The Leaf Garden

The Leaf Garden Join us on our complete green thumb journey.
(2)

मच्छर-मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे ...
31/12/2024

मच्छर-मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप प्राकृतिक तरीकों का सहारा ले सकते हैं। कुछ विशेष पौधे मच्छर-मक्खियों को दूर करने में बहुत प्रभावी होते हैं।आइए जानते हैं वे कौन कौन से पौधे हैं :

● लेमनग्रास :-लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है। इसकी तेज गंध से मच्छर भाग जाते हैं। इसे घर की बालकनी या फिर खिड़की के पास रखें। पौधे के अलावा लेमनग्रास ऑयल भी मच्छरों को भगाने में प्रभावी हैं।

● लैवंडर का पौधा :- भीनी-भीनी खुशबू वाला लैवेंडर का पौधा दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगता हैं। इसकी खुशबू से मच्छर मक्खियाँ पास में नहीं आते हैं। मच्छरों ओर मक्खी को दूर भगाने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल भी किया जाता है।

● रोजमैरी :- ये एक खूबसूरत और खुशबूदार प्लांट हैं।रोजमेरी के पौधे को एक प्राकृतिक मॉस्किटो रिपेलेंट कहा जाता है, जिनसे मच्छर और मक्खियां दूर भागते हैं।

● गेंदे का पौधा :- गेंदे के फूलों की सुगंध जितनी हमें अच्छी लगती हैं, उतनी ही मच्छरों को बुरी लगती हैं। गेंदे का फूल ना सिर्फ आपके घर के बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है।

● तुलसी :- यह एक औषधीय और पूजनीय पौधा हैं, इसे घर के आंगन में लगाने से चारों ओर का वातावरण शुद्ध रहता हैं और घर में से मच्छर-मक्खियाँ भी दूर रहते हैं।

● हॉर्समिंट :- हॉर्समिंट के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती हैं। ये पौधे गर्म मौसम में उगते हैं। इनका इस्तेमाल भी कई तरह दवाओं में किया जाता हैं। घर में इसे लगाने से मच्छर पास नहीं फटकते हैं।

● कैटनिप: इस प्लांट का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधियों में भी किया जाता है. इसके साथ ही, हर मौसम में पनपने वाले इस पौधे की महक मच्छरों को दूर भगाती है. इसलिए सफेद फूलों वाले इस पौधे को अपने बाल्कनी या गार्डेन में जरूर लगाएं.

आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। कृपया इसे Like करें और हमारे फेसबुक पेज को जरूर Follow करें। आपका सहयोग सराहनीय है, धन्यवाद!🙏

#मच्छर

अकसर लोगों का सर्दियों (Winter) में तुलसी जी के पौधे के पत्ते झड़ जाते है या पौधा सूख जाता है ,लेकिन  इन टिप्स को अपनाया...
29/12/2024

अकसर लोगों का सर्दियों (Winter) में तुलसी जी के पौधे के पत्ते झड़ जाते है या पौधा सूख जाता है ,लेकिन इन टिप्स को अपनाया जाए तो पौधे को सूखने से बचाया जा सकता हैं-

● तेज सर्दी में किसी भी प्रकार का फर्टिलाइजर या खाद का इस्तेमाल ना करें, नहीं तो पौधा सूख भी सकता हैं।

● सर्दियों में तुलसी जी के पौधे को ऐसी जगह रखे जहां पौधे को कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप मिल सके।

● सर्दियों में पौधे में ज्यादा पानी न डालें।ज़्यादा पानी देने से पौधा मुरझा सकता है। पौधे में पानी तभी डालिए जब इसकी मिट्टी एक-तिहाई भाग तक सूखी दिखाई दें।

● सर्दियों में रात के समय गिरने वाली ओस पौधे को नुकसान पहुंचाती है। इसलिए शाम के समय जब तापमान कम होने लगे और ओस गिरने लगे तो तुलसी के पौधे को सूती कपड़े से ढक कर रखें। चाहें तो पौधे को खुले आसमान में रखने के बजाय किसी शेड के नीचे भी रख सकते हैं।

● सर्दियों में पौधे की कटाई-छंटाई न करें।अगर पौधे में मंजरी बन रही हैं तो उसको तोड़कर निकाल दीजिए, इससे पौधे की एनर्जी बचेगी और ग्रोथ भी नहीं रुकेगी।

