Nb News - Bharat

Nb News - Bharat देश के शहर-गांव और सियासत की हर हलचल की तह तक...अब नहीं छूटेगी आपसे जुडी हुई कोई ख़बर.. देखते रहिये एनबी भारत
(2)

24/02/2024

Haridwar: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में मनाई Ravidas Jayanti


हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविदास जयंती के मौके पर रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर परिसर में बनाई गई सड़क का लोकार्पण किया और चित्रकला प्रतियोगिता जीतने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। सीएम धामी ने आम लोगों के साथ बैठकर भंडारे का प्रसाद भी लिया। सीएम धामी के साथ सांसद निशंक, विधायक आदेश चौहान और मदन कौशिक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

24/02/2024

Bahraich: SP सुप्रीमो Akhilesh YAdav ने UPP Re Exam को लेकर कहा कि BJP Goverment की नीयत ही नौकरी देने की नही थी


पूर्व सांसद रूबाब सईदा को श्रद्धांजलि देने बहराइच पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने पर भाजपा सरकार पर करारा वार किया है। अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की नियत ही नौकरी देने की नहीं थी। अखिलेश ने कहा सरकार की लापरवाही से पेपर लीक हुआ है। सरकार की अगर नीयत साफ होती तो जिस समय पहला पेपर लीक हुआ था, सरकार उसी समय कठोर कार्रवाई करती, तमाम परिवारों को इससे निराशा हुई है।

24/02/2024

Gorakhpur: CM City में मनबढ़ के आतंक से परेशान बुजुर्ग.. CM YOGI से मांग रहे इंसाफ

पहले मकान किराए पर लिया, अब दे रहा कब्जे की धमकी
पार्टनर को भी दे रहा जान माल की धमकी
बुजुर्ग पीड़ित परेशान लेकिन पुलिस कारवाई पर जताई संतुष्टि
कहा योगी सरकार में मिलेगा न्याय
गोरखपुर के करीमनगर का है मामला

24/02/2024

Gorakhpur: UPP Re Exam पर जनता बोली Government वीक है इसलिए Paper Leak है!


देखिए गोरखपुर की जनता ने सरकार के 6 महीने में दुबारा परीक्षा कराए जाने को लेकर क्या कहा....

24/02/2024

Samajwadi Party किसानों की पार्टी, हम किसान आंदोलन के साथ :Akhilesh Yadav


सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे बहराइच
पुलिस लाइन में लैंड किया अखिलेश का हेलीकॉप्टर
पुलिस लाइन में समाजवादियों ने अखिलेश का किया स्वागत
पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के घर पहुंचे अखिलेश
यासर की मां पूर्व सांसद रूबाब सईदा को दी श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह के करीबी समाजवादी नेता वकार शाह की पत्नी हैं रूबाब
यासर के आवास से पहुंचे वरिष्ठ समाजवादी नेता पंडित भगतराम मिश्रा के आवास
चुनाव पूर्व अखिलेश के दौरे से राजनैतिक हलकों में खलबली

UP POLICE EXAM रद्द, YOGI सरकार का बड़ा फैसला, 6 महीने में दोबारा होगी परीक्षा...          यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में ...
24/02/2024

UP POLICE EXAM रद्द, YOGI सरकार का बड़ा फैसला, 6 महीने में दोबारा होगी परीक्षा...



यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर को रद्द करने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने बताया कि 6 महीने के अंदर ही फिर से परीक्षा कराई जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी. बता दें कि पेपर लीक कराने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं और अबतक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
आपको बता दें कि कथित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मामले में भर्ती बोर्ड ने इंटरनल जांच के लिए एक जांच कमेटी की गठन कर दिया गया है. एडीजी रैंक के अधिकारी इस जांच कमेटी को हेड कर रहे हैं और भर्ती बोर्ड के पास अब तक तकरीबन 1500 शिकायतें अभ्यर्थियों के द्वारा e mail से भेजी गई हैं. इंटरनल समिति इन्हीं शिकायत की जांच करके पता लगाएंगे कि वाकई में एग्जाम से पहले पेपर लीक हुए थे या नहीं? आपको बता दे की अभ्यर्थी लगातार री एग्जामिनेशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

