्वागत है बाकी उत्तर प्रदेश से सारे गुंडे मवाली तो प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं शर्म करे इंसान । यह मामला...
08/12/2023

राम राज़ में आपका स्वागत है
बाकी उत्तर प्रदेश से सारे गुंडे मवाली तो प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं
शर्म करे इंसान ।
यह मामला बेलआरघाट मदनपुर देवरिया UP का है।

अफ़सोस, हमारे समाज की बेटी– बहन का हौंसला तोड़ा जा रहा हैं।😥😡
08/12/2023

अफ़सोस, हमारे समाज की बेटी– बहन का हौंसला तोड़ा जा रहा हैं।😥😡

08/12/2023

रुबिका लियाकत जी के इस्तीफे के बाद अब सैंडविच वाली खबरें कौन दिखायेगा?

कांग्रेस के एक कारोबारी सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले 200 करोड़कितना?200 करोड़
08/12/2023

कांग्रेस के एक कारोबारी सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले 200 करोड़
कितना?
200 करोड़

इंस्टाग्राम पर 12 लाख फॉलोवर वोट मिले 2275. जमानत भी हुई जप्त. Chahat Pandey (Model & Tv Actress) AAP Candidate Damoh As...
06/12/2023

इंस्टाग्राम पर 12 लाख फॉलोवर वोट मिले 2275. जमानत भी हुई जप्त.

Chahat Pandey (Model & Tv Actress)
AAP Candidate Damoh Assembly seat.

Work from home🇵🇸🚀
23/11/2023

Work from home🇵🇸🚀

इजराइल से लौट आये है लेकिन दहशत इतनी है कि अभी तक जैकेट नहीं उतारी है...
28/10/2023

इजराइल से लौट आये है लेकिन दहशत इतनी है कि अभी तक जैकेट नहीं उतारी है...

Rahul गांधी का गाजा पर ये एक ट्वीट दुनिया भर में जाएगा लिख लो , क्यूँकि पहली बार किसी बहुत बड़े भारतीय नेता ने गाजा पर क...
19/10/2023

Rahul गांधी का गाजा पर ये एक ट्वीट दुनिया भर में जाएगा लिख लो , क्यूँकि पहली बार किसी बहुत बड़े भारतीय नेता ने गाजा पर कुछ लिखा है वरना सब सिर्फ़ इज़राइल पर लिख रहे थे

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद इंटरनेशनल लेवल पर गाजा की बात होनी तय है राहुल गांधी ने जो कुछ लिखा है वो आप इस तस्वीर में पढ़ सकते है 👇

08/10/2023

जिस इजराइल पर भारत में फेक सोशल मीडिया कैंपेन चलाने, और दुनिया के 30 देशों के चुनावों में दखल देने का आरोप है, वो किसी मुल्क़ का सगा नहीं हो सकता। और एक बात... नेतन्याहू मोदी का दोस्त है, भारत का नहीं.

08/10/2023

मात्र 20 मिनट, और 5000 रॉकेट्स, इजरायल पर हमला

फ़ोटो में दिख रहे मासूम बच्चों को इज़रायली आर्मी द्वारा मारा गया था!क्या यह इंसानियत पर ज़ुल्म नही था??
08/10/2023

फ़ोटो में दिख रहे मासूम बच्चों को इज़रायली आर्मी द्वारा मारा गया था!

क्या यह इंसानियत पर ज़ुल्म नही था??

जिस कौम के लीडर हज़रत मुहम्मद ﷺ हो वो कभी सरेंडर नहीं किया करते। किसी भी जालिम के सामने ।
08/10/2023

जिस कौम के लीडर हज़रत मुहम्मद ﷺ हो वो कभी सरेंडर नहीं किया करते। किसी भी जालिम के सामने ।

Address

Delhi
110018

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohd Mursleen Turk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mohd Mursleen Turk:

Videos

Share

Category