पोस्ट पसंद आया हो तो Like करके इस पेज को Follow जरूर करिये, धन्यवाद 🙏

#तुलसी

मनी प्लांट का पौधा हम सभी के लिए खास होता हैं, कुछ लोग इसे अपने घरों और ऑफिस में सजावट के लिए लगाते हैं तो कुछ लोग वास्त...
24/12/2024

मनी प्लांट का पौधा हम सभी के लिए खास होता हैं, कुछ लोग इसे अपने घरों और ऑफिस में सजावट के लिए लगाते हैं तो कुछ लोग वास्तुशास्त्र को ध्यान में रखते हुए लगाते हैं। लेकिन अक्सर लोगों की समस्या होती हैं कि उनका मनी प्लांट ठीक से ग्रो नहीं करता हैं या फिर उसकी पत्तियां छोटी ही रह जाती या पीली हो जाती हैं। ऐसे में कुछ ऐसी टिप्स है, जिनको फॉलो करके आप अपने पौधे की ग्रोथ को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं।

• मनी प्लांट के पौधे को हर 2-3 महीने पर एक बार गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट जरूर दें।

• मनी प्लांट को अच्छी रोशनी की जरूरत होती हैं। इसे ऐसी जगह रखें जहां इसे पर्याप्त सूर्य की रोशनी मिल सके। लेकिन सीधी तेज धूप से दूर रखे ,क्योंकि इससे पत्तियां झुलस सकती हैं।

• मनी प्लांट के पौधे को हरा-भरा बनाएं रखने के लिए पौधे को 'इप्सॉम सॉल्ट' (Epsom Salt) जरूर दें। इप्सॉम सॉल्ट, जिसे मैग्नीशियम सल्फेट भी कहा जाता हैं, पौधों की ग्रोथ के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। यह न केवल पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता हैं, बल्कि उनकी जड़ों को भी मजबूत करता हैं, जिससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं। एक चम्मच 'इप्सॉम सॉल्ट' को 2 लीटर पानी में अच्छे से घोल लें। इस घोल को 15 दिन में एक बार मनी प्लांट के पौधे में डालें।

• मनी प्लांट को हमेशा संतुलित मात्रा में पानी दें, पानी ज्यादा देने से पौधे की जड़ें सड़ भी सकती हैं।

• मनी प्लांट को समय-समय पर काटना-छांटना भी जरूरी हैं। इससे पौधा घना और हरा-भरा बनेगा। कटाई-छटाई से पौधे में नई शाखाएं निकलेंगी और उसकी ग्रोथ में तेजी आएगी।

#मनीप्लांट

कढ़ी पत्ते को हरा-भरा बनाने के लिए 4-5 दिन पुरानी खट्टी दही या छाछ का इस्तेमाल करें। एक बड़ा चम्मच दही या छाछ को एक लीटर...
22/12/2024

कढ़ी पत्ते को हरा-भरा बनाने के लिए 4-5 दिन पुरानी खट्टी दही या छाछ का इस्तेमाल करें। एक बड़ा चम्मच दही या छाछ को एक लीटर पानी में घोलकर पौधे में डालें और हर महीने में दोहराएं। इससे कुछ समय बाद कढ़ी पत्ते का पौधा फिर से हरा-भरा और घना हो जाएगा।

सर्दियों में धनिया, मेथी और पालक को ग्रो करने का सबसे बेस्ट टाइम होता हैं। आप भी बहुत आसानी से इन्हें गमले या ग्रो बैग म...
22/12/2024

सर्दियों में धनिया, मेथी और पालक को ग्रो करने का सबसे बेस्ट टाइम होता हैं। आप भी बहुत आसानी से इन्हें गमले या ग्रो बैग में उगा सकते हैं।

इन्हें उगाने के लिए बीज खरीद लीजिए जो कि कृषि बीज भंडार की दुकान पर या ऑनलाइन (Amazon /Flipkart) पर बहुत आसानी से मिल जाएंगे। फिर इन बीजों को उगाने से पहले रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए, ताकि बीज अच्छे से फुल जाए।

अगले दिन 60% मिट्टी और 30% गोबर की खाद और 10% रेत (बालू) लीजिए, फिर तीनों को अच्छे से मिक्स करके अलग-अलग गमलों या ग्रो बैग में भर दीजिए। फिर इन बीजों को पानी में से निकालकर मिट्टी के ऊपर चारों तरफ बिखेर दीजिए और मिट्टी से बीजों को अच्छे से ढ़क दीजिए। इसके बाद पानी डालकर सभी गमलों या ग्रो बैग को ऐसे जगह रख दीजिए, जहां सुबह की 4-5 घंटे की धूप आती हो। इसकी मिट्टी में हल्की नमी बनाकर रखें लेकिन ज्यादा पानी ना डाले, नही तो बीज गल भी सकते हैं।

