रजनीश कुमार, अरई

रजनीश कुमार, अरई मेरा गांव अरई पटना-औरंगाबाद सड़क एनएच 139 से लगभग 1 किलोमीटर दूर है। इसके बगल में बिरई है।
(1)

इस पेज का मुख्य उद्देश्य चल रही सरकारी योजनाओं, चर्चित घटनाओं तथा अन्य समाचारों को फेसबुक के माध्यम से सार्वजनिक करना है. इसमें विकास योजनाओं में बरती जा रही अनियमितताओं को भी उजागर किया जाएगा तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं जनता का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा.

30/07/2023

आज रात 9 बजे मेरे यूट्यूब चैनल पर अवश्य देखिए :
आपने बिहार में ऐसा ऑफिस नहीं देखा होगा जहां साक्षात् भगवान बुद्ध विराजमान हों !

17/04/2023

जनता को किसी भी दल या जाति के ऐसे आदमी को जिसमें राजनीतिक-प्रशासनिक गठजोड़ कर या धन बल का प्रयोग कर दबंगई करने की इच्छा हो, जो येन-केन प्रकारेण अपने प्रभाव को थोपना चाहता हो, अपनी शक्ति का सार्वजनिक प्रदर्शन करता हो... पर सामान्य समझ से हमेशे ही पैनी निगाह रखनी चाहिए। किसी भी सभ्य समाज को ऐसे लोगों का किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं करना चाहिए, उन्हें मजबूत बनाने में अपना योगदान नहीं देना चाहिए। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का प्रत्येक कार्य अपने वर्चस्व को स्थापित कर और बड़ा अपराध करने के लिए सामाजिक समर्थन प्राप्त करने के लिए ही होता है। अतीक अहमद जैसे लोग इसलिए पैदा होते हैं क्योंकि शुरुआती दौर में उन्हें लोग सामाजिक समर्थन देकर मजबूत करते हैं और फिर वे इतने प्रभावशाली हो जाते हैं कि लोग उनके डर से समर्थन करते हैं। सामाजिक तौर पर थोड़ा active रहने की वजह से संबंध हर तरह के लोग से रहे हैं पर अपने लिए स्वनिर्मित एक barrier रखा है जिसे कभी किसी स्तर के ऐसे जन को पार नहीं करने दिया। बचपन से ही मेरे मन में ऐसे प्रवृत्ति के लोगों के प्रति शून्य सम्मान का भाव रहा है।

31/03/2023
19/03/2023
अरई में होली खेलते लोगों की फोटो आज के दैनिक जागरण अखबार में।
10/03/2023

अरई में होली खेलते लोगों की फोटो आज के दैनिक जागरण अखबार में।

01/03/2023

आईएएस आईपीएस बनकर कर क्या रहे हैं- देश की सेवा या लूट रहे हैं देश को ?-Video Upload powered by https://www.TunesToTube.com

For every action, there should be a counteraction.- रजनीश (अरई-बिरई वाले)
14/02/2023

For every action, there should be a counteraction.

- रजनीश (अरई-बिरई वाले)

27/12/2022

आपके गांव/मोहल्ले के विद्यालय में composite grant की राशि से क्या काम हुआ यह जानकारी जरूर प्राप्त करें।

