The Akram Show

The Akram Show -Motivation For Education,Social Issue, Politics, Human Rights, Business,Sports etc

आप सभी देशवासियो को ईद उल अजहा की तह दिल से मुबारकबाद!
17/06/2024

आप सभी देशवासियो को ईद उल अजहा की तह दिल से मुबारकबाद!

आज हम कहां खडे है?
13/05/2024

आज हम कहां खडे है?

मैं हमेशा के लिए जीना नहीं चाहता, मेरे आविष्कार/कार्य ही बहुत है भविष्य क लिए। मुझे आपकी सफलता नहीं चाहिए है, मेरा जीवन ...
10/05/2024

मैं हमेशा के लिए जीना नहीं चाहता, मेरे आविष्कार/कार्य ही बहुत है भविष्य क लिए। मुझे आपकी सफलता नहीं चाहिए है, मेरा जीवन ही एक सफलता की कहानी है।
The Akram Show

22/01/2024
बाबरी मस्जिद जिंदा है हमारे दिलो मे
22/01/2024

बाबरी मस्जिद जिंदा है हमारे दिलो मे

Masha Allahअब्दुल सिर्फ पंक्चर नही बनाता है,अर्जुन अवार्ड भी लेता है।इस बार टोटल 3 मुस्लिम नौजवानों को  #अर्जुन अवार्ड (...
10/01/2024

Masha Allah
अब्दुल सिर्फ पंक्चर नही बनाता है,
अर्जुन अवार्ड भी लेता है।
इस बार टोटल 3 मुस्लिम नौजवानों को
#अर्जुन अवार्ड (2024) मिला है.

1. मोहम्मद शामी (क्रिकेटर)
2. मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाज)
3. नसरीन शैख़ (खो-खो खिलाड़ी)

31/12/2023

मेवात के पिछड़ेपन का बड़ा कारण कोई हाथ पकड़ कर खींचने वाला नहीं मिला, ओर शोषण, अत्याचार हावी हो गया
70 साल बाद भी सामाजिक व राजनितिक लीडर पैदा नहीं कर पाए! यही कारण है न इंसाफ मिलता है न अधिकारी सुनते है न सरकार! शोषण, अत्याचार, भ्र्ष्टाचार, अन्याय हावी है!
पूरी वीडियो युटुब चैनल पर देखे!
https://youtube.com/?si=R9IrbONP0Mc3CAMM

28/12/2023

आज मुसलमानों का इतिहास इस तरह से गायब कर दिया गया है कि आज के मुसलमानों को भी
नहीं पता कि दुनिया का पहला उड़ानभरने वाला इंसान एक मुसलमान वैज्ञानिक “अब्बास इब्न फिरनास” थे।
वीडियो देखने के लिये चैनल The JustAaj पर जाये
Link - https://youtube.com/?si=ByySjwkM6Q5_VQ-C
चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे
हमें स्कूलों मे पढ़ाया जाता है की हवाई जहाज़ का अविष्कार राइट ब्रदर्स ने ‘लियनएर्डो दा विन्सी‘ की मॉडल से प्रेरणा ले कर किया था लेकिन यह नही बताया जाता की ‘लियनएर्डो’ के
600 साल पहले एक मुसलिम वैज्ञानिक ने ना सिर्फ़ हवाई जहाज़ का मॉडल बनाया बल्कि
उसे खुद सफलतापूर्वक टेस्ट भी किया।

abbas ibn firnas
मुस्लिम वैज्ञानिक ‘अब्बास इब्न फिरनास’ का जन्म 810 ई (इस्लामिक स्वर्ण युग) में रोन्डा स्पेन में हुआ था, जो एक इंजिनियर, अविष्कारक, रसायनज्ञ, चिकित्सक
और कवि थे।

इतिहासकार फिलिप हिती की किताब ‘अरब का इतिहास‘ के अनुसार, आसमान में
उड़ान भरने का इतिहास में पहला वैज्ञानिक प्रयास अब्बास इब्न फिरनास ने ही
किया था।