24/02/2024

Gorakhpur: Mountaineer UMA SINGH के चेहरे पर लौटी मुस्‍कान, WORLD Record वाली यादगार साइकिल मिली


यूपी के गोरखपुर के रहने वाले वर्ल्‍ड रिकार्डधारी माउंटेनियर उमा सिंह की मायूसी खत्‍म हो गई है. उनके चेहरे पर मुस्‍कान लौट आई है. इसकी वजह भी साफ है. क्‍योंकि एक चोर ने उनकी वो यादगार साइकिल चुरा ली थी, जिस साइकिल से उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश के माउंट फ्रेंडशिप को फतह कर वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया था. वे साइकिल से माउंट फ्रें‍डशिप फतह करने वाले दुनिया के इकलौते माउंटेनियर हैं. उनकी साइकिल चोरी की खबर को एनबी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया और योगी सरकार की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही साइकिल को खोज निकाला. साइकिल चोरी करने वाले चोर के पास से कुल तीन साइकिलें बरामद हुई हैं.

24/02/2024

Azamgarh: कुत्ता टहलाने को लेकर हुई मारपीट और घर में घुस कर तोड़-फोड़, Video वायरल


आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गाव में कुत्ता टहलाने को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 18 फरवरी को उदय यादव से कुत्ता टहलाने को लेकर निखिल और ईशांत से विवाद हो गया। उदय यादव पूर्व में अनिल का किराएदार था। अब वह दूसरे के मकान में रहता है। हमलावरों ने अनिल यादव के मकान पर हमला कर दिया।

23/02/2024

Gorakhpur: 13 घंटे की पूछताछ के बाद तिवारी हाते से निकली ED की टीम, Samajwadi Party ने कहा ब्राह्मण होने की वजह से तिवारी खानदान को किया जा रहा टॉर्चर!
Bharatiya Janata Party (BJP) Akhilesh Yadav
शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी के आवास तिवारी हाता पर प्रवर्तन दल की टीम ने लगभग 13 घंटे की कड़ी पूछताछ स्व पंडित हरिशंकर तिवारी के परिजनों से करने के बाद शाम लगभग 6:00 बजे तिवारी हाता से बाहर निकली। तिवारी हाता के बाहर सैकड़ो की संख्या में मौजूद समर्थकों ने ईडी की टीम के बाहर निकालने के दौरान पंडित हरिशंकर तिवारी अमर रहे, विनय शंकर तिवारी जिंदाबाद, कुशल तिवारी जिंदाबाद के गगन भेदी नारों के साथ तिवारी हाते में प्रवेश किया। सैकड़ो की संख्या में समर्थकों का हुजूम स्व पंडित हरिशंकर तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर उनके कुशल क्षेम जाना।

23/02/2024

Gonda में चला बाबा का बुलडोजर, samajwadi party का बोर्ड तोड़ दिया !



गोंडा जिले में जाम की झाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त टीमों ने जेसीबी से चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान
नगरपालिका की टीम, समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने सालों से लगे पार्टी के बोर्ड को जेसीबी से उखाड़ा
जिला महिला अस्पताल से लेकर गुड्डुमल चौराहे तक जेसीबी से हटाये गए अतिक्रमण, बड़ी संख्या में दुकानदारों और ठेलों ने कर रखा था अतिक्रमण,

