UK LIVE TV की ओर से Pushkar Singh Dhami जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, ऐसे ही वृद्धि करते रहें
BJP Uttarakhand Bharatiya Janata Party (BJP) Mahendra Bhatt PMO India Amit Shah Officeof JPNadda Harish Rawat Garima Mehra Dasauni #bjp #congress #cmdhami #uklivetvuttarakhand #ameercm #richestcm #uttarakhandcm #chiefministerofuttarakhand
UK LIVE TV #uklivetv #uttarakhand
ऋषिकेश में बड़ा हादसा, ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बड़ा सड़का हादसा हो गया, जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार रात को नटराज चौक पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर ने कहर बरपाते हुए पांच गाड़ियों में ज़ोरदार टक्कर मार दी. इनमें से एक गाड़ी यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की गाड़ी भी थी. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया.
Pushkar Singh Dhami BJP Uttarakhand Harish Rawat Bharatiya Janata Party (BJP) Uttarakhand Youth Congress Uttarakhand Police #ukd
भारत के नये मुख्य न्यायाधीश
UK LIVE TV #uklivetv
उत्तराखंड में धर्म परिवर्तन, थूक जिहाद और अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं - CM धामी Pushkar Singh Dhami
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड 'देवभूमि' है जहां सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं. धामी ने कहा, 'उत्तराखंड में धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी, अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी, भूमि जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी. कुछ लोग उत्तराखंड में थूक जिहाद कर रहे हैं, लेकिन राज्य में थूक जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी. #dehradun #udhamsinghnagar #uklivetvdehradun #uklivetvuttarakhand #uklivetvudhamsinghnagar #Jehaad #LandEncroachment BJP Uttarakhand Harish Rawat Uttarakhand Police Saurabh Bahuguna Bharatiya Janata Party (BJP) Garima Mehra Dasauni Uttarakhand Youth Congress Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Dehradun Police Nainital Police Chamoli Police Uttarakhand Pauri Garhwal Police Uttarakhand Pithoragarh Police Uttarakhand Almora Police Uttarakhand Dehradun Traffic Police Uttarakhand DIPR Alok Aryan Angad Singh Rajwanshi
UK LIVE TV #uklivetv Uttarakhand Police उत्तराखंड में पुलिस विभाग के नये मुखिया के लिए डीपीसी के प्रक्रिया शुरू हो गयी है। हालांकि अभी इस प्रक्रिया को पूरा होने में काफी समय लग सकता है। अभी तक आईपीएस अभिनव कुमार प्रभारी पुलिस महानिदेशक के रूप में पद पर तैनात हैं। अब नये डीजीपी की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड से सात आईपीएस अधिकारियों का नाम पैनल में भेजा गया है, जबकि उत्तराखंड कैडर के जो अधिकारी उत्तर प्रदेश में तैनात हैं, उनके नाम भी लिस्ट में शामिल हैं। उत्तराखंड का अगला डीजीपी कौन होगा यह सवाल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद से उठ रहा है. लेकिन दिन सात नामों को संस्तुति के लिए भेजा गया है उनमें कार्यकारी डीजीपी #abhinavkumardgp का पलड़ा भारी है. 1996 बैच के अभिनव कुमार को प्रभारी महानिदेशक बनाया गया था। ये अभी भी कार्यभार देख रहे हैंस लेकिन स्थाई मुखिया की
UK LIVE TV #uklivetv #uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच की। इस वेबसाइट पर प्रवासियों को राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी मिलेगी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के प्रवासियों ने देश-दुनिया में अपने कार्यों के बल पर अलग पहचान बनाई है। मातृभूमि से सबका जुड़ाव होता है। विश्व में कहीं भी रह रहे प्रवासियों से हमारा नियमित संपर्क होना चाहिए। उनके हर सुख-दुख में हम भागीदार बनें, यह प्रयास किया जा रहा है #news #uttarakhandkinews #newsuttarakhand #uklivetvdehradun #dehradun #Dhami #UttarakhandGovt Pushkar Singh Dhami BJP Uttarakhand Harish Rawat Saurabh Bahuguna. Bharatiya Janata Party (BJP) Garima Mehra Dasauni. Ajay Bhatt. Dr Dhan Singh Rawat. Subodh Uniyal.
