Uttrakhandi balak

Uttrakhandi balak उत्तराखंड की संस्कृति ,जल जंगल को संरक्षित करने को कटिबद्ध ।🕉️❤️🚩🙏
हर हर महादेव 🕉️🚩🙏

01/02/2024

उत्तराखंड का जनजाति छेत्र जौनसार बावर!
जिंदगी तो पहाड़ों में है, शहरों में तो लोग रेल का डिब्बा बनकर रह गया है!

13/12/2023

उत्तराखंड की एक विशिष्ट जनजाति जौनसार बावर देवघार में बूढ़ी दीपावली कुछ इस अंदाज में मनाई जाती है जो उनको समूचे राष्ट्र में एक अलग पहचान दिलाती है !
समस्त प्रदेश वासियों को बूढ़ी दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! 💓🙏

12/12/2023

#सत्येन्द्र #गंगोला सर व्यस्ततम #उत्तराखण्ड #पुलिस जॉब में होते हुए भी अपने #संस्कृति व कला एवं #लेखनी के प्रति कितने #रुचिकर हैं !....👍💐

29/11/2023

#बहु #बेटा और #पलायन पर बेहद ही #मार्मिक #उत्तराखंड की एक #विशिष्ट #जनजाती #जौनसार #बावर #देवघारी #गीत ! 🥲

ये आज के उत्तराखंड के पहाड़ों की वास्तविकता है दोस्तो !
आप ये वीडियो कहा से देख रहे हो और आपके गांव में
पलायन की क्या स्थिती है ? कमेंट करके जरूर बताए !

19/08/2023

जैसा आपदा का मंजर इस वर्ष (2023)उत्तराखंड और उत्तराखंड का मित्र पड़ोसी राज्य हिमाचल में देखने को मिला शायद ही हम सभी ने जीवन में देखा होगा ? लोगों के मकान , परिवार ,एक साथ तबाह हुए है! 😔💔🙏🕉️

में धन्यवाद करना चाहूंगा उत्तराखंड की महशूर लोक गायिका शुश्री शांति वर्मा जी का जिन्होंने उजड़े हुए लोगों के दर्द को अपनी मधुर आवाज से पिरोया है!

27/04/2023

😭🙏💔
#उत्तराखण्ड के #जौनसार #बावर के
इस युवा #आर्टिस्ट की कहानी सुन नहीं रोक पाएंगे आप अपने #आंसू..... अपनी पढ़ाई छोड़ भाई-बहनों को पढ़ाने के लिए दिन में पेंटिंग रात में #वेटरिंग............

#दैनिक उत्तराखण्ड

दुःखद -:उत्तराखंड के लाल ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी चीन बॉर्डर पर शहीद.एक दुःखद खबर आ रही है देश की सुरक्...
03/04/2023

दुःखद -:उत्तराखंड के लाल ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी चीन बॉर्डर पर शहीद.

एक दुःखद खबर आ रही है देश की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड के एक और वीर सपूत ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है. पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर तैनात टीकम सिंह नेगी एक मिशन के दौरान शहीद हो गए. टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर थे.
बताया जा रहा है कि उनका परिवार देहरादून जिले के राजावाला सहसपुर में रहता है। शहीद की इन दिनों पोस्टिग पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में थी। इस समय वो भारत-चीन सीमा चलाए जा रहे एक विशेष मिशन पर तैनात थे। इस मिशन के दौरान ही वह शहीद हो गए है। शहीद के निधन की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।
शहीद टीकम सिंह नेगी के पिता आरएस नेगी भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। जवान बेटे की शहादत की खबर मिलने ही पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। सभी की आंखें नम हैं, बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर मंगलवार चार अप्रैल को दोपहर 12 बजे उनके आवास पर लाया जाएगा। जहां अंतिम दर्शन के बाद उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

"लाश लेने आप मत आना मां, कुलवीर को भेज देना , कहीं आप रो पड़ी तो लोग कहेंगे की भगत सिंह की मां रो रही है " ( शहीद भगत सि...
23/03/2023

"लाश लेने आप मत आना मां, कुलवीर को भेज देना , कहीं आप रो पड़ी तो लोग कहेंगे की भगत सिंह की मां रो रही है " ( शहीद भगत सिंह) .....भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी की बलिदान दिवस पर ये अखंड भारत आपको अश्रुपूरित नम आखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है!🥲 भारत माता की जय , वंदे मातरम 🇮🇳🙏