23/02/2024

Ayodhya: रामनगरी के पापियों को पुलिस ने दबोचा, श्रद्धालुओं से करते थे लूटपाट



अयोध्या में रामलला दर्शन मार्ग और हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की सोने की चैन की छिनैती करने वाले गिरोह का रामजन्मभूमि पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में 16 बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं जिनके पास से 11 सोने की चेन बरामद की गई है। बरामद चेन की कीमत 21 लाख रुपए है। अयोध्या पुलिस ने कोतवाली नगर के पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के पास से इनको गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से जिस तरह लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे उसी हिसाब से यहां पर चोरी करने वाले गिरोह भी बढ़ गए थे। 10 फरवरी को थाना राम जन्मभूमि में पांच मुकदमे दर्ज हुए थे। श्रद्धालुओं की भीड़ में श्रद्धालु बनकर यह बदमाश महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन छीन लेते थे। इनके पास से पुलिस ने एक इनोवा कार और तीन स्कॉर्पियो भी बरामद किये हैं। पकड़े गए बदमाश बिहार के बेतिया, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी और यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं। इसके पहले यह बदमाश, बनारस और मथुरा में भी श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ कीजिए पता चला कि गिरोह का एक व्यक्ति पहले श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन छीनता था और उसे वह दूसरे को देता था और दूसरा उसे तीसरे के पास पहुंचा देता था। पकड़े जाने पर भी इनके पास चेन बरामद नहीं होती थी।

23/02/2024

Gorakhpur में मुसलमानों ने क्यों कहा की Yogi Adityanath बनेंगे देश के Prime Minister.. !


गोरखपुर के मुसलमानों ने कहा, अबकी बार 400 के पार
'योगी जी ने कट्टर हिंदूवादी की छवि को मुस्लिमों के लिये बदला है'

23/02/2024

Gorakhpur: जानिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Dr. Sanjay Nishad ने क्यों कहा कि उनके आने से बड़े बड़े लोग हो गए खत्म ! EXCLUSIVE INTERVIEW

23/02/2024

Gorakhpur: पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के हाते पर ED का छापा..


करोड़ों के वित्तीय गोलमाल का है मामला.. गोरखपुर के साथ लखनऊ आवास और ऑफिस पर चल रही है छापेमारी। Samajwadi Party ने किया इस छापेमारी का विरोध

22/02/2024

Maharajganj: भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर करोड़ों की चरस बरामद.. आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय क्षेत्र में कैसे आई इतनी बड़ी खेप! देखिए हमारे विशेष संवाददाता अजय जायसवाल की रिपोर्ट

22/02/2024

Gorakhpur: World Record Holder Mountaineer उमा सिंह की ऐतिहासिक साईकिल चोरी, चोर CCTV में कैद, उमा ने की भावुक अपील



यूपी के गोरखपुर के रहने वाले वर्ल्‍ड रिकार्डधारी माउंटेनियर उमा सिंह की यादगार साइकिल को चोर चुरा ले गया है. उन्‍होंने उस बेशकीमती साइकिल से हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित माउंट फ्रेंडशिप को फतह किया था. उन्‍हें साइकिल से माउंट फ्रेंडशिप फतह करने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही के रूप में जाना जाता है. किसान के बेटे की उपलब्धियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सिलेबस में भी पढ़ाया जाता है. दुःख की बात ये है कि जिस साइकिल से उन्‍होंने इस विश्व रिकार्ड को बनाया था, वो साइकिल गोरखपुर स्थित एक किराए के घर से चोरी हो गई है. उन्‍होंने चोर से उस साइकिल को वापस करने की भावुक अपील की है.

22/02/2024

Maharajganj Breaking

भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली कोतवाली क्षेत्र स्थित सोनौली पुलिस एसएसबी और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्यवाही

- 119 किलो चार सौ ग्राम अवैध चरस के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार

- बरामद अवैध चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 80 करोड़

- गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ फिलहाल एनडीपीएस के तहत कार्यवाही जारी

-पकड़े गए तस्कर 4 भारतीय और 4 नेपाल के निवासी हैं



-

22/02/2024

Haridwar में चमगादड़ टापू पर Police और हत्यारे की मुठभेड़



हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के चमगादड़ टापू पर पिछले साल 8 दिसंबर को एक 6 साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी की बीती रात चमगादड़ टापू पर ही पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुठभेड़ में एक दरोगा को भी गोली लगी है।

22/02/2024

जंगल की पाठशाला में तैयार हो रही है एथलीट की नर्सरी...