प्राथमिक विद्यालय पिपराही, गोह, औरंगाबाद में इस वर्ष Composite School Grant के रुप में 50 हजार रुपए की राशि विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में प्राप्त हुई थी। इसे विद्यालय के विकास, साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक मद में खर्च किया जाना था। भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से vendor के खाते में करना है, इसे लेकर शिक्षकगण काफी परेशान हैं जबकि यह बहुत आसान है।
हमलोगों ने आवश्यक चीजों की list बनाई और स्थानीय वेंडर से उन सामानों को amazon से स्वयं पसंद कर मंगवाया और उसके वाउचर के आधार पर वेंडर से भी वाउचर प्राप्त किया और उनके खाते में भुगतान कर दिया।
इसी तरह स्थानीय जगदम्बा हार्डवेयर से जितने सामान खरीदे गए उसका भुगतान उन्हें vendor map कर कर दिया गया।
पिपराही के ही विरेंद्र जी और उनके साथ एक अन्य काम किए थे उन्हें वेंडर बना कर उनके खाते में labour charges का भुगतान कर दिया।
पीएफएमएस से भुगतान की यह व्यवस्था अत्यंत सरल और बहुत सही है।
हमलोगों ने अपने विद्यालय की राशि को दीर्घकालिक दृष्टिकोण रख कर और विद्यालय को अपना घर समझ कर खर्च किया है।
मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ग्रामीणों और विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्यों सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों से हमेशा शत प्रतिशत सकारात्मक सहयोग मिलता है।
खर्च की गई राशि का विस्तृत विवरण निम्नवत है -
1. Electric Bell - 499
2. 4*50 Feet PVC Net- 1750
3. 4*15 Feet PVC Net- 599
4. Havells Ceiling Fan (4)- 1599*4= 6396
5. Skipping Rope 149*5=745
6. Cotton Dining Carpet (Pack of 4)- 1499
7. Red Carpet for Smart Class (10*20 Feet 2 Pieces)- 4699*2= 9398
8. Plastic Watering Can - 425
9. Trust Basket Organic Vermi Compost (5 Kg)- 345
10. Boat Sound System with Microphone- 2999
11. जगदंबा हार्डवेयर गोह से डिस्टेंपर, ब्रश वगैरह - 9984
12. Labour Charges - 10000
13. Eureka Forbes Vaccum Cleaner - 6399

मुझे उम्मीद है कि बाकी विद्यालय भी इस राशि का सदुपयोग करेंगे।🙏

मैं ऐसे पोस्ट इसलिए शेयर नहीं करता कि लोग मुझे fair समझें, मैं तो स्वप्रमाणन में विश्वास रखनेवाला हूं। बल्कि इसलिए share करता हूं कि सब लोग अपने गांव के विद्यालय में पूछें कि उनके यहां इस राशि से क्या किया गया। सब लोग को अपने अपने गांव में ऐसे सकारात्मक खुराफात करते रहना चाहिए, इससे सुधार होता है। जिन विद्यालयों में composite grant की राशि खर्च न की जाए या उसका गबन एवं दुरुपयोग हो तो ग्रामीणों को इसकी लिखित शिकायत लोक शिकायत निवारण कानून के अंतर्गत दर्ज करानी चाहिए। इसके बंदरबांट को रोकना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

26/12/2022

मुखिया बड़े Vehicle खरीद रहे हैं और वे INCOME TAX नहीं दे रहे हैंPATNA HIGH COURT*This Video is Strictly for LEGAL AWARENESS & EDUCATION Purpose o...

26/12/2022

#भ्रष्टाचार_के_जड़_पर_प्रहार_हो।
बीपीएससी की कॉपी बाहर लिखवाई गई यह ख़बर तो मीडिया में आई, पर उसमें शामिल आयोग के किन-किन लोगों पर क्या कार्रवाई हुई इसे किसी ने नहीं बताया। सृजन घोटाले में कितने बड़े लोगों पर कार्रवाई हुई ? भ्रष्टाचार करने पर चपरासी, क्लर्क, सुपरवाइजर पर तो कुछ कार्रवाई हो जाती है पर बड़े भ्रष्टाचारियों की तरफ किसी भी एजेंसी को ताकने की भी हिम्मत नहीं होती। Anti corruption agencies को इसके जड़ पर प्रहार करना होगा, शाखाओं को काटने-छाँटने पर वे और मज़बूत और घने होंगे क्योंकि उन्हें उनके जड़ों से पोषण प्राप्त होता ही रहेगा।

पुलिस विभाग इस मामले में सबसे ईमानदार है, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करनेवाले लोग तो पुलिस विभाग के ही हैं और इनके द्वारा सबसे अधिक तो अपने ही कैडर के लोगों पर कार्रवाई की गई है। हम सबलोगाें को वह भी याद है जब एक आइएएस के विरूद्ध उनके भ्रष्ट आचरण के लिए कार्रवाई की गई थी तो उन लोगों ने संगठित होकर बिना कोई अपराध बोध रखे महामहिम राज्यपाल के आवास के आगे मानव-श्रृंखला का निर्माण कर दिया था। वह मानव-श्रृंखला एक तरह से उनके द्वारा भ्रष्टाचार करने पर सरकार द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की demand के लिए बनाई गई थी। उन्हें फायदा भी मिला, बालू-प्रकरण में जिलों में पदस्थापित कई आईपीएस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई पर किसी को इस कैडर को छूने का भी साहस नहीं हुआ या फिर ये सब लोग उन मामलों में परम ईमानदार रहे होंगे।