UK LIVE TV उच्च शिक्षा विभाग के गवर्मेंट डिग्री कॉलेजों में बीस साल से गैरहाजिर चल रहे 4 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी वो ड्यूटी पर नहीं आये तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उत्तराखंड के पिछले बीस सालों से गैरहाजिर प्रोफेसरों में इन्द्रजीत सिंह, डॉ. नन्दिनी सिंह, ए.के. राय और डॉ. नरेश मोहन चड्ढ़ा शामिल हैं। चारों प्रोफेसर साल 2004 से लगातार गैरहाजिर चल रहे थे...
Pushkar Singh Dhami Dr Dhan Singh Rawat #highereducation #uttarakhand #uklivetv
देहरादून के #DM साहब पहुँचे जब ठेके पर 🤔 लग गई चपत #uttarakhand #dehradundm #dmdehradun #ias #deepakrawat #UKLIVETV #uklivetv #reelsviralfb #inspection #awareness UK LIVE TV. Pushkar Singh Dhami. BJP Uttarakhand. Uttarakhand Police. #dgp #dgputtarakhand #uttarakhanddgp @dehradundm
#uttarakhand #UKSSSC #jobs
UKSSSC Vacancy : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 257 पदों पर भर्ती...
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य में विभिन्न विभागों में समूह ग के 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करेगा। 12वीं पास व ग्रेजुएट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं...
आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री, व्हाट्सऐप नंबर और ई मेल आईडी जारी की गई है। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि आठ दिसंबर रखी गई है। मंगलवार देर शाम को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय के तहत अपर निजी सचिव के तीन रिक्त पदों, विभिन्न विभागों के तहत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पदों, उत्तराखंड सूचना आयोग के तहत आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन रिक्त पदों, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-दो के दो रिक्त पदों पर सीधी भर्ती चयन होगा। आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अभ्
#uttarakhand #jobs #uklivetv
उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका:11 विभागों में समूह ग के 4400 पदों पर शुरू होगी भर्ती. 15 सितंबर को जारी होगा शेड्यूल
UKSSSC ने की भर्ती की पूरी तैयारी आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 11 विभागों से करीब 4405 रिक्त पदों पर भर्ती के अधियाचन स्वीकृत हुए हैं। आयोग ने इन रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। इसी माह 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा। साथ ही परीक्षा तिथि से लेकर परिणाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि आयोग द्वारा संपादित की जा चुकी भर्ती तय शेड्यूल से रिकॉर्ड समय में संपन्न हुई हैं। आयोग का प्रयास रहता कि परीक्षा से लेकर परिणाम समय पर जारी हो। आगे भी पारदर्शिता और समय सीमा पर रिक्त पदों की भर्ती कराई जाएगी. BJP Uttarakhand Pushkar Singh Dhami UK LIVE TV Mahendra Bhatt Narendra Modi J.P.Nadda Bharatiya Janata Party (BJP) Harish Rawat Karan Mehra Gan
#uttarakhand #uklivetv
उत्तराखंड की धामी सरकार की नई पहल, होम स्टे के लिए 60 हजार रुपये प्रति कमरे का देगी अनुदान #homestay #uttarakhandhomestay UK LIVE TV Pushkar Singh Dhami
#uttarkashi हरसिल में पोस्टेड Si
#जगतसिंह कीर्ति इंटर कॉलेज के अध्यापक सुबोध रमोला के साथ मिलकर करता है जालसाजी , धमकी देकर लोगों को फसाने की देता है धमकी, कर रहा मानसिक उत्पीड़न , #dgputtarakhand #uttarakhanddgp #UKLIVETV #uttarakhand #dehradun Pushkar Singh Dhami BJP Uttarakhand UK LIVE TV Uttarakhand Police Ganesh Godiyal Mahendra Bhatt Harish Rawat Karan Mehra Garima Mehra Dasauni