15/02/2023

जोर जुल्म की टक्कर में #संघर्ष हमारा नारा है!
समूचा उत्तराखंड इस सच की लड़ाई में बॉबी भाई के साथ खड़ा है, चाहे शाजिशे लाख क्यों ना हो ? अंत में जीत सच्चाई की होगी! ♥️🙏

14/02/2023

#शाष्टांग #दंडवत #कोटि #कोटि #नमन उन #वीर #रणबांकुरो को जिन्होंने इस #राष्ट्र की #हिफाजत के लिए अपने #प्राणों की #आहुति दे दी! 😔🕉️👏जय हिंद #भारत #माता #की #जय

20/01/2023

यूहीं नही कहा जाता #उत्तराखंड को #देवभूमि !
जय श्री #बाबा #केदार
जय श्री #बद्री #विशाल
जय श्री चार #भाई #महासू #देवाq

12/01/2023

पूर्व #विधायक #श्याम #बहादुर सिंह जी का एक #आपत्तिजनक स्तिथि में एक #लड़की के साथ का डांस हुआ #वायरल !
चच्चा उम्र का तो लिहाज करते 😐😐

25/09/2022

क्या #देवभूमि #उत्तराखंड के हर #निर्दोष #बहन #बेटी की आखरी #मंजिल यही है ? 😭 ,

जिन्होंने भी ये #कुकृत्य किया है और जिन्होंने #अपराधियों को #बचाने का #प्रयास किया है उसे #बाबा #केदारनाथ इस #देवभूमि में #कभी #जन्म ना दे और ना ही #इंसान का #जन्म दे !

में अपनी #अंकिता #बहन को #अश्रुपूरित #भावभीनी #श्रद्धांजलि #अर्पित करता हु 😭🙏 , और #ईश्वर से बहन #अंकिता के #मां #बाप को अपनी #प्यारी #बेटी के #खोने के #सदमे से #बाहर निकलने की #प्रार्थना करता हू !
#बहन आपकी #आत्मा को #शांति मिले , #ॐ #शांति #ॐ 😭💔🙏

 #शर्मनाक  #कारनामा:  #देहरादून : #महंत  #इंद्रेश  #हॉस्पिटल ने निकाल डाली  #पहाड़ी  #महिला की  #किडनी....इंद्रेश  #हॉस्...
25/09/2022

#शर्मनाक #कारनामा: #देहरादून :

#महंत #इंद्रेश #हॉस्पिटल ने निकाल डाली #पहाड़ी #महिला की #किडनी....इंद्रेश #हॉस्पिटल पर #महिला की #हत्या कर किड़नी निकालने के गंभीर आरोप,

परिजनों ने दिखाई पेट पर #स्टेपल लगी फ़ोटो, जबकि #इलाज #पैर का चल रहा था

*पत्रकारों के हॉस्पिटल में जाने पर सुरक्षाकर्मियों ने की गुंडागर्दी

#बर्बादी की राह पर हमारा #देवभूमि #उत्तराखंड

अंकिता भंडारी का पार्थिव शरीर श्रीनगर पहुंच चुका है  मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में रखा गया है।कल पैतृक घाट श्रीनगर निकट nit म...
24/09/2022

अंकिता भंडारी का पार्थिव शरीर श्रीनगर पहुंच चुका है मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में रखा गया है।
कल पैतृक घाट श्रीनगर निकट nit में होगा अंतिम संस्कार।
समझ ये नही आया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट क्यों जनता से छुपाई जा रही है ?
कहीं न कहीं ये हत्यारो को बचाने का प्रयास है।
रिसोर्ट तोड़ने,जलाने की इतनी जल्दी क्या थी?
सबूत मिटाने के लिए ?
दुर्भाग्यपूर्ण😭💔
😭😭😭

Pushkar Singh Dhami
Harish Rawat

01/09/2022

कुछ इस तरह रही #उत्तराखंड #राजकीय #मेला #जागरा की #रमणीय संध्या , #भक्तो ने खूब #देवनृत्य और लोक गीतों में नृत्य करके #भव्य #समां #बांधा!