#जंगल #पाठशाला

परिस्थितियां भले ही विपरीत हों, पर कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो मंजिल जरूर मिलती है। कुछ ऐसे ही इरादे लेकर गोरखपुर के पादरी बाजार के आगे जंगल में सौ से ज्यादा खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। यह दिन में मेहनत-मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण में हाथ बंटाते हैं और शाम को एथलीट और वालीबॉल के अभ्यास में जुट जाते हैं। अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों की उम्र पांच से 19 साल है।

22/02/2024

Gorakhpur में कुदरत का करिश्मा! नीम के पेड़ से शहीद बाबा की मजार पर गिर रहा दूध!


गोरखपुर के रेती इलाके में मजार पर गिर रहे इस दूध जैसे पदार्थ को लोग इकट्ठा कर प्रसाद के रूप में घर ले जा रहे हैं.. कोई इसे कुदरत का करिश्मा बता रहा तो कोई अल्लाह का शिफा.. क्या है सच्चाई,देखिए पूरी रिपोर्ट में

22/02/2024

Basti: पेशाब करने से रोकने का DM का नुस्खा, दीवार पर देवी देवताओं की फोटो करवा दी चस्पा!


बस्ती जिले में जिला प्रशासन का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां पर कलेक्ट्रेट कार्यालय की बाउंड्री वालों पर राजगीरों द्वारा पेशाब करने से रोकने के लिए अजब गजब नुस्खा अपनाया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा पेशाब करने वाले स्थान पर बने बाउंड्री वॉल के ऊपर हिंदू देवी देवताओं की फोटो लगा दी गई है। इस मामले की जानकारी होते ही हिंदूवादी नेता मौके पर पहुंचे और वहीं पर धरना शुरू कर दिया है।

22/02/2024

UP में शुरू हुई सबसे माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा..


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत राज्यभर के सभी 75 जिलों में आज से हो गयी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होकर 9 मार्च तक संपन्न करवाई जाएंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जा रही है। इस परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

21/02/2024

BRD Medical Collage में बिकते हैं मरीज! अब तक 15 गिरफ्तार


गोरखपुर जिले में मरीजों का सौदा किया जाता है और यह सौदा किसी प्राइवेट अस्पताल में नहीं बल्कि गोरखपुर के सबसे बड़े बीआरडी मेडिकल कॉलेज में होता है। पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ नेपाल और बिहार से आने वाले गंभीर मरीज जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं तो वहां पर उन मरीजों की बोली लगती है। गोरखपुर के कई प्राइवेट अस्पतालों के दलाल मेडिकल कॉलेज के वार्डों के अंदर घुसकर मरीजों को बरगलाते हैं और मेडिकल कॉलेज में अच्छा इलाज नहीं मिलने की बात कह कर उन्हें अपने प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भरती करते हैं। इसके बाद शुरू होता है मरीजों का आर्थिक रूप से शोषण।

21/02/2024

जिस हाथ पर रचाई थी पति के नाम की मेंहदी, उसी से कर दिया खून



दो दिन पहले मऊ जिले के विश्वनाथपुर उसरी खुर्द गांव में एक युवक का तालाब के पास नग्न अवस्था में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और ग्रामीणों ने युवक की पहचान लव कुश चौहान के रूप में की। लवकुश की शादी 13 फरवरी को आजमगढ़ के छतवारा में परिवार वालों ने धूमधाम से किया। लवकुश चौहान ने नए जीवन की उम्मीद में गांव से बाहर तालाब के पास नया मकान बनवाया था और 2 शादी से पहले ही मकान में शिफ्ट हुआ था।