एक बार अब्बास इब्न फिरनास ने एक सपना देखा जिसमे वो पंछियों की तरह उड़ रहे हैं।
जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने अपने इस सपने को हकीकत में बदलने की सोचा, इसके
लिए उन्होंने पक्षियो के उड़ने का अध्यन किया और उसके आधार पर एक लकड़ी से
ग्लाइडर (फ्लाइंग मशीन) जैसा यंत्र बनाया। इस यंत्र को लेकर वो एक मस्जिद के
मीनार पर पहुंच गए, इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने का डर होने के बावजूद उड़ने की चाहत
में इस 65 साल के बूढ़े फिरनास ने मीनार से छलांग लगा दिया, उनका यह ग्लाइडर काम
कर गया वो सफलता पूर्वक जमीन पर पहुंच गए।

अपने इस कामयाबी से उत्साहित अब्बास इब्ने फिरनास ने अधिक ऊंचाई से छलांग लगाने
और अधिक दूर तक उड़ान भरने की तैयारियां शुरू कर दीं। अपने पुराने मॉडल में कुछ
सुधार करने के बाद ऊंची चोटी पर पहुंच गए। इस बार उनके इस कारनामे को देखने के
लिए हजारों की संख्या में लोग पहाड़ी के नीचे इकट्ठा थे।

अपने पिछली कामयाबी से उत्साहित फिरनास ने इस बार बिना डरे दौड़ते हुए पहाड़ी से
अपनी बनाई हुई फ्लाइंग मशीन के साथ छलांग लगा दिया। उनकी यह छलांग विमान विज्ञान
(AERONAUTICS) में इन्सानों की पहली छलांग थी। नीचे देख रहे लोगों में खुशी कि
लहर दौड़ गई, अब फिरनास हवा में उड़ रहे थे उनकी स्पीड पंछियों से भी तेज थी।

करीब 10 मिनट के उड़ान के बाद उनके ग्लाइडर की स्पीड बहुत ज्यादा हो चुकी थी,
इसलिए उनकी फ्लाइंग मशीन आस्थिर होना शुरू हो चुका था। अब उनके फ्लाइंग मशीन की
एक बड़ी कमी सामने आ चुकी थी और वह थी फ्लाइंग मशीन की पूंछ ना बनाना (पूंछ ही
फ्लाइंग मशीन को स्थिर रखता और लैंडिंग कोण को कम करता) जिसके वजह से आखरी समय
में लैंड करने से पहले उनके ग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण उन्हें बहुत
चोट आई, उनकी कई हड्डियां टूट गई और कई फ्रैक्चर आए। 65 साल के बूढ़े
फिरनास लिए यह चोट असहनीय दर्द दे रहा था, लेकिन उनके चेहरे पर कामयाबी की एक
मुस्कान भी थी क्योंकि वह अब दुनिया के पहले इंसान बन चुके थे जिन्होंने हवा में
उड़ान भरी थी।

अपने इस कामयाबी के बाद फिरनास ने शेष जीवन बहुत दर्द और तकलीफ में गुजारा
क्योंकि उस समय चिकित्सा विज्ञान इतना उन्नत नहीं था कि फिरनास के हड्डियों को
ठीक से जोड़ सकें इसलिए फिरनास दोबारा कभी अपने ग्लाइडर के मॉडल को उड़ा नहीं
सके, लेकिन अब फिरनास के उड़ने की बात अरब और यूरोप में फ़ैल चुकी थी, लोग उनके
टूटे ग्लाइडर को देखने दूर दूर से आते और इसे देख कर प्रेरित होते थे।

Abbas ibn firnaas bridge- Cordoba Spain
अब्बास इब्न फिरनास के सम्मान में उनके जन्म स्थान कॉर्डोबा (स्पेन) में
एक पुल का नाम ‘अब्बास इब्न फिरनास ब्रिज’ रखा गया है।

