Magnate Global

Magnate Global

05/11/2024
आदरणीय बंधुवर एवं भगिनी,                  सादर वन्दे. वर्तमान काल में जीवन के समस्त आयामों में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ता...
19/05/2023

आदरणीय बंधुवर एवं भगिनी,
सादर वन्दे. वर्तमान काल में जीवन के समस्त आयामों में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ता ही जा रहा है,
*वर्तमान काल में राष्ट्र हित तथा भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण में सोशल मीडिया की भूमिका*, इस विषय पर *विश्व संवाद केंद्र उत्तराखंड*
द्वारा एक सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन *दिनांक 21 मई, दिन रविवार प्रातः 10:30बजे से 12:30 बजे तक आईआरटीडी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक, देहरादून* में किया जा रहा है. जिसमे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के कुछ प्रमुख प्रभावशाली व्यक्तियों के द्वारा उपरोक्त वर्णित विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा. हम आपसे अनुरोध करते है की आप भी उक्त कार्यक्रम में सहभागी रहकर सोशल मीडिया विशेषज्ञों के अमूल्य विचारो को सुने, ताकि अपने राष्ट्र तथा समाज के हित एवं अपनी संस्कृति के संवर्धन तथा संरक्षण में सोशल मीडिया का उपयोग कर सकें.
सम्पर्क सूत्र:-
हिमांशु अग्रवाल 9897300467
विवेक काम्बोज 9897250447
निखलेश शांडिल्य 7060410440 प्रदीप आनंद 9997982888

Discount @10% on purchase of ₹500-----------------------------------J.sugar-     MRP------------.  -------.  -------  --...
31/12/2022

Discount @10% on purchase of ₹500
-----------------------------------
J.sugar- MRP
------------. -------. ------- ------
Jaggery-. 70
J powder- 75
W khand-. 75
B khand-. 85
B .sugar-. 65
Bura. 60
O.sugar. 50
Dalia. 50
G .S T -5%
For Book order on +91 94113 11387 whatsapp

26/12/2022
26/12/2022

Live Healthy & Live Longer with our 100% Natural and Organic food products range.

A Three day Special Exhibition, showcasing the unique contribution of Indian scientists and scholars about Akash Tatva a...
31/10/2022

A Three day Special Exhibition, showcasing the unique contribution of Indian scientists and scholars about Akash Tatva and their scientific advancement, is being organized from 4 to 6 November 2022 at Uttaranchal University, Dehradun.
The exhibition is open to all. Kindly take the opportunity to view different aspects of "Akash Tatva" and it's relation with other four Tatvas. Where all the top instructions of the Nation, working on space and related fields, will display their work and achievements, no one should miss this rare opportunity to see such amazing and knowledge enriching Exhibition. You all are cordially invited to the event.
More details are available on website "akashforlife.in "

07/10/2022

Location Dehradun :
Proactively dynamic individual with a zeal to invest efforts in making a startup grow multifold.

Should have excellent communication skills, conversant with office tools, good exposure on Social media base digital content and marketing stuff.

Will be required to work as per the instructions of seniors including coordination with institutions, students and influences in Dehradun and nearby area, tematised reporting, conceiving and implementing digital media marketing.

Knowledge of basic finance will be an added plus

Role is of Executive Assistant to Director.
Interested may whatsapp at 9411311387

24/09/2022

JOB Vacancy:
Proactively dynamic individual with a zeal to invest efforts in making a startup grow multifold.

Should have excellent communication skills, conversant with office tools, good exposure on Social media base digital content and marketing stuff.

Will be required to work as per the instructions of seniors including coordination with institutions, students and influences in Dehradun and nearby area, tematised reporting, conceiving and implementing digital media marketing.

Knowledge of basic finance will be an added plus

Role is of Executive Assistant to Director.

वर्तमान काल में जीवन के समस्त आयामों में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ता ही जा रहा है, सोशल मीडिया के विभिन्न आयामों में आप न...
01/09/2022

वर्तमान काल में जीवन के समस्त आयामों में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ता ही जा रहा है, सोशल मीडिया के विभिन्न आयामों में आप निपुण हो सके, इसके लिए *विश्व संवाद केंद्र उत्तराखंड* द्वारा *प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग ( लेवल प्रथम )* का आयोजन *4 सितम्बर 2022 दिन रविवार को 4 बजे से 6:30 बजे* तक *आईआरडीटी ऑडोटोरियम, सर्वे चोक, देहरादून* में किया जा रहा है, जिसके लिए आप https://forms.gle/RyVs9iKnN3KAgbxV6
लिंक पर पंजीकरण करा सकते है. पंजीकरण के उपरांत आपको संस्था की तरफ से E:प्रवेशिका प्राप्त होने पर ही आपको प्रशिक्षण वर्ग में प्रवेश मिलेगा. आपसे अनुरोध है की जल्द ही अपना पंजीकरण करवा अपनी E:प्रवेशिका प्राप्त करें.