21/02/2024

विश्वकल्याण और बेरोजगारी दूर करने के लिए होगा अयोध्या में श्री लक्षचंडी महायज्ञ, श्री लक्षगणपति महायज्ञ और श्री राम यज्ञ


देश में बेरोजगारी खत्म करने, भारत और विश्व के कल्याण के साथ साथ शिक्षा में योग्यता को लेकर अयोध्या में सरयू तट पर श्री लक्षचंडी महायज्ञ, श्री लक्षगणपति महायज्ञ और श्री रामयज्ञ का शुभारंभ गुरुवार से होने जा रहा है। इस महायज्ञ के आयोजन के बारे में आयोजको ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 17 दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ में 1500 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ सम्पन्न होगा। इस महायज्ञ के मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे, जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराया है।

21/02/2024

के इस hospital में Torch से होता है इलाज!



भले ही प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में तमाम सुविधाओं और योजनाओं का दावा कर रही हो लेकिन आजमगढ़ में अभी व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही है। बड़ी सुविधाओं की बात तो दूर, बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है। आजमगढ़ के जिला महिला चिकित्सालय में अक्सर बिजली गुल होती रहती है, जिसके चलते महिला मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिला महिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में महिला मरीज पहुंचती हैं। यहां के हालात किस कदर खराब है यह अस्पताल के इस वार्ड में आप देख सकते हैं। यहां पर भर्ती महिलाएं किस तरह रात में बिजली गुल हो जाने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

21/02/2024

Gorakhpur में मोरों वाला अनोखा गाँव, गांव में हर घर में मोरों को खाने के लिए होती है अलग व्यवस्था


गोरखपुर में एक गांव ऐसा भी है जहां के मोरों की आवाज़ से लोगों की नींद खुलती है। शहर से सटे गांव कोनी में अल सुबह जब घरों के छत, आंगन व खेत-खलिहान में रंग-बिरंगे पंख के साथ मोर नृत्य करते हैं तो उनकी छंटा देखते ही बनती है। एक पेड़ से दूसरे पेड़, एक पोखरे से दूसरे पोखरे तक खूबसूरती बिखेरते मोर यहाँ के ग्रामीणों की जीवनशैली का हिस्सा बन चुके हैं। सुबह हो या फिर शाम, मोरों की आवाज से पूरा गांव गुंजायमान रहता है।

20/02/2024

BARABANKI में टोल प्लाजा पर Congress कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों में हुआ मारपीट, CCTV Video हुआ Viral...



टोल कर्मियों का आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ता बिना टोल दिए निकलना चाह रहे थे अपना काफिला
महाराजगंज से जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह भारत जोड़ो यात्रा में जा रहे थे लखनऊ
दर्जनों गाड़ियों को बिना टोल के नहीं निकलने पर कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट
टोल पर काफी देर तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों में होता रहा विवाद
टोल मैनेजर ने स्थानीय पुलिस को दी टोल पर विवाद होने की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पहुंची थाने
लखनऊ-अयोध्या हाईवे के अहमदपुर टोल प्लाजा का मामला

20/02/2024

संभलकर रहिए क्योंकि रामनगरी AYODHYA में आ चुके हैं डकैत!



अयोध्या में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि डकैती का विरोध करने पर डकैतों ने मकान मलिक को गोली मार दी। गोली से घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह वारदात मंगलवार के सुबह 3:00 बजे की बताई जा रही है। मामला थाना पूराकलंदर के मानापुर मजरे खड़कपुर गांव का है।

सिद्धार्थनगर BREAKING:AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारीमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थन...
20/02/2024

सिद्धार्थनगर BREAKING:
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ने राकेश प्रताप सिंह बनाम असदुद्दीन ओवैसी मामले में आज असदुद्दीन ओवैसी के न्यायालय में हाजिर न होने के कारण उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट किया जारी…

Bharatiya Janata Party (BJP)

Address

Patel Nagar
Delhi
110008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nb News - Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Delhi

Show All