भ्रष्टाचार का public money के गबन/दुरुपयोग/विचलन की मात्रा के आधार पर वर्गीकरण किया जाना चाहिए और शुरुआत इस वर्गीकरण के आधार पर शीर्ष पर बैठे लोगों से की जानी चाहिए। खीरा की चोरी और हीरा की चोरी एक समान नहीं होती, खीरा खाने के लिए चुराया जाता है और हीरा अपने अहंकार को तुष्ट करने के लिए। हालांकि खीरा की चोरी को भी justify नहीं किया जा सकता। पहले हीरा के चोरों पर प्रहार हो, जड़ क्षतिग्रस्त होंगे तो शाखाएं तो स्वयं सूख जाएंगी।

24/12/2022

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, औरंगाबाद में अभी बेहतरीन टीम है। खास कर स्वयं जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय, डीपीओ स्थापना महोदय और डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं SSA की कार्यशैली और मामलों के निस्तारण की तत्परता बहुत सराहनीय है। जिनका मैंने जिक्र किया वे सभी लोग स्वयं काफी जानकार हैं जिससे निर्णय लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती। मुझे जिला शिक्षा कार्यालय से न तो स्वयं बहुत कोई मतलब रहता है और न ही किसी दूसरे के काम के लिए कभी कोई हस्तक्षेप करता हूं, पर ख़बर तो मिलते ही रहती है।
पूर्व में प्रखंड से लेकर जिला तक दलाली करनेवालों की एक बड़ी फौज तैयार हो गई थी, अब स्थिति वैसी नहीं है।
कुछ एक अधिकारी आज भी ऐसे हैं जो अपने अवकाश प्राप्ति के पूर्व हर नुस्खा आजमा लेने को व्याकुल भारत बने हुए हैं, पर चलिए अब अंतिम समय है।
मेरी नियुक्ति 1999 में हुई थी, उस समय से अब तक की यह best team है। मैं तो स्वाभाविक आलोचक हूं, पर जो अच्छा काम करें उनकी अच्छाइयों को भी कहना चाहिए।🌹🇮🇳

 ग्राम पंचायत अरई के खाते का विवरण निम्नांकित jpg images में देख सकते हैं. जून 2022 में opening balance 2373062.16 रूपए ...
03/09/2022


ग्राम पंचायत अरई के खाते का विवरण निम्नांकित jpg images में देख सकते हैं.
जून 2022 में opening balance 2373062.16 रूपए था. दिनांक 28.06.2022 को XV Finance Commission के पेयजल आपूर्ति के रखरखाव के नाम पर 216000 रुपए की निकासी की गई है, इस तरह 2157062.16 रुपए शेष बचे। पुनः 30.06.2022 को बैंक से ब्याज के रूप में 12555 रुपए प्राप्त हुए इस तरह जून 2022 का closing balance 2169617.16 रुपए था।
जुलाई 2022 में opening balance 2169617.16 रूपए था. दिनांक 02.07.2022 को Other expenses के अंतर्गत payment of muster roll from tied grant मद में 18069 रुपए तथा labour cess में 711 रुपए का भुगतान किया गया। पुनः 02.07.2022 को ही XV Finance Commission अंतर्गत amount paid to WIMC as per maintenance rule के नाम पर 72000 रुपए की निकासी की गई है, इस तरह 2079548.16 रुपए शेष बचे। पुनः 07.07.2022 को XV Finance Commission के Grant-in-Aid में Untied Grant का पहला किस्त 539891.00 रुपए प्राप्त हुए इस तरह जुलाई 2022 का closing balance 2619439.16 रुपए था।
अगस्त 2022 में opening balance 2619439.16 रूपए था. दिनांक 17.08.2022 को Other expenses के अंतर्गत maintenence of drinking water supply मद में 24000 रुपए तथा पुनः 28.08.2022 को amount paid for construction of pavement road from unt के नाम पर 289152 रुपए की निकासी की गई है, इस तरह 2306287.16 रुपए शेष बचे। अगस्त 2022 का closing balance 2306287.16 रुपए था।
यह ग्राम पंचायत अरई के विकास की राशि है, इस पर सबलोगों को नजर बनाए रखनी चाहिए.

