negiG

negiG Welcome to my page-negiG. Plz Follow. Educational,Cultural,Comedy & Nature Related page.

22/03/2024

पहाडी पति ने अपनी पत्नी से पानी माँगा तो..

जौनसार में भेड़ का मांस क्यों नही खाया जाता है ?**************************************इसके बारे मे कोई लिखित जानकारी उपल...
04/03/2024

जौनसार में भेड़ का मांस क्यों नही खाया जाता है ?
**************************************
इसके बारे मे कोई लिखित जानकारी उपलब्ध नही है।कुछ पुराने लोगो से जो जानकारी मिल सकी उसे शेयर कर रहा हूं-
चकराता के निकट एक स्थान है- वैराटखाई । जौनसार के लोकगीतों और जनश्रुति के अनुसार वैराटखाई में सामूशाह नाम का एक क्रूर,स्वेच्छाचारी और व्यभिचारी राजा था जो कि महिलाओं के स्तनों का दूध पीने का आदी हो गया था। राजा के सैनिक रोज आस पास के गांवो मे जाकर प्रसूता महिलाओं के स्तनो का दूध लाते थे। स्थानीय गीतो में वर्षो से गया जाता है-
सामूशाह राजा की करणी बुधा।
सामूशाह राजा मांगो मांणसू रो दूधा।।
नवजात शिशु मां का दूध न पी सके इस वास्ते अत्याचारी राजा के सैनिको द्वारा महिलाओ के स्तनो पर चमडे की बेल्ट कस कर ताला लगा दिया जाता था।
नवजात शिशु दूध न मिलने पर तडप-तडप कर मरने लगे।नवजात शिशुओ को बचाने के लिए उन्हे भेड का दूध दिया जाने लगा।तब भेड के दूध से बच्चे पलने लगे।भेड नवजात शिशुओ की जीवनदायिनी बनी।बस तभी से अभी तक जौनसार ने भेड का मांस खाने का प्रचलन नही है।
वैराटगढ के राजा सामूशाह के बारे मे इतिहास मे कोई लिखित जानकारी तो नही है परन्तु इस तरह के स्वेच्छाचारी,व्यभिचारी परमार वशं के राजा श्यामशाह (1611से1631) का उल्लेख अवश्य है जिसके अधीन यह वैराटगढ भी रहा होगा।परन्तु राजा श्यामशाह की इतनी क्रुरता का उल्लेख गढ़वाल के इतिहास में नही है।
दूसरी जनश्रुति के अनुसार पूर्व में जौनसार का यह क्षेत्र महाराजा नाहन के अधीन था।महारानी नाहन को कोई संतान नही हो रही थी जिस कारण महाराज पर भारी दुख था।नीम-हकीम की दवाओ और ईश्वर की कृपा से बहुत सालो बाद महारानी को एक पुत्र हुआ।पुत्र होते ही महारानी का स्वर्गवास हो गया। नवजात शिशु को मां का दुध न मिलने पर उसकी जान पर बन आई।
नीम-हकिमों की सलाह पर नवजात राजकुमार को भेड का दूध पिलाया जाने लगा। जीवनदायिनी भेड के दूध पर राजकुमार पलने के कारण राजपरिवार द्वारा भेड़ का मांस नही खाया जाने लगा जिसका अनुसरण स्वैच्छा से जौनसार के लोगों द्वारा भी किया गया बस तभी से जौनसारी लोग भेड का मांस नही खाते है।
यदि आपके पास भी इस संबंध में कोई जानकारी है तो कृपया कमेंट करे।
Please like ,share n follow my page Negi Guruji

27/01/2024

उत्तराखंड के रोमियो-जूलियट कहे जाने वाले-
"गज्जू-मलारी" की अमर प्रेम कहानी पर आधारित नृत्य नाटिका @राइका क्वानू (चकराता,देहरादून) 26.01.24

जौनसार बावर,जौनपुर,रवांई घाटी और सिरमौर की हसीन वादियों में गूंजती सच्ची प्रेम कहानी है-गजू-मलारी
उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड के दोणी गांव के थोकदार मौण्या सौंदाण की दो बेटियां-सलारी और मलारी।
बडी बेटी मलारी का प्रेम प्रसंग भितरी गांव के भेड चरवाहे गज्जू से हो जाता है।
जब मलारी के पिता सौंदाण को यह बात पता चलती है तो सामाजिक प्रतिष्ठा के मध्यनजर मलारी को कमरे में बंद कर दिया जाता है तथा गज्जू को भी धमकाया जाता है।गज्जू के प्रेम मे डुबी मलारी खाना पीना छोड देती है और गज्जू से मिलाने की जिद करती है पर उसके पिता को यह मंजूर नही।उधर गज्जू का भी यही हाल था।
कुछ दिन बाद मलारी बीमार हो जाती है और गज्जू को याद करके रोती है। अब पिता उसकी हालत देखकर गज्जू को बुलवाता है।अब बहुत देर हो चुकी थी गज्जू से मिलकर थोडी देर मलारी की आंखे चमक उठती है और गज्जू की गोदी मे मलारी दम तोड देती है ।
गज्जू द्वारा ही मलारी का अंतिम संस्कार कराया जाता है।इसके बाद बिरह मे डूबा गज्जू वहां से चला जाता है और मलारी की याद में आजीवन कुंवारा रहता है।


28/10/2023

शादी मे गाँव के सभी लोग झूम उठे जब DJ बंद हुआ
@ गाँगरौ गाँव में TS-Music Sirmaur का धमाल।
वैसे तो शादी-ब्याह मे DJ बजाना उत्तराखण्ड के शहरो और गांव मे आम प्रचलन है पर 23 अक्टूबर को गांव की शादी मे गाने के लिए TS-Music Sirmour हिमाचल प्रदेश से बुलाई गई महफिल टीम ने धमाल मचा दिया।लोग रातभर जमकर नाचे।
पांच-छ: गायको द्वारा केवल ढोलक डपली खंजरी से गाना गाकर लोगों को रातभर नचाने मे माहिर हिमाचल की टीम TS-Music Sirmour का धन्यवाद।
फेसबुक पर TS-Music Sirmour सर्च करके आप भी हिमाचली जौनसारी महफिल नाटी का आनंद ले सकते है।
#हिमाचल #जौनसार #नाटी #महफिल

15/10/2023

रा०इ०का० घेराधार,टिहरी गढवाल की प्रातःकालीन प्रार्थनासभा से एक सुन्दरतम प्रार्थना।
पसंद आने पर कृपया Video को Like,Share & Comment करें और पेज को Follow करें।
GIC
#राइका #घेराधार #टिहरी #गढवाल #उत्तराखंड #प्रातः #काल #सुन्दरतम #प्रार्थना

07/09/2023

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
राधे-राधे...................................@@@@@

Address

Chakrata
Dehra Dun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when negiG posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to negiG:

Share

Category