HIND TV BIHAR

HIND TV BIHAR Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from HIND TV BIHAR, TV Channel, GN GANJ, Darbhanga.

डीएमसीएच के प्रिंसिपल ने कहा - एम्स की जमीन डीएमसीएच को वापस करने पर मुख्यमंत्री का आभारब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24दरभंग...
16/01/2023

डीएमसीएच के प्रिंसिपल ने कहा - एम्स की जमीन डीएमसीएच को वापस करने पर मुख्यमंत्री का आभार

ब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा--स्थापना दिवस को लेकर डीएमसीएच के प्राचार्य कार्यालय में सभी विभागाध्यक्षों एवं डीएमसी एल्युमिनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ प्राचार्य एवं अधीक्षक बैठक आयोजित की गई। प्राचार्य ने डीएमसी की एम्स को दी गई जमीन वापस करने की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर एक-दूसरे को शुभकामना दी। साथ ही डीएमसीएच का पीएमसीएच के तर्ज पर विकास की योजना के लिए धन्यवाद दिया। मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी 2023 को शानदार ढंग से सीएफडी एवं डीएमसी एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. के मिश्रा, अधीक्षक डॉ.हरिशंकर मिश्रा एवं एल्युमिनी एसोसिएशन के सचिव डॉ. रमण कुमार वर्मा के संयोजकत्व में इस समारोह के विभिन्न पदाधिकारियों के नाम का निर्णय करने के लिए एक समिति का गठन किया गया जिसे अगले 24 घंटे में आयोजन समिति का नाम घोषित करने को कहा गया है। 22 फरवरी को एक अंतरराष्ट्रीय साइंस कांग्रेस आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें देश विदेश के मेडिकल साइंटिस्ट और मेडिकल छात्र अपने रिसर्च से संबंधित पेपर और पोस्टर प्रस्तुत करेंगे। इसे क्रेडिट आवर आवंटित करने के लिए बिहार मेडिकल काउंसिल को लिखने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभागाध्यक्षों के अतिरिक्त डॉ.ओम प्रकाश गिरी, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. पीके लाल, डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. भरत कुमार, डॉ. गौरी शंकर झा इत्यादि आमंत्रित अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।

डीडीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्नब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24दरभंगा--समाहरणालय अवस्थित बाबा सा...
16/01/2023

डीडीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न

ब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा--समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में उपविकास आयुक्त अमृषा बैंस की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि समेकित बाल विकास परियोजना को आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए 26 स्थलों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है, जिन पर मनरेगा द्वारा भवन निर्माण कराया जाएगा। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि 105 विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त लंबित है। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कोला में जमीन उपलब्ध नहीं हुआ है, शीशो पूर्वी पंचायत एवं मब्बी, मनीगाछी के राजे में भी जमीन उपलब्ध कराया जाना शेष है। बैठक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सतीघाट में गिर गए लोहा के पुल के स्थान पर शीघ्र नया पुल बनवाने का निर्देश दिया गया। एमएलए लेड योजनाओं के लिए विभिन्न अंचलों में चिन्हित जमीन की अंचल से लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई, जिनमें बहादुरपुर, बेनीपुर, मनीगाछी, जाले, दरभंगा सदर, हायाघाट और बहेड़ी के अंचलाधिकारी को लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 एवं 2 को निर्देश दिया गया कि जिन योजनाओं के लिए जमीन की अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गई है, उन स्थलों की योजना पर अति शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाया जाए। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जीवछ नदी एवं कमला नदी के किनारे पंचायत स्तर से घाट का निर्माण करवाने की योजना ली गई है, साथ ही सदर प्रखंड के सोनकी के पास मजलिस स्थान पोखर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में बताया गया कि कर्पूरी चौक से सैदनगर नाला निर्माण के अंतर्गत कई स्थानों पर बिजली का पोल स्थानांतरित करवाना आवश्यक है। पुल निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि महराजी पुल के निर्माण के लिए रास्ता को बंद करना होगा, इसके लिए वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध है। साथ ही पुल के पश्चिम में 3 एवं पूर्व में 9 लोगों ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है अंचलाधिकारी सदर को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया। कर्पूरी छात्रावास के संबंध में बताया गया कि वहां आरा मिल का कुछ अवशेष रखा हुआ है, जिसे संबंधित व्यक्ति द्वारा हटाया नहीं जा रहा है, जिसके कारण छात्रावास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है, संबंधित पदाधिकारी को हटवाने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि 6 विद्यालयों में चाहरदीवारी निर्माण कराने का आदेश मिला था जिनमें से 5 विद्यालयों में चाहरदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय झगरूआ किरतपुर में स्थानीय ग्रामीण द्वारा विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है, मनीगाछी के सोनार टोल, बाजीतपुर में नया प्राथमिक विद्यालय की स्वीकृति मिली है, जिसके लिए भूमि की आवश्यकता है, अंचलाधिकारी मनीगाछी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कल्याण विभाग के सामुदायिक भवन के लिए कुल पंचानवे स्थलों पर जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। विभिन्न प्रखंडों के चिन्हित पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रसंस्करण के लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों (WPU) के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह तथ्य उभरकर आया कि अनेक चिन्हित स्थलों पर वहां के मुखिया या ग्रामीण अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण नहीं कराना चाहते हैं, उनकी गलत धारणा को सही करने के लिए पूर्व से निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लू.पी.यू) का भ्रमण करवाने एवं अवलोकन करवाने का सुझाव दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इससे तनिक भी दुर्गंध नहीं आती है, बल्कि उस क्षेत्र के लिए यह और भी लाभदायक है क्योंकि ठोस एवं तरल कचरे को प्रसंस्करण के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से उर्वरक में तब्दील किया जाता है और यह बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक बनाया जाता है। इसके बन जाने से वहाँ के ग्रामीणों को ही लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लंबित आवेदन के संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती नेहा नूपुर ने बताया कि सभी प्रखंडों में पूर्व के बहुत सारे आवेदन पोर्टल पर अपलोड किया जाना लंबित है, जिसके कारण लाभुकों को लाभ नहीं मिल सकेगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी हायाघाट ने बताया कि अब पोर्टल पर आवेदन आधार नंबर एवं बैंक खाता संख्या के साथ अपलोड होता है, लेकिन पूर्व के आवेदन में आवेदकों द्वारा आधार नंबर एवं बैंक खाता संख्या उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण आवेदन अपलोड करने में कठिनाई हो रही है। पूर्व के आवेदकों से आधार नंबर एवं बैंक खाता संख्या प्राप्त करने के निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। इसके साथ ही कई विभागों की समस्याओं को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनका निराकरण करवाया गया। बैठक में सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

भाजपा के नेता एम्स पर ओछी राजनीति करना बन्द करे : उमेश रॉयब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24दरभंगा--समाधान यात्रा के क्रम में म...
16/01/2023

भाजपा के नेता एम्स पर ओछी राजनीति करना बन्द करे : उमेश रॉय

ब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा--समाधान यात्रा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा डीएमसीएच परिसर में एम्स नहीं बनाने की घोषणा के बाद नागरिक समाज दरभंगा के सदस्यों ने राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में आज हाउसिंग कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर माननीय मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। नागरिक समाज दरभंगा के संयोजक उमेश राय ने कहा की पहले जो निर्णय हुआ था उसके अनुसार डीएमसीएच परिसर में दरभंगा एम्स बनने के पश्चात मात्र 14 एकड़ जमीन डीएमसीएच परिसर के लिए अवशेष रह रहा था जिस कारण आने वाले समय में डीएमसीएच का अस्तित्व बिल्कुल समाप्त हो जाता परंतु नागरिक समाज दरभंगा के सदस्यों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं को एक मांग पत्र समर्पित करते हुए यह मांग की गई थी कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे बलिया मौजे के पास 250 एकड़ सरकारी गैरमजरूआ भूखंड उपलब्ध है जहां पर दरभंगा एम्स का निर्माण होने से ना सिर्फ सामरिक दृष्टि से उपयोगी होगी वल्कि डीएमसीएच भी अपने अस्तित्व में कायम रहेगी। बिहार के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने दरभंगा नागरिक समाज के लोगों की बात को गंभीरता पूर्वक लिया और पिछले दिन समाधान यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचने पर उन्होंने इस आशय की घोषणा कर दी कि डीएमसीएच परिसर में एम्स का निर्माण नहीं होगा साथ हीं एम्स के लिए उपयुक्त स्थल चयन कर एम्स निर्माण का कार्य भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा। आज की प्रेस वार्ता में नागरिक समाज के सदस्यों ने मांग की है कि एम्स को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि बहुत ही जल्द एम्स के लिये उपयुक्त भूखंड भारत सरकार को उपलब्ध करा दी जायेगी। नागरिक समाज के सदस्यों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला प्रशासन सहित सरकार से मांग की है कि डीएमसीएच को जितनी भूखंड प्राप्त है उसका सीमांकन करवाकर जिसने भी डीएमसीएच के भूखंड को अतिक्रमण किया है उन्हें खाली करवाया जाए और डीएमसीएच के चतुर्दिक चाहरदीवारी करा कर डीएमसीएच का भूखंड डीएमसीएच को वापस किया जाए। दरभंगा नागरिक समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से ओछी राजनीति न करने की नसीहत दी है। आज के प्रेस वार्ता में अनिल कुमार झा पूर्व प्रत्याशी दरभंगा स्नातक विधान परिषद राजद, वैद्धनाथ यादव भाकपा माले के जिला सचिव अविनाश ठाकुर उर्फ मंटु कुमार, सीपीएम जिला सचिव नेयाज अहमद माले, विश्वनाथ मिश्र, सीपीआई, वसी अहमद वाशिद, किशोर कुमार प्रजापति, डॉ अशोक प्रकाश यादव, संतोष कुमार यादव, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू, राजद नेता विनोद साह सहित नागरिक समाज दरभंगा के दर्जनों सदस्य मौजूद थे। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक सम्मानित नेता द्वारा ये आरोप मुझ पर लगाया गया कि मैं कही न कही डीएमसी के अतिक्रमित रसूखदारों को बचाने के लिए ये अभियान चला रहा हूँ जो सरासर गलत है। मैं डीएमसीएच के अतिक्रमित भूमि को खाली कराने को लेकर भी अभियान चलाने जा रहा हूँ।

भारत जोड़ो यात्रा सुरहाचट्टी आनंदपुर होते हुए केवटी तक जाएगी, तैयारी शुरूब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24दरभंगा--बिहार मे चल र...
16/01/2023

भारत जोड़ो यात्रा सुरहाचट्टी आनंदपुर होते हुए केवटी तक जाएगी, तैयारी शुरू

ब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा--बिहार मे चल रही भारत जोड़ों यात्रा का दूसरा चरण जारी है। पहला चरण बांका के मंदार पर्वत से खगड़िया तक और दूसरा चरण खगड़िया से बेगुसराय होते हुए समस्तीपुर एवं 20 जनवरी को रात्रि विश्राम दरभंगा के बाद आनंदपुर सुरहाचट्टी मे होगा। 21 जनवरी को सुबह आठ बजे पदयात्रा दरभंगा होते हुए बलभद्रपुर कांग्रेस मुख्यालय मे सभी पदयात्री को दिन का भोजन कराया जायेगा। इसके बाद पदयात्रा लाइट हाउस पांच नाका होते हुए केवटी के लिए प्रस्थान कर जायेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। पदयात्रा को सफ़ल बनाने हेतु सोमवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी तारानंद सदा ने कहा कि इस पदयात्रा से कांग्रेस बिहार खोई जमीन फिर से हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा का गृह ज़िला है इसलिए यहां से हजारों की संख्या मे लोग पदयात्रा मे भाग लेंगे। उन्होंने मिथिला वासियों से पदयात्रा मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने का आग्रह किया। बैठक की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने किया। बैठक को ज़िला कोर्डिनेटर अजय कुमार जालान, प्रदेश प्रतिनिधि रामनारायन झा, ज़िला उपाध्यक्ष मो.असलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज़ीशान फ़ारूक़ी, रतिकांत झा, मिथिलेश चौधरी, मनोज झा सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।

भाजपा 24 जनवरी को एम्स को लेकर देगी धरना, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल होंगे शामिलब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24दरभंगा--आज भ...
16/01/2023

भाजपा 24 जनवरी को एम्स को लेकर देगी धरना, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल होंगे शामिल

ब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा--आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर प्रमुख कार्यकर्ता की बैठक आहूत किया गया। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दरभंगा आगमन पर एम्स निर्माण में बाधा पहुचाने और मिथिलांचल के 8 करोड़ जनता को इस सुविधा से वंचित करने को लेकर 24 जनवरी को एम्स परिसर में भाजपा द्वारा विशाल धरना देने का निर्णय लिया गया है। इस धरना में प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल जी भाग लेंगे साथ मे मिथिलांचल के कई बड़े नेता शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुम्भकर्णी नींद से जगाने का एक मात्र यही रास्ता है। हम लोग ने चाहा कि एम्स का जल्द निर्माण हो इसलिय संसद से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाने का कार्य किए लेकिन जब मिट्टी करण का कार्य हो गया और कुछ दिन में निर्माण कार्य शुरू होता इसी बीच पहले एक लोकल नेता द्वारा और उसके पश्चात स्वयं दूसरे जगह जमीन देने की बात कह कर कार्य को रोक दिए। जिसके विरोध में भाजपा पूरे जिले के आमजन को धरना में शामिल होने का आह्वान किया है और सरकार से मांग की है कि जल्द शेष बचे जमीन का हस्तांतरण कर एम्स निर्माण में बाधा दूर करें। इस बैठक में विधान पार्षद हरि सहनी, लोकसभा प्रभारी राम कुमार झा, धर्मशीला गुप्ता, ज्योति कृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक, अमलेश झा, अभय झा, संजीव साह, उमेश चौधरी, राजेश रंजन, ब्रह्मा नंद यादव, दिलीप भारती, मणिकांत झा,कन्हाई पासवान, पप्पू गुप्ता आदि कई नेता शामिल थे।

कमला नदी पर बना पुल टूटा, ट्रक झूलता रहाब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24दरभंगा--कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र के सतीघाट राजघाट...
16/01/2023

कमला नदी पर बना पुल टूटा, ट्रक झूलता रहा

ब्यरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा--कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र के सतीघाट राजघाट मुख्य मार्ग में सोहरवा घाट चौक के निकट कमला नदी पर बना पुल आज धराशाई हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बालू लदे ट्रक के गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक एवं खलासी नदी में कूद गए लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। पुल टूटने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन कुमार ने बताया कि यह ना सिर्फ चार जिलों को जोड़ता है बल्कि लगभग 10 पंचायतों को जोड़ने वाला यही इकलौता रास्ता था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में विधानसभा उपचुनाव के पहले की घोषणा की गई थी के पुराने पुल का मरम्मत किया जाएगा और नए पुल का निर्माण कराया जाएगा लेकिन दोनों में से कुछ नही हुआ। उन्होंने संवेदक पर कारवाई की मांग की है।

Address

GN GANJ
Darbhanga
846001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HIND TV BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HIND TV BIHAR:

Share

Category


Other TV Channels in Darbhanga

Show All

You may also like