लगभग 5-7 दिन में इन सभी के बीज अंकुरित होने लगेंगे और 25 से 30 दिन में इनको आप हार्वेस्ट कर सकते हैं।

पोस्ट पसंद आया हो तो Like करके हमारे फेसबुक पेज को Follow जरूर करें, धन्यवाद 🙏🙏

सर्दियों में आप घर पर करेला बहुत आसानी से उगा सकते हैं। यहां कुछ चरण दिए गए हैं जिन्हें पालन करके करेले को उगा सकते है:1...
21/12/2024

सर्दियों में आप घर पर करेला बहुत आसानी से उगा सकते हैं। यहां कुछ चरण दिए गए हैं जिन्हें पालन करके करेले को उगा सकते है:

1. बीज का चयन
बीज का सही चयन पौधे के विकास में महत्वपूर्ण होता है. इसलिए करेला के बीज को नर्सरी, या फिर किसी अच्छे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही खरीदे. बीजों को खरीदते समय ध्यान रहे कि बीज स्वस्थ हो.

2. मिट्टी की तैयारी
करेले के बीज को बोने के लिए एक अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है।50% मिट्टी, 30% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद, और 20% रेत (बालू) लें और 2 मुट्ठी नीम खली को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद 'सीडलिंग ट्रे' को मिट्टी के मिश्रण से भरें, और उसे धीरे से दबाएं।

3. भिगोना न भूलें
करेले के बीजों को रात भर पानी में भिगोने से कठोर बाहरी परत को नरम करने में मदद मिल सकती है, जिससे अंकुर बढ़ने पर इसे तोड़ना आसान हो जाता है. भीगने के बाद बीजों को साफ पानी से धोकर सुखाएं.

4. बीज बोएं
बीजों को मिट्टी में डालने से पहले एक चीज का ध्यान दें कि बीजों के बीज दूरियां समान हो. उन्हे ग्रो करने के लिए पर्याप्त स्थान मिले. बीजों को मिट्टी में एक इंच इंच नीचे गाड़े, और उस पर धीरे-धीरे पानी डाल दें.

5. पर्याप्त रोशनी
करेले के बीजों को अंकुरित होने, और ठीक से बढ़ने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है. सीडलिंग ट्रे को प्रतिदिन 6 से 8 घंटों के लिए धूप वाली जगह या ग्रो लाइट के नीचे रखें

6. नियमित पानी
मिट्टी को नियमित रूप से पानी देकर नम रखें, लेकिन पानी की अधिकता से बचें, क्योंकि इससे बीज सड़ सकते हैं. उंगली को मिट्टी में गड़ाकर देखे कि मिट्टी कितनी गिली है. उसी के आधार पर मिट्टी में पानी डालें.

7. पौधों की रोपाई
जब बीज से धीरे-धीरे अंकुर विकसित होने लग जाते हैं तो उनके पत्ते बढ़ने लग जाते हैं. इस वक्त उन्हें नए गमले में लगाने की आवश्यकता होती है. इसके लिए ऐसे गमलों का चयन करें जो 12-14 इंच के हो.

8. नियमित खाद
करेले के पौधे को नियमित तौर पर खाद की आवश्यकता है, लेकिन इन्हें एक संतुलित रुप में दे. ऐसा करने से पौधा अच्छा तैयार होता है, बढ़िया फल देता है.

9. पौधों को सपोर्ट
करेले के पौधे ऊपर की और ग्रोथ करते हैं, यानि ये बेल वाले पौधे होते हैं, ऐसे में पौधे को सपोर्ट देने के लिए उन्हें रस्सी से बांध कर टांग दें. ताकि वे ऊपर की और बढ़ते रहें.