आज हवाई जहाज़ का आविष्कारक भले राइट ब्रदर्स को कहा जाता है, लेकिन आसमान में
उड़ान भरने का इतिहास में पहला वैज्ञानिक प्रयास करने के कारण अब्बास
इब्न फिरनास के सम्मान में चाँद पर एक बड़े गड्ढे का नाम इब्न फिरनास क्रेटर रखा
गया है, जिसे देख कर दुनिया का हर इन्सान अब्बास इब्न फिरनास के सराहनीय काम को
याद कर सके।

इस दुनियाँ मे सबका कर्ज अदा हो सकता हैं...                        लेकिन पिता का कर्ज कभी अदा नहीं हो सकता 🙏 ❤️
28/12/2023

इस दुनियाँ मे सबका कर्ज अदा हो सकता हैं...
लेकिन
पिता का कर्ज कभी अदा नहीं हो सकता 🙏 ❤️

28/12/2023

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का

मुस्लिमो का वजूद खत्म करने पर सरकारे व पार्टियां तुली हुई है! जाहरी तोर पर हमदर्दी दिखाते है अंदर से पूरा खोखला कर रहे ह...
27/12/2023

मुस्लिमो का वजूद खत्म करने पर सरकारे व पार्टियां तुली हुई है! जाहरी तोर पर हमदर्दी दिखाते है अंदर से पूरा खोखला कर रहे है!

मुस्लिम असंगठित रहेगा तो इससे भी बुरे हालात आएंगे
27/12/2023

मुस्लिम असंगठित रहेगा तो इससे भी बुरे हालात आएंगे

सल्यूट
27/12/2023

सल्यूट

27/12/2023

लोग पैसे को सलाम करते है पैसे वाले के आगे नतमस्तक होते है जबकि वह किसी को देते नहीं है! मेवात मे भी पैसे वाले को ही ज्यादा इज्जत देते है!किसी भी इलेक्शन व नॉर्मल जिंदगी उठाकर देख लीजिये

26/12/2023

75 साल मे मुस्लिमो को क्या मिला -नितिन गडगरी
डॉक्टर इंजीनियर क्यों नहीं बन सकते

26/12/2023

लड़का बनना ऊपर से परिवार का बड़ा बेटा बनना, ऊपर से 5-6 बहन और हो और घर की जिम्मेदारी होतो लड़का बनना इतना आसान काम नहीं है!

आपकी खराब इस्थिति के बाद भी यदि कोई आपके साथ है तो उसकी इज्जत कीजिये! ऐसे मोखे पर चालाक लोग  अक्सर साथ छोड़ जाते है!ऐसे ह...
26/12/2023

आपकी खराब इस्थिति के बाद भी यदि कोई आपके साथ है तो उसकी इज्जत कीजिये! ऐसे मोखे पर चालाक लोग अक्सर साथ छोड़ जाते है!
ऐसे ही मोटिवेशन पोस्ट के लिए हमे फॉलो करे

लोग आपको सफल होने से ज्यादा असफल होता हुआ देखना चाहते है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप सफल बने।
24/12/2023

लोग आपको सफल होने से ज्यादा असफल होता हुआ देखना चाहते है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप सफल बने।

वो कैसी औरतें थीजो गीली लकड़ियों को फूंक कर चूल्हा जलाती थींजो सिल पर सुर्ख़ मिर्चें पीस कर सालन पकाती थीं,सुबह से शाम त...
17/12/2023

वो कैसी औरतें थी

जो गीली लकड़ियों को फूंक कर चूल्हा जलाती थीं
जो सिल पर सुर्ख़ मिर्चें पीस कर सालन पकाती थीं,

सुबह से शाम तक मसरूफ़, लेकिन मुस्कुराती थीं
भरी दोपहर में सर अपना ढक कर मिलने आती थीं,

जो दरवाज़े पे रुक कर देर तक रस्में निभाती थीं
पलंगों पर नफासत से दरी चादर बिछाती थीं,