#भगवान #महाशिव #चार #भाई #महासू #देवा की #कृपा आप सभी भक्तो पर #हमेशा बनी रहे, जय हो चार भाई महासू देवा की ♥️🙏🥀🚩

30/08/2022

#उत्तराखंडिय #राजकीय #जागरा मेले की संपूर्ण प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं !

यह मेला जिला देहरादून के ब्लॉक चकराता के तहसील त्यूनी से 20km दूर हनोल नामक स्थान में महाशिव चार भाई महासू देवा की पूजा आराधना और बड़े सांस्कृतिक पारम्परिक तरीके से बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है !

महासू देवा आप सभी भक्तो जनों की मुराद पूरी करे , जय हो महासू देवा की ! ♥️🙏

22/08/2022

हम पहाड़ी है जनाब ,देशभक्ति हमारे रग रग में समायोजित रहती है ! इस बहन का तेरी मिट्टी में पहाड़ी डांस , कितना खूबसूरत है! ♥️🥰🙏

15/08/2022

मेरी क्या गलती थी,क्या मेरा कुसूर था?,😭😭💔💔
मटके में था पानी भरा,प्यासा मैं जरूर था।
मेरी तो मज़बूरी थी,प्यास से मजबूर था,
निकृष्ट सोच वाले को भी ये पता जरूर था
ना सोचा मार पड़ेगी,इस सोच से मैं दूर था।
मेरी क्या गलती थी,क्या मेरा कुसूर था?
क्यों प्यास मुझे लगी,बस यही मेरा कुसूर था।" 😭😭😭💔
#सुराणा_जालौर

15/08/2022

प्रेड ग्राउंड उत्तराखंड देहरादून से आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्रा दिवस की आप सभी प्रदेश वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏🇮🇳🥰

हिंदू मान्यता के अनुसार, कैलाश मानसरोवर पर्वत को भगवान् शिवजी का निवास स्थान माना जाता है! मगर आज तक कोई भी मनुष्य कैलाश...
11/08/2022

हिंदू मान्यता के अनुसार, कैलाश मानसरोवर पर्वत को भगवान् शिवजी का निवास स्थान माना जाता है! मगर आज तक कोई भी मनुष्य कैलाश मानसरोवर पर्वत पर चढ़ नहीं सका है!

एक विदेशी ने पहली पहली बार "गूगल अर्थ" द्वारा कैलाश मानसरोवर पर्वत का वीडियो बनाया है, जिसमें बहुत ही अविश्वसनीय और विचित्र दृश्य देखने को मिले हैं और उसका विवरण सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जायेंगे!

प्रवक्ता ने वीडियो में बताया है कि विश्व में अभी तक किसी को भी नहीं पता था कि कैलाश मानसरोवर पर्वत पर पत्थर की मूर्तियां बनी हुई हैं, जो 250 फुट ऊंची हैं! जी हां, 250 फुट ऊंची! यह बहुत ही विस्मय और आश्चर्य की बात है कि वह इतनी ऊंची मूर्तियां किसने और कैसे बनाई होंगी.? जबकि कैलाश मानसरोवर पर्वत करोड़ों साल पुराना है!

जय हो भोले बाबा की...🙏🚩🙏

10/08/2022

#उत्तराखंड के युवा #संगीतकार संकल्प खेतवाल जी का ये #त्यूनी #बजारे गीत सुनकर #हृदय #प्रफुलित हो उठता है ! 🥰🥀♥️

ये #त्यूनी बाजार जिला #देहरादून के ब्लॉक #चकराता से 80 km दूर #सुंदर #रमणीय #घाटियों में बसा है ,जिसकी #सुंदरता देखते ही बनती है!

05/08/2022

उत्तराखंड के जौनसार बावर चकराता के आराध्य महासू महाराजा के जागरा पर्व हनोल को राज्य मेला घोषित करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं ♥️🙏🥀

04/08/2022

उत्तराखंड के ब्लॉक चकराता के तहसील त्यूनी के राजकीय इंटर कॉलेज में स्थानीय भाषा में प्रार्थना करते हुए , स्थानीय भाषा को संरक्षित करने की ये bhaut अच्छी पहल है , सभी गुरुजनों का आत्मीय धन्यवाद ♥️🙏

Address

Dehradun
Dehradun

Telephone

+918449638560

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttrakhandi balak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttrakhandi balak:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Dehradun

Show All