10. फल को तोड़े
करेला के पौधे आमतौर पर रोपण के 2-3 महीने के भीतर फल देना शुरू कर देते हैं. फल की तुड़ाई तब करें जब वह लगभग 4-6 इंच लंबा, और अभी भी हरा हो।

#करेला fans

एलोवेरा का पौधा धूप में पीला होने लगता है। इसे हमेशा सेमी शेड वाले जगह पर रखना चाहिए जहां सीधी धूप न आती हो।इसकी अच्छी g...
19/12/2024

एलोवेरा का पौधा धूप में पीला होने लगता है। इसे हमेशा सेमी शेड वाले जगह पर रखना चाहिए जहां सीधी धूप न आती हो।इसकी अच्छी growth के लिए इसमें पानी कम डालें। क्योंकि इसके पत्तों में पहले से हीं बहुत सारा पानी होता है। इसलिए इसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है।

#एलोवेरा

सरसों खली और गोबर की खाद एक जैविक उर्वरक है जिसमें कोई हानिकारक रसायन या सिंथेटिक सामग्री नहीं होती है। यह नाइट्रोजन, फॉ...
19/12/2024

सरसों खली और गोबर की खाद एक जैविक उर्वरक है जिसमें कोई हानिकारक रसायन या सिंथेटिक सामग्री नहीं होती है। यह नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाशियम से भरपूर होता है, जो पौधों के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व हैं।
इस खाद के फायदे:

- यह एक जैविक उर्वरक है जिसमें कोई हानिकारक रसायन या सिंथेटिक सामग्री नहीं होती है।
- यह नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाशियम से भरपूर होता है।
- यह पौधों को कीड़ों और बीमारियों से बचा सकता है।
- यह गुलाब, ऑर्किड, नींबू जैसे फूल और फल वाले पौधों के लिए बहुत ही अच्छा है।

सरसों केक और गोबर की खाद से एक अच्छा लिक्विड फर्टिलाइजर बनाया जा सकता है। इसके लिए 5 लीटर पानी में 50 ग्राम सरसों केक और 500 ग्राम गोबर की खाद को अच्छे से मिलाकर 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप इसे अपने पौधों में डाल सकते हैं।इसे कम से कम 15 दिन के अंतर से ही डालें ।

#सरसोकीखली
#गोबर

मनीप्लांट एक लोकप्रिय और आकर्षक पौधा है जो पानी में भी अच्छी तरह से बढ़ सकता है। पानी में मनीप्लांट लगाने के लिए सबसे पह...
18/12/2024

मनीप्लांट एक लोकप्रिय और आकर्षक पौधा है जो पानी में भी अच्छी तरह से बढ़ सकता है। पानी में मनीप्लांट लगाने के लिए सबसे पहले मनीप्लांट के पौधे की सेमी-हार्ड टहनी काट लीजिए। टहनी काटते वक्त ध्यान रखें कि जॉइंट या गांठ से 1 इंच नीचे से काटे। इसके बाद, जो हिस्सा पानी के अंदर रहेगा उसकी सारी पत्तियों को हटा दीजिए। मनीप्लांट की टहनी को बोतल / गिलास की सतह से 1 इंच ऊपर ही रखें और बोतल / गिलास को पूरा पानी से ना भरे बल्कि एक चौथाई हिस्सा खाली रखें। शुरुआत में 5 दिन के अंदर पानी बदले और जब हल्की रूट्स निकलने लगें तो 10-15 दिन के अंदर पानी बदल दें।

नोट:
अगर मनीप्लांट की पत्तियाँ छोटी निकल रही हैं या पौधे की ग्रोथ रूक गई हैं तो पानी में 4-5 दाने DAP के डाल दें, इससे पौधे की ग्रोथ फिर से शुरू हो जायेगी।

#मनीप्लांट

लौकी को आप गमले में अपने छत पर या बालकनी जहां अच्छी धूप आती हो आसानी से ग्रो कर सकते है। ये बेल के रूप में बढ़ता है इसलि...
18/12/2024

लौकी को आप गमले में अपने छत पर या बालकनी जहां अच्छी धूप आती हो आसानी से ग्रो कर सकते है। ये बेल के रूप में बढ़ता है इसलिए इसे किसी जाल या रस्सी के सहारे की जरूरत पड़ती है। इसे आप 12 इंच के गमले या ग्रो बैग में लगा सकते है।
#लौकी

पीस लिली (Peace Lily) - एक सुंदर और उपयोगी घरेलू पौधा!अगर आप घर के अंदर एक सुंदर फूल वाला पौधा लगाना चाहते हैं, तो पीस ल...
18/12/2024

पीस लिली (Peace Lily) - एक सुंदर और उपयोगी घरेलू पौधा!

अगर आप घर के अंदर एक सुंदर फूल वाला पौधा लगाना चाहते हैं, तो पीस लिली एक अच्छा विकल्प है। इसकी देखभाल करना बहुत आसान है और यह कम रखरखाव की आवश्यकता होती है।

पीस लिली के कई फायदे हैं:

• यह हवा को शुद्ध करता है और घर के अंदर की हवा को स्वच्छ बनाता है।
•इसके फूल महीनों तक खिले रहते हैं और घर को सुंदर बनाते हैं।
• यह कम रोशनी में भी अच्छी तरह से बढ़ सकता है, जो इसे घरों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।


चामेदोरिया प्लांट: एक लोकप्रिय और आकर्षक हाउसप्लांट! 🌿🌿चामेदोरिया प्लांट एक ऐसा पौधा है जो अपनी सुंदरता और कम रखरखाव की ...
18/12/2024

चामेदोरिया प्लांट: एक लोकप्रिय और आकर्षक हाउसप्लांट! 🌿🌿

चामेदोरिया प्लांट एक ऐसा पौधा है जो अपनी सुंदरता और कम रखरखाव की आवश्यकता के कारण घरों और ऑफिसों में बहुत लोकप्रिय है। यह पौधा कम रोशनी में भी अच्छी तरह से बढ़ सकता है, जो इसे उन स्थानों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है जहां प्राकृतिक रोशनी कम होती है।

इसके अलावा, चामेदोरिया प्लांट की देखभाल करना बहुत आसान है। इसे नियमित रूप से पानी देना और समय-समय पर उर्वरक देना ही काफी है। यह पौधा वास्तव में एक अच्छा विकल्प है उन लोगों के लिए जो अपने घरों में कुछ हरियाली जोड़ना चाहते हैं लेकिन बहुत अधिक देखभाल नहीं कर सकते है। चामेदोरिया प्लांट हवा को शुद्ध करने में मदद करता है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।

You can easily grow most plants from cuttings. Just planting at the right time is crucial. The best time to plant cuttin...
16/12/2024

You can easily grow most plants from cuttings. Just planting at the right time is crucial. The best time to plant cuttings is between February to April or August to October.

आप अधिकांश पौधों को कटिंग से आसानी से उगा सकते हैं। बस सही समय पर लगाना जरूरी है। पौधे की कटिंग लगाने का सबसे अच्छा समय ...
16/12/2024

आप अधिकांश पौधों को कटिंग से आसानी से उगा सकते हैं। बस सही समय पर लगाना जरूरी है। पौधे की कटिंग लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल या अगस्त से अक्टूबर के बीच का है।

सर्दियों (Winter)  मनीप्लांट का पौधा डोरमेंसी में चला जाता हैं, जिससे इसकी ग्रोथ रूक जाती हैं और इसके पत्ते पीले होकर गि...
16/12/2024

सर्दियों (Winter) मनीप्लांट का पौधा डोरमेंसी में चला जाता हैं, जिससे इसकी ग्रोथ रूक जाती हैं और इसके पत्ते पीले होकर गिरने लगते हैं। अगर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो सर्दियों में मनीप्लांट को सूखने से बचा सकते हैं :-

● अभी किसी प्रकार की खाद का इस्तेमाल न करें। फरवरी के बाद पौधे की ग्रोथ पुन: शुरू होने लगेगी तब आप इसकी मिट्टी में 5-6 दाने DAP के और एक-दो मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट डाल दीजिए।

● सर्दियों में पौधे की कटाई-छंटाई करने से बचे। पीली पत्तियों को तोड़कर निकाल दे।

● सर्दियों में धूप कम निकलती हैं जब भी धूप निकले पौधे को 3-4 घंटे की धूप जरूर दिखाये।

● सर्दियों में पौधे को ऐसे जगह रखें जहां यह रात की ओस और कोहरे से बचा रहे। मनीप्लांट के पौधे को एकदम इनडोर भी ना रखें, ऐसे जगह रखें जहां हल्की इनडायरेक्ट सनलाइट आती हो।

● सर्दियों में पौधे में ज्यादा पानी न डाले इससे जड़े सड़ सकती हैं । हफ्ते में केवल 1 या 2 बार ही पानी डालें।

fans

ये गुलदाऊदी का पौधा है। सर्दियों में खिलने वाला यह एक खूबसूरत पौधा है। इसे 6 से 7 घंटे की सीधी धूप की जरूरत पड़ती है। इस...
15/12/2024