बसद इसरार महमानों को सिरहाने बिठाती थीं
अगर गर्मी ज़्यादा हो तो रुहआफ्ज़ा पिलाती थीं,

जो अपनी बेटियों को स्वेटर बुनना सिखाती थीं
जो "क़लमे" काढ़ कर लकड़ी के फ्रेमों में सजाती थीं,

दुआयें फूंक कर बच्चो को बिस्तर पर सुलाती थीं
अपनी जा-नमाज़ें मोड़ कर तकिया लगाती थीं,

कोई साईल जो दस्तक दे, उसे खाना खिलाती थीं
पड़ोसन मांग ले कुछ तो बा-ख़ुशी देती दिलाती थीं,

जो रिश्तों को बरतने के कई गुर सिखाती थीं
मुहल्ले में कोई मर जाए तो आँसू बहाती थीं,

कोई बीमार पड़ जाए तो उसके पास जाती थीं
कोई त्योहार पड़ जाए तो खूब मिलजुल कर मनाती थीं,

वह क्या दिन थे किसी भी दोस्त के हम घर जो जाते थे
तो उसकी माँ उसे जो देतीं वह हमको खिलाती थीं,

मुहल्ले में किसी के घर अगर शादी की महफ़िल हो
तो उसके घर के मेहमानों को अपने घर सुलाती थीं,

मैं जब गांव अपने जाता हूँ तो फुर्सत के ज़मानों में
उन्हें ही ढूंढता फिरता हूं, गलियों और मकानों में,

मगर अपना ज़माना साथ लेकर खो गईं हैं वो
जैसे किसी क़ब्र में सारी की सारी सो गईं हैं वो...

06/12/2023

असली पहचान इंसान की उसके कर्म बताते हैं
लगाकर आग मजहबी फिज़ाओं को गर्म बताते हैं
ख़ुद को हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई कहने वालों
सच्चा इंसान वही जो मानव सेवा को अपना धर्म बताते

रियल हीरो -मुन्ना कुरैसी
29/11/2023

रियल हीरो -मुन्ना कुरैसी

किसी पर जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि नमक,चीनी, फिटक्री तीनों का रंग एक जैसा होता है, पर काम अलग अलग है।
08/11/2023

किसी पर जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि नमक,चीनी, फिटक्री तीनों का रंग एक जैसा होता है, पर काम अलग अलग है।

पानी में जूते भीग जाते थे, माँ डांटती थी, आज गाजा के बच्चों के जूते खून से लथपथ हैं, माँ डांट भी नहीं सकती क्योंकि हत्या...
16/10/2023

पानी में जूते भीग जाते थे, माँ डांटती थी, आज गाजा के बच्चों के जूते खून से लथपथ हैं, माँ डांट भी नहीं सकती क्योंकि हत्यारा इजराइल में बैठा है और शक्तिशाली देश हत्यारे के साथ खड़े हैं! यूएन, एचआरडब्ल्यू चुप!
#गाजा #फिलिस्तीन #इजरायल #गाजाहमला

मुसलमानो के खिलाफ सब एक है शायद यही संकेत दे रहे है बसपा के आकाश आनंद!जबकि इजराइल पिछले 75 साल से फिलिस्तीन के बेकसूर लो...
08/10/2023

मुसलमानो के खिलाफ सब एक है शायद यही संकेत दे रहे है बसपा के आकाश आनंद!जबकि इजराइल पिछले 75 साल से फिलिस्तीन के बेकसूर लोगो की हत्या कर रहा है उसकी जमीन कब्जा रहा है बच्चो को मार रहा है बच्चियों का रेप कर रहा है शायद इन्हे वह जुल्म नजर नहीं आ रहा है क्योंकि साहब के अंदर इंसानियत खत्म हो चुकी है!

Address

Jot Gawenti
Deeg

Telephone

+919413310150

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Akram Show posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Akram Show:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Deeg

Show All