10/08/2022

किस माह में क्या न खाएं…
चौते गुड़, वैशाखे तेल, जेठ के पंथ, अषाढ़े बेल।
सावन साग, भादो मही, कुवांर करेला, कार्तिक दही।।
अगहन जीरा, पूसै धना, माघै मिश्री, फाल्गुन चना।
जो कोई इतने परिहरै, ता घर बैद पैर नहिं धरै।।

किस माह में क्या खाएं…
चैत चना, बैसाखे बेल, जैठे शयन, आषाढ़े खेल, सावन हर्रे, भादो तिल।
कुवार मास गुड़ सेवै नित, कार्तिक मूल, अगहन तेल, पूस करे दूध से मेल।
माघ मास घी-खिचड़ी खाय, फागुन उठ नित प्रात नहाय।

1चैत्र माह
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार मार्च-अप्रैल के बीच आता है। हिन्दू कैलेंडर के यह प्रथम माह है। इस माह से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होती है। चैत्र माह में गुड़ खाना मना है। चना खा सकते हैं।

2. वैशाख
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार अप्रैल-मई के बीच आता है। वैशाख माह में नया तेल लगाना मना है। इस माह में तेल व तली-भुनी चीजों से परहेज करना चाहिए। बेल खा सकते हैं।

3. ज्येष्ठ
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार मई-जून के बीच आता है। जेठ माह में दोपहर में चलना खेलना मना है। इन महीनों में गर्मी का प्रकोप रहता है अत: ज्यादा घूमना-फिरना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अधिक से अधिक शयन करना चाहिए। इस माह बेल खाना चाहिए।

4. आषाढ़
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार जून-जुलाई के बीच आता है। आषाढ़ माह में पका बेल खाना मना है। इस माह में हरी सब्जियों के सेवन से भी बचें। लेकिन इस माह में खूब खेल खेलना चाहिए। कसरत करना चाहिए।

5. श्रावण (सावन)
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार जुलाई-अगस्त के बीच आता है। सावन माह में साग खाना मना है। साग अर्थात हरी पत्तेदार सब्जियां और दूध व दूध से बनी चीजों को भी खाने से मना किया गया है। इस माह में हर्रे खाना चाहिए जिसे हरिद्रा या हरडा कहते हैं।

6. भाद्रपद (भादौ)
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार अगस्त-सितम्बर के बीच आता है। भादौ माह में दही खाना मना है। इन दो महीनों में छाछ, दही और इससे बनी चीजें नहीं खाना चाहिए। भादौ में तिल का उपयोग करना चाहिए।

7. आश्विन (क्वार)
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार सितम्बर-अक्टूबर के बीच आता है। क्वार माह में करेला खाना मना है। इस माह में नित्य गुड़ खाना चाहिए।

8. कार्तिक
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार अक्टूबर-नवम्बर के बीच आता है। कार्तिक माह में बैंगन, दही और जीरा बिल्कुल भी नहीं खाना मना है। इस माह में मूली खाना चाहिए।

9. मार्गशीर्ष (अगहन)
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार नवम्बर-दिसंबर के बीच आता है। इस समय में भोजन में जीरे का उपयोग नहीं करना चाहिए। तेल का उपयोग कर सकते हैं।

10. पौष (पूस)
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार दिसंबर-जनवरी के बीच आता है। दूध पी सकते हैं लेकिन धनिया नहीं खाना चाहिए क्योंकि धनिए की प्रवृति ठंडी मानी गई है और सामान्यत: इस मौसम में बहुत ठंड होती है। इस मौसम में दूध पीना चाहिए।
Bj
11. माघ
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार जनवरी-फरवरी के बीच आता है। माघ माह में मूली और धनिया खाना मना है। मिश्री नहीं खाना चाहिए। इस माह में घी-खिचड़ी खाना चाहिए।

12. फाल्गुन (फागुन)
यह माह अंग्रेजी माह के अनुसार फरवरी-मार्च के बीच आता है। इस माह में सुबह जल्दी उठना चाहिए। इस माह में चना खाना मना है।

Vaccination won't prevent the infection but it will save you from getting worse. It's like helmet it won't prevent the a...
22/07/2022

Vaccination won't prevent the infection but it will save you from getting worse. It's like helmet it won't prevent the accident but it will protect you in case of accident.

01/07/2022

Required an Executive assistant for

1. Managing financial transactions in a startup company
2. Managing Digital social media - create the content
3. Overall financial management
salary 25-30K
Work from Home for 3days

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Magnate Global posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Magnate Global:

Videos

Share