ये गुलदाऊदी का पौधा है। सर्दियों में खिलने वाला यह एक खूबसूरत पौधा है। इसे 6 से 7 घंटे की सीधी धूप की
जरूरत पड़ती है। इसमें पानी तभी डालें जब गमले की मिट्टी सुखी दिखे। अच्छी फ्लावरिंग के लिए इसमें हर
20 से 25 दिन पर वर्मिकंपोस्ट या गोबर की खाद दें।

#गुलदाऊदी

अगर आपके गमले में लगे गुलाब के पौधे की मिट्टी हमेशा गीली या चिपचिपी रहती है तो इससे आपके गुलाब की पत्तियां पीली होकर गिर...
14/12/2024

अगर आपके गमले में लगे गुलाब के पौधे की मिट्टी हमेशा गीली या चिपचिपी रहती है तो इससे आपके गुलाब की पत्तियां पीली होकर गिरने लगती है , फूल नहीं आते और पौधा सुख जाता है. इसलिए गुलाब में तभी पानी डालें जब गमले की मिट्टी सूखी दिखे.

सर्दी के दिनों में ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उनके गार्डन की ग्रोथ रुक गई है। सर्दी के दिनों में हवा और पानी ठं...
14/12/2024

सर्दी के दिनों में ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उनके गार्डन की ग्रोथ रुक गई है। सर्दी के दिनों में हवा और पानी ठंडे हो जाते हैं, सूर्य का प्रकाश भी सही तरह से नहीं पहुंच पाता इसलिए पौधों को सही पोषण नहीं मिल पाता है। गार्डन की अच्छी ग्रोथ के लिए सर्दी में 4 खास बातों का रखे ध्यान :-

1. सही जगह का चयन करें

गार्डनिंग करने के लिए जगह बहुत इंपोर्टेंट होती है. कुछ लोग गमले में मिट्टी भरकर पौधे रोप देते हैं और उसे कहीं भी रखकर अच्छी ग्रोथ की उम्मीद करते हैं. आपको बता देते हैं कि पौधों की अच्छी ग्रोथ तभी होगी जब उसमें हवा, पानी और प्रकाश का सही संतुलन बना रहेगा. पौधे ऐसी जगह पर लगाएं जहां दिनभर में कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप लगे। प्रकाश की कमी से पौधों की ग्रोथ रुक जाती है.

2. सिंचाई का सही तरीका

कुछ लोगों को लगता है कि अधिक पानी देने से पौधे अधिक तेजी से बढ़ेंगे। पौधों को पानी की तो जरूरत होती है लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी देना नुकसानदायक होता है। गमले में जब भी सिंचाई करें उससे पहले मिट्टी की नमी जांच लें. कभी भी जरूरत से ज्यादा पानी ना दें. केवल नमी बनाए रखने जितनी सिंचाई काफी होगी. सर्दी के दिनों में तो और भी अधिक ध्यान रखने की जरूरत है. इन दिनों हफ्ते भर बाद भी पानी देंगे तो चलेगा।

3.मिट्टी में बदलाव करें

अगर गमले की मिट्टी दो साल से ज्यादा पुरानी हो गई है या फिर मिट्टी में फंगस की समस्या है तो बदल दें. गमले में भरी जाने वाली मिट्टी अच्छी तरह सुखा लें उसमें किसी तरह की नमी नहीं होनी चाहिए. सर्दी के दिनों में गीली या फिर फंगस वाली मिट्टी से पौधा मरने लगता है. अच्छी जलधारण वाली मिट्टी के साथ थोड़ी रेत और कंपोस्ट मिलाकर ही पौधा रोपें. पहली बार पौधा लगाने जा रहे हैं तो भी मिट्टी में रेत और खाद मिला लें.

4.गार्डन पूरी तरह ऑर्गेनिक रखें

सर्दी के दिनों में पौधों की ग्रोथ रोकने में केमिकल का भी हाथ होता है. कुछ लोग बाजार में बिकने वाली महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं कई बार इन चीजों का मौसम के साथ सही तालमेल नहीं बैठ पाता. पौधों में हमेशा गोबर खाद, केंचुआ खाद, किचन वेस्ट खाद या फिर नारियल के छिलकों से बना कोकोपीट ही इस्तेमाल करें इससे पौधा अच्छी तरह से ग्रोथ करेगा. कीटनाशक के लिए नीम का पानी या छाछ का इस्तेमाल करें।

ऐसी ही गार्डेनिंग टिप्स के लिए पोस्ट को जरूर Like और Share करें और हमारे इस गार्डेनिंग पेज को जरूर Follow करें।बहुत धन्यवाद।🙏🙏

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Leaf Garden posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share