21/07/2022
 ग्राम पंचायत अरई के खाते का विवरण निम्नांकित jpg images में देख सकते हैं. अप्रैल 2022 में opening balance 1121719.99 रू...
31/05/2022


ग्राम पंचायत अरई के खाते का विवरण निम्नांकित jpg images में देख सकते हैं. अप्रैल 2022 में opening balance 1121719.99 रूपए था. दिनांक 15.04.2022 को XIV Finance Commission के grant in aid के मद में 521158 तथा 781737 रूपए प्राप्त हुए हैं, इस तरह कुल 2424614.99 रूपए बैलेंस हुआ. 21 मई 2022 को चानोदाई के कुआँ के जीर्णोद्धार कार्य में 51552.83 रूपए का भुगतान हुआ. अभी खाते में 2373062.16 रूपए शेष हैं. यह ग्राम पंचायत अरई के विकास की राशि है, इस पर सबलोगों को नजर बनाए रखनी चाहिए.

ग्राम पंचायतों में वर्षवार approved action plan को इस लिंक पर जाकर download किया जा सकता है। विदित हो कि approved action...
31/05/2022

ग्राम पंचायतों में वर्षवार approved action plan को इस लिंक पर जाकर download किया जा सकता है। विदित हो कि approved action plan के अनुसार ही पंचायतों में काम कराए जाते हैं।

https://egramswaraj.gov.in/approveActionPlan.do

Contents on this website are owned, updated and managed by the Panchayats and State Panchayati Raj Department as a part of e-Panchayat MMP of Ministry of Panchayati Raj (MoPR),. Site is technically designed, hosted and maintained by National Informatics Centre (NIC)

अरई पंचायत में एक करहा उड़ाही का अभी काम चल रहा है जिसका प्राक्कलन है नौ लाख अस्सी हजार छह सौ निन्यानबे रुपए (980699)। क...
19/05/2022

अरई पंचायत में एक करहा उड़ाही का अभी काम चल रहा है जिसका प्राक्कलन है नौ लाख अस्सी हजार छह सौ निन्यानबे रुपए (980699)।
कार्य का नाम है- "ग्राम नौडीहा में पछेयारी आहर से खैरा होते हुए बल्हमा सिवान तक करहा और पईन उड़ाही कार्य"।
किसानों के हित में हमारे पंचायत में लगभग दस लाख की लागत से करहा की उड़ाही हो रही है और इससे लाभान्वित होनेवाले किसानों को अपनी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं। एक किसान बता रहे थे कि बीस हजार रुपए इसकी उड़ाही की अधिकतम लागत है।

अरई पंचायत में पदस्थापित मनरेगा के रोजगार सेवक सुधीर जी ने व्हाट्सएप पर बोर्ड बनने की सूचना दी है और फोटो भेजे हैं। उन्ह...
28/04/2022

अरई पंचायत में पदस्थापित मनरेगा के रोजगार सेवक सुधीर जी ने व्हाट्सएप पर बोर्ड बनने की सूचना दी है और फोटो भेजे हैं। उन्होंने कहा है कि एक-दो दिन के अंदर सूचना पट्ट लगा दिया जाएगा। हालांकि मनरेगा एक्ट में यह प्रावधान है कि नियमानुसार अंकित सूचना पट्ट लगाने के बाद ही काम शुरू किया जाएगा। तब तक लोग देखें कि सूचना पट्ट में जो प्राक्कलन अंकित है उसके अनुसार करहा की उड़ाही हो रही है क्या ?

28/04/2022

अरई पंचायत में मनरेगा अंतर्गत करहा उड़ाही का कार्य हो रहा है, करहा उड़ाही के नाम पर घास छीला जा रहा है। योजना का पूरा विवरण, लागत, काटे गए मिट्टी का आयतन इत्यादि लिखते हुए शिलापट्ट लगाए बिना कार्य कराना बिल्कुल बेईमानी है। किसानों को सजग रहना होगा।

17/03/2022

“ #घूसखोरी इस पर्चा को साटने वाले पर तो कार्रवाई होनी ही चाहिए पर प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी के जो आरोप लग.....

Address

ग्राम+पोस्ट अरई, थाना दाउदनगर, जिला औरंगाबाद (बिहार)
Daudnagar
८२४१४३

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रजनीश कुमार, अरई posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रजनीश कुमार, अरई:

Videos

Share


Other Digital creator in Daudnagar

Show All

You may also like