Live News Nation TV

  • Home
  • Live News Nation TV

Live News Nation TV News And Media Website whatsapp 8863938352 , 9708530001

02/12/2025
02/12/2025

डॉ प्रेम कुमार होंगे नए स्पीकर

01/12/2025

गोराबौराम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुजीत कुमार मैथली में शपथ ग्रहण लिया

01/12/2025

'मेरी छोटी-छोटी 4 बच्चियां हैं मां मैं जीना चाहता हूं, लेकिन क्या करूं यूपी के मुरादाबाद जिले में SIR वर्क प्रेशर में जान देने वाले BLO सर्वेश सिंह अपने आखिरी वीडियो में फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं, और अपने दिल की पीड़ा बता रहे हैं. 30 नवंबर को BLO सर्वेश सिंह ने आत्महत्या की. शिक्षक सर्वेश सिंह ने 3 पेज के सुसाइड नोट में भी SIR वर्क प्रेशर का जिक्र किया था. अब उनका यह भावुक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


20/11/2025

नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, 10वीं बार CM पद की शपथ... See more

Breaking News: बांग्लादेश हिंसा में शेख हसीना को फांसी की सजा | Sheikh Hasina | ICT Court
17/11/2025

Breaking News: बांग्लादेश हिंसा में शेख हसीना को फांसी की सजा | Sheikh Hasina | ICT Court

13/11/2025

Sunny Deol Ne Diya Gali Media Home

08/11/2025

RJD का गमछा देख कर तेजप्रताप भड़क गया

बिहार के मोकामा में हुई फायरिंग की घटना ने चुनावी माहौल में सनसनी फैला दी है. घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतार गांव में अज्...
31/10/2025

बिहार के मोकामा में हुई फायरिंग की घटना ने चुनावी माहौल में सनसनी फैला दी है. घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतार गांव में अज्ञात बदमाशों ने जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के पीछे चुनावी रंजिश का शक है. पुलिस के अनुसार, पहले यादव को पैर में गोली मारी गई, इसके बाद आरोपियों ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी. दुलारचंद के समर्थकों ने जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर आरोप लगाया है.
जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम अपने काफिले और समर्थकों के साथ मोकामा टाल में वोट मांग रहे थे. इसी बीच दूसरे उम्मीदवार के समर्थक नजर आए. हमारे काफिले को देखकर वह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. मेरी गाड़ी काफिले में आगे निकल गई थी. मेरे काफिले में जो गाड़ियां पीछे बची रह गईं, उनको मेरे विरोधियों ने निशाना बनाया. अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सारा खेल सूरजभान सिंह कर रहे हैं. दुलारचंद यादव उन्हीं का आदमी था. मुझे नहीं मालूम उसके साथ क्या हुआ.

394 भूमिहीन परिवारों ने वासगीत पर्चा के लिए दिया आवेदन, चिंगड़ी सिमराहा पंचायत में लगा जनता दरबारकुशेश्वरस्थान (दरभंगा):...
31/07/2025

394 भूमिहीन परिवारों ने वासगीत पर्चा के लिए दिया आवेदन, चिंगड़ी सिमराहा पंचायत में लगा जनता दरबार

कुशेश्वरस्थान (दरभंगा):
चिंगड़ी सिमराहा पंचायत के 394 भूमिहीन परिवारों ने वासगीत पर्चा (आवासीय भूमि पत्र) के लिए अंचल कार्यालय कुशेश्वरस्थान में आवेदन जमा किया। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में ग्राम सिमराहा टोला आकोनमा स्थित उनके निजी आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहाँ क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों की समस्याओं को सुना गया और आवेदन एकत्र कर अंचलाधिकारी को सौंपा गया।

त्रिभुवन कुमार ने कहा, “चिंगड़ी सिमराहा पंचायत में बड़ी संख्या में भूमिहीन परिवार आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना होगा।"

इस मौके पर NSUI दरभंगा जिलाध्यक्ष दिलखुश कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं राजस्व भूमि सुधार मंत्री के निर्देशानुसार हर भूमिहीन परिवार को भूमि एवं पक्का मकान उपलब्ध कराना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। हम जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचा रहे हैं।”

आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने जनता दरबार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “जनता दरबार का उद्देश्य सिर्फ आवेदन जमा करना नहीं है, बल्कि सरकार की नीतियों को धरातल तक पहुँचाकर आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है।”

समाजसेवी सुशील कुमार ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के अन्य पंचायतों में भी इस तरह के जनता दरबार लगाने की अपील की और कहा कि “तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा जब तक हर गरीब परिवार को उसका हक नहीं मिल जाता।”

वहीं आवेदक हरेराम राम ने व्यथा व्यक्त करते हुए कहा, “आज भी कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में 40-50 प्रतिशत दलित, महादलित एवं पिछड़े वर्ग के पास रहने के लिए भूमि नहीं है। सरकार की घोषणाएं केवल कागजों और मीडिया की सुर्खियों तक सिमट कर रह गई हैं।”

जनता दरबार में आए सभी 394 परिवारों के आवेदन की मूल प्रति के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर अंचलाधिकारी कुशेश्वरस्थान के कार्यालय में समर्पित की गई है। समाजसेवियों ने आश्वासन दिया कि यह पहल भविष्य में भी जारी रहेगी और भूमिहीनों की आवाज को सरकार तक पहुँचाने के लिए संघर्षरत रहेंगे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